Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आधा दर्जन आवारा कुत्तों के हमले से जख्मी हुई महिला, जिला अस्पताल रेफर

ऊंचाहार, रायबरेली।  खेत में काम कर रही एक अधेड महिला पर आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया, घायल महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गाँव निवासिनी शिवकुमारी 45 वर्ष शुक्रवार की दोपहर खेत में काम कर रही थी, तभी बताते हैं कि पास में मौजूद पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने लगी, तभी अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, महिला के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो हमलावर कुत्ते वहां से भाग गये। जानकारी होने पर परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि कुत्तों के हमले से घायल महिला को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

Read More »

बारिश के कारण दीवार गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत

महाराजगंज, रायबरेली।  कच्ची दीवार के बगल में बेठे हुए हंसराज पुत्र महादेव 45 वर्ष निवासी पहरावां के ऊपर अचानक दीवार गिर गई और वह बुरी तरह दब गए, ग्रामीणों और परिजनों द्वारा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया। पहरावां प्रधान प्रतिनिधि यशवंत सिंह यादव ने बताया कि कच्ची दीवार अचानक उनके ऊपर गिर जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेजा।

(न्यूज रिपोर्ट नेहा मिश्रा)

Read More »

श्वेत क्रांति के माध्यम से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने देश के किसानों को एकता के सूत्र में पिरोया- राज्यपाल

➡️देश की महिलाएं सक्षम हैं और किसी भी जिम्मेदारी को निभा सकती हैं – राज्यपाल 

➡️राज्यपाल ने एनीमल ब्रीडिंग रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार ‘‘एब्रो हनी’’ का किया लोकार्पण 

➡️राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज रायबरेली के तहसील सलोन स्थित एनीमल ब्रीडिंग सेन्टर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनीमल ब्रीडिंग सेन्टर की स्थापना इस दृढ़ विश्वास में निहित है कि हमारे देश की समाजिक और आर्थिक प्रगति मुख्य रूप से ग्रामीण भारत के विकास पर निर्भर करती है। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में अपना योगदान देने हेतु महिला किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि पशुपालन और दुग्धोत्पादन के विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मवेसियों से जुड़े हुए कार्यों जैसे नस्ल सुधार कार्यक्रम, संतुलित आहार कार्यक्रम तथा किसानों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना एक सराहनीय कार्य है। इस संस्थान द्वारा स्थापित 16 दुग्ध उत्पादक कम्पनियों में 63 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी है, जो कि किसी भी औद्योगिक हिस्सेदारी में अधिकतम है। राज्यपाल ने अपने संबोधन में गुजरात राज्य में महिला सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण को रेखांकित करते हुए कहा कि गुजरात में डेयरी के माध्यम से महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हुई हैं और महिलाओं ने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को अपनाकर एक अच्छी आमदनी कर रही हैं। यह महिला सशक्तीकरण का एक जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सभी महिला मित्र भी उचित वैज्ञानिक तकनीकी व मार्गदर्शन अपनाकर, अपना खुद का कारोबार चला सकती हैं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकती हैं। देश की महिलाएं सक्षम हैं और किसी भी जिम्मेदारी को निभा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि एन0डी0डी0बी0 ने देश के किसानों को आत्मनिर्भर निभाने के लिये अनेक संस्थानों की नींव डाली है। इस संस्थान के सहयोग से देश के डेयरी नेटवर्क के माध्यम से किसानों के बीच वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि पशुपालन के माध्यम से आय को बढ़ाने के लिए ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिनका लक्ष्य आधुनिक तकनीकों द्वारा दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार, पशु पोषण और पशु रोगों से बचाव है। राज्यपाल जी ने एनीमल ब्रीडिंग रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार ‘‘एब्रो हनी’’ का लोकार्पण किया। इससे पूर्व राज्यपाल जी द्वारा पशु प्रजनन अनुसंधान केंद्र सलोन की गतिविधियों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक अदिति सिंह, सलोन विधायक अशोक कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक-राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एस रघुपति, कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में पशु प्रजनन अनुसंधान संस्थान के महाप्रबंधक डॉक्टर नीरव पटेल ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Read More »

सरकारी बारात शाला को पार्किंग बनाने के विरोध मे धरना

कानपुर दक्षिण।बाबूपुरवा के मुंशी पुरवा इलाके आज से लगभग सात वर्ष पूर्व कानपुर के पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण द्वारा क्षेत्र मे जनहित के लिये एक सरकारी बारात शाला का लोकार्पण किया गया था ! जिसमे  गरीब निर्धन लोग अपनी बेटीयो की शादी विवाह कर बारात शाला को सालो से फायदा उठा रहे थे द्य पर अब विभाग  क्षेत्र के गरीब निर्धन लोगो को छोड़ बड़े घराने के अपार्टमेंट मे रहने वाले लोगो के लिये उस बारात शाला के स्थान पर अपार्टमेंट मे रहने वालो के वाहनो को खड़ा करने लिये सरकारी पार्किंग तैयार कर रही है द्यजिसके विरोध मे सपा के छावनी विधायक मो0हसन रूमी अपने सैकड़ों समर्थकों संग बारात शाला पार्क मे बैठ कर धरना देकर विभाग के विरोध जताया !

Read More »

किन्नरों के डर से परिवार ने छोड़ा घर, स्टेशन पर काट रहे राते

कानपुर दक्षिण। जूही थाना क्षेत्र के नया पुरवा इलाके मे रहने वाली रेशमा उर्फ नेहा पत्नी सर्वजीत ने बताया कि 22 की रात दो बजे पड़ोस मे रहने वाली किन्नर रूपा व संजू ने मिलकर रेशमा के दो वर्षीय पुत्र कृष्ण को चुपके से उठाकर ले गई, रेशमा ने आरोप लगाते हुये बताया कि दोनों किन्नर उसके बेटे का लिंग कटवा कर उसे किन्नर बनाना चाहाती है।जिसकी शिकायत को लेकर रेशमा जूही थाने के चक्कर काट रही, पर कोई भी सुनवाई नही हो रही हैं। उल्टा शिकायत करने से बौखलाए किन्नरों का गुट उनसे मारपीट और अश्लीलता पर उतारू हो गये।

किन्नरो के डर से स्टेशन पर काट रही रात

रेशमा ने बताया कि किन्नरों की मारपीट और अश्लीलता का डर पुलिस मे भी देखने को मिलाद्य क्योकि घटना के समय पुलिस मौजूद थी और पुलिस ने ही घर पर ताला लगाकर कही जाने को कहा था, जिसकी वजह से दो दिन से पीडित रेशमा अपने पति व दो साल के बेटे के साथ कानपुर के घंटाघर स्टेशन पर दिन रात काटने को मजबूर है।

थाना स्तर की कार्यवाही से निराश पीड़िता, पहुंची एसपी ऑफिस

रेशमा ने बताया कि इतने दिनो से जूही पुलिस ने किन्नरों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की। जिसकी शिकायत लेकर वह आज डीसीपी साउथ से मिली, जहाँ उन्होने थाना जूही को मामले की जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही का आदेश दिया।

Read More »

गंगा नदी के तट पर वृक्षारोपण

गोकना घाट पर भाद्रप्रद मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी पर किया गया वृक्षारोपण

ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर भाद्रप्रद मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी पर वृक्षारोपण किया गया है। जिसमें पीपल , पाकर और बरगद का वृक्ष लगाया गया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण स्वच्छ होगा और गंगा नदी के तट की जमीन नहीं कटेगी। वृक्ष लगाने के बाद प्रधान मुन्ना सिंह चौहान लक्ष्मणपुर ने कहा वृक्ष हम लोगों के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वृक्ष है तो जल है, जल है तो जीवन है, ये स्नानघाट है। यहां लोग वृक्ष के नीचे छाया प्राप्त करेंगे। समर बहादुर सिंह जोग मगदीपुर ने कहा कि अभी और भी वृक्ष लगाए जाएंगे। उक्त अवसर पर हरि प्रकाश, शिव वचन ,शिवा कुमार, दशरथ गुप्ता आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

उ०प्र० की राज्यपाल का कल जनपद में एक दिवसीय दौरा

कल एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

रायबरेली।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 26 अगस्त को रायबरेली जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। कल अपरान्ह 02ः40 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर में उपकुलपति के साथ केन्द्र पर स्थापित इकाइयों का अवलोकन करेंगी। इसके बाद अपरान्ह 03ः30 बजे सलोन में पशु प्रजनन केन्द्र का भी दौरा करेंगी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के रायबरेली आने पर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है।

Read More »

एंबुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ 

रोहनियां, रायबरेली। एम्बुलेंस में इस बार भी एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया है और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मामला रोहनियां ब्लॉक के ग्राम बैसन का पुरवा का है,गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी अनीता को आज दोपहर प्रसव हेतु एंबुलेंस से रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ग्राम सत्तूपुर के पास अचानक से प्रसूता की प्रसव पीड़ा बढ़ी। ईएमटी विनोद कुमार, पायलट विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रसव पीड़ा बढ़ने पर आशा बहू संजू शुक्ला की मदद से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। इस दरम्यान प्रसूता ने स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। उसके बाद प्रसूता को रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक एम० के० शर्मा ने बताया कि प्रसूता के बेहतर इलाज के इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती किया गया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Read More »

उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों ने ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ 

रायबरेली।  ऊंचाहार ब्लाक के ईश्वरदासपुर ग्राम पंचायत के उप चुनाव में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ जीतू व मनीपुर भटेहरी के सदस्य राजेंद्र कुमार, आइमा जहनिया की रीना देवी तथा सेमरी रनापुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या दस से निर्विरोध निर्वाचित तारावती को गुरुवार को ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत सत्यनाम सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी एचएन सिंह, दीपक, लिपिक इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं रोहनिया ब्लॉक के प्रयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान श्यामा देवी व सरेनी ग्राम पंचायत के सदस्य मनीष प्रताप तथा अलीनगर असकरनपुर की सदस्य गायत्री देवी को बीडीओ कमलेश बहादुर सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

Read More »

राणा बेनी माधव की 218वीं जयंती पर कवि सम्मेलन और मुशायरा की जमीं महफिल

रायबरेली।  वीर बैसवारा की शान भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती के मौके पर देरशाम कवि सम्मेलन और मुशायरा की महफिल जमीं। जिसमें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कवि और शायरों ने अपनी कविताएं सुनाकर सभागार में मौजूद हजारों लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए भोपाल से आए मंजर भोपाली ने कौमी-एकता की मिशाल पेश करते हुए ’साथ-साथ चलना है सबको ये बताना है, वैरी नाइस इंडिया-वैरी नाइस इंडिया…’ गीत गाकर महफिल को सजाने का काम किया। इसके बाद कवि डॉ. अनिल मिश्रा ने भगवान शिव पर लिखी हुई अपनी कविता सुनाई साथ ही प्रेम की शायरी सुनाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्नाव से आए स्वयं श्रीवास्तव ने ’पानी पर तो उसी चांद की तस्वीर बनी है… ’इसके अलावा ’मूर्ति कोई तराश रहा, जाने किसकी नजर लगी थी, पुरखों से सुनते आ रहे हैं, अभागिन रही अयोध्या…’ जैसी कविताएं पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लखनऊ से आए कवि डॉ. तारिक कमर ने ’यहां मेरा कोई अपना नहीं है, चलो अच्छा कोई खतरा नहीं है…और ’अमीरें शहर आंखे बंद कर ले गरीबी मुस्कराना चाहती है…’ जैसे गजल पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। ओज की दुनिया का बड़ा नाम राजस्थान से आए कवि विनीत चौहान ने कविता सुनाई- ’ये कौम शीश देकर जन्मी, ये कौम प्राण की दानी है। ये अमृत चख कर बड़ी हुई, ये कौम बड़ी बलिदानी है। जब-जब हम पर संकट आए, इस पगड़ी ने बलिदान दिया। बहुतों ने मस्तक चढ़ा अपने प्राणों का दान दिया। कुछ को आरे से चिरवाए, कुछ को रूई से जलवाया। कुछ फांसी के ऊपर टांग दिए। कुछ दीवारों में चिनवाए… बिस्मिल अशफाक जिस कोख से पैदा हुए वह हिन्दुतान हमारा है…’ और सैनिकों पर कविता पढ़ते हुए ’यू तो तुम्हारे इश्क पर यह जान भी कुर्बान है…मैं तुम्हारी कोख से फिर जन्म लेने आ रहा हूं…’ जैसी कविताएं पढ़कर लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं, मंजर भोपाली ने ’हो सके तो जिंदगी से प्यार कीजिए…’ और लोगों की फरमाइश पर बेटियों पर लिखी हुई गजल को सुनाया, ’पढ़ते हुए कहा कि इनको आंसू भी मिल जाये तो मुस्काती हैं, बेटियां तो बड़ी मासूम हैं जज्बाती हैं… इनसे कायम है तकददुस भी हमारे घर का, सुबह को अपनी नमाज़ों से ये महकाती हैं…’ जैसी गीत-गजल पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। ओज की दुनिया के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवि डॉ. हरि ओम पंवार ने कविता के माध्यम से राणा बेनी माधव को जोड़ते हुए 1857 की मेरठ क्रांति का जिक्र करते हुए कविता पढ़ी ’भारत मां के बलिदानी बेटों से जिनको प्यार नहीं होगा, उन्हें तिरंगे को लहराने का अधिकार नहीं होगा…’ इसके साथ ही तालिबान के आतंक पर तंज कंसते हुए सुनाया कि ’तुमको अपने ही पापों के अंक मिले हैं अमरीका अपने ही पाले सांपों के डंक मिले हैं अमरीका…’ और घाटी के दिल की धड़कन, कश्मीर जो खुद सूरज के बेटे की राजधानी था, डमरू वाले शिव शंकर की जो घाटी कल्याणी था, कश्मीर जो इस धरती का स्वर्ग बताया जाता था… ’ जैसी ओज की कविताएं सुनाकर पूरे सभागार में मौजूद लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने ’पुरखों की रवायत से कहां भाग रहे हैं, घर पर तेरे खतरा है हम जाग रहे हैं…’ और ’जो तेरे साथ उड़ा था वह आसमान में है, जरूर कोई कमी तेरी उड़ान में हैं…’ जैसी शायरियां पढ़कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. तारिक कमर ने किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक अशोक कोरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय रस्तोगी, हरिहर सिंह, डॉ. शशिकांत शर्मा, विवेक सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र फौजी, कौशलेन्द्र सिंह, शिवकुमार सिंह, महेंद्र अग्रवाल, सभासद एसपी सिंह, डॉ. आजेन्द्र सिंह, डा. मनीष सिंह, डा. केएस सिंह, शिवम सिंह, डा. रवि सिंह, गोविंद खन्ना, गोपाल खन्ना, राकेश सिंह राणा, विनय द्विवेदी, प्रमेन्द्र पाल सिंह गुलाटी, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, उमेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह, राजू राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »