Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कार्यवाही न होने पर पीड़ित युवती न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से राशन की दुकान पर राशन लेने गई नाबालिक युवती ने गांव के ही तीन दबंग युवकों पर अगवा कर ले जाने और बारी-बारी से गैंग रेप किये जाने का आरोप लगाया है। वही घटना को 8 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न किये जाने पर पीड़ित युवती न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।
आपको बता दे मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव का है। जानकारी के अनुसार थाना हसायन क्षेत्र के गांव के रहने वाले व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री बीती 6 जनवरी को अपने घर से राशन की दुकान पर राशन लेने गई हुई थी। पीड़ित नाबालिक युवती के बताये अनुसार जब दुकान से उसको राशन न नहीं मिला तो वह अपने घर बापस लोट रही थी। तभी गांव के ही रहने अरविंद्र और दीपक ने रेलवे फाटक के पास से अगवा कर लिया और पास में ही बने एक कमरे में ले गए। जंहा अरविंद्र, दीपक व अरविंद्र के साले शीलेंद्र ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया है।

Read More »

47 लाख की अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा, चार गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। अलीनगर चन्दौली थाना अलीनगर व जिले की स्वाट टीम ने बीती रात सूचना के आधार पर गोधना चौराहे के पास से एक होण्डा सिटी कार तथा ट्रक से 1220पेटी जिसमें 58560 शीशी क्रेजी रोमियो शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध  कामों की रोक थाम के अनुपालन में जारी किये गये आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना प्रभारी बृजेश चन्द्र तिवारी तथा जिले के स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक व कार में लद कर जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ी गयी शराब की अनुमानित कीमत 47 लाख रूपये आंकी गयी है। शराब के साथ पकड़े गये चारो लोगों में एक प्रयाग राज, एक फर्रुखाबाद तथा एक लिंक रोड़ गाजियाबाद व एक गोपालगंज बिहार के रहने वाले बताये गये है। पकड़े गये लोगों को पुलिस ने गाड़ियों व शराब के साथ थाने लाकर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Read More »

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर चल रहे 23 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से युवा प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें विशेष रूप से उत्सव में उत्तर प्रदेश के सभी उन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जिन्हें भारत सरकार द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में लखनऊ में उपलब्ध राष्ट्रीय युवा परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री जी के साथ उनके आवास पर एक शिष्टाचार भेंट की प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बाराबंकी से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व रायबरेली बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को उत्तर प्रदेश के समस्त पुरस्कार विजेताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।

Read More »

श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में उत्साहवर्धन एवं प्रवेश शिविर संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाखाहरी घाटमपुर में आज उत्साह वर्धन एवं प्रवेश शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इग्नू के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से बात करते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र ने पिछले 33 वर्षों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। एवं 100 से अधिक अध्ययन केंद्र स्थापित किए हैं। इग्नू के श्री शक्ति डिग्री कॉलेज घाटमपुर कानपुर इग्नू अध्ययन केंद्र पर कला एवं वाणिज्य में स्नातक ग्रामीण विकास स्नातकोत्तर डिप्लोमा मार्गदर्शन एवं ग्रामीण विकास में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध है। इग्नू की प्रवेश नीति जब चाहो तब प्रवेश पाव के अंतर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। तथा सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार का न्यूनतम अंक सीमा आयु सीमा नहीं निर्धारित की गई है। इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए उपनिदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है।

Read More »

नागरिकता संशोधन अधिनियम गोष्ठी में फैल रही भ्रान्तियों को किया दूर

महामंत्री ने नबीपुर के पास गौशाला का पूजन अर्चन कर किया शिलान्यास
सीएए के बारे में अब शायद भ्रांतियां दूर हो चुकी हैं लोग समझ चुके हैं उत्तर प्रदेश में 3 सालों में जो कार्य हुआ है: सुनील बंसल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ईको पार्क के सामुदायिक केंद्र हाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) गोष्ठी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गरीब परिवारों को कम्बल वितरण किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्रदेश का विकास तभी संभव है जब तक गांव में पानी, सड़क, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली आदि का विकास हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में जो काम हुआ है वह आप से छिपा नहीं है यही नहीं कश्मीर जो भारत का मुकुट है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान को सराहा गया है।

Read More »

दो व्यक्तियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही: एडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि दैनिक समाचार पत्रों जागरण, अमर उजाला, आज में दिनांक 27 से 31 दिसम्बर 2019 तक जनपद कानपुर देहात में शीतलहर एवं ठण्ड से 27 व्यक्तियों की मृत्यु होने का समाचार प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित समाचार के क्रम में सम्बन्धित तहसीलों से जांच आख्या प्राप्त की गयी है। जिसमें 17 व्यक्तियों की मृत्यु बीमरी के कारण हुई है। 03 व्यक्ति जनपद कानपुर देहात के निवासी नही है। 04 व्यक्तियों की मृत्यु स्वाभाविक रूप से हुई है। 01 व्यक्ति की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने के कारण तथा 02 व्यक्तियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही है।

Read More »

‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम

डाक विभाग द्वारा ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी, चार हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक लिखा पत्र
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। गाँधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में डाक विभाग द्वारा ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर “ढाई आखर” राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके लिए विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों में डाक विभाग द्वारा अभियान चलाकर भी युवा पीढ़ी को इससे जोड़ा जा रहा है। लखनऊ परिक्षेत्र में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लिया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु इसकी अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 जनवरी, 2020 कर दी गई है।

Read More »

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

चायल/कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। चायल चिकित्सा प्रभारी डाॅ मुक्तेश्वर द्विवेदी ने समीक्षा बैठक को किया संबोधित। बैठक में उपस्थित विभागीय कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी की लापरवाही से एक भी बच्चा छूटा तो बक्सा नहीं जाएगा। इसलिए सभी लोग मिशन को सफल बनाने के लिए इससे संबंधित सभी पहलुओ को ध्यान देकर पूरी तैयारी के साथ वैक्सिन को लगाने की पूरी कार्य योजना को अंजाम तक पहुचाए। डाॅ द्विवेदी की कार्यशैली की वजह से ही चायल की चिकित्सा व्यवस्था से पूरा क्षेत्र लाभांवित हो रहा है। टीकाकरण करवाना हो या प्रशव हर तरह से अपनी पूरी टीम के साथ पूरी शिद्दत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है। डाॅ द्विवेदी की मेहनत व सच्ची सेवा से चायल पीएचसी पूरे कौशांबी जनपद की रैकिंग में नं एक बना हुआ है।

Read More »

मास्टर ट्रेनर ने बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के तहत जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया

सरवनखेड़ा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में मास्टर ट्रेनर राजेश बाबू कटियार ने बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के तहत जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आज का युग नारी के लिए हर पहलू से चुनौतीपूर्ण हो गया है, जहाँ एक तरफ तो नारी शिक्षा, नारी सोच को इतना अधिक बड़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नारियों पर अपराध बढ़ते जा रहे हैं , इसलिये ऐसे युग में लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना बहुत आवश्यक हो गया है।वर्तमान में लड़को के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली लड़कियों को हर क्षेत्र में अपनी रुचि अनुसार आगे आना है तो खुद की सुरक्षा करना भी बहुत आवश्यक है।

Read More »

वोटर कार्ड में बदलाव या सुधार कैसे करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संभव है कि वोटर कार्ड में आपसे जुड़ी कोई जानकारी गलत हो। ऐसे में आपको वोटर आई कार्ड में बदलाव के लिए अप्लाई करना होगा। अच्छी खबर यह है कि आप वोटर कार्ड में बदलाव के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार ने बताया कि मतदान भारत के हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। सभी को देश के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान जरूर करना चाहिए। इसकी प्रक्रिया भी बेहद ही सरल है। बस आपके पास एक वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए और आपका नाम वोटर लिस्ट में हो।
अक्सर वोटर आईडी कार्ड में कई गलतियां होती हैं, जिसके चलते उसे बतौर पहचान पत्र इस्तेमाल करने और पोलिंग बूथ जैसी जगहों पर परेशानी आती है। ऐसी ही एक गलती है, कार्ड पर नाम में गलती। अपने आईडी कार्ड पर नाम बदलवाने या उसे सही करवाने के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके हैं। अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपने वोटर आईडी कार्ड पर नाम बदलवाना चाहते हैं तो अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी या अपने एरिया के बीएलओ को अपने नाम के प्रमाण के साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म दे दें। फिर वेरिफिकेशन के बाद आपकी सभी डिटेल्स के साथ आपका नाम निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में सही कर दिया जाएगा और नया वोटर कार्ड आपके घर के पते पर आ जाएगा।

Read More »