हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पर ओवरब्रिज की स्वीकृति उनके प्रयास से ही मिली है तथा पहली किश्त जारी हुई है। अन्य जो लोग इसका श्रेय लेना चाहते हैं, वे साक्ष्य दिखायें। तीन साल पहले लोकसभा में यह मुद्दा मेरे द्वारा उठाया गया था। इसके अलावा रेलमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इस सम्बन्ध में लगातार वार्ता की।
उक्त बातें सांसद राजेश दिवाकर ने वसुन्धरा एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज पर श्रेय लेने वालों के पास मेरी तरह साक्ष्य हैं तो वह जनता के बीच दिखायें। उन्होंने अपने वयान की पुष्टि में कई साक्ष्यों को भी रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में रेलवे महाप्रबंधक इज्जतनगर की बैठक में ओवरब्रिज निर्माण और पैदल एवं दोपहिया वाहनों के लिये फुट ओवरब्रिज की भी मांग की थी। इसी वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था। महाप्रबंधक रेलवे को स्मृति पत्र भी भेजे थे। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मेरे पत्रों का जवाब भी भेजा गया। 11 दिसम्बर 2015 को ओवरब्रिज का मुद्दा लोकसभा में उठाया था। रेल मंत्रालय ने रेल बजट में शामिल करने के लिये मुझसे सुझाव मांगे। मैंने प्रस्ताव बनाकर दिया। फरवरी 2016 में ओवरब्रिज की स्वीकृति मिली। इसके अलावा क्षेत्र में तीन अन्य ओवरब्रिजों हाथरस-जलेसर मार्ग पर 8.73 लाख, सासनी-विजयगढ़ मार्ग पर 7.16 लाख, हाथरस-सासनी मार्ग पर 4.22 लाख, हाथरस-लाढ़पुर मार्ग पर 7.20 लाख, हाथरस के प्लेटफार्म के विस्तार के लिये 11.15 लाख कुल 39 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई।
सांसद राजेश दिवाकर ने अपने प्रतिनिधि मुकेश पौरूष की मौत के प्रकरण पर बताया कि इस प्रकरण की जाॅच जारी है। मुकेश पौरूष मेरे प्रतिनिधि से पहले भा.ज.पा. के एक सच्चे सिपाही थे। उनकी मृत्यु व्यर्थ नहीं जायेगी और उनके हत्या के दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। जहाॅ तक सम्भव होगा अस्पताल को सीज कराया जायेगा तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर सांसद द्वारा किये गये प्रयासों पर भाजपाईयों द्वारा फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया गया।
संदिग्ध हालत में गोली लगने से व्यक्ति घायल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू में विगत रात्रि में एक व्यक्ति के संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाका पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसका आगरा भेजा गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र हरीशंकर को विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में पेर में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पीआरवी 02 के सिपाही बलवीर घायल के पुत्र दिलीप द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि विगत कई दिनों से पडोस के ही लालू, आकाश अरूण आदि लोगो ने विवाद चल रहा था। उक्त तीनों लोगो के खिलाफ एसएसपी डा मनोज कुमार से शिकायत करने पर थाने में अभियोग दर्ज कराया था। इसी रंजिश को लेकर विगत रात्रि में उक्त लोगो ने घेराबन्दी कर राजेश को गोली मार दी।
प्राॅपर्टी डीलर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। सोमवार को क्षेत्रीय निवासियों ने एक जुट होकर डीएम सुरेन्द्र सिंह कों मूलभूत सुविधाओं को लेकर मांग की और धोखाधडी करने वाले प्राॅपर्टी डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर डीएम ने तत्काल ही फोन कर प्राॅपर्टी डीलर के खिलाफ जांच बैठाकर कार्यवाही के निर्देश जारी किए। डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाते हुए पुनः जांच कर कार्यवाही करने को कहा। डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द की समस्याओं का समाधान होगा। कानपुर नगर के दक्षिण क्षेत्र ग्राम मेहरबान सिंह का पुरवा नई बस्ती (निकट डीपीएस) विकास खण्ड विधनू में नाली एवं सीवर लाइन की समस्या से पीड़ित निवासी रवि कुमार राठौर ने मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कागजों पर सिर्फ अधिकारियों के द्वारा आख्या लगाई जा रही है। रवि ने बताया नाली एवं सीवर लाइन के संदर्भ में ग्राम प्रधान से शुरू होकर जिलाधिकारी, कानपुर नगर से लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक को पत्राचार कर चुके है। लेकिन सम्बन्धित विभाग को समस्या ना भेजकर दूसरे विभागों को निस्तारण के लिए भेजा जाता है। जहां से आख्या देकर फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है। जमीनी स्तर पर एक वर्ष से प्रयास करने के बाद भी आज तक कोई कार्य नहीं हो सका है।
ग्राम मेहरबान सिंह का पुरवा नई बस्ती के निवासियों ने बताया हमारे घरों के आस-पास ना ही पानी की निकासी हेतु नालियां है और न ही सीवर लाइन है जबकि हम सब इस क्षेत्र में आवास हेतु भूखण्ड प्लाटिंग करने वाले शिवम सिंह गौतम निवासी – भूखण्ड संख्या 01 फ्रेन्डस कालोनी हरजेन्दर नगर, रामादेवी, कानपुर नगर से खरीदा था। तब शिवम सिंह गौतम ने आश्वासन दिया था कि नाली, खंडजा, विद्युत खम्बे, सीवर लाइन आदि की व्यवस्था करेगा। लेकिन शिवम सिंह गौतम से कई बार कहा गया उन्होंने साफ शब्दों में मना कर दिया।
तब रवि कुमार राठौर ने मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर शिकायत संख्या क्रमांक 40016417015178 एवं 40016417016497 दर्ज कराया जिसके जवाब में डा0 निरीश चन्द्र साहू जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर नगर ने अपनी आख्या में बताया नई बस्ती में किसी व्यक्ति विशेष प्लाटिंग करने वाले पर सपष्ट रूप से संकेत किया था और क्षेत्र पंचायत विधनू द्वारा इस कार्य को कराया जा सकता है।
भारतीय दलित पैंथर ने विशाल वाहन जुलूस निकाला
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में नवाबगंज कंपनी बाग से एक विशाल वाहन जुलूस निकाला गया। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि कंपनी बाग चैराहा अंबेडकर प्रतिमा स्तर से एससी एसटी एक्ट को निष्प्रभावी किए जाने व भारत बंद के समर्थन में विशाल वाहन जुलूस का आयोजन भारतीय दलित पैंथर एवं समस्त अंबेडकरवादी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन शामिल थे।
Read More »यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम की घोषणा
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा घोषित 10 एवं 11 अप्रैल की मध्य रात्रि से अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने प्रदेशव्यापी एक दिवसीय चक्का जाम व कलम बंद टूल डाउन हड़ताल की घोषणा की है। कहा गया कि लगातार सवा दो वर्षों से प्रदेश की सरकार परिवहन निगम के कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रही है, जबकि परिवहन निगम सरकार की तरफ से जनहित में आवश्यक सेवाओं की रेणी में रखा गया है। इस सम्बन्ध में एक सभा का आयोजन किया गया तथा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी ने कहा कि समय-समय पर परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश की जनता को विशेष राहत व लगातार बढ़ते राजस्व का लाभ तो प्राप्त हो रहा है।
Read More »बाबा साहब डा0 भीमरावरामजी अम्बेडकर का चित्र सभी कार्यालयों में लगाया जा रहा है- मुकुट बिहारी वर्मा
सरकार के सफलता के एक वर्ष पूर्ण होने पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एक साल नई मिसाल को मिसाल के रूप में किया बखान
एक साल नई मिसाल प्रस्तुत कर राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर सबका साथ सबका विकास बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहीं हैः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक एक साल पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। वर्तमान सरकार प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।
सरकार जलजनित बीमारियां व इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध: मुकुट बिहारी वर्मा
सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री ने हिन्दी भवन में मस्तिष्क ज्वर नवकी बुखार से बचाव हेतु विशेष विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ व स्कूल चलो अभियान व सरकार की एक साल नई मिसाल उपलब्धियों की जानकारी कार्यक्रम का किया शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार द्वारा इंसेफेलाइटिस, मस्तिष्क ज्वर, नवकी बुखार से बचाव व प्रभारी रोकथाम व जलजनित बीमारियां के समूल उन्मूलन तथा एक साल नई मिसाल प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आमजन को जानकारी आदि देने के उद्देश्य से विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाडा 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तथा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। सरकार इंसेफलाइटिस रोग व जल जनित बीमारियां आदि के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।
अग्निकाण्ड की घटना होने पर एसडीएम मौके पर तत्काल जाये: राकेश कुमार सिंह
आमजन अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहे और पूरी सावधानी व सतर्कता बरते: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि वर्तमान समय में किसानो की फसलों की कटाई व मढ़ाई का कार्य प्रारम्भ है, जिससे किसानो की अधिकांश फसले खेतो व खलिहानो में पड़ी हुई है। विभिन्न कारणो से खेतो व खलिहानो में रखी फसलो से अग्निकाण्ड की घटनाएं घटित हो जाती है। जिसमें आमजन को अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहने और पूरी सावधानी की जरूरत है। उन्होंने किसानों से कहा है कि किसान खेत-खलिहानों या जहाॅं कहीं भी फसल रखी जाती है उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखें तथा बीड़ी, सिगरेट पीने वालांे पर विशेष नजर रखें। अग्निकाण्ड के फलस्वरूप फसलो के नष्ट हो जाने से कृषको के समक्ष भारी आर्थिक समस्या का उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि अग्निकाण्ड की घटना घटित होने पर वे तत्काल मौके पर स्वयं जायें और क्षति का आकलन तैयार कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें।
अकबरपुर हिंदी भवन में आयोजित लोक कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया
प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलित किया।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया एवं उपस्थित बच्चों को स्कूल किट का वितरण किया साथ ही संचारी रोगों के रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने पर जोर दिया, विधायक निर्मला संखवार ने कहा कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। इस जिम्मेदारी को ग्राम प्रधान एवं अन्य विभाग मिलकर पूरा करेंगे साथ ही उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए भी कहा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।
सेक्स रैकेट से परेशान महिलाओं ने बर्रा थाने में किया प्रदर्शन
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में आज क्षेत्रीय महिलाओं ने थाने में जाकर जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी करने पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि बर्रा-2 यादव मार्केट चौकी क्षेत्र के डबल स्टोरी कालोनी निवासी अशोका देवी के पड़ोस में रहने वाली महिला, उसकी बेटी व एक अन्य महिला मिल कर घर में वैश्यावृत्ति का धन्धा करती है। जिसकी वजह से गली में अपराधी व आसमाजिक लोगों का रात-दिन, आना-जाना लगा रहता है। जिससे आस पड़ोस की महिलायें, बहू-बेटियों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वही जब कभी मोहल्ले के लोग मिलकर इस बात का विरोध करते है। तो पड़ोसी महिला का बेटा अपने अपराधी दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करता है। बीती रात भी ऐसा ही हुआ पड़ोस में रहने वाले विनोद तोमर व उनकी पत्नी ने पड़ोसी महिला के घर आये एक नशेबाज युवक को गाली बकने से रोका तो उनको रोकना मंहगा पड़ गया जिसकी वजह से महिला के बेटे ने अपने अन्य साथियों के संग घर में घुस कर सभी को मारापीटा व पुलिस को सूचना देते ही भाग निकला।
Read More »