Monday, November 18, 2024
Breaking News

घोटालेबाज प्रबंधक के स्कूल को मिला सेंटर यूजीसी नेट परीक्षा में पेपर आउट

इलाहाबाद, वी डी पांडेय। आज रविवार को यूजीसी नेट की परीक्षा थी जिसे विद्यालय प्रबंधन ने लीक करा कर कुछ विशेष चुनिंदा प्रतियोगी छात्रों को हल करवाया अन्य बाकी छात्रों को आधा घंटा बाद पेपर दिया गया। जो पेपर मिला उसकी पहले से ही सील खुली हुई थी जिसकी जानकारी होते ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया जब उनको स्कूल प्रबंधन से सहयोग के बजाय धमकियां मिलने लगी तो सभी छात्रों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और जिलाधिकारी से मिलने की मांग करने लगे तभी जानकारी मिलने पर चायल विधायक संजय गुप्ता बच्चों के बीच पहुंचे और उन्होंने बच्चों को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया और अपने सामने एफआईआर दर्ज करा कर पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक संजय गुप्ता के समझाने व आश्वासन पर ही छात्रों ने जाम से हटने की हामी भरी।
यह मामला है ’एस पी कान्वेट इंटर कालेज बेगम बाजार, बम्हरौली का’
आपको बता दे कि कुछ समय पहले स्कूल की करोड़ों रूपये की हेराफेरी करने के मामले में इस स्कूल का प्रबंधक विजय कुमार केशरवानी जेल भी जा चुका है। इतना सब होने के बाद भी इस स्कूल को प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर बनाया गया।
इन सबसे तो एक बात साफ होती है कि सीबीएससी बोर्ड व प्रशासन में भी कही न कही खामिया है जिसका खामियाजा प्रतियोगी छात्रों को झेलना पड़ रहा है। प्रश्न तो उठता है कि सब कुछ जानते हुए बोर्ड ने ऐसे दागी और बदनाम घोटालेबाज स्कूल को सेंटर कैसे बनाया। कही न कही दाल में काला है यदि इसकी सही तरीके जांच करायी जाए तो इसमे तमाम सफेदपोश बेनकाब होगे।

Read More »

गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरण

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में धरीपुरवा बस्ती, वाई ब्लॉक, किदवई नगर के गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष एडवोकेट समीर शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह से विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का प्रारम्भ होता है। बहुत से बच्चे शिक्षण सामग्री उपलब्ध न हो पाने के कारण विद्यालय नहीं जा पाते हैं। पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में ’’पढ़े पढ़ाएं, साक्षर बनाएं’’ अभियान चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि शिक्षण सामग्री वितरित की जाती है। आज करीब 150 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया है। पनाह संस्था द्वारा समाज सेवा का कार्य पिछले 15 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।
प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, ए.के.सिंह, श्याम बाजपेई, पवन श्रीवास्तव, राज वल्लभ पाण्डेय, रजत अवस्थी, नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, सोनू पाण्डेय, प्रियांशू अवस्थी आदि उपस्थित थे। छायाकारः नीरज राजपूत

Read More »

शिकायतकर्ता निकला चोर गिरफ्तार….

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा 5 जुलाई को बकेवर थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पुलिस ने खुलाशा किया था बकेवर पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन किया था कि उसकी गाड़ी नेशनल हाईवे से कुछ लोग बन्दूक की बल पर बाइक को छीन लिया है और उसके हाथ में गोली मारकर फरार हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के अनुसार शिकायत दर्ज की और लुटेरो की छानबीन करने शुरू कर दी आज इटावा कोतवाली पुलिस वहाइस ख्वाजा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी कुछ लोग पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे मोके पर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में से 1 अभियुक्त 5 दिसम्बर को चोरी की घटना में शिकायतकर्ता भी था, पुलिस ने जब शिकायतकर्ता से इस गैंग में शामिल होने और फर्जी लूट की रिपोर्ट की बात पूछी तो उसने बताया कि हम पुलिस को फर्जी रिपोर्ट लिखवाकर बचने की कोशिश कर रहे थे पुलिस ने पकड़े गए सभी 5 आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 पिस्टल 315 बोर समेत काफी जिंदा कारतूस बरामद किये है पकड़े गए सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों क्षेत्रो में लूट के मुकदमे दर्ज है, पुलिस की इस बड़ी कामयाबी को देखते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

Read More »

दबंगों ने बाइक चला रहे युवक पर बम फेंक कर किया जानलेवा हमला

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ओरिया खलगपुर नहर पुल के पास कोतवाली शिवली क्षेत्र के चौकी औनहाँ के अंतर्गत दबंगों ने बाइक चला रहे युवक पर बम फेंक कर किया जानलेवा हमला। बाइक से गिरने के बाद धारदार हथियारों से शरीर पर किए कई वार। औनहाँ चौकी पुलिस को भनक लगते ही पहुंची घटनास्थल घायल युवक को भिजवाया शिवली सीएचसी। जंहा से डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल किया गया रेफर। जहां पर जिंदगी मौत से जूझ रहा घायल युवक का चल रहा उपचार। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों का पहले से ही चल रहा था विवाद अभी फिलहाल में ही जेल से छूटकर आए थे और मौका लगते ही उन्होंने ओरिया खलगपुर नहर के पास मौका लगते ही घटना को दे दिया अंजाम। वही ग्रामीणों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता नजर आ रहा जिसमे घायल युवक कही ना कही उन दबंगों के रास्ते में रोड़ा बनते नजर आ रहा था।

Read More »

ग़ज़ल आग में मुफलिसी….

आग में मुफलिसी की हम जलते रहे
और दर्दे जिगर से बिलखते रहे
चाक दामन किए जो थे अपने सभी
रोज उनकी जो नजरों में खलते रहे
जिन्दगी का भयानक बुरा वक्त था
बेबसी में फिसलते सँभलते रहे
बेवफा है जमाना नहीं काम का
जो थे अपने वो नजरें बदलते रहे
गैर से है गिला और शिकवा नहीं
क्या कहें रोज अपने ही छलते रहे
वक्त की आँधियाँ ले उड़ी सब खुशी
गम की राहों में हम रोज चलते रहे
आँसुओं की नदी मेरी आँखों में थी
खार चुभते रहे फूल हँसते रहे
मुश्किलें जिन्दगी की नहीं कम हुईं
शम्अ की तरहा श्ऐनुलश् पिघलते रहे
ऐनुल बरौलवी

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अग्रसेन भवन किदवई नगर कानपुर में किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। संगोष्ठी का उद्देश्य था शोधार्थियो और शिक्षकों का इस विषय पर विचारों पर आदान-प्रदान करना संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलमा गुप्ता कुलपति सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर और ईस्टर्न संगठन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर अति सम्मानित अतिथि डॉक्टर वंदना अस्थानां के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। डॉ नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शोध कौशल केवल शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि समस्त व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी है वहीं दूसरी ओर आई डॉक्टर वंदना ने अपने विशिष्ट संबोधन में मौलिक शोध क्या है लेख और शोध पत्र में क्या अंतर है और एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गुणात्मक शोध पत्र पर प्रकाश डाला पीपीएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर निर्मल कुमार सक्सेना ने मुख्य वक्ता के रूप गुणात्मक शोध पत्र लेखन के आधारभूत तत्वों के संक्षेप में बताते हुए डाटा विश्लेषण परिणामों का विवेचन और रिपोर्ट लेखन पर सहन प्रकाश डाला पंडित के. ऐ. दुबे पदमेश ने ऐसे गुणात्मक शोध प्रबंध और शोध पत्र हिंदी में लिखे जाने को आज की महती आवश्यकता बताया सोशल रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा त्रिपाठी ने सभी सम्मानित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर नीता अग्निहोत्री, अलका कटियार, आशा वर्मा, नीना श्रीवास्तव, मंजू तिवारी, मनोज कुमार, शिप्रा सिंह आदि द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत का विमोचन किया गया तथा अंत में सोशल रिसर्च फाउंडेशन के महासचिव राजीव मिश्रा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी का समापन हुआ संगोष्ठी का सफल संचालन लखनऊ के मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता डॉक्टर कुमुद श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर संगोष्ठी में श्याम सिंह पंवार, डी. के. मैथानी, विजेंद्र मिश्रा, इंद्रा, दीप्ति मिश्रा, भावना, नम्रता, रश्मि, पूनम, रूपा आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अज्ञात किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एफएच मेडिकल कालेज के समीप ओवर ब्रिज के नीचे एक किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
शनिवार की सुबह ओवर ब्रिज के पास से गुज रहे लोगों ने एक किशोरी को मृत हालत में पडा देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की माने तो किशोरी को यहां लाकर छोड़ा गया प्रतीत हो रहा है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट शिनाख्त होने पर हो सकेगी।

Read More »

चिकित्सालय बना दलाली का अड्डा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय दलाली का अड्डा बनता जा रहा है। लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड पर वह वहाॅ के आस-पास बने अस्पताल के कुछ चिकित्सक चिकित्सालय में बैठ जाते है।
जैसे ही डाक्टर मरीज को फिरोजाबाद रैफर कर दिया जाता है तो वहाॅ पर बैठे चिकित्सक उस मरीज को कब्जे में लेकर अपने यहाॅ इलाज के लिये ले जाते है। जहाॅ पर मरीजो से अच्छा पैसा वसूला जाता है। जिसमे चिकित्सालय के कुछ चिकित्सकों के साथ वह पैसा बन्दरवाट कर लिया जाता है। जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने सीएसएस डा0 एस एन गुप्ता से पूछा गया तो उन्होने कहा कि ऐसा चिकित्सालय में नहीं होता है। मरीज को रेफर कर दिया जाता है। मरीज कहाॅ जा रहा है उसका हमें मालूम नहीं पड़ता।

Read More »

खाद्य विभाग की छापेमारी से खलबली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज कई स्थानों पर की गई छापेमारी से व्यापारियों में खलबली मच गई और टीम ने बर्फी, सरसों का तेल, खिचडी व मिश्रित दूध आदि के सैम्पल भरे गये जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा के व्यापारियों के साथ मीटिंग भी की और मानकों के अनुसार खाद्य पदार्थ बिक्री करने व वैधानिक लाइसेंस लेने को जागरूक भी किया गया।
जिले भर में मिलावटी सामानों की बिक्री पर अंकुश लगाने व मिलावट खोरों पर कडी कार्यवाही को लेकर शासन प्रशासन गम्भीर है और आम जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड गम्भीर अपराध है और शिकायतों के आधार पर आज खाद्य विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज खाद्य विभाग टीम ने कस्बा, रति का नगला व हाथरस जंक्शन पर छापामार कार्यवाही की गई और सैम्पल भी भरे गये। टीम की कार्यवाही से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।

Read More »

संदिग्ध हालत में आग से झुलसी महिला हालत नाजुक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया में एक विवाहिता विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग सें झुलस गयी। जिसको उसके ससुर द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी हाकिम सिंह की 32 वर्षीय पत्नी रिक्की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग से बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आग से झुलसी महिला के ससुर द्वारा उसका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मायका पक्ष के लोगो को भी घटना की जानकारी दी गयी। अस्पताल प्रशासन के लोगो द्वारा मजिस्ट्रेट बयान भी कराये गये है।

 

Read More »