Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्राथमिकता के आधार पर विकास, निर्माण कार्यों में लायें तेजी: डीएम

जनपद में बिना लाइसेंस संचालित होने वाले अस्पताल को सीएमओ कराये बन्द: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में विकास कार्यो की मासिक बैठक की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश की जनपद में संचालित बिना लाइसेंस के अस्पतालों का निरीक्षण कर फर्जी तरीके से चला रहे अस्पतालों को बन्द कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति शतप्रतिशत होनी चाहिए। जनता को हर हाल में हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करानी है। महिला हैल्प लाईन के संबंध में आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में किये जा रहे निर्माण कार्यो को समयसीमा के अन्दर कराये।

Read More »

धान खरीद हेतु 46 धान क्रय केन्द्र विभिन्न ब्लाकों में संचालित, किसान ले लाभ: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद हेतु 46 धान क्रय केन्द्र विभिन्न ब्लाकों में संचालित है। इस वर्ष धान का सरकारी खरीद मूल्य कामन धान रू0 1750/-प्रति कुन्तल निर्धारित है। धान विक्रय हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल http://fcs.up.nic.in पर धान विक्रय हेतु पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत कृषकों से जोतबही/कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के आधार पर किसानों से सीधे खरीद की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में धान खरीद की अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2019 तक निर्धारित है। किसान भाईयों को केन्द्र प्रभारी द्वारा धान के मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 से किये जाने की व्यवस्था है। क्रय केन्द्रों पर उतराई व छनाई में आने वाला व्यय कृषक द्वारा वहन किया जायेगा, जिसका भुगतान रू0 20/- प्रति कुन्तल की दर से आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके बैंक एकाउण्ट में खरीद मूल्य के साथ क्रय एजेन्सी द्वारा किया जायेगा।

Read More »

अभ्यर्थी फल, फूडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है – प्रधानाचार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कानपुर 110/25-26 द्वितीय तल नेहरू नगर सरवन टेन्ट हाउस के पास 80 फीट रोड कानपुर नगर द्वारा एक मासीय अल्पकालीन बेकरी तथा एक मासीय अंशकालिक सम्मिलित प्रशिक्षण अतिशाीघ्र संचालित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कार्यालय दिवस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमें प्रशिक्षार्थियों को जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, विभिन्न प्रकार से फल तथा सब्जियों को संरक्षित करना केक, बिस्किट, ब्रेड, कुकीज एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकार के लिए अरविन्द बाजपेयी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कानपुर नगर का मो0 नं0 8787227152 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

रेल मार्ग पर मरम्मत के कारण सड़क यातायात 7 व 8 दिसम्बर को बन्द

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13 (अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नं0 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 7 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2018 को गेट नम्बर 94-बी पर सड़क यातायात बन्द करने का समय सुबह 11 बजे से शाम 18 बजे तक रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 91-सी तथा 92 सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 लागू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के कारण प्रत्येक वर्ष 06 दिसम्बर को मुस्लिम व हिन्दू सम्प्रदाय द्वारा अलग अलग ढंग से प्रतिक्रियायें व्यक्त की जाती है जहां मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग काली पट्टी बांध कर व ज्ञापन आदि देकर घटना का विरोध करते है, वहीं हिन्दू समुदाय के कुछ संगठन इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाते है। उक्त कार्यक्रमों से दोनो सम्प्रदायों में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे में कमी आती है तथा कहीं कही पर शान्ति व्यवस्था की समस्यायें भी उत्पन्न होती है। जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है।

Read More »

बोरोसिल पेश करते हैं आकर्षक और हाइजीन कोरपोरेट लंच बॉक्स

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। भारत के अग्रणी कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट ब्राण्ड बोरोसिल ग्लास वक्र्स लिमिटेड ने स्मार्टबैग से युक्त कोरपोरेट लंच बाॅक्स लाॅन्च किए हैं जो न केवल ले जाने में आसान हैं बल्कि घर से आॅफिस और आॅफिस से घर तक आपके भोजन एवं पेय पदार्थों को पूरी तरह से सुरक्षित एवं ताज़ा बनाए रखते हैं। सभी भारतीय परिवारों के लोग घर का बना लंच ही अपने साथ आॅफिस ले जाना पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बोरोसिल लेकर आए हैं‘ बोरोसिल टूगो’ सीरीज़ जिसे पारम्परिक ‘डब्बे’ को नया मेकओवर दिया है और साथ ही यह आपके लंच के लिए बेहतरीन स्टोरेज समाधान है।
बोरोसिल के लंच बाॅक्स 2 कैटेगरीज़ में आते हैंः माइक्रोवेवेबल लंच बाॅक्स और हाॅट-एन-फ्रैश लंच बाॅक्स।
100 फीसदी बोरोसिलिकेट कांच से बने माइक्रोवेव ग्लास लंच बाॅक्स सुनिश्चित करते हैं कि जब आप प्यार से पैक किया गया लंच खोलें, इसका स्वाद, खुशबु ताज़े भोजन की तरह बरक़रार रहे, जैसे आपने इसे सुबह पैक किया था।

Read More »

बीजेपी में संग्राम पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे के ऊपर की गई हवाई फायरिंग

इटावा, जन सामना ब्यूरो। इटावा भाजपा की पदयात्रा में मंगलवार को गुटबाजी के चलते आपस में ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे के ऊपर की गई हवाई फायरिंग, फायरिंग से सरेराह रोड पर अफरा तफरी सा माहौल हुआ, हमले का आरोप भाजपा के ही एक कार्यकर्ता पर, हमला करने वाला फरार, बकेवर थाने में भाजपा विधायिका सावित्री कठेरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अपने ही कार्यकर्ता के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने पहुँचे।

बताते चले इटावा बकेवर थाने के इलाके में निकलने वाली बीजेपी पद यात्रा में इटावा बीजेपी में गुटबाजी के चलते खुल कर हुई हवाई फायरिंग, दरअसल इटावा में भारतीय जनता पार्टी सदर विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे के दो खेमो में बटी हुई है। कुछ दिनों पहले बकेवर थाने के अंतर्गत महेवा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में दोनों ही लोग विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे के समर्थक चुनाव में उतरे थे।

Read More »

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने उज्जैन में अपने ब्रांच का शुभारंभ किया

उज्जैन (म्रप्र), जन सामना ब्यूरो। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आज उज्जैन में अपनी ब्रांच का शुभारंभ किया। निवेशक और वितरक अब वार्ड नं 38, प्लॉट संख्या – 90, जैन मंदिर के सामने, फ्री गंज, उज्जैन 456001 (म्रप्र) में एएमसी तक पहुंच सकते हैं।
ब्रांच का उद्घाटन वैभव देवपांडे, क्षेत्रीय प्रमुख दृरिटेल सेल्सु और डिस्ट्रिब्युशन मध्य प्रदेश ने किया। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, आईएफए, हिमांशु शर्मा, आईएफए, आशीष धारीवाल, आईएफए के साथ नितिन जैन, रिलेशनशिप मैनेजर उज्जैन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी सहित अन्य प्रमुख आईएफए उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वैभव देशपांडे, क्षेत्रीय प्रमुख रिटेल सेल्स और डिस्ट्रिब्युशन मध्य प्रदेश, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, ने कहा कि हमें खुशी है कि हम उज्जैन में अपनी ब्रांच का उद्घाटन कर रहे हैं। एएमसी के रूप में हम अपने ग्राहकों के लिए सरल और सुलभ वित्तीय समाधान उपलब्धन कराना चाहते हैं। इसके अलावा, हम आश्वस्त हैं कि हमारी उपस्थिति से हमें इस बाजार की क्षमता का लाभ लेने और मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति को विस्तार देने में सहायता मिलेगी।

Read More »

एडीजी ने एसएसपी को किया सम्मानित

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल एवं (डीजीपी) उत्तर प्रदेश द्वारा गोल्डन डिस्क प्रदान किया गया। एडीजी कानपुर जोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी इटावा को प्रदान किया मैडल वही पुलिस लाइन में अपराध शाखा नव निर्मित भवन का पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया। जनपद के सम्मानीय सदस्यों ने आकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को बधाई भी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सराहनीय कार्यों के लिये मिला राष्ट्रपति का पुलिस मेडल एवं डीजीपी यूपी द्वारा गोल्डन डिस्क अवार्ड। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को उक्त मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 2015 को राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था पुलिस मेडल।

Read More »

साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2018 घोषित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। साहित्य अकादेमी ने आज 24 भाषाओं में अपने वार्षिक साहित्य अकादेमी पुरस्कार की घोषणा की। सात कविता-संग्रह, छह उपन्यास, छह कहानी-संग्रह, तीन आलोचना और दो निबंध-संग्रह के लिए साहित्य अकादेमी पुरस्कार घोशित किए गए।
पुरस्कारों की अनुषंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समितियों द्वारा की गई तथा साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डाॅ. चंद्रषेखर कंबार की अध्यक्षता में आयोजित अकादेमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में आज इन्हें अनुमोदित किया गया।
अपने कविता-संग्रहों के लिए पुरस्कृत कवि हैः सनंत ताँती (असमिया), परेष नरेंद्र कामत (कोंकणी), एस. रमेषन नायर (मलयाळम्), डाॅ. मोहनजीत (पंजाबी), डाॅ. राजेश कुमार व्यास (राजस्थानी), डाॅ. रमाकांत शुक्ल (संस्कृत) तथा खीमण यू. मुलाणी (सिंधी)।
इंद्रजीत केसर (डोगरी), अनीस सलीम (अंग्रेज़ी), चित्रा मुद्गल (हिंदी), श्याम बेसरा (संताली), एस. रामकृष्णन (तमिऴ) और रहमान अब्बास (उर्दू) को उनके उपन्यासों के लिए पुरस्कृत किया गया।

Read More »