Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन दिनांक 31 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयोग के दिशा निर्देशाें की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन दिनांक 31 जनवरी 2019 को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 205-रसूलाबाद(अ0जा0), 206 अकबरपुर, 207- सिकन्दरा तथा 208-भोगनीपुर के प्रत्येक मतदान स्थलों पर कराया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को जनसामान्य की सुविधा के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसील कार्यालय) तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कार्यालय समय में निःशुल्क देखी जा सकती है।

Read More »

बैंकर्स ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित प्रकरण: सीडीओ 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, जिला सहकारी बैंक की स्थिति ठीक न पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि अपनी स्थिति ठीक कर ले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया एवं बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, यूकों बैंक का ऋण जमा अनुपात प्रतिशत कम पाये जाने पर उन्होंने निर्देश दिये कि बैंक द्वारा इस दिशा में ध्यान नही दिया जा रहा है तभी जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि नही हो पा रही है।

Read More »

इच्छुक बालक बालिकाएं क्रीडा छात्रावास हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल विभाग के आवासीय क्रीडा छात्रावासों के लिए प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय स्र्पोट्स स्टेडियम माती में उपलब्ध है विभिन्न खेलों में छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक बालक बालिकाएं जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित करें।
उक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि तैराकी एवं जिम्नास्टिक खेलों में बालक एवं बालिकाओं की आयु 01 अप्रैल को 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए बालीवाल में बालकों की ऊचाई 175 से0मी0, बालिकाओं की 160 से0मी0 तथा बास्केटबाल में बालक 175 से0मी0 एवं बालिका 160 से0मी0 अनिवार्य है। क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, जिम्नास्टिक, हाकी, बालीबाल, फुटवाल, बैटमिन्टन, टेबिलटैनिक, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलैटिक्स बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल के जिलास्तरीय ट्रायल विभिन्न तिथियो में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित किए जायेंगे जो बालक एवं बालिकाए खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए इच्छुक है वह स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में फार्म प्राप्त कर जिला क्रीडाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। चयनित बालकों को केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

Read More »

अमितशाह ने कानपुर से फूंका लोकसभा चुनाव का विगुल, सपा, बसपा को बताया ठगबंधन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों के बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं का कानपुर के रेलवे मैदान निराला नगर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शामिल रहे अमितशाह ने अपने भाषण में मुख्य रूप से सपा, बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुये कहा यह गठबंधन सिर्फ जनता को धोखा देकर पिछले दरवाजे से कांग्रेस को अपने को बेचने का काम करेंगी और सत्ता हासिल करके सिर्फ लूट खसोट करने का ही काम करेंगी पिछले 15 वर्षों तक सपा,बसपा ने ही उत्तर प्रदेश के सिस्टम खराब करके भृस्टाचारी शासन चलाने का ही कार्य किया इनकी सरकारों में जनता न बिजली मिलती था पानी ,गाँव के किसानों को खाद मिलती थी और नही समय से बिजली आज योगी सरकार में कानून व्यवस्था भी सही है और बिजली, पानी और खाद भी किसानों को आराम से मिल रही है।

Read More »

अशोक कुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने नौसेना वाइस चीफ का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने आज (30 जनवरी 2019) नौसेना वाइस चीफ का पदभार संभाला। सैनिक स्‍कूल, अमरावती नगर और राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला, पुणे के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने 01 जुलाई 1982 में भारतीय नौसेना की एक्‍जेक्‍यूटिव शाखा में कमीशन प्राप्‍त किया था।
नौसेना में अपने तीन दशक से अधिक समय के असाधारण करियर के दौरान एडमिरल ने स्टाफ और कमान के अनेक चुनौतीपूर्ण कार्यों को संभाला। 1989 में कोच्चि में नौवहन और संचालन में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाजों नीलगिरी, रणवीर और विक्रांत में नौवहन अधिकारी के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह आईएनएस कुलीश और रणवीर के कमान अधिकारी रहे और आईएनएस ब्रह्मपुत्र में कार्यकारी अधिकारी रहे। समुद्र तट पर उनके महत्वपूर्ण कार्यकाल में भारतीय नौसेना वर्क-अप टीम में स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस/एनडी), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षण टीम (नौसेना के प्रमुख) के प्रमुख, सिंगापुर में भारत के उच्चायोग में रक्षा सलाहकार और पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस) शामिल है। फ्लैग रेंक में पदोन्नति पर उन्होंने फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग (एफओएसटी), दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) और फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र और गुजरात का कार्यभार भी संभाला। वाइस एडमिरल के पद पर वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट और नेवल स्टाफ के डिप्टी चीफ रहे।
वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के ग्रेजुएट हैं और मऊ में आर्मी हायर कमान कोर्स के अलावा क्वांटिको, वर्जिनिया, अमेरिका में एक्सपीडिशनरी ऑपरेशंस कोर्स में शामिल हो चुके हैं।
श्रीमती गीता अशोक के साथ उनका विवाह हुआ है और उनकी दो पुत्रियां हैं।

Read More »

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कार रैली

रैली से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत होगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एक कार रैली का आयोजन करेगा। यह रैली भारत, बांग्लादेश और म्यांमार के उन ऐतिहासिक स्थलों के होकर गुजरेगी जो महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े हुए हैं। यह रैली गांधी जी के जीवन से जुड़े स्थानों को जोडेगी और सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक बनायेगी। कार रैली, भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रारंभ किये गये समारोहों का हिस्सा है।
कार रैली 4 फरवरी को राजघाट, दिल्ली से प्रारंभ होगी। इसी के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की भी शुरूआत होगी। रैली भारत में साबरमती, पोरबंदर, दांडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, चौरी चौरा, चंपारण, शांतिनिकेतन और कोलकाता से होकर गुजरेगी और फिर बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका पहुंचेगी। रैली 24 फरवरी को म्यांमार के यांगून पहुंचेगी। रैली 7250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Read More »

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए हम अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं कि हम उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे और उन मूल्यों का पालन करेंगे, जिनका उन्होंने हमेशा समर्थन किया।”

Read More »

कड़े प्रबन्धों के बीच आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा, डीएम ने तैयार की रणनीति

82 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रानिक गजेट्स पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 7 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़े प्रबन्धों, सख्ती व सुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी होगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्धारित कुल 82 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। वहीं 11 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 14 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई तथा ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इाईस्कूल में कुल 29057 छात्र-छात्रायें व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26547 छात्र-छात्रायें तथा कुल 55604 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेगे।

Read More »

कबड्डी और टग-आँफ वार प्रतियोगिता सम्पन्न

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ज्ञानदीप के शंखनाद के प्रांगण में चल रही चार दिवसीय स्पोर्टस श्रंखला में आज कबड्डी और टग-आँफ वार दोनो खेलों का आयोजन हुआ। आज के दिन के मुख्य अतिथि व अन्य मान्यगणों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।
सबसे पहले ग्रीन हाउस और सैफराॅन हाउस के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आरम्भ ज्ञानदीप की डायरेक्टर डाॅ. रजनी यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन करके व विजयी होने का आशीर्वाद देकर कराया। जिसमें सैफराॅन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सीनियर वर्ग के ग्रीन व सैफराॅन हाउस के प्रतियोगियों के मध्य हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सैफराॅन और व्हाइट हाउस का मैच हुआ। जिसमें व्हाइट हाउस के प्रतियोगियों ने जीत हासिल की। इसके बाद फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में व्हाइट व सैफराॅन हाउस के प्रतियोगियों के मध्य हुआ जिसमें व्हाइट हाउस ने बाजी मारी। इसके बाद टग-आँफ बार की प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की ग्रीन हाउस व सैफराॅन हाउस की बालिकाओं के मध्य हुई। जिसमें ग्रीन हाउस के खिलाड़ी विजयी रहे।

Read More »

‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से किया आपसी संवाद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यंग स्काॅलर्स एकेडमी के सभागार में ‘‘परीक्षा पर चर्चा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से आपसी संवाद किया। भारत के सभी राज्यों के विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थी तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बड़ी सरलता पूर्वक प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालय में लाइव दिखाया गया।
प्रधानमंत्री ने बच्चों को परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने को कहा एवं उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बच्चों से अच्छी रैंक की उम्मीद रखते हैं। उन्हें छात्रों से मित्रवत् व्यवहार करके उनकी भी रूचि का ध्यान रखना चाहिए एवं छात्रों एवं अभिभावकों को भी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। अन्त में उन्होंने कहा सभी लोग एक-दूसरे को समझे खासतौर से विद्यार्थी वर्ग अभिभावक और शिक्षक इससे निश्चित रूप से हमारे देश का भविष्य संवरेगा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की सफलता में प्रबन्धक डाॅ. एके आहूजा, निदेशक डाॅ. संजीव आहूजा, निदेशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं शिक्षक वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।

Read More »