Sunday, November 17, 2024
Breaking News

शक्ति डिग्री कॉलेज में हुआ रक्तदान

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी में एनसीसी दिवस पर संचालित एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आई एम ए कानपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें रक्तदान शिविर लगाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। रक्तदान शिविर में सबसे पहले कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन तथा प्राचार्य डॉ भावना शर्मा के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी रक्तदान करके खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को खून की जरूरत को देखते हुए अपना खून उपलब्ध कराने का काम किया है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष के नवंबर माह के चैथे रविवार को एन सी सी दिवस मनाया जाता है जिसके चलते इस विद्यालय के द्वारा आई एम ए के सहयोग से जो रक्तदान किया गया वह किसी मजबूर व्यक्ति के काम आ सकेगा। इस कार्यक्रम में जिन छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया वह बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण कटियार ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और इसे 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक के लोग बखूबी कर सकते हैं तथा रक्तदान करके मरणासन्न लोगों की जान बचा सकते हैं।

Read More »

नगर निकाय चुनाव 2017 कल

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की जारी रही जोरआजमाइश
व्हाट्सअप व फेसबुक पर करते रहे गुपचुप तरीके से वोट देने की अपील
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निकाय चुनाव 2017 कल है। सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा। हालांकि प्रचार का शोर सोमवार को थम गया, इसके बावजूद विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की गुपचुप जोरआजमाइश जारी है। कोई व्हाट्सअप पर संदेश भेज उसे वोट देने की अपील कर रहा है तो कोई फेसबुक पर। इसके अलावा गली-मौहल्लों में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों संग बैठक कर भी वोटों के धुव्रीकरण का प्रयास जारी है।
बेशक चुनाव प्रचार थम गया है पर प्रत्याशियों का अभी भी प्रयास बरकरार है कि गेंद उनके खेमे में हो। इसके लिये कोई झाड़ू लगाने की तो कोई कमल खिलाने की तो कोई पंजा पर मुहर लगाने की तो कोई साइकिल को चुनने की व्हाट्सअप, फेसबुक पर बात कर रहा है।

Read More »

एसेंट स्कूल में चला जनजागरूकता अभियान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित शिक्षा की अग्रणी संस्था एसेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता जन जागरूकता हेतु चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिस में निबंध लेखन और वाद विवाद हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में हुआ राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता विरोधी सांप्रदायिकता प्रधानमंत्री द्वारा 15 सूत्री कार्यक्रम भाषाई सौहार्द कमजोर वर्गों का उत्थान सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने-अपने विचार पेश किए। इस मौके पर पीटीआई भूपेन्द्र सचान द्वारा राष्ट्रीय एकता व कौमी एकता की महा शपथ विद्यालय में दिलाई गई। विद्यालय प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर कार्यक्रम में मौजूद रहे। संचालन संगीत एवं कला शिक्षक नवीन प्रजापति और सोंनी सचान द्वारा किया गया।

Read More »

आधे अधूरे इंतजामों में होगा मतदान

ऊॅचाहार, रायबरेली। अध्यक्ष व सभासद के लिये बनाये गये बूथों मे आधू अधूरे इंतजाम है जिसमे ऊंचाहार नगर मे 29 नवंबर को मतदान को लेकर तैयारियों पर यदि एक झलक डाला जाये तो यहां पर 10 वार्डों मे 13 बूथ है कुल मतदाता 9372 है। जिनको मतदान करने के लिये डिग्री कालेज ऊंचाहार; प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद; पूर्वमाध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत को बूथ बनाया गया है। जिसमे बिजली व्यवस्था पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत को छोडकर यदि देखा जाये तो अन्य बूथों पर नल खराब है या तो नल दूषित जल दे रहे है बिजली व्यवस्था से लेकर सुलभ शौंचालय तक प्रयोग हित मे नही है जहां पर गंदगी का अंबार है।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार श्याम बैनवाल को दी श्रद्धांजलि

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। साहित्य विकास मंच द्वारा किला गेट चक्रधारी बगीची के पास स्थित मंच कार्यालय कमल आर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार व नगर केसरी के सम्पादक स्वर्गीय श्याम बैनवाल की आज प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश शर्मा द्वारा की गई।
स्मृति श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व. श्याम बैनवाल के छविचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मंच संरक्षक साहित्यसेवी थानसिंह कुशवाहा द्वारा उनके सामाजिक-साहित्यिक कार्यो का वर्णन करते हुए अपनी संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका संदेश था मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है और स्व. बैनवाल इसी भावना से समर्पित होकर समाजसेवा का कार्य करते रहे आज उनकी यादें हमें उनका एहसास करा रही है। सार्वजनिक जीवन जीने वाले कार्यकर्ता थे इसलिए उनके अधूरे कार्य पूर्ण किये जायेंगे। मंच महामंत्री जयप्रकाश शर्मा ने स्व. बैनवाल को कर्म योगी पत्रकार बताया। वे अपने पत्रकारिता के द्वारा हाथरस को हरित स्वच्छ हाथरस बनाने की मुहित अंतिम समय तक चलाते रहे। उन्हें सर्वज सम्मान प्राप्त था। आज उनकी भीगी यादें हम सभी के दिलों में है।
वरिष्ठ कवि रामभजनलाल सक्सैना ने अपनी कविता-श्याम बैनवाल के दर्शन से होता था। भावों में, कवि प्रदीप पंडित-बैनवाल जी हमेशा याद किये जायेंगे। पैदा उमंग, उत्साह, प्रेम, सद्भाव-समरता और प्यार। इसलिये हम सभी आये यहां उनके सम्मान में। श्रद्धांजलि समारोह में मास्टर दिनेशचन्द्र, मुन्नालाल शर्मा, डा. देशराज सिंह, राधारमन एसटीडी, सतीश तिवारी, कादिर पहलवान सहित बैनवाल के परिजन सोहन बैनवाल, हृदेश चैटाला, पुत्र सुनील बैनवाल, मनोज बैनवाल, नवनीत बैनवाल, त्रिलोकी बैनवाल, बेजू बैनवाल, अजयराज, बिरजो चारली, चमन बैनवाल, जयप्रकाश शास्त्री, शंकरलाल चैहान द्वारा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

Read More »

रोडाबेटर से कट कर युवक की दर्दनांक मौत

इटावाः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के थाना ऊसराहार के छिरयाहार में एक 13 वर्षीय बालक की रोडाबेटर से कट कर दर्दनांक मौत हो गई। मनीष कुमार पुत्र करन सिंह जाटव होम सिंह के ट्रैक्टर पर मजदूरी का कार्य करता था। मनीष कुमार सुबह अपने घर से ट्रैक्टर थ्रेसर पर मजदूरी के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन जब उसे काम नहीं मिला, तो वह अपने चचेरे भाई के साथ ट्रेक्टर पर जुताई के निकल गया। खेत में ट्रैक्टर से रोडाबेटर से जुताई हो रही थी तो मनीष कुमार ट्रैक्टर पर बैठने के लिए रोडाबेटर से ट्रेक्टर पर चढ़ा, लेकिन मनीष का पैर फिसल जाने से वह रोडाबेटर में फस गया और दर्दनांक मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के बाबा राकेश कुमार ने 100 नंबर पर फोन किया गया, तब जाके घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई नृत्य की कार्यशाला

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञों देवेन्द्र शर्मा (कत्थक), हिमांशु महापत्रा (ओडिसी), मधु सिंह (भारतनाट्यम) को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शरदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने ‘इको फ्रेण्डली’ पौधा भेंट कर नृत्य विशेषज्ञों का स्वागत किया। तत्पश्चात देवेन्द्र शर्मा ने कत्थक नृत्य स्टेप करके उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। उसके बाद हिमांशु महापत्रा ने ओडिसी नृत्य के महत्व को समझाया। तदोपरांत मधु सिंह ने भी भरत नाट्यम स्टेप करके नृत्य की विशेषता बताते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के नृत्य सम्बंधी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। आगे बच्चों को समझाते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि आज कल लोग शास्त्रीय नृत्य से पाश्चात्य नृत्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिस कारण आज कल शास्त्रीय नृत्य का प्रभाव कम दिखाई दे रहा है जबकि हमारी संस्कृति में शास्त्रीय नृत्य का बहुत महत्व है।

Read More »

…..और जब फरियाद लेकर पहुंची युवती को दिल दे बैठे डीएम साहब

रायबरेलीः राहुल यादव। उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ के विवाद के बाद चर्चा में आये गाजीपुर के पूर्व डीएम संजय खत्री वर्तमान जिलाधिकारी रायबरेली एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल राजस्थान के जयपुर निवासी संजय खत्री 2010 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। गाजीपुर निवासी युवती विजय लक्ष्मी से उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान दिल्ली में हुई थी।
गाजीपुर से इंटर की पढ़ाई के बाद विजय लक्ष्मी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने दिल्ली गई थी। जिस क्लास में विजय लक्ष्मी जाती थी, वहीं संजय खत्री भी परीक्षा की तैयारी में लगे थे। विजय लक्ष्मी परीक्षा में सफल न होने के कारण वापस गाजीपुर लौट आईं जबकि संजय कुमार खत्री सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग में चले गए। बाद में संजय की पोस्टिंग कई इलाके में हुई।
2017 में संजय खत्री की पोस्टिंग गाजीपुर में हुई, जहां विजय लक्ष्मी अपनी फरियाद लेकर एक दिन ऑफिस पहुंची थी। सात साल के बाद हुई इस मुलाकात ने अचानक पुरानी यादें ताजा कर दी और यह मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ दिन पहले ही संजय खत्री का गाजीपुर से रायबरेली तबादला कर दिया, मगर इस बीच भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहा।

Read More »

जानिए कैसे करें आंखों का मेकअप

शादी के मेकअप में सबसे ज्यादा अहम मेकअप आंखों का मेकअप होता है। पूरा मेकअप कितना भी अच्छा कर दिया जाएं लेकिन आंखों का मेकअप परफेक्ट न हों, तो बहुत बेकार लगता है। शादी के दिन तैयार होने से पहले ही सारी बातें अपनी मेकअप आर्टिस्ट से क्लीयर कर लें। तो आइए जानते हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से ब्राइडल आईज मेकअप के लिए खास टिप्सः
एक आई शैडो प्राइमर लगाएंः आखों के मेकअप में आईशैडो प्राइमर का यूज जरूर करें, आईशैडो प्राइमर आपके आईशैडो को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करेगा। अगर आप इसके बिना करते हैं, तो आपने देखा होगा कि आपकी आईशैडो फीकी पड़ जाती है या आॅइली बन जाती है और कुछ घंटों बाद आपके पलकों के क्रिज में जमा हो जाती है। आईशैडो प्राइमर लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें, इसे अपनी पलकों के जड़ों से लेकर क्रिज के ऊपर तक मिलाते हुए।
आई शैडो लगाएंः आईशैडो लगाने के अनेक तरीके है, हालांकि सबसे प्रचलित और क्लासिक लुक है एक सिंगल कलर अपने संपूर्ण पलकों पर लगाएं। यदि आप कलर व्हील के बारे में जानते हैं तो कलर व्हील के अनुसार पलकों पर आईशैडो कलर लगाये आयशैडो कलर लगाने के लिए एक आयशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें, पलकों की रेखा से नजदीक बीच से शुरू करते हुए और बाहर की तरफ मिलाते हुए। अपनी क्रिज के पास और आँखों के बाहरी और अंदरूनी कोनों पर आईशैडो त्वचा के प्राकृतिक रंगत की तरह फीकी कर दें, ताकि कोई खुरदरी रेखा तैयार न हो। अगर आप थोड़ा गहरा लुक चाहती हैं, तो आईशैडो का दूसरा अधिक गहरा कलर ‘सी’ के आकार में अपनी पलकों की रेखा के बाहरी कोने से ऊपर तक लगा दें, अपनी पलकों के क्रिज के भाग पर। आईशैडो पूरी भौंहों तक नहीं जानी चाहिए, और आपकी पलकों से आगे जहां आपकी भौंहों का छोर है उसके आगे नहीं जानी चाहिए सिवाय इसके कि आप एक बहुत गहरा लुक चाहती हैं। अगर आप आईशैडो के एक से ज्यादा कलर इस्तेमाल कर रही हैं, तो हमेशा देख ले कि उन्हें ठीक से एकसाथ मिला लिया है।

Read More »

निर्वाचन आयोग कुत्ते की दुम !

यूपी में निकाय चुनाव का दौर चल रहा है। इस दौरान कहीं ईवीएम मशीन में गड़बड़ी तो कहीं लोगों के नाम मतदान सूची से गायब होने की तमाम खबरें आई। आलम यह देखने को मिल रहा है कि शेषजन (आम नागरिक) ही नहीं बल्कि वीआईपी यानीकि विशेष जनों तक के नाम मतदाता सूची में गायब होने की खबरें मिलीं। मतदाता सूची से सांसद, मंत्री, मेयर तक के नाम गायब मिले। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा देवरिया से बीजेपी सांसद कलराज मिश्र, साक्षी महाराज, उन्नाव जिले की चर्चित नेता अन्नू टंडन, सपानेता चो. सुखराम सिंह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया सुलखान सिंह का नाम मतदाता सूची से गायब मिलने की बात कही गई। इनके साथ ही वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे वीरभद्र निषाद का नाम भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि सालदर साल चुनाव सम्पन्न कराने का जिम्मेदार आयोग यानि की निर्वाचन आयोग ‘कुत्ते की दुम’ क्यों बना हुआ है? लोकतन्त्र के महाकुम्भ में ऐसा कोई चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाया है जिसमें हजारों मतदाताओं से उनका अधिकार छिन नहीं गया हो।
मतदाता सूची की गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए तमाम दिशा निर्देशों की अवहेलना होती देखी जा सकती है, इसी लिए जब भी चुनाव का वक्त आता है तो ऐसा दिखता है कि चुनाव आयोग उस बूढ़े कुत्ते के जैसा ही दिखेगा जो दांत रहित होता है और वह सिर्फ भौंक सकता है लेकिन काट नहीं सकता है। नतीजन तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद सभी दलों के प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करने से जरा भी हिचकिचाते हैं वहीं चुनाव को सम्पन्न कराने में जुटी सरकारी मशीनरी भी लापरवाही करने से नहीं चूकती।

Read More »