बाँदा, प्रमोद दीक्षित। तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ गत दिवस हिंदू इंटर कॉलेज, अतर्रा के मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाँदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बेसिक स्कूलों से खेलों के दौरान उभरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने में सभी अध्यापकों व अधिकारियों से सहयोग करने करने का आह्वान करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत उड़ाकर एवं खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में मंडल के चार जिलों हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा और बांदा की प्रतिभागी टीमों ने घोष के साथ मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि सांसद भैरो प्रसाद मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत नरैनी की अध्यक्षा ओममणि वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक झाँसी जी0एस0 राजपूत एवं बीएसए बाँदा हरिश्चंद्र नाथ को सलामी दी। गत वर्ष की विजेता छात्रा रोशनी ने प्रज्ज्वलित मशाल लेकर खेल पथ की परिक्रमा की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों के सम्मुख बच्चों ने योग, जिम्नास्टिक, साड़ी नृत्य, राष्ट्रीय कव्वाली आदि आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
अतिक्रमणों को हटाने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सामाजिक जागृति संस्थान मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बघेल, उपाध्यक्ष डा. कमल कुमार एवं महासचिव राजा सिंह राना ने बैनीगंज, रामलीला मैदान, कमला बाजार, सासनी गेट आदि बाजारों में बढ़ रहे अतिक्रमणों को हटाने की मांग पालिका एवं पुलिस प्रशासन से की है।
Read More »
मिश्र फिर ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र को नगर पंचायत सादाबाद के चेयरमैन रविकान्त अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण कार्यों के लिये ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि भवतोष मिश्र को इससे पहले नगर पालिका परिषद हाथरस तथा मेंडू व मुरसान नगर पंचायत द्वारा भी ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया जा चुका है।
सूरजपाल नेताजी बने जिलाध्यक्ष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह में महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय 23 वें राज्य स्तरीय रजत जयंती अधिवेशन में हाथरस की जिला एवं चारों तहसील की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर समाजसेवी सूरजपाल सिंह नेताजी को एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोयन से समाज के लोगों व शुभचिन्तकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
अधिवेशन में रमेश चंद्र नंद, राजेश सत्यम, डॉ. रवेन्द्र सिंह राजौरिया, सुनीता वर्मा, हरिओम नंद, सुभाष ठाकुर, रिंकू कुमार सविता,रमाशंकर सविता, सुरेशचन्द्र नंद, बाबूलाल सविता आदि लोगों ने बैज लगा कर स्वागत किया।
चिकित्सा जगत में हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि
डा. गावर बने आईएमए उ.प्र. के कोषाध्यक्ष
चिकित्सकों व समर्थकों में हर्ष की लहर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चिकित्सकों के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडीकल एसोसियोशन (आईएमए) के सम्पन्न हुये वार्षिक सम्मेलन में आईएमए की प्रदेश कमेटी में किसी अहम पद पर हाथरस जिले से पहली बार जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. एस. के. राजू (गावर) को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया है और यह हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि है तथा डा. गावर के प्रदेश कोषाध्यक्ष चुने जाने से जिले भर के चिकित्सकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की उत्तर प्रदेश इकाई का वार्षिक सम्मेलन गत 24 व 25 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें आगामी वर्ष के पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया। लखनऊ के डा. ए. एम. खान ने अध्यक्ष, अलीगढ़ के डा. जयन्त शर्मा ने महासचिव तथा हाथरस के डा. एस. के. राजू ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया और मौके पर तीनों पदाधिकारियों को जहां शपथ दिलाई गईं वहीं उनका जोशीला स्वागत भी किया गया।
संविधान समारोह में हाथरस कांग्रेसियों ने लिया भाग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत 26 नवम्बर को देश के संविधान को सन 1949 को संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान सभा के अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद को लिखित प्रति सौंपकर इस देश को लिखित रूप संचालित करने वाला दस्तावेज संग्रह संविधान दिया। उसी दिवस को संविधान सम्मान समारोह के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बैनरतले राष्ट्रीय चेयरमैन डा. नितिन राउत की अध्यक्षता में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में मनाया गया।
सम्मेलन में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी वहीं हाथरस से उ.प्र. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव मण्डल प्रभारी योगेश कुमार ओके की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली कार्यक्रम में पहुंचा। वहां अपने राष्ट्रीय/प्रांतीय नेताओं के उद्बोधन का लाभ लिया।
राम मंदिर निर्माण को 9 को चलें दिल्लीः अपील
विहिप-बजरंग दल ने बैठकें कर की तैयारीःजिम्मेदारी सौंपी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 9 दिसम्बर दिल्ली चलो के आव्हान व जन जागरण के लिए नगर वार्ड व प्रखण्डों में कार्य योजना बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार जिलाध्यक्ष द्वारा की गई।
बैठकें ग्राम परसारा, काशीराम कालौनी व रमनपुर वार्ड में आयोजित की गईं। दिग्विजय नाथ तिवारी प्रांत छात्र सम्पर्क प्रमुख बजरंग दल द्वारा मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि 9 दिसम्बर को धर्मसभा में सभी हिन्दुओं को दिल्ली चलना है और राम मंदिर निर्माण के लिए एक नारा है जो हिन्दू हित के कार्य करेगा वहीं देश पर राज्य करेगा। हमको मंदिर के निर्माण में विलम्ब स्वीकार नहीं है अन्यथा जो भी राम मंदिर निर्माण में अवरोध करेगा उसे जड से उखाड फेंकेंगे। इस कार्य के लिये समस्त कार्यो को छोडकर प्रथम कार्य दिल्ली चलना है।
शिक्षा आज के समाज में महतीय आवश्यकता रखता: सत्यदेव पचौरी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सत्यदेव पचौरी जनपद के विकास खण्ड मलासा के अन्तर्गत आरबीडी गल्र्स इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में सम्मलित हुए। जहां विशेष अतिथि शिक्षक विधायक राजबहादुर चंदेल की गरिमामयी उपस्थिति में मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर करने के साथ साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत परम्पराओं का देश है। जहां सम्पन्न लोग समाज के उत्थान व प्रगति के लिए हमेशा आगे आते है। भारत इन्हीं संस्कारों के कारण विश्व पटल पर अद्धितीय है। भारत पहले के समय में विश्व गुरू के रूप में स्थापित था। इसी कारण आज देश के द्वारा ही पूरे विश्व को योग शिक्षा का व्याख्यान करता है। शिक्षा आज के समाज में महतीय आवश्यकता रखता है। शिक्षा के माध्यम से ही समाज व देश को अग्रेतर बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश सरकार बालिकाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्नात्कोत्तर तक मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। क्योकि सरकार का मानना है कि यदि कोई भी बालिका शिक्षित होती है तो वह न सिर्फ स्वयं शिक्षित होती है बल्कि दो परिवारों को भी शिक्षित करने का भी कार्य करती है।
गंगा को महापर्व पर प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की समिति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कुम्भ 2019 के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति 15 जनवरी 2019 को जिसमें 12 जनवरी 2019 से 15 जनवरी 2019 तक चार दिन, पौष पूर्णिमा 21 जनवरी 2019 जिसमें 18 जनवरी से 21 जनवरी तक, मौनी अमावस्या 4 फरवरी 2019 जिसमें 1 फरवरी से 4 फरवरी तक, बसन्त पंचमी 10 फरवरी 2019 जिसमें 7 फरवरी से 10 फरवरी तक उद्योग का गंदा पानी व अपशिष्ट नदियों में न प्रवाहित किया जाये।
जिलाधिकारी ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि नदी में किसी भी प्रकार का अपनी फैक्ट्री का गंदा पानी न जाने दे। क्योकि यह कुम्भ महापर्वो में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है।
मेनका गांधी और बॉक्सिंग स्टार मैरीकॉम ने दूसरे हौसला खेल आयोजन को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने आज नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय ओलम्पिक मुक्केबाज और संसद सदस्य (राज्यसभा) मैरीकॉम की उपस्थिति में खेल आयोजन हौसला-2018 का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया। महिला और बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव तथा मंत्रालय के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मेनका संजय गांधी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीसीआई के बच्चों को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय निधि मैरीकॉम की उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने मंत्रालय के सुरक्षित पड़ोसी अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि सभी माता-पिता, शिक्षक और अभिभावकों के लिए यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि सरकार ने बाल यौन शोषण से संबंधित किसी तरह की शिकायत करने के लिए चाइल्ड लाईन, ई-बॉक्स जैसे प्लेटफॉर्म प्रदान किए हैं।