मेडीकल स्टोर पर नहीं रखा जा रहा सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल, कोरोना संक्रमण से बेपरवाह दिखे लोग
फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है। लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। मंगलवार को मेडीकल स्टोर एवं बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली। कही-कही लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर आये तो कहीं नही होते दिखा। आशा मेडीकल स्टोर एवं मनोज मेडीकल स्टोर पर लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर नहीं आये। वहीं टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में भारतीय स्टेंट बैंक की शाखा पर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग में खडा किया गया। साथ ही बैंक को सेनीटाइजेशन भी किया गया। शहर में स्थित विजय बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल, आईडीबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यूकों बैंक पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लाइन में लोग नजर आये।
लॉकडाउन और रमजान व तरावीह
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। काजी ए शहर घाटमपुर सरताज रजा कादरी ने रमजान के महीने में भी लाक डाउन के नियमों का पालन करने की मुस्लिम समाज से अपील की है। उन्होंने कहा कि रहमतों और बरकतों का महीना रमजान उल मुबारक आने वाला है। सब्र और इबादत का महीना है। इसलिए पूरी दुनिया के मुसलमान अपने रब को राजी करने के लिए इस महीने में खूब इबादत करते हैं। मगर जैसा कि आप लोग जानते हैं। कि एक लाइलाज बीमारी कोरोना से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। और हमारे मुल्क में भी इससे बचने की तदबीर के तौर पर लाक डाउन की मुद्दत बढ़ा दी गई है। जिसमें माहे रमजान का भी कुछ हिस्सा आ रहा है। इसलिए इस महामारी से बचाव और इज्जते नफ्स की हिफाजत के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। हुकूमत की तरफ से जितने लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत हो (इमाम, मोआज्जिन और मस्जिद में काम करने वाले) उतने लोग ही पांच वक्त की नमाज व तरावीह मस्जिद में अदा करें। बाकी लोग अपने घरों में अगर मुमकिन हो तो पूरा कुरान या सूरह तरावीह और दीगर नमाजे घर पर ही रह कर पढ़ें। मस्जिदों में भीड़ लगाकर अपने आपको खतरे में ना डालें। रमजान का चांद देखने का खास एहतमाम करें। चांद नजर आ जाए तो मोबाइल नं० 8707339298, 8853381125 पर सूचना दें। जिससे प्रशासन को सूचित करके शहादते शरई कि सूरत बनाई जा सके। जकात,सदकात व खैरात जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहे। दीनी मदारिस का भी ख्याल रखें। और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करते वक्त नुमाइश न करें। दुआ है कि परवरदिगार रमजान की रहमतों और बरकतों के सदके आलमें इंसानियत को इस महामारी से निजात अता फरमाए।
Read More »डा0 आनंद प्रकाश का कोरोना पॉजिटिव होना अफवाह मात्र
कानपुर, अर्पण कश्यप। बीते दिन किदवई नगर के चंद्र गंगा अपार्टमेंट के निवासी वीरेंद्र अग्रवाल को कोरोना संदिग्ध जान कर क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जो की आज 21 अप्रैल मगंलवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।
साथ ही वीरेंद्र अग्रवाल के साथ रतनलाल नगर के निवासी ड़ा0 आनन्द प्रकाश का नाम भी सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा था। जिसमे उन्हे वीरेंद्र अग्रवाल का सम्पर्की बताया गया था।
रिर्पोट आने के बाद डा0 आनन्द से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका वीरेंद्र अग्रवाल से कोई समबंध नहीं हैं। न ही वो उन्हे जानते हैं सोशल मीडिया पर केवल भ्रामक खबर वायरल हो रही हैं। रिर्पोट आने से पहले वो काफी परेशान थे पर अब उन्होंने राहत की सांस ली हैं।
तब्लीगी जमात इस देश के मुसलमान की पहचान नहीं है
कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत धीरे धीरे लेकिन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि देश मेंकोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की गति कम हुई है। यह संख्या अब 7.5 दिनों में दुगुनी हो रही है। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कोरोना से इस लड़ाई के दौरान निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का मारकज़ सबसे कमजोर कड़ी साबित हुआ। और शायद इसी वजह से यह संगठन जिसके नाम और गतिविधियों से अब तक देश के अधिकतर लोग अनजान थे आज उसका नाम और उसकी करतूतें देश की सुरक्षा एजेंसियों से लेकर आम आदमी की जुबां पर है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं निकाला जाए कि तब्लीगी जमात के अस्तित्व से दुनिया अनजान थी। विश्व के अनेक देशों की खुफिया एजेंसियों की नज़र काफी पहले से इन पर थीं। काफी पहले से ही इन पर विभिन्न देशों में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों में परोक्ष रूप से शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।
Read More »राशन कोटेदार पर दबंगई का आरोप
कानपुर, अर्पण कश्यप। जरौली फेस-1 में नरपत नगर इलाके में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में कोटेदार सिद्धगोपाल द्विवेदी पर कम राशन देने, असमय दुकान खोलने का व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा आज मंगलवार सुबह जमकर हंगामा काटा। राशनकार्ड धारक क्षमा तिवारी ने बताया कि उसके घर में तीन यूनिट हैं। जिसके हिसाब उसे 9 किलो गेंहू मिलना चाहिये पर कोटेदार मुझे केवल साढ़े सात किलो ही राशन देता हैं।
वही जब कोटेदार का मन होता हैं। तब दुकान खोल कर राशन बाॅटने लगता हैं आज भी करीब 50 लोग सुबह 5 बजे से ही लाईन में लगे थे। सुबह के 9ः30 बजे कोटा बंद होने की जानकारी दी जा रही हैं।
जिससे अक्रोशित होकर सभी राशनकार्ड धारकों ने मिलकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
डीएम को पारले जी व बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्टेªट कार्यालय में पारले जी बिस्कुट कंपनी से अर्पित गुप्ता व दीपक खन्ना के द्वारा पारले जी बिस्कुट के 640 गत्ते के पैकेट जिसमें एक लाख बिस्कुट पैकेट सौपें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन बिस्कुट के पैकेटों को सभी एसडीएम को सौंप दिये जायेगें जिससे उनके माध्यम से गरीब असहाय लोगों को वितरित किये जायेगे। इसी प्रकार जनपद में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख बलदेव सिंह धीमान ने पुलिस कर्मचारियों को जिलाधिकारी के माध्यम से 50 सुरक्षा किट वितरित किये जाने हेतु मुहैया करायी गयी।
Read More »जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम व कार्यालयों का किया निरीक्षण
सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाकर करे कार्य व सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लाक डाउन के चलते 20 अप्रैल से कुछ विभागों में आदि कार्य हेतु कार्यालय खुलने के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में स्थापित जनपदस्तरीय कन्ट्रोल रूम, एडीएम प्रशासन कार्यालय में बनाये जा रहे व नजारत, संयुक्त कार्यालय, कोषागार कार्यालय आदि कार्यालयों में जाकर जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये तथा राशन, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्राप्त होने वाली शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण समय से कराये। उन्होंने निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क अवश्य लगाये तथा खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोये तथा सेनेटाइज करते रहे तथा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गयी है वह समय से उपस्थित रहेगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर क्षम्य नही किया जायेगा।
हत्या के अपराधिक षड्यंत्र में पुलिस ने दो को दबोचा
रेल लाइन पर मिली अधेड़ की लाश
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सैनी कोतवाली क्षेत्र के हाबड़ा दिल्ली रेल लाइन में अटसराय रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर एक अधेड़ की लाश दो टुकड़ों सिर अलग धड़ अलग अवस्था से मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रकम के बकाए के लेनदेन को लेकर कुछ लोगो से मृतक का विवाद था और लोगो की बात माने तो सांखा गांव निवासी बुद्धसेन अग्रहरी उम्र लगभग 43 वर्ष पुत्र स्व मथुरा प्रसाद अग्रहरी ने ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी। सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जानकारी के अनुसार बुद्धसेन अग्रहरी का मूल निवास इसी थाना क्षेत्र के सांखा गांव था लेकिन अपने परिवार जिसमे दो पुत्र एक पुत्री पत्नी सहित वह नगर पंचायत अझुवा में नयानगर में निजी घर में रह कर गांव देहात में गल्ला का व्यापार करता था।
Read More »सरकारी कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जनपद में सभी कार्यालयों को खोल दिया गया है इसी दौरान इटावा की जिलाधिकारी जय बहादुर सिंह सोमवार को जनपद के तमाम कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय को खोलने का आदेश दिया है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कुछ लोगों को भी राहत दी गई है वही जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए और कोई भी कार्य करने से पहले मास्क और और उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और हमारी टीमें शहर का निरीक्षण करती रहेंगी और जो भी व्यक्ति बिना परमिशन के अपनी दुकानों को खोला पायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Read More »