Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहिरन मजरे मुरारमऊ गाँव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।गांव निवासी रंजीत कुमार का पड़ोस के ही लोगों से करीबन दो माह पूर्व हुए विवाद में कहासुनी हुई थी, शनिवार की शाम वो दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी आरोप है कि आधा दर्जन लोग आये और उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

बंदरगाह से कोयला लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची 70 बोगी की एक मालगाड़ी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोयला संकट के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार की शाम को विदेशी कोयले की एक खेप आई है। इससे ऊंचाहार परियोजना के कोयला भंडारण में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।इस समय बिजली की मांग बढ़ने के कारण कोयला का संकट चल रहा है। जिसके कारण प्रदेश की विभिन्न बिजली परियोजनाओं में बिजली का उत्पादन घटा है। झारखंड के कोयला खदानों से घरेलू कोयले की आपूर्ति भी नाकाफी साबित हो रही हैै। ऐसे में बड़ी बिजली परियोजनाएं विदेशों से कोयले का आयात कर रही हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम को ऊंचाहार इंडोनेशिया से कोयले की खेप पहुंची है। करीब 70 बोगी की एक मालगाड़ी बंदरगाह से कोयला लेकर ऊंचाहार आई है।

Read More »

यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की करे रक्षा: माला श्रीवास्तव

सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना करे सुनिश्चित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सड़क सुरक्षा माह जो कि विगत 19 मई से 18 जून 2022 तक आयोजित किया गया है। आयोजित सड़क सुरक्षा माह पर जनपद वासियों से अपील की है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत करे। सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बीआईएस मार्क का हेलमेट प्रयोग व सीट बेल्ट लगाए, उल्टी दिशा में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए, नशे की हालत मे वाहन न चलाए, निश्चित सवारी ही गाड़ी मे बैठाए, गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली आदि पर बोर्ड जनपद के विभिन्न स्थलो पर लगाएं ताकि लोग जागरूक हो तथा यातायात के नियमो का पालन करें। प्रति वर्ष बीमारियों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस लिए यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो कर यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को अभी से दे दी जाए। बच्चें यातायात के नियमों की जानकारी अपने घर, परिजन व मित्रों सहित अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों आदि को देने में ज्यादा सहायक होते है बच्चों की सभी जन आसानी से मानते है। उन्होंने कहा कि चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह सरकार द्वारा जारी यातायात सम्बन्धित दिशा निर्देशों को स्वयं जाने तथा दूसरों को जानकारी दें। इसके अलावा यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें।
सड़क सुरक्षा माह के साथ ही यातायात व सड़कों पर अवागमन के सम्बन्ध में निरन्तर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, मोबाईल फोन और अधिक भार है। यातायात नियमो और संकेतो को जानकर पालन करे। बिना ड्राईविंग लाइसेन्स व हेलमेट, कार आदि में बिना सीट बैल्ट लगाये वाहन न चलाये। चढ़ाई चढ़ने वाले वाहन को पहले रास्ता दे। ओवर टेकिंग न करे तथा अपने लाईन से चले। तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के साथ ही यह भी देखे कि मेरे बगल में चल रहे अन्य वाहन, बुजुर्ग, साइकिल सवार व पैदल चालक के क्या बीत रही होती है। उन्होने कहा कि हम चौराहो पर लगे लाईट के सिगनल पर पीली बत्ती होने पर लाल बत्ती होने से पूर्व ही प्रायः निकलने के लिए अपनी स्पीड बढ़ा देते है। जबकि यह गलत है, हमे स्पीड रोकने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। दुर्घटना से बचे सुरक्षा सुनिश्चित करे जीवन बहुमूल्य है, इसकी रक्षा करे। हमारा लक्ष्य सुगम सुरक्षित यात्रा का है। अपने को तथा दूसरो को सुरक्षित रखे इस मनोभाव के साथ यात्रा करें।

Read More »

बड़े बकाएदारों के खिलाफ राजस्व वसूली का चलाया जा रहा अभियान

बकाए के मामले में कई को एसडीएम ने किया तलब

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एसडीएम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली अभियान चलाकर वसूली की है।कस्बा के खत्री टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य ने इंडियन बैंक से ऋण लिया था। बैंक ने इनके खिलाफ गत वर्ष अगस्त के महीने में 552201 रूपये की आरसी जारी की थी। करीब 10 महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी इन्होंने बैंक को पैसे नहीं लौटाए। जिसके बाद बैंक ने तहसील स्तर से बकाया धनराशि की वसूली करने की मांग की। इसी तरह कस्बा के बस स्टाप निवासी रमेश कुमार का बिजली के बिल का बकाया करीब 215480 रूपये था। बिजली विभाग द्वारा इनके खिलाफ भी पिछले साल अप्रैल के महीने में आरसी काटी गई थी

Read More »

टॉप-10 अपराधी शराब माफिया अवैध पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार

डलमऊ/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कृत कार्यवाही में आज दिनांक 22 मई 2022 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर टॉप-10 अपराधी शराब माफिया अमरेश जयसवाल पुत्र राजकिशोर जयसवाल निवासी दीनगंज थाना डलमऊ रायबरेली को 2200 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । गिरफ्तार हुए अभियुक्त के एक लंबा अपराधिक इतिहास है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी थाना डलमऊ, उप-निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी मुराईबाग, उप-निरीक्षक मोहित कुमार थाना डलमऊ जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनीं जन समस्यायें

कानपुर देहात। कानपुर मण्डल मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने अकबरपुर तहसील में चल रहे जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान में पहुंचकर जन शिकायतें सुनी, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 234 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इन शिकायतों में सबसे ज्यादा राजस्व की 103, पुलिस 78, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर 18, समाज कल्याण 12, विद्युत 6, सिंचाई 3, नगर पंचायत अकबरपुर 5, बैंक, वन विभाग, जिला कृषि, एआईजी स्टाम्प की 1-1, पूर्ति विभाग 2, पीओ डूडा 3 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व की है, जिसमें भूमि विभाग से ज्यादा है, इसमें अधिकारी एक टीम बनाकर शिकायतों का निस्तारण करायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जो शिकायतें सम्बन्धित विभागों को प्राप्त हुई है उनका निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर अवश्य गुणवत्तापरक तरीके से कराये। उन्होंने कहा कि शिकायतें जो बार-बार आती है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किाय जाये तथा शिकायतकर्ता से बात कर अवश्य करे।

Read More »

भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से लगाया निःशुल्क प्याऊ शिविर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के बस स्टेशन पर भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से निरूशुल्क पियाऊ का आयोजन गाइड कैप्टन साधना शर्मा के नेतृत्व में अविरल चल रहा है। कन्या जूनियर हाई स्कूल, सर्वाेदय इंटर कॉलेज, सर्वाेदय पीजी कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बघेल डिग्री कॉलेज की गाइड बच्चियां निरूशुल्क सेवा भाव से आने जाने वाले यात्रियों को पानी पिला रहीहैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि धन्य है ऐसे बच्चों के माता-पिता जिन्होंने अपने बच्चों को दूसरों की सेवा करने के संस्कार दिए हैं। भीषण गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चे यात्रियों को पानी पिला कर बड़ा पुनीत कार्य कर रहे हैं। मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं मेरा प्रयास होगा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहे। गाइड कैप्टन साधना शर्मा ने बताया कि 20 मई से 27 मई तक हमारा यह कार्यक्रम चलता रहेगा।

Read More »

संस्थान के कैंपस ड्राइव आयोजन में 179 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज रोजगार दिवस के अवसर पर केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लार्स मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड,डिक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड, एवं भारत सीट्स लिमिटेड के लिए क्वेस कॉर्प कंपनी के प्रबंधक मोहम्मद असद एवं द्रुपद के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 179 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा अंतिम रूप से 69 प्रत्याशियों का चयन हुआ परीक्षार्थियों को प्रतिमाह 10000 रुपये से लेकर 14000 रुपये मिलेगा साथ ही कंपनी की अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगे इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग किया गया एवं लगनशीलता व दृढ़ निश्चय एव संघर्ष से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए गए।

Read More »

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर स्पा सेंटर की संचालिका व उसके साथियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

⇒स्पा संचालिका व उसके साथियों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज
⇒स्पा संचालिका ने 6 वर्षीय मासूम को धन्धे में उतारने की दी थी धमकी
⇒ स्पा सेंटर की संचालिका ने अपने साथी के साथ मासूम से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की दी धमकी
⇒पीड़िता ने अपने व अपनी मासूम बच्ची के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका
⇒उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुरः अवनीश सिंह। बिधनू थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने एक स्पा सेंटर की संचालिका व उसके साथ साथियों के विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि शहर स्थित स्पा सेंटर की संचालिका अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ कोई भी घटना घटित करवा सकती है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिधनू थाना में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी की रहने वाली है। पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिगत 9 मई 2022 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप के माध्यम से लक्जरी व रिफ्रेश स्पा सेंटर की संचालिका लकी सिंह ने अश्लील मैसेज भेजते हुए उसकी बेटी को अगवा कर धन्धे में उतार देने की दी गई। इतना ही नहीं लकी सिंह द्वारा कई ऐसे अश्लील व अभद्र मैसेज पीड़िता के मोबाइल पर भेजे गये जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है।
पीड़िता ने लकी सिंह, उसके साथ आशीष पाण्डेय व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए आशंका व्यक्त की है कि उसकी मासूम बेटी के साथ कुछ भी वारदात घटित हो सकती है।

Read More »

ITI परीक्षा में प्रदेश स्तर पर बिटिया ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम,हुई सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आईटीआई परीक्षा में प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाली बेटी का ऊंचाहार में सम्मान हुआ है। बेटी के पिता का भी अभिनंदन किया गया है । ऊंचाहार के कंदरावा गांव निवासी अरुण कुमार अग्रहरि की बेटी पूजा ने आईटीआई के ट्रेड एमआरएसी की परीक्षा में शानदार 91.45 फीसदी अंक हासिल किया है । गांव के अभावग्रस्त माहौल में रहकर इस बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । पूजा ऊंचाहार के आईटीआई कालेज की छात्रा है । पूजा ने अपने ट्रेड में प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल किया है । पूजा की इस सफलता पर शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता उसके घर पहुंचे । और उन्होंने बेटी को गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट करके उसका सम्मान किया है । बेटी का उत्साह वर्धन करते हुए शैलेंद्र ने उसके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है । इस मौके पर पूजा के पिता अरुण कुमार गुप्ता को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया है ।

Read More »