Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री ने बोगीबील सेतु राष्‍ट्र को समर्पित किया

पहली यात्री रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज असम में बोगीबील सेतु राष्‍ट्र को समर्पित किया। यह सेतु असम के डिब्रूगढ़ और धेमाजी जिलों के बीच ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्मित है। आर्थिक और सामरिक दृष्टि से राष्‍ट्र के लिए इसका अत्‍यधिक महत्‍व है। ब्रह्मपुत्र नदी के उत्‍तरी तट पर कारेंग चापोरी में एक जनसभा में प्रधानमंत्री ने इस पुल को पार करने वाली सबसे पहली यात्री रेलगाड़ी को भी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध असमिया गायिका दीपाली बोरठाकुर को श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। उन्होंने राज्य के कई अन्य प्रसिद्ध और ऐतिहासिक हस्तियों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य और देश को प्रतिष्ठित किया। उन्होंने लोगों को क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, और इसे ’’सुशासन दिवस’’ ​​के रूप में भी मनाया जाता है।

Read More »

मूक-बधिर और दृष्टि बधिर दिव्यांग बच्चों के साथ धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया

अकबरपुर/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज राजकीय महाविद्यालय में स्थित सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एक्सीलेटेड लर्निंग कैम्प कें मूक-बधिर और दृष्टि बधिर दिव्यांग बच्चों के साथ बड़ी धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चौहान, नेक द्वार परिवार के अनूप सचान, संदीप बंसल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकॉर्ड विजेता रजत गुप्ता, जिला समन्वयक अंजुला शुक्ला, अनुराग शुक्ला, संजय दीक्षित, आशुतोष सचान, देवा पाण्डे नीरू गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता सहित सभी ने मिलकर केक काटा और क्रिसमस को बड़ी घूम घाम से मनाया।

Read More »

चौधरी चरण सिंह डिग्री काॅलेज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित

इटावाः जन सामना ब्यूरो। हेवरा में चौधरी चरण सिंह डिग्री काॅलेज में चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम में शिरकत किया व दूर दूर से आए कवियों को सम्मानित किया ।
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयेजित कवि सम्मेलन में पहुँची राष्ट्रीय कवियत्री अनामिका अम्बर को शिवपाल ने प्रगति शील समाजवादी पार्टी से टिकट देने की घोषणा की, इस पर अनामिका ने अपने गृह जनपद मेरठ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। बताते चलें कि अनामिका प्रसपा की पहली प्रत्याशी है जिनकी सार्वजनिक मंच से शिवपाल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया, वही इस मौके पर शिवपाल सिंह ने वही अपने दर्द को समाजवादी पार्टी के व्यवहार का जो दर्द मिला उसे कविता के रूप में नेता जी के लिये अपनी कविता लिख कर बयां किया, कि मैंने क्या-क्या किया कैसे किया यह सबको पता है किसी से क्या कहूं होकर बड़ा साये मैं चला जैसे ढाला वैसे ढला भोर का काला घना है मैं तब भी ना डरा धूप में बरसात में काली अंधेरी रात में संग संग चलो दुश्मन से लड़ा हूँ आज भी उनके संग उनके खड़ा अब और क्या करूं मैं वह मंजर याद है कुचला भी मैं गया रौंदा भी मैं गया क्या अपराध था यही अपराध था कि मैं उनके साथ खड़ा था और क्या क्या साहू मैं या चुप रहूं ।

Read More »

सिविल डिफेंस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर, चन्दन जायसवाल। 18 वर्ष की आयु से लेकर सामान्य व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर सकता है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जान बचाता है। 18 वर्ष की आयु से आप वाहन चलाना प्रारम्भ करते है और 18 वर्ष की आयु से ही आप रक्तदाता कर सकते हैं ये दान महादान है।
उक्त अभिव्यक्ति अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने सिविल डिफेंस के नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर के तत्वावधान में उर्सला ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त की। इस मौके पर सिविल डिफेंस के सक्रिय सदस्यों ने लगभग 53 यूनिट रक्तदान कर कई लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि इस महादान में प्रत्येक भारतीय नागरिक को रक्तदान करना चाहिए इसके लिए सभी को चाहिए कि बच्चों के जन्म दिन, शादी की वर्षगांठ, बुजुर्गो के जन्म दिवस सहित अन्य शुभअवसरों पर घर के सभी व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए ।

Read More »

दुष्कर्मी को छोड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती रात दुष्कर्मी को पीड़िता के घर से आजाद करने व पीड़िता के पति को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा। सूचना पर सजेती थाने से पहुंची पुलिस फोर्स ने 7 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा में बीती रात करीब 9ः00 बजे नशे में धुत युवक ने साथी के साथ मुहल्ले में रहने वाली पीड़िता के घर में घुस कर दुष्कर्म किया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आरोपी युवक को घर के अंदर कमरे में बन्द कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर आरोपी की बहनों ने पीड़िता के घर पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की और भाई को छुड़ानेका प्रयास किया। तभी सूचना पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने आरोपी व उसकी बहनों को छोड़ दिया। तथा पीड़ित महिला के पति को हिरासत में लेकर थाना सजेती ले जाने लगी। इस बात से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर जमकर मारपीट की।

Read More »

इमली तोड़ने का आरोप लगाकर मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा में इमली तोड़ने का आरोप लगाकर दबंगों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की और सभी को घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने सजेती थाने में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोटरा निवासी कमलेश की पत्नी सिया वती ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 1ः00 बजे उसका पुत्र बालेन्द्र व पुत्री रूबी घर पर अकेली थी। उसी समय गांव के रामकरण उसकी पत्नी रामश्री व शाला मंगेशकर आकर मेरे बच्चों को बुरी तरह गाली गलौज के बाद मारने पीटने लगे मेरे ससुर रामचरण ने जब बचाने का प्रयास किया तो उसे भी जमकर पीटा तभी हम लोगों ने पहुंचे घर पर बच्चों को बचाने का प्रयास किया। तो हमलावरों ने हम लोगों के साथ भी मारपीट की है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी कह रहे थे कि तुम्हारे बच्चों ने मेरी इमली तोड़ी है। इसी बात को लेकर हम लोगों को लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

जाम, जल निकासी आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। भीषण जाम व जल निकासी की समस्या से जूझ रहे कस्बा वासियों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आज दोपहर समाजसेवक युवा जन संगठन कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी मीनू राणा को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवक युवा जन संगठन अध्यक्ष आलोक पांडेए सत्यम चौहान व भूतपूर्व सैनिक महासभा अध्यक्ष जय मूर्ति सिंह यादव के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी मीनू राणा को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर कस्बे में लग रहे भीषण जामए कस्बे में होने वाले जलभरावए बारात शाला तथा ग्राम मढ़ा में आवास योजना शौचालय योजना आदि विकास कार्य कराए जाने की मांग की।

Read More »

मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट, सदर तहसील, रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने माती कलेक्ट्रेट, सदर तहसील अकबरपुर, जिला अस्पताल में बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में हाजरी रजिस्ट्रर, निर्वाचन पत्रावली, कम्बल वितरण पत्रावली, अलाव की पत्रावली, कार्यालयों में साफ सफाई न होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को कडी फटकार लगायी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने माती कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्यालय, डूडा कार्यालय, आबकारी कार्यालय, निर्वाचन नगरीय निकाय कार्यालय आदि कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्वारा उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियो व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्यालय साफ सुथरे रहे।

Read More »

कम्प्यूटर कोर्स हेतु प्रस्तुत करें प्रार्थना पत्र: बीएस शुक्ला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्न0 अधिकारी कर्नल वीएस शुक्ला ने जनपद कानपुर देहात के समस्त भू0पूर्व सैनिक आश्रितों से अपील की है कि निर्देशालय सैनिक कल्याण एवं पुर्न0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कानपुर देहात माती के अन्तर्गत निःशुल्क इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी कम्प्यूटर कोर्स सम्पादित किया जाना है। इण्टर पास अभ्यर्थी जो इच्छुक हो वह अपना नाम उक्त कार्यालय में दर्ज कराते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करे।

Read More »

जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला 27 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 27 दिसम्बर 2018 को कार्यालय परिसर में 03 कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बेरोजगारों के लिए 27 दिसम्बर 2018 को कार्यालय परिसर में 03 कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 दिसम्बर 2018 समय 3 बजे तक कार्यालय में आफ लाईन सीवी जमा कर सकते है। अथवा आन लाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड www.sevayojan.up.nic.in  में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण/छाया प्रति सहित दिनांक 27 दिसम्बर 2018 की प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में उपस्थित हो।

Read More »