Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सभासद ने बांटे गरीबों को कम्बल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका द्वारा गरीबों एवं असहायों को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न वार्डो में बांटे जा रहे कंबलों के वितरण के क्रम में वार्ड 26 में कंबलों का वितरण किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने रूई की मंडी स्थित कन्हैयाजी के मंदिर परिसर में गरीबों को कंबल बांटे।
इस अवसर पर पालिका के सभासदों एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों का पीत वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने उपस्थित लोगों से वार्ड के समुचित विकास का वादा किया। कम्बल वितरण में सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद श्रीभगवान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर, देवेश कौशिक, लकी शर्मा, चेतन शर्मा, गोपाल वाष्र्णेय, महेश चंद्र वाष्र्णेय, भगवानदास, रमेशचंद्र बह्मचारी, प्रवीण आदि मौजूद थे।

Read More »

बसन्तोत्सव पर काव्य संध्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सद्भाव साहित्य मंच द्वारा बाग बैनीराम स्थित मंच कार्यालय पर बसन्तोत्सव काव्य संध्या का आयोजन पूर्व एस.आई. रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता व कवि मानस संस्थापक दिनेश राज कटारा के मुख्य आतिथ्य, मंच के कार्य सचिव फूलसिंह पौरूष अनुप्रासी एड. के संयोजन व जयप्रकाश शर्मा के संचालन में हुआ। काव्य संध्या में बासुदेव उपाध्याय, रामभजनलाल सक्सैना, शिवकुमार शर्मा एड., दिनेश राज कटारा, महेश पागल, विष्णु कुमार गौड़, फूलसिंह पौरूष अनुप्रासी, विष्णु शर्मा आजाद, पं. ब्रजेश लाला, धर्मेन्द्र पौरूष आदि ने काव्य पाठ किया।

Read More »

कर्पूरी ठाकुर का परिनिर्वाण दिवस 17 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 31 वें परिनिर्वाण दिवस पर महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे निर्माणधीन पार्क जननायक कर्पूरी ठाकुर वाटर वक्र्स ढकपुरा रोड पर किया जायेगा। उन्होंने सभी से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने की अपील की है।

Read More »

चोरों की पुलिस को फिर से दी चुनौती प्रोवीजन स्टोर की छत काटकर चोरी

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और चोरों ने पुलिस को फिर से चुनौती देते हुए बीती रात्रि को एक और दुकान की छत काटकर भारी कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कस्बा के मौहल्ला रोशनगंज निवासी ओमप्रकाश वाष्र्णेय पुत्र दुर्गाप्रसाद चक्की वालों की कस्बा स्थित बाजार में प्रोवीजन स्टोर की दुकान है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर दुकान में प्रवेश पा लिया और दुकान में से हजारों की कीमत के गुटखा, बीडी, सिगरेट, बिस्कुट आदि अन्य सामान के अलावा गल्ले में से 25 हजार की नगदी को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा पहुंच गये और मौका मुआयना किया। चोरी की बढती घटनाओं को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मांग की कि कस्बा में रात्रि के समय गश्त को बढवाया जाये।

Read More »

ब्राह्मण महासभा कार्यालय का भव्यता से हुआ शुभारम्भ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विप्र कुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी महाराज की 42 वीं विशाल शोभायात्रा को लेकर श्री ब्राह्मण महासभा के कार्यालय का आज भारी भव्यता व हर्षोल्लास के साथ चावड गेट चौराहा पर विधिवत शुभारम्भ हो गया है। इस मौके पर विप्रों के जयकारों से माहौल भगवान परशुराम मय बन गया।
श्री ब्राह्मण महासभा के कार्यालय का शुभारम्भ आज चावड गेट चौराहा पुलिस चौकी के पास विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान परशुराम के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित आचार्य पार्वती बल्लभ जी महाराज तथा मथुरा से पधारे संतों ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में हरीश कुमार शर्मा एड. तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र शर्मा कबाडी बाबा रहे। संचालन ब्रजेश वशिष्ठ ने किया।
इस मौके पर मुख्य वक्ताओं में पं. ऋषि कुमार कौशिक ने कहा कि इस बार ब्राह्मण महासभा के बैनरतले भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा भव्य व विशाल निकाली जायेगी। किशनलाल शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुछ ही लोग हैं जो समाज को तोडना चाहते हैं लेकिन समाज के लोग अब समझ गये हैं वह किसी के बहकावे में नहीं है। पं. उदयवीर शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति जो अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा में आया है वही सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यह गलत कर रहा है अगर इसमें सुधार नहीं किया तो आगामी चुनावों में ब्राह्मण समाज सोचने को मजबूर होगा।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत दो घायल

पतारा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास हुआ हादसा
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा युवक व सड़क किनारे खड़ा वृद्ध दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमन 35 पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कुटियारामपुर अपने साथी अज्ञात 40 के साथ घाटमपुर जा रहा था। जगंन्नाथपुर गांव के पास सामने से ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, रोड किनारे खड़े बुजुर्ग रामसजीवन 60 पुत्र रामचरन निवासी जगंन्नाथपुर को टक्कर मारते हुए रोड किनारे रख्खे पावर प्लांट के पाइप में बाइक सहित जा टकराये, जिससे बाइक सवार रमन के सिर में घम्भीर चोट आई। तथा अज्ञात साथी की मौके पर मौत हो गयी। घायल रमन व बुजुर्ग रामसजीवन को पतारा सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर दोनों को हैलट रेफर किया गया है।

Read More »

दुर्घटना में एक व्यक्ति व 7 जानवरों की मौत एवं कई लोग घायल

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती शाम ग्राम जहांगीराबाद के सामने सड़क पार कर रहे सुअर कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही कार की चपेट में आ गए जिससे सात सुअरों की मौत हो गई, गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवारों के साथ मारपीट की कार सवारों ने स्थानीय पुलिस से कीमती मोबाइल व नकदी छीन ले जाने की लिखित शिकायत की है। वहीं ग्राम जहांगीराबाद निवासी स्वर्गीय लाल की पत्नी कमला ने घाटमपुर पुलिस से शिकायत की है। कि मंगलवार अपराहन 6:30 बजे जहांगीराबाद गांव के सामने सड़क पार कर रहे उसके सूअरों को कानपुर की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी कुचलने से सात सुअरों की मौत हो गई है। दूसरी घटना नौरंगा क्षेत्र के शताब्दी होटल के पास हुई, बुधवार अपराहन करीब 4:00 बजे चुन्नू अली 71 वर्ष निवासी ग्राम धानीपुर जिला फतेहपुर अपनी पत्नी हकीमुननिशा 67 वर्ष व 12 वर्षीय बालक के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। शताब्दी होटल के पास अनियंत्रित स्कूटी से बाइक भिड़ गई जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर भेजा गया है। बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे कस्बे के भदरस रोड में सड़क पार कर रहे घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शेख वाड़ा निवासी भगवान दीन के पुत्र मुन्नीलाल 55 वर्ष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मुन्नीलाल को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमीरपुर रोड के आनूपुर मोड में सड़क दुर्घटना में हंस पुरम नौबस्ता निवासी सोनू घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Read More »

जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद ने नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा आज रैना रोड स्थित नानक चन्द्र अग्रवाल की कोठी पर एक विशाल नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों नेत्र रोगियों ने अपनी आँखों के परीक्षण कराये।
सेवा कार्य के नाम से पहचानी जाने वाली संस्था महिला शक्ति जायन्ट्स ग्रुप की अध्यक्ष वर्तिका जैन के निर्देशन में आज एक विशाल नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन रैना रोड नानकचन्द्र की कोठी पर किया गया। जहाॅ सुबह से ही सैकडों की संख्या में महिला पुरूष नेत्र रोंगियों की भीड लग गयी। सुबह के समय चिकित्सालय से आयी नेत्र चिकित्सक टीम के चिकित्सक डा0 अलका अग्रवाल, डा0 विक्रमसिंह, श्रीमती सीमा, डा0 विशन सिंह आदि लोगो ने सुबह से साॅय तक लगभग 800 मरीजों का परीक्षण करने के बाद जिन लोगो को मोतियाबिन्द की शिकायत मिली, उनको आपरेशन के लिए आगे का समय बताया गया। वही कुछ लोगो को हल्की बीमारी होने के कारण उपचार के रूप में निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

Read More »

जन अधिकार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूक के चलते करायी प्रतियोगितायें

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आज नगर के गाॅधी पार्क में जन अधिकार कल्याण समिति द्वारा 2019 मतदाता जागरूक अभियान के चलते कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कया। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा का जन्म दिन भी मनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
जन अधिकार कल्याण समिति के मनोज गुप्ता, अध्यक्ष केशव देव चैसईया की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान 2019 के चलते मेहदी प्रतियोगिता, निबन्घ प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता के साथ दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा का जन्म दिवस के मौके पर केट काटा गया। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिला मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही सभी लोगो को देश के प्रति सतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने की शपथ भी दिलायी। निबन्ध प्रतियोगिता में एमजी कालेज महाविद्यालय की छात्रा छाया शर्मा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मुस्कान रामाकान्या स्कूल, तृतीय स्थान अविन्तका एमजी कालेज रही, वही मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईवे की छात्रा उन्नती, एमजी कालेज की छात्रा इला द्वितीय व तृतीय स्थान पर रेवती देवी की छात्रा कु0 शिवानी रही, रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गुप्ता, शिल्पी राठौर जानवी, आदि गु्रप प्रथम, माया, भूमि, तान्या, मुस्कान, हिमा, गु्रप द्वितीय, मुस्कान, सोना, अंजली, सान्या, नेहा, वंशिका बन्दना आदि ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।

Read More »

दम्मामल नगर में बाजार बन्द कर व्यापारियों ने किया रोष प्रकट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दो दिन पूर्व थाना उत्तर के दम्मामल नगर में चौथ बसूली को लेकर एक टेलर को पास के ही वाल्मीक युवक ने कैचीमार कर घायल कर दिया था। पीड़ित द्वारा थाने में दी गयी तहरीर पर कार्यवाही न होने से नाराज व्यापार मण्डल के लोगो ने क्षेत्रीय बाजार को बन्द कर प्रर्दशन कर धरना दिया। साॅय के समय अश्वासन के बाद दुकानें खोली गयी।
थाना उत्तर कैलाश नगर निवासी श्रीकान्त फैसम टेलर्स की दुकान चलाता है। विगत दो दिन पूर्व दम्मामल नगर निवासी प्रवीन बाल्मीक द्वारा श्रीकान्त का कैची मार कर घायल कर दिया था। पीड़ित ने चौथ बसूली के दौरान हमला करने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी गयी थी। आज सुबह आक्रोशित दम्मामल नगर बाजार के व्यापारियों ने हमलावर की गिरफ्तारी की माॅग को लेकर बाजार बन्द करते हुए विरोध प्रकट करने के बाद गली के बाहर धरने पर बैठ गये। व्यापार मण्डल के लोगो ने बाजार बन्दी का समर्थन किया। व्यापार मण्डल के अंशुल , नरेन्द्र शैलेन्द्र मुकेश कुमार रवि लोगो ने सयुक्त रूप से बताया कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया जायेगा तब तक बाजार को बन्द रखा जायेगा। चौथ बसूली से अकेला टेलर ही नही परेशान है आसपास के लोग भी भयभीत है। जाम दुकान बन्द की सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस के साथ आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर अश्वासन देने के बाद बाजार को खुलवाया।

Read More »