कानपुर, अर्पण कश्यप। लाॅक डाउन की तारीखे दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। जिससे आम आदमी के भूखे मरने जैसे हालात हो गये। रोजगार बंद होने से लोग खाने को मोहताज हो गये हैं। लेकिन जहाॅ एक ओर रास्ता बंद होता हैं। तो भगवान दूसरे रास्ते भी खोल देता हैं।
ऐसे ही गरीब परिवार व दूसरो पर आश्रित लोगों को रोजाना भोजन करा रहे लोग स्वयं सेवी बर्रा निवासी सन्तोष सिंह लाॅक डाउन के पहले दिन से ही रोजाना 200 से 300 लोगों का खाने की व्यवस्था करा रहे। आज भी सन्तोष सिंह द्वारा बर्रा के पेट्रोल लाईन पर मड़ैया रह रहे लोगों को कच्चा राशन बाटाॅ गया।
वही दुसरी ओर बर्रा के वार्ड़ 77 के पार्षद व कर्रही व्यापार मंड़ल संस्थापक जितेन्द्र सचान ने भी क्षेत्र में रह रहे जरूरत मंदों को भी 51 पैकेट कच्चा राशन बाॅटा।
कोरोना का कहर जारी 132 सैंपल की जाॅच में 8 पॉजिटिव
कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना का कहर बदस्तूर जारी रोज मिल रहे नये केसो से प्रशासन का सिरदर्द भी बढ़ा कानपुर से संदिग्ध लोगों के 132 सैंपल लखनऊ भेज गये थे। जिनकी गुरूवार को रिपोर्ट आ गयी है। जिसमे 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
कानपुर के अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 91 हो गयी हैं। जिसमे 7 डिस्चार्ज हुए हैं एवं 2 की मौत हुई हैं कुल एक्टिव केस 82 हैं। 8 में से 6 केस कर्नलगंज व दो केस कुली बाजार के हैं।
एसएसपी ने किया पुलिस चैक पोस्टों का औचक निरीक्षण
⇒ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिए लाॅकडाउन का सख्ंती से पालन कराने के निर्देश
फिरोजाबाद। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मंगलवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। शिकोहाबाद क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लाॅकडाउन का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं वाहनों को आवाजाही पर रोक लगाने एवं बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ने हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र में और कड़ाई से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। साथ ही हॉट-स्पॉट वाले एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है जो भी घर से बाहर या गली में निकलता हुआ दिखाई दे रहा है उनको फोटो वीडियो के आधार पर चिह्नित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही लोगों से घरो मे ंरहकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की जा रही है।
आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने मालगाड़ी से उतार कर दो व्यक्तियों भेजा जिला अस्पताल
मीरजापुर। आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त अभियान में मीरजापुर में मालगाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को उतारकर भोजन कराया फिर उन्हें जिला अस्पताल मे स्टेशन सुपरिटेंडेंट मीरजापुर द्वारा प्रदत्त मेमो कि दो व्यक्ति मालगाड़ी में बैठकर इलाहाबाद की तरफ से आ रहे हैं। इस सूचना पर जीआरपी थाना प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा व आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय के संयुक्त टीम द्वारा उक्त मालगाड़ी के मीरजापुर रेलवे स्टेशन रुकने पर दोनों व्यक्ति को उक्त ट्रेन से उतारा गया। पूछने पर एक नए अपना नाम छंगूरी यादव पुत्र सन्तोष यादव निवासी छोटी भेडा थाना अमरपुर जिला बाका भागलपुर (बिहार) तथा दूसरे ने अपना नाम गुड्डू यादव पुत्र विलास यादव निवासी भाई गावँ थाना गोरा डीह जिला भागलपुर (बिहार) बताया कि मैं आनन्द बिहार रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पर ठेकेदार के अंडर में मजदूरी का काम करता हूं। अभी मैं अपने घर से 16 मार्च को आनन्द बिहार गया था तथा गुड्डू ने बताया कि वह 18 अप्रैल को आनन्द बिहार नई दिल्ली गया था और वह मजदूरी का काम करता था। आगे् बताया कुछ ही मजदूरी कर पाए थे कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन हो गया और हम लोग वही फस गए जो थोड़ा बहुत कमाए थे वह खाने पीने में खर्च हो गया और हम लोग दिनांक 17 अप्रैल 20 को सुबह 4 बजे आनंद बिहार से सब्जी ढ़ोने वाले से लिफ्ट मांगकर करीब 5 घंटे आगे आये फिर वहां से कुछ दूर पैदल चले और फिर कार वाले से लिफ्ट मांगकर आगे करीब 10 किमी आये। फिर वहा से पैदल चले फिर वहां से किसी तरह इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने बताया कि यह खाली मालगाड़ी मुगलसराय की तरफ जा रही हैं।
Read More »दवा व्यापारियों ने बिरहाना रोड मार्केट को किया सैनिटायज
कानपुरः अर्पण कश्यप। नगर मे निरंतर चली आ रही बिरहाना रोड में स्थित दवामार्केट में सफाई की माँग के चलते आज दवा व्यापारियों ने स्वयं आगे बढ़कर पूरी मार्केट को सैनीटाईजेशन किया।
दि दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी और चेयरमेन संजय मेहरोत्रा ने आज स्प्रे मशीन का इंतजाम कर स्वयं हैंड सैनीटाईजर लिक्विड से सम्पूर्ण मार्केट में स्प्रे करवाया। साथ ही मार्केट में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि बीते रविवार को नगर आयुक्त महोदय ने भी इस मार्केट में गंदगी देखकर नाराजगी जताई थी जिसके बावजूद विभाग के ध्यान न देने पर मार्केट के समस्त व्यापारियो ने स्वता सफाई करवाई।
भूख से व्याकुल मजदूरों व उनके परिजनों ने सड़क पर आकर काटा हंगामा
प्रशासन के कम्युनिटी किचन के द्वारा भोजन पहुंचाने के दावे फेल
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (SK Chittodi)। जनपद में कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण लाॅकडाउन है। ऐसे में काम धंधा बंद होने से गरीब, बेसहारा व मजदूर परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को भूख से व्याकुल मजदूरों के परिवार शिकोहाबाद नहर पुल पर आ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने एक सामाजिक संस्था से केला, बिस्किट दिलवाकर इनकों शांत कराया। मजदूरों के इस हंगामे से जिला प्रशासन के कम्युनिटी किचन के द्वारा गरीबों तक भोजन पहुंचाने का दावे पर सबालिया निशान खड़ा हो गये है।
वैश्विम महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद जो मजदूर जहां है वही रूक गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कम्युनिटी किचन आदि के माध्यम से प्रत्येक गरीब, बेसहारा, असहाय और जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने के निर्देश दिये है। जिला प्रशासन द्वारा भी जनपद में अनेकों कम्युनिटी किचन खोलकर प्रत्येक गरीब तक भोजन पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को जो हुआ वह चैकाने वाला था। शिकोहाबाद नहर पटरी पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे करीब 50 से अधिक लोग जिनमें महिलायें, पुरूष व बच्चे भी शामिल है। भूख से व्याकुल होकर नहर पुल पर आ गये। मजदूरों का आरोप था कि लाॅकडाउन के पहले वह यहां आलू खोदने की मजदूरी करने आये थे लेकिन लाॅकडाउन होने के कारण वह यहीं फंस गये है। लाॅकडाउन के कारण काम भी बंद है। ऐसे में उनके सामने परिवारों के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है। लाॅकडाउन के बाद से ही उनके पास भोजन कभी आ जाता है तो कभी नही आता है।
युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मीरजापुर। थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम महुआरी कलाँ निवासी हुबलाल पाल की पत्नी सरोज पाल द्वारा करीब 4 बजे द्वारा अपने घर के कमरे में छत की कुन्डी से प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्याचल द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया। बताया जाता है मृतका का मायका ग्राम महुगढ़ थाना हलिया में था। मायके वालो को सूचित कर दिया गया है। मृतका के कोई बच्चे नही है व शादी करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी। शव का पंचनामा करके सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भी किया गया।
Read More »डीएम ने सिरसागंज मंडी परिषद का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह मंगलवार को सिरसागंज मंडी परिषद में खाद्य रसद विभाग के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने केन्द्र प्रभारी से कहा कि कें्रद पर आए किसी भी किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही क्रय प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान केंद्र पर तुले हुए बोरे का वजन भी कराकर देखा। जो सही पाया गया। डीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी के संपर्क में रहते हुए खरीद कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने केंद्र प्रभारी को यह भी निर्देश दिए कि है गेहूं क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनको बैठाने व पीने के पानी आदि की व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा जाए।
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघले ने टूंडला में कराया सेनिटाइजेशन
टूंडला। मंगलवार को आगरा सांसद एवं टूंडला के पूर्व विधायक प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा टूंडला नगर में किसानों की मदद से सभी 25 वार्डों में सेनिटाइजेशन कराया गया। इस दौरान सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन को कोरोना से लड़ने का अहम हथियार बताया।
आगरा सांसद व पूर्व विधायक टूंडला प्रो. एसपी सिंह बघेल मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे टूंडला पहुंचे, जहां हाईवे रीजेंसी से उन्होंने 25 ट्रैक्टरों को सेनिटाइजेशन की मशीन लगवाकर सभी 25 वार्डों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि केवल सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन के जरिये ही कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सकता है। लोग इसका स्वतः ही पालन करें। इस दौरान स्वयं उन्होंने टूंडला के स्टेशन रोड पर सुभाष चैराहे से लेकर दीपा चैराहे तक हर दुकान, बैंक, क्लिनिक आदि को सेनिटाइज किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए किसानों की मदद से बघेल सेनिटाइजेशन मॉडल अब टूंडला में शुरू किया गया है। आगरा में इस मॉडल के जरिये हर गली और रोड को सेनिटाइज करने का कार्य किया गया है। इस दौरान सभी किसान,सभासद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए।
फिरोजाबाद नर्सिंग स्कूल को बनाया जायेगा क्वारंटाइन सेंटर
सीएमओ ने टीम के साथ किया निरीक्षण, व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। गांव रसीदपुर कनेटा स्थित फिरोजाबाद नर्सिंग स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ फिरोजाबाद नर्सिग स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया। जहाॅ व्यवस्थाऐं सुनिश्चि करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। सीएमओ डा. शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि परिस्थितियों को देखते हुए जनपद में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था लगातार बढ़ाई जा रही है। हर एक सेंटर में लेटने के अलावा शौचालय भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा के इंतजाम होंगे ताकि कोई अव्यवस्था न फैला सके।