Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सहायता शिविर में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए के एस परिवार द्वारा लगाये गये सहायता शिविर में 262 दिव्यांगो के रजिस्ट्रेशन  किये गये। दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए उनके नाप भी लिये गये।
केएस परिवार द्वारा लाला कुंवर सैन अग्रवाल की स्मृति में रैना रोड पर लगाये गये निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में आगरा, दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों के चिकित्सकों की टीम ने एक-एक दिव्यांग की जांच की और उन्हें किस उपकरण की आवश्यकता है उसका पंजीकरण किया गया। शिविर में दिव्यांगों व उनके परिजनों की काफी भीड़ एकत्रिठ थी। शिविर में 262 दिव्यांगों के पंजीकरण किये गये। शिविर के आयोजक भाजपा नेता नानक चन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि जिन दिव्यांगों के पंजीकरण हुये उनके उपकरण विशेषज्ञों के द्वारा तैयार कराये जायेगें। सभी दिव्यांगों को 29 दिसम्बर को उपकरण वितरण किया जायेगा। देखा गया है कि गरीब दिव्यांग बैशाखी, कैलीपर्स, जूता अन्य सामान नहीं रखीद पाते थे। उन्हें देखते हुए यह शिविर लगाया गया है।

Read More »

जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के बाईपास मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नगर विधायक कडी मशक्त कर रहें है। प्रमुख चैराहों पर पैदल सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाये जायेगे। इसकी प्रकिया शुरू करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।
नगर विधायक मनीष असीजा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नगर के चैराहों नगला भाऊ तहसील चैराहा, सुहाग नगर, सुभाष तिराहा, नगला बरी, जाटवपुरी, रसूलुपर तिराहा और आसफाबाद चैराहों पर ओवरब्रिज बनाने की प्रस्ताव रखा था। जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकृत कर दिया है। स्थलीय निरीक्षण के लिए आज केन्द्रीय मंत्रालय एवं नेशनल हाईवें की टीमों ने निरीक्षण किया और वहाॅ कि व्यवस्थाओं को देखा।

Read More »

अलाव न जलने से गरीब परेशान

फिरोजाबाद, जन साूना संवाददाता। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है। नगर निगम ने अभी तक अलाव नहीं जलवायें है। जिससे गरीब व असहाय लोग ठंड से कांप रहे है। उनका रात गुजाराना बढ़ा मुश्किल हो गया है। सचिव इवने हसन अंसारी ने कहा है कि निगम द्वारा रैन बसेरा बनाये जाते थे। वह भी अभी तक नहीं बने है स्वयं सेवी संस्थाऐं द्वारा गरीबों को गरम कपड़ो का वितरण नहीं किया गया है। जिससे गरीब परेशान है। उन्होंने प्रशासन से कम्बल व गर्म कपडो का वितरण कराने की मांग की है।

Read More »

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी की पिटाई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर भीषण जाम के चलते हाईवे मार्गों में दुर्घटनाओं को लेकर आए दिन मारपीट लड़ाई झगड़ा से लोग त्रस्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 2 माह से कस्बे के चारों मुख्य मार्गों में लगने वाले भीषण जाम से लोग त्रस्त है। जाम के जरा से खुलते ही लोग भागने लगते हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं और शांति भंग होती है। मारपीट की घटनाएं हो रही है। रविवार दोपहर कस्बे के कानपुर रोड स्थित चंद्रभान अस्पताल के निकट डंपर ने जल्दी निकलने के चक्कर में बाइक में टक्कर लग गई जिससे नाराज बाइक सवार नितिन व मौजीलाल ने राहगीरों की मदद से चालक दिलीप व खलासी गोलू को जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची कस्बा चैकी पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ चैकी ले आई।

Read More »

लायर्स एसोसिएशन ने आयोजित की मानवाधिकार गोष्ठी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बा स्थित रुचि गेस्ट हाउस में रविवार अपराहन लायर्स एसोसिएशन द्वारा मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जानकारियां दी गई। गोष्ठी की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह द्वारा की गई उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार हनन के सबसे ज्यादा मामले हुए हैं। इसमें पुलिस उत्पीड़न के मामले ज्यादा है। इस पर गंभीरता से विचार करते हुए मानवाधिकार कानून की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों में पहुंचाने की जरूरत है। संगठन ने हेल्पलाइन नंबर 9984 9238 94 जारी कर लोगों से अपील की कि वह अपनी शिकायतें इस नंबर पर कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन महामंत्री महेंद्र प्रताप यादव अहमद शहीद राजेंद्र गुप्ता विजयलक्ष्मी सचान आदर्श हरिनाथ सिंह सुरेंद्र यादव गुलाब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा एवं संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोउहम् महामण्डल के तत्वावधान में 39 वें अखिल भारतीय संत सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 दिसम्बर से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोउहम् की कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 651 सौभाग्यवती महिलाऐं शामिल होंगी।
आयोजन कमेटी के संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा ने वार्ता करते हुए बताया है कि वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम पिछले 38 वर्षो से होता चला आ रहा है। 15 से 22 दिसम्बर तक होने वाले अखिल भारतीय संत सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा रामलीला मैदान में होगी। कलश यात्रा 15 दिसम्बर को प्रातः नौ बजे सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होगी। जो घंटाघर, सदर बाजार, गजं चैराहा, डाकखाना चैराहा, कोटला रोड, रामलीला तिराहा होती हुई रामलीला मैदान स्थित कथा पण्डाल में पहुंचेगी। कलश यात्रा का शुभारम्भ संतोष अग्रवाल, पंकल अग्रवाल के द्वारा किया जायेगा। कलश यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों से सजाया जायेगा।

Read More »

मानव अधिकारों के संरक्षण में संतो की भूमिका पर हुई गोष्ठी

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रालपुर स्थित स्वामी सूर्य प्रबोध इण्टर कालेज अनंगपुरम के प्रांगण मे मानव धिकारों के संरक्षण मे संतो की अहम भूमिका पर गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का आयोजन मूल अधिकार एसोसिएसन संस्था के राष्ट्रीय महा सचिव श्रीराम पाण्डेय की अगुवाई व नेतृत्व मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी भास्कर स्वरूप जी महराज के द्वारा की गयी। स्वामीजी के साथ ही मंच पर स्वामी सुरेसाश्रम जी, स्वामी भृगुस्वरूप जी महराज, लालगंज पीजी कालेज प्राचार्य डा0 अरूण कुमार सिंह, डा0 एमडी सिंह, शिवगोपाल सिंह, रज्जन प्रसाद शुक्ला, बलदेव सिंह सागर भी मौजूद थे। संस्था के जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मूल अधिकार एसोसियेसन ने कहा कि मानवाधिकार,शिक्षा, पर्यावरण व सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्था है।

Read More »

मां और पुत्र को दबंगो ने पीटा, केस दर्ज

ऊंचाहार,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार कोतवाली के गांव लाल चन्द्रपुर इकछनिया मे मामूली बातों को लेकर हुए विवाद मे मां व पुत्र को दबंगो ने पीटकर घायल कर दिया जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती किया गया है। जिस मामले मे पुलिस ने दो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। कोतवाली के गांव लाल चन्द्रपुर इकछनिया निवासिनी कौशिल्या 45 वर्ष पत्नी शिवकुमार व अजय कुमार 14 वर्ष को मामूली बातों मे डंडो से पीटकर गंभीर घायल कर दिया गया जिसमे दोनो को चोटे आने पे सीएचसी मे प्राथमिक उपचार हेतु पुलिस ने भर्ती किया है।

Read More »

विद्युत विभाग के तानाशाही के विरूद्ध सड़कों पर उतरेंगे अकेला

-गरीबों के विरूद्ध हो रहा अत्याचार बर्दास्त नहीं कियाजायेगा
बछरावां रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत विभाग द्वारा अनाप सनाप बिल भेजे जानें व धुअंधार हो रही कटौती को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अगर तत्काल प्रभाव से विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए बिलों में शंशोधन न किया तो बछरावां की सड़कों पर आन्दोलन खड़ा किया जायेगा। और क्षेत्र की पीड़ित जनता अब चुप बैठने वाली नहीं है। यह विचार है पूर्व विधायक रामलाल अकेला के जो उन्होनें अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कि कस्बे व क्षेत्र के हालात यह है कि जो उपभोक्ता लगातार बिजली बिल दे रहें है। उन्हें भी विभाग धारा 3 की नोटिसें भेज रहा है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कस्बे के अन्दर चूड़ी मण्ड़ी निवासिनी किरणलता मिश्रा द्वारा अधिभार माफी के दौरान अधिभार छोड़कर पूरा भुगतान कर दिया गया। परन्तु उन्हें भी 96 हजार रूपये की नोटिस विभाग द्वारा दी गयी है इतना ही नहीं उनका बिल लगातार बिना रीड़िंग के आ रहा है जबकि उन्हें यहां मीटर लगा हुआ है। विभाग को यह भी जानकारी नहीं कि उनके यहां मीटर किस तारीख को लगाया गया। श्री अकेला ने कहा कि यह तो एक उदाहरण मात्र है 90 प्रतिशत उपभोक्त योगी राज की इस गुण्ड़ागर्दी से परेशान हो रहा है। गरीबों का खून चूस कर यह सरकार अपना खजाना भरना चाहती है।

Read More »

देश के प्रत्येक व्यक्ति को रोटी कपड़ा व स्वास्थ्य, शिक्षा पाना मौलिक अधिकार है-ड़ी0पी0 पाल

बछरावां रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना और रोटी, कपड़ा, स्वास्थ्य तथा आवास को प्राप्त करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। मानवाधिकारों के अन्दर इस बात का स्पष्ट उल्लेख दिया गया है। मानवाधिकार समूचे राष्ट्र के द्वारा हिटलर के अत्याचारों से तृस्त होने के बाद बनाये गये थे क्योंकि हिटलर एक ऐसा क्रूर शासक था जिसने 10 लाख योगियों सहित लाखों लाख बच्चों तथा महिलाओं का कत्ल करवा दिया था। तब पूरे विश्व को यह लगा था कि ऐसे आंतकियों से समाज को बचानें के लिए नियम होने चाहिए यह विचार वरिष्ठ अधिवक्ता ड़ी0पी0 पाल के जो उन्होंने बछरावां विकास खण्ड़ परिसर में आयोजित विश्व मानवाधिकार दिवस संगोष्ठी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मानवाधिकार मंच द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मानवाधिकारों का हनन भारत में पुलिस वालों के द्वारा किया जाता है। मानवाधिकार के स्पष्ट निर्देश है कि किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करते समय उसके अपराध की जानकरी दी जाये तथा गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों को सूचित किया जाये। इतना ही नहीं है दोषी व्यक्ति को प्रथम सूचना की एक प्रति भी दी जाये परन्तु ऐसा कहीं नहीं किया जाता। संविधान के अनुच्छेद 39 में स्पष्ट रूप से व्याख्या की गयी है कि प्रत्येक कर्मचारी को समान काम का समान वेतन दिया जाय।

Read More »