रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शहर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है । उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने शहर के कानपुर रोड निवासी अतीश अहमद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। शहर क्षेत्र से कुछ दिन पहले चोरी हुई एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बरामद की है। जिसकी चोरी का मुकदमा कोतवाली दर्ज है ।
Read More »राहजनी करने वाला गिरफ्तार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।राह चलते महिलाओं का पर्स व चेन छीनकर भागने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । भदोखर थाना पुलिस ने जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव महादेवन मजरे भीख निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया हैं। उसके कब्जे से साढ़े छः हजार रुपए नगद , एक तमंचा और कुछ आभूषण बरामद हुए है । पकड़ा गया बदमाश अपने एक साथी के साथ घटनाओं को अंजाम देता था । उसने कुछ दिन पूर्व भदोखर , हरचंदपुर और गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में महिलाओ के साथ लूट किया था । पकड़ा गया व्यक्ति शातिर अपराधी हैं। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत है ।
Read More »
बर्तन व जेवरात साफ करने के बहाने चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सोना चांदी की सफाई करने के बहाने रेकी करके बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है । उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत के जेवरात बरामद हुए है ।पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने पकड़े गए गिरोह कर बारे में जानकारी दी है । बदमाशों को शहर कोतवाली और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से शहर के शहीद स्मारक मोड़ के पास से पकड़ा है ।पकड़े गए बदमाश विकास कुमार निवासी थाना नावकोठी जिला बेगूसराय बिहार और महेश कुमार निवासी थाना सदर जनपद आगरा है । इनके कब्जे से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि यह बदमाश घरों में सोने चांदी के आभूषणों की सफाई करने के बहाने रेकी करते थे।
Read More »बाइक चोर गिरफ्तार भेजा जेल
सासनी। एसपी विकास कुमार वैद्य निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव मय एस आई कस्वा इन्चार्ज सतीश कुमार मय हमरा फोर्स के किला तिराहे के पास चेकिंग अभियान मामूर थे। तभी चेकिंग के दौरान भीमा पुत्र केशव देव निवासी नगला रति सासनी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया और कोतवाली ले आये।
Read More »पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी।पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में चल रहे अपराधी धरपकड़ अभियान में कोतवाली सासनी प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव मय एसएसआई कृतपाल सिंह मय हमरा फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली की धोखाधड़ी के मामले में जो अपराधी वांछित चल रहा है। वो नानऊ अड्डे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर तेज कदमों के साथ चलने लगा।
Read More »परचून की दुकान चला रहे युवक से की मारपीट,थाने में दी तहरीर
सासनी। परचून की दुकान चला रहे युवक से आपसी कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। घायल युवक ने मारपीट कर रही लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।रविवार की शाम क्षेत्र के लोहार्र रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के निकट गिर्राज कॉलोनी निवासी युवक प्रतीक पुत्र मोरध्वज परचून की दुकान चलाता है। जिससे कुछ लोगों ने आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट कर दी। मारपीट में प्रतीक घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर प्रतीक के परिजन मौके पर आ गए। परिजनों को देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए।
Read More »राजकुमार सिंह की हत्यारी पुलिस पर क्यों नहीं चला बुलडोजर: सुमंत किशोर
सिकंदराराऊ। गांव बिसाना निवासी राजकुमार सिंह चौहान की हत्या पुलिस द्वारा किए जाने के मामले में आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस हत्यारोपियों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है । आज तक उनकी पत्नी एवं बच्चे न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यद्यपि वह स्वयं आरएसएस के सदस्य थे और आज सत्ताधारी पार्टी उन्हें न्याय दिलाने में असमर्थ है। जब उन जैसे संघ के कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आम जनमानस को न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है । पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी जाएगी।
Read More »अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिकंदराराऊ।राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को सौंपा गया और अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई। उप जिलाधिकारी ने धारा 144 का हवाला देते हुए कोई भी विरोध प्रदर्शन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी । इस मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद था। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष नवेद खान , कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अखलाक भारती ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद करने वाली योजना हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा कर सत्ता में आई थी, लेकिन मोदी सरकार का नारा अब नो रैंक नो पेंशन हो गया हैं।
Read More »एसडीएम ने डग्गेमारी करते हुए दो प्राइवेट बस पकड़ी, चालक परिचालक फरार
सिकंदराराऊ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर तहसील के सामने दो प्राइवेट बस डग्गेमारी करते हुए पकड़ लीं। दोनों बस के चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। दोनों बस कासगंज से अलीगढ़ के लिए जा रही थीं।उप जिलाधिकारी ने दोनों बसों को पुलिस की कस्टडी में दे दिया है। वहीं कार्रवाई के लिए एआरटीओ निर्देश दिए हैं।बता दें कि कासगंज से दिल्ली तक प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। डग्गेमारी को रोकने के लिए शासन के कड़े निर्देश हैं और प्रशासन द्वारा भी यदा-कदा कार्यवाही इस दिशा में की जाती रही है।
Read More »वृहद रोजगार मेला 30 को
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बताया है कि जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. हाथरस एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कॉलेज सीनियर विंग में प्रस्तावित है।
Read More »