Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने गौवंशों को ठण्ड से बचाव के दिये निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विकास खण्ड बिसण्डा के (गौतम पुरवा) ग्राम पुनाहुर में गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 188 गौवंश संरक्षित पाये गये। उन्होंने गौवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था शीघ्र कराये जाने तथा गौवंशों को भूसा के साथ हरा चारा की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। गौशाला में पेयजल हेतु समरसेबल संचालित पाया गया। उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में गौशाला के केयर टेकर से जानकारी करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए तथा उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी अतर्रा को निर्देश दिये कि आस-पास के गॉवों में चारागाह की भूमि को सचिव व लेखपाल द्वारा चिन्हित कर खाली भूमि पर हरे चारे की शीघ्र व्यवस्था की जाए।

Read More »

जिलाधिकारी ने इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड बिसण्डा के सभागार में विकास खण्ड के पिछडेपन के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याेें की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के गॉवों में स्वास्थ्य एवं कुपोषण, शिक्षा, वित्तीय एवं कौशल विकास, कृषि एवं पशु पालन आदि के निर्धारित मानकों के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष रूचि लेकर ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर विभागीय कार्यों को पूर्ण कराकर विकास खण्ड को प्रगति की ओर ले जायें।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि इन कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए लोंगो को जागरूक करें तथा स्वास्थ्य के अन्तर्गत अपने-अपने गॉवों की सभी गर्भवती महिलाओं की जांच कराने हेतु तथा बच्चों का टीकाकरण हेतु सब सेन्टर में भेजने की व्यवस्था करायें एवं कुपोषित बच्चों को इलाज हेतु एन0आर0सी0 केन्द्रों में भर्ती कर सुुपोशित करायेे जानेे में सहयोग करें। उन्होंने प्र0 चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों की सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के जन्म के एक घण्टे बाद से लेकर छःमाह तक स्तनपान कराने हेतु जागरूकता लायी जाए, इससे बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से बचाव हेतु पौष्टिक आहार, प्रोटीन, आयरन तथा कैल्शियम दियेे जाने से मातृ एवं नवजात शिशु को बीमारियों से बचाव होगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने चकेरी स्थित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग एवं इलाहाबाद एनएच 91 से न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तक जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान टर्मिनल को जाने वाले मार्ग में मिट्टी अर्थ फीलिंग का कार्य होता पाया गया। मिट्टी फीलिंग के साथ साथ मिट्टी के कम्प्रेसिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारी ने बताया कि जैसी ही मिट्टी कम्प्रेस का कार्य पूर्ण हो जाता है वैसी ही गिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। एनएच-91 इलाहाबाद से टर्मिनल को जाने वाले रास्ते मे जीएसबी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Read More »

जनसंपर्क अभियानः घर घर जाकर नगर वासियों से मुखातिब हो रहे समाजसेवी प्रवीण गुप्ता

ऊंचाहार, रायबरेली। समाजसेवी एवं भाजपा नेता प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा लगातार नगर की जनता के सुख-दुख का हाल जाना जा रहा है। नगर में जनसंपर्क के दौरान नगर वासियों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करा रहे हैं। समाजसेवी एवं भाजपा नेता प्रवीण कुमार गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके इस जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बीते दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी बनी और उनके साथ साथ नगर वासियों के घर जाकर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और लोगों का हाल जाना। इसी क्रम में प्रवीण गुप्ता के द्वारा नगर में चलाए जा रहे इस जनसंपर्क अभियान में सहयोग करने के लिए डी ब्लॉक अध्यक्ष एवं विधानसभा ऊंचाहार के पूर्व प्रत्याशी विवेक विक्रम सिंह भी उनके साथ मैदान में उतरे। जनसंपर्क अभियान के तहत नगर में वार्ड न.10 भीतरी गाँव में भाजपा संपर्क अभियान एवं लाभार्थी से मिल कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी के कार्यों को एवं सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।

Read More »

पर्यटन स्थल के रूप में पुनः विकसित होगा मुंशीगंज शहीद स्मारक

रायबरेली। कलेक्ट्रेट के अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में अमित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, ईओ नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रायबरेली विकास प्राधिकरण से शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं वहां पर नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के आने जाने वाले रास्ते तथा स्मारक के अन्दर पार्क आदि की व्यवस्था को अत्याधुनिक पर्यटन सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रस्ताव में विशेष प्रावधान किए जाएं।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कंप

जन सामना संवाददाताः बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चिरचिटा गांव व बड़ौत में पनीर प्लांट पर छापा मारा, जिसका संचालक मोहित कुमार द्वारा किया जा रहा था। मौके पर रिफाइंड पाम ऑयल से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम ने पनीर, दूध, रिफाइंड ऑयल, क्रीम आदि के 4 नमूने लिए। सभी लिए गये नमूने राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पनीर बनाने वालों का खाद्य पंजीकरण निरस्त किया जायेगा जिससे मिलावटी पर तत्काल रोक लग सके। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह, रमेश चंद और नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बहेरवा चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गोरखपुर निवासी हरिकेश राजभर 32 वर्ष एनटीपीसी परियोजना के अंतर्गत स्टार इंजीनियरिंग कम्पनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और बहेरवा चौराहे के पास किराये पर कमरा लेकर निवास करता है। गुरुवार की भोर में वह परियोजना से ड्यूटी करके साइकिल से कमरे पर आ रहा था, तभी सलोन की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

Read More »

शिक्षकों ने गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में सिक्खों के नवम गुरु तेग बहादुर को उनके बलिदान के लिए याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र ध्रुव कुमार सिंह एवं राजन मिश्र ने गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय एवं उनके कर्तव्य पर प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन करते हुए विजय बहादुर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर केवल सिख समाज के लिए नहीं संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श महापुरुष हैं, जिन्होंने जीवन भर दूसरों की रक्षा के लिए तथा न्याय दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है, गुरु तेग बहादुर अपनी समस्त कौम के साथ कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ते रहे, औरंगजेब ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उनको बहुत प्रताड़ित किया।

Read More »

बिल्हौर-घाटमपुर न्याय क्षेत्र वापसी गजट का क्रियान्वन कराने की मांग की

कानपुर। बिल्हौर-घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति की 10 वीं जयंती के अवसर पर द लायर्स एसोसियेशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण शताब्दी गेट पर गजट क्रियान्वन कराए सरकार…पत्रावलियों मगाए सरकार…आदि नारे लगाते हुए एकत्र हुए और जहां पर द लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष और बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति की 10 वीं जयंती है। बताते चलें कि 23 नवंबर 2013 को संघर्ष समिति का गठन हुआ था। 6 वर्षों के निरंतर संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर महामहिम राज्यपाल द्वारा 14 जून 2019 को गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया गया था। गजट क्रियान्वयन हेतु हमारे प्रतिवेदनों पर प्रदेश सरकार के उप सचिव न्याय विभाग ने 17-05-2022 को गजट के शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वन हेतु महानिबंधक मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा था किंतु क्रियान्वन नही हुआ। संघर्ष समिति ने गजट क्रियान्वन हेतु पुनः पत्र दिया जिस पर महामहिम के विशेष सचिव द्वारा शासन को लिखा। जिस पर विशेष सचिव न्याय विभाग उत्तर प्रदेश ने 1 सितंबर 2022 को महानिबंधक माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा किंतु अभी तक गजट क्रियान्वन नहीं हुआ। गजट क्रिया 9996 दोनों तहसीलों के बाद कारी और अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 120 से 140 किलोमीटर की कई वाहन बदलकर दुरुह यात्रा करनी पड़ रही है

Read More »

बीएड द्वितीय वर्ष में प्रथम रही अर्चना का हुआ सम्मान

जन सामना संवाददाताः बड़ौत/ बागपत। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का बीएड द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित किया गया। चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में अध्यनरत अर्चना डागर निवासी जोनमाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पूजा देवी निवासी लुहारी तथा स्वाति निवासी सूप ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर निकिता राठी निवासी हिम्मतपुर सुझती रही।
कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि अन्य छात्राओं को भी मेधावी छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। समय का मैनेजमेंट करके अध्ययन करना चाहिए। गुरु व माता-पिता का आदर और सम्मान करना चाहिए।

Read More »