Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एमओआईएल ने वित्त वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड कारोबार किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश में मैंगनीज अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी और इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत मिनी रत्न अनुसूची-1 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एमओआईएल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 1440 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक टर्नओवर यानी कारोबार (अंकेक्षित एवं अनंतिम) किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष के दौरान इस कंपनी के मुख्य उत्पादन (गैर-सूक्ष्म कण यानी नॉन-फाइन्स अर्थात सूक्ष्म कणों को छोड़ उत्पादन) में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 2018-19 में कुल उत्पादन 13 लाख एमटी का आंकड़ा पार कर गया जो वार्षिक आधार पर 9 प्रतिशत अधिक है और जो पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक उपलब्धि को दर्शाता है। कंपनी ने मैंगनीज अयस्क के गैर-सूक्ष्म कणों का भी सर्वाधिक उत्पादन किया है। गैर-सूक्ष्म कणों (नॉन – फाइन्स) की बिक्री 11 लाख एमटी की हुई जो वार्षिक आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है और इसके साथ ही यह रिकॉर्ड बिक्री को दर्शाता है। मौजूदा समय में देश के कुल मैंगनीज अयस्क भंडारों का 34 प्रतिशत एमओआईएल लिमिटेड के पास ही है और यह कंपनी घरेलू उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान कर रही है।

Read More »

अकबरपुर इंटर कालेज से मतदाता जागरूकता की निकाली गयी विशाल रैली

मतदान दिवस 29 अप्रैल को निडर, निर्भीक होकर शत प्रतिशत करें मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को देश के महा त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। अतः सभी मतदाता गण अपने वोट की ताकत को पहचाने और आने वाले 29 अप्रैल के मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर इंटर कालेज से मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता रैली अकबरपुर कस्बा होते हुए कई मुख्य मार्गो से निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने उद्गार व्यक्त कर करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध लोकतंत्र है और लोकतंत्र की आत्मा सभी मतदाता हैं।

Read More »

मैं, मेरा बचपन और किताबों से दोस्ती – प्रमोद दीक्षित

बुंदेलखंड के बांदा जिले के एक पिछडे़ गांव ‘बल्लान’ में 1973 में जन्म हुआ और 1998 में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सहायक अध्यापक के रूप में जुड़ना हुआ। एक शिक्षक के रूप में काम करते हुए पूरे बीस साल हो गये हैं। अपनी पढ़ाई, शिक्षक बनने की प्रक्रिया, शिक्षक रूप में अनुभव और इस दौरान मिली बाधाएं एवं चुनौतियां, समाधान के रास्ते और उपलब्धियों की ओर देखता हूं तो कुछ ऐसा चित्र उभरता है।
पढ़ने के साथ लिखना भी प्राथमिक कक्षाओं में रहते हुए ही शुरु हो गया था। हालांकि तब यह बिल्कुल नहीं मालूम था कि पढ़ना-लिखना क्या है? लेकिन स्कूली किताबों के अलावा जो कुछ भी पढ़ पाया उसने मुझे एक बेहतर नागरिक बनने या होने में मेरी भरपूर मदद की। एक शिक्षक के रूप में अपने स्कूल में आज जो भी नया कर पा रहा हूं उसमें बालपन से अब तक पढ़ी गई किताबों से उपजी साझी समझ का बहुत बड़ा योगदान है। पढ़ने ने मुझे शब्द-सम्पदा का धनी बनाया, लेखन में एक अपनी शैली विकसित करने में सहारा दिया और चीजों को समझने की दृष्टि भी भेंट की। मेरा भाषा और गणित का आरम्भ एक साथ हुआ बल्कि यह कहना कहीं अधिक ठीक रहेगा कि दोनों प्रत्येक व्यक्ति के शुरुआती सीखने में साथ-साथ चलते हैं। शब्द राह दिखाते हैं, अक्षर लुकाछिपी का खेल खेलते-खेलते नये शब्द रचवा लेते हैं। आज जब पीछे मुड़कर देखता और विचार करता हूं कि पढ़ने-लिखने की शुरुआत कब, कैसे, कहां हुई तो तीन छोर नजर आते हैं।

Read More »

युवक की फांसी लगने से मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। संदिग्ध अवस्था में युवक ने फाॅसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली । युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।
राजू (32) पुत्र चन्द्रपाल निवासी एटा हाल निवासी गिहार कालोनी अपनी ससुराल में आॅटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवारीजनों के अनुसार रात्री में राजू ने खाना खाया और वह घर की ऊपरी मंजिल पर सोने के लिये चला गया। रात्रि में कमरे का दरबाजा बन्द कर कमरे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टा बांधा और फंदा गले में डाल कर लटक गया काफी देर तक लटके रहने से उसकी मौत हो गई। जब सुबह उसकी पत्नी उसको देखने गयी तो राजू का शव लटका देख चीख पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरबाजा तोडकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भेज दिया।
लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल

Read More »

ट्रक ने महिला को रौंदा, मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मैनपुरी चैराह पर एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी कुसुम सेंगर (57) पत्नी सुभाष सेंगर सुबह के करीब 07 बजे आवगंगा मन्दिर पर दर्शन करने गयी हुई थी। वह जब वापिस घर लौट रही थी। वह जैसे ही मैनपुरी चैराह पर पहुॅची ही थी कि तेजगति से आ रहे ट्रक एचआर 37 ई-9888 ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में महिला के पति सुभाष सेंगर (रिटायर विद्युत विभाग) ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Read More »

सड़क हादसे की एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज

कार की टक्कर से दो व्यक्तियों की हुई थी मौत
मृतक की पत्नी ने कार चालक के खिलाफ कराई रिपोर्ट
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बाइक से टूंडला आ रहे व्यक्ति को रास्ते में मिले दो साथियों से बाइक खड़ी करके बात करना महंगा पड़ गया। कार सवार ने तेजी से चलाते हुए खड़े होकर बात कर रहे तीनों व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट एक माह बाद थाना टूंडला में दर्ज कराई गई है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बन्ना निवासी सावित्री देवी पत्नी ब्रजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति ब्रजेश लगभग एक माह पूर्व अपनी बाइक से फिरोजाबाद से टूंडला आ रहा था। रास्ते में उसे सावर खान पुत्र बहारउददीन निवासी कश्मीरी गेट कादरी मस्जिद एवं जितेन्द्र चैधरी पुत्र प्रेम सिंह निवासी नई बस्ती टूंडला मिल गए। तीनों लोग बाइक को कच्चे रास्ते में खड़ी करने के बाद बात कर रहे थे। तभी फिरोजाबाद की ओर से आ रही कार सवार ने कार को तेजगति से चलाते हुए बात कर रहे तीनों व्यक्तियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण ब्रजेश और सावर खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट पीड़िता सावित्री ने थाना टूंडला में कार चालक के खिलाफ दर्ज कराई है।

Read More »

विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अपने बेटे के साथ शादी में शरीक होने के लिए आई विवाहिता गायब हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है।
लंगड़े की चैकी नगला बिहारी थाना हरी पर्वत, आगरा निवासी 27 वर्षीय रेनू पत्नी राहुल अपने चार के बेटे हर्ष के साथ टूंडला अपने रिश्तेदार सूरजपाल पुत्र लाखन सिंह निवासी कच्चा टूंडला के यहां आई थी। रविवार रात्रि करीब नौ बजे वह घर से बाजार के लिए निकली थी। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे सब जगह-तलाश किया। लेकिन सुराग नहीं लगा। सूरजपाल ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Read More »

किसान इंटर कालेज के गोलमाल में होगा मुकदमा

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। किसान इंटर कालेज एलई में लगभग छः वर्ष पूर्व हुए गोलमाल के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व प्रबंधक, पूर्व प्रधानाचार्य एवं लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश किए हैं।
किसान इंटर कालेज ऐलई के प्रबंधक वासुदेव शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराने को न्यायालय में दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पूर्व प्रधानाचार्य श्याम बिहारी शर्मा ने 13 फरवरी 2013 को प्रधानाचार्य के पद पर ग्रहण किया था। 31 मार्च 2017 को वह सेवानिवृत हो गए थे। लेकिन उन्होंने फर्जी तरीके से सेवानिवृत होने के बावजूद तीन अप्रैल 2018 को 99 हजार रुपये अनाधिकृत रूप से मध्यान्ह भोजन खाते से निकाल लिए। इसके साथ ही विगत छह वर्षाे में पूर्व प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने पूर्व प्रधानाचार्य व पूर्व लिपिक बृजेश कुमार उपाध्याय के साथ मिलकर छात्रों से प्राप्त करीब दस लाख रुपये के शुल्क को खातों में जमा न कराकर उनका गबन कर लिया।

Read More »

नीम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात का शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने लाइनपार क्षेत्र में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान नहीं कर सकी। मृतक के हाथ पर गुजराती में कुछ गुदा हुआ है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइनपार क्षेत्र में नगला रति शमशान घाट के निकट नीम के पेड़ पर एक 37 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी ग्रामीणों को उस समय हुई। जब वे घर से बाहर निकले। पेड़ पर शव लटके होने की खबर गांव में फैल गई। सूचना मिलने पर थाना टूंडला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने शव को नीचे उतारा। शव की पहचान कराने का पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक काले-पीले रंग की टी-शर्ट व क्रीम कलर का पेंट पहने हुए है। शव के पास ही काले रंग की एक हाफ जैकेट भी बरामद हुई है। मृतक के दाहिने हाथ पर गुजराती में कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया।

Read More »

खरंजा निर्माण के विवाद में मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्रांर्गत गांव शेखपुरा में खरंजा निर्माण को लेकर हुए विवाद में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव शेखपुरा में खरंजा निर्माण के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान श्यामबाबू पुत्र जनक सिंह, राहुल, टिंकू, अरजेश एवं कुलदीप पुत्रगण श्यामबाबू के अतिरिक्त दूसरे पक्ष के अरजेश पुत्र अमीर सिंह व प्रेमपाल पुत्र ओमधनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलो का जिला अस्पताल में मेडीकल कराया।

Read More »