देर रात चोरी के इरादे से घुसे युवक को गेस्टहाउस के स्टाफ ने जमकर पीटने के बाद मरणासन्न हालत में गेस्ट हाउस की छत पर फेंककर भाग गये। वही घायल पड़े युवक ने शोर मचाकर पर गेस्टहाउस के पीछे रह रहे परिजनों को बुलाया। जहाँ परिजनो ने उसे बंधन मुक्त कराकर अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ युवक की स्थिती गंभीर बनी हुई है।
कानपुर दक्षिण। किदवईथाना क्षेत्र के कंजडनपुरवा निवासी मोहित पुत्र स्वा कल्लू ने बताया कि भाई रोहित{ 17 } नशे का लती है। माँ छाया घरों में बर्तन माँजने का काम करती है। जिसमे बडा बेटा मोहित भी घर चलाने मे मदद करता है। परिवार मे तीन छोटे भाई व एक बडी बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है, वह भी पास मे ही रहती है, भाई मोहित के अनुसार रोहित अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये सड़कों पर कबाड़ बीनता है। मंगलवार की रात को वह घर के पीछे बने गेस्टहाउस मे मरणासन्न हालत मे मिला। जानकारी करने पर पता चला की गेस्टहाउस मे सरिया चोरी करने के आरोप मे स्टाफ ने उसके हाथपैर बांध कर सरिया और ड़ंडो से निर्ममता से पीटा और मरा हुआ समझकर छत पर फेंककर भाग गये।
भाकपा माले ने निकाला न्याय के लिए न्याय मार्च
चकिया, चन्दौली। निशा यादव को न्याय दो, निशा यादव हत्याकांड की न्यायिक जांच कराओ,निशा यादव की पीटकर हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो,निशा यादव हत्याकांड में स्थानीय विधायक के संलिप्तता की जांच कराओ,नारे के साथ निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर स्थानीय शिकारगंज बाजार में न्याय मार्च निकाला गया तथा सभा की गई।सभा को संबोधित करते हुए निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि पिछले 23 मई से जिले के तमाम बाजारों में न्याय मार्च निकाला जा रहा है जो निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई को तेज करने की मुहिम है,28 मई को पूरे जिले से लोकतंत्रपसंद न्याय पसंद लोग निशा यादव के गांव मनराजपुर पहुंचेंगे और पीड़ित कन्हैया यादव के घर से सैयदराजा थाने तक निकलने वाले न्याय मार्च में शामिल होंगे।
Read More »सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की आमने सामने से हुई भिड़ंत
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बहेरवा चौराहे के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में एक ही बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे धनऊ निवासी मो. असलम 23 वर्ष पड़ोस के ही तमजीद 31 वर्ष को साथ लेकर बाइक से क्षेत्र के खुर्रमपुर गाँव में निमंत्रण गया हुआ था और बुधवार की दोपहर बाद घर वापस लौट रहा था, तभी बहेरवा चौराहे के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों युवक घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया।
Read More »सीओ साहब! आवागमन को बाधित कर रहे मार्ग में अवैध तरीके से खड़े वाहन
बीते दिनो बाजार में सड़क किनारे खड़े वाहन का भी कर दिया गया था मनमाफिक चालान
सीओ के कथनानुसार, अवैध तरीके से खड़े वाहन का चालान करने का है शासना आदेश,परंतु कई दिनों से ओवरब्रिज के समीप सड़क पर खड़े हो रहे वाहन
रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर और नगर के छोटे बड़े चौराहों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार पुलिस द्वारा नगर के अंदर और बाजारों में कहीं भी अवैध तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है लेकिन कहीं कहीं यह भी देखने को मिला है कि पुलिस वाहन चालकों के अधिकारों का अतिक्रमण करके भी उनका चालान कर रही है। अब इसे पुलिस की मनमानी कहें या वर्दी की हनक।
Read More »ऊंचाहार कोतवाल के विरूद्ध SP ऑफिस में ग्रामीणों का धरना, ASP ने CO को सौंपी जांच
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तालाब जमीन के प्रकरण में कोतवाल की विवादित कार्यशैली के कारण मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में उस समय बड़ी असहज स्थित उत्पन्न हो गई, जब दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव किसूनी सराय मजरे गोकना निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में आज प्रदर्शन किया है। गांव के राम गुलाम ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के साथ गांव के दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया था। घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई। यही नहीं उनके आभूषण तक लूट लिए गए है किंतु कोतवाल दबंगों से मिले हुए हैं। कोतवाल ने मुकदमा तक दर्ज करने से इंकार कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से कोतवाल के विरुद्ध कार्रवाई करने और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में ऊंचाहार कोतवाल ने क्षेत्र के गांव सरकपुर डिहवा गांव निवासी एक किशोर बच्चे की मार्ग दुर्घटना में मौत के मामले में भी मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली की थी और पीड़ितों को कोतवाली से भगा दिया था।
Read More »भ्रष्ट सरकारी तन्त्र को दुस्साहसी बनाने वाला शासनादेश
लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के तहत हर पांच वर्ष में एक सरकार जाती है और दूसरी आती है| प्रत्येक सरकार सरकारी तन्त्र से सुचारू रूप से काम करवाने का न केवल संकल्प बार-बार दोहराती है बल्कि हर सम्भव प्रयास करती है कि प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें| लेकिन दुर्भाग्य कहें या विडम्बना कि जैसे जैसे लोकतान्त्रिक भारत की आयु बढ़ रही है वैसे वैसे सरकारी तन्त्र निकम्मा और नैतिक आचरण से हीन होता जा रहा है| किसी भी शिकायत या समस्या का संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही करने की अपेक्षा शिकायतकर्ता को विभिन्न माध्यमों से परेशान करके हतोत्साहित करना ही पूरे तन्त्र का एकमात्र उद्देश्य बन चुका है| इसके मूल में 9 मई 1997 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्या 13/1/97-का-1/1997 है| जो किसी भी अधिकारी के विरुद्ध की गयी शिकायत के परिप्रेक्ष्य में उसका पूर्ण रूपेण संरक्षण करता है| इस शासनादेश की भाषा इतनी सरल और भावपूर्ण है कि पूरा आदेश पढ़ने के बाद हर कोई इसे प्रथम दृष्टया उचित कहने में संकोच नहीं करेगा| परन्तु इसका व्यावहारिक पक्ष उतना ही जटिल और लोकतन्त्र को मुंह चिढ़ाने वाला है| यही वह शासनादेश है जिसके चलते सूचना अधिकार जैसा प्रभावी कानून मजाक बनकर रह गया है|
Read More »चाय सुट्टा बार का खुला आउटलेट
कानपुर। कुल्हड़ वाली चाय के स्वाद को पूरे भारत में फैलाने के लिए चर्चित हो चुके ब्रांड, चाय सुट्टा बार का काकादेव थाना क्षेत्र के कोचिंग मंडी मेसमीप फ्रैंचाइज़ी का उद्घाटन हुआ। जिसकी शुरुआत कानपुर के पनकी मन्दिर के मंहत क्रष्ण दास ने मंत्रोच्चारण कर के की। सुट्टाबार के मालिक शाशिकान्त दुबे और उनके बिजनेस पार्टनर दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि काकादेव क्षेत्र की कोचिंग मंड़ी मे लोकल व बाहर से पढ़ने के लियें आये हुये छात्रो के लिये अलग-अलग वैरायटी की चाय व काफी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि आज ओपनिंग के दिन सभी के लिये चाय काफी फ्री उपल्ब्ध है। सुट्टाबार की शुरुआत भोपाल से आये गिटार मास्टर व सिंगर राहुल देशपाण्ड़े व उनके साथी ने स्टेज पर आतिफ असलम के गााने गा कर लोगो मे समा बांध दी।वही लोगो ने चाय पीते पीते गाने का लुत्भ उठाया।
Read More »नगर की विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु चेयरमैन ने विधायक और मुख्य अभियंता को दिया ज्ञापन
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर में विद्युत पोल व्यवस्था व नगर के खरौली रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर को 400 केवीए किये जाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक और मुख्य अभियंता लखनऊ को दिया ज्ञापन। नगर पंचायत ऊंचाहार के बिजली समस्या के समाधान हेतु आज एनटीपीसी के गंगा भवन में विधायक मनोज कुमार पांडे की उपस्थित में मुख्य अभियंता लखनऊ उत्तर प्रदेश के समक्ष नगर पंचायत ऊंचाहार के चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने नगर में नए विकसित क्षेत्रों में विद्युत पोल पर ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु एवं खरौली रोड मस्जिद के पास ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 400 केवीए का ट्रांसफर स्थापित कराने हेतु एवं एक अतिरिक्त 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर वार्ड संख्या 8, 9, 2, को अलग लाइन से जोड़े जाने के लिए मुख्य अभियंता लखनऊ को एक ज्ञापन दिया है। उक्त के निराकरण हेतु विधायक मनोज पांडे के समक्ष मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
Read More »विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक का हुआ स्वागत
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर पंचायत ऊंचाहार चौराहे पर लगातार तीन बार से जीत रहे विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडे को उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा में विधानमंडल का मुख्य सचेतक बनाया गया। विधायक को विधानमंडल का मुख्य सचेतक जाने पर चेयरमैन शाहीन सुल्तान की अगुवाई में नगर के चौराहा ऊंचाहार पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अरशद सुल्तान ने एक 21 किलो की माला पहनाकर विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय को बधाई दी। इस मौके पर ऊंचाहार नगर पूरी तरह से अखिलेश यादव और मनोज पांडे जिंदाबाद के नारे से गूंज रहा था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष तिवारी, राजेंद्र तिवारी बाबा, छविनाथ यादव, बृजेश यादव, मनीष शुक्ल, इरफान सिद्दीकी, डॉ मकसूद, सभासद अंसार आदि के संख्या में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Read More »तीन मुल्कों के शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा 20 जायरीनों का जत्था
जियारत के लिए ऊंचाहार से रवाना हुआ एक बड़ा जायरीनों का जत्था
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विदेशी मुल्क इराक , ईरान और सीरिया के धार्मिक स्थलों में जियारत के लिए ऊंचाहार से शनिवार को एक बड़ा जायरीनों का जत्था रवाना हुआ है। यह जत्था करीब 24 दिन तक तीन मुल्कों में विभिन्न शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा।कोरोना काल के कारण विगत तीन सालों बाद यह पहला जत्था है जो जियारत के किए गया है । ऊंचाहार निवासी ओवेश नकवी के नेतृत्व में कुल 77 लोगों का जत्था जियारत के लिए गया है । जिसमे बीस लोग ऊंचाहार से ताल्लुक रखते है । इसमें विशेष रूप से मस्जिद नूर मियां के पेश इमाम मौलाना अली रेजा भी शामिल है । ज्ञात हो कि ओवेश नकवी का यह 13 वा जियारत का सफर है । इस जत्थे का सबसे बड़ा महत्पूर्ण स्थल इराक में करबला होगा। जहां पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी । ओवेश नकवी बताते हैं कि इराक ने हिन्दुस्तानियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था रहती है। और वहां का हर नागरिक हिंदुस्तानी को हिंदू भाई कहकर संबोधित करते है ।शनिवार की सुबह जब यह जत्था ऊंचाहार से रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनको बिदाई दी। उनके साथ लखनऊ हवाई अड्डे तक अशरफ हुसैन असद , ताबिश हैदर नक़वी , असकरी नकवी , राहिल नकवी आदि लोग गए थे ।
Read More »