Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भारत विकास परिषद द्वारा 16 दिसम्बर को शरद मेले का आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद्, रायबरेली द्वारा बैठक आहूत की गयी जिसमें 16 दिसम्बर, 2017 को कमला कृष्ण हसानी निःशुल्क चिकित्सालय के सहायतार्थ शरद मेले का आयोजन रिफार्म क्लब लाॅन ‘‘ए’’, रायबरेली में समय सांय 5ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत विकास परिषद की महिला विंग द्वारा मेले के स्टालों आदि पर गहन चर्चा की गयी जिसमें श्रीमती शशी अग्निहोत्री, श्रीमती अमिता खुबेले, श्रीमती स्वीटा गुप्ता, डा0 स्नेहलता, श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना वर्मा ने मेले के आयोजन पर अपनी वृहद योजना पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की।

Read More »

10 जनवरी तक विवाह हेतु होगा पंजीकरण

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा भदोखर में स्थित ओम श्री शिव शक्ति पीठ में निर्धन अनाथ बेसहारा लोगों के लिए सामूहिक विवाह का (9 वा) कार्यक्रम का आयोजन आगामी 9 फरवरी 2018 दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। जिसमें 101 शादियां कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 1 दिसंबर से पंजीकरण प्रारंभ है जो 30 जनवरी 2018 तक किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति ग्राम सभा भदोखर में सम्पर्क कर सकते है। बताते चले कि योगेन्द्र त्रिपाठी द्वारा हर बसंत पंचमी के पावन अवसर पर निर्धन अनाथ बेसहारा परिवारों की लड़़कियों की शादियाॅ करावायी जाती है।

Read More »

विद्यालयों के निरीक्षण में फिर गायब मिले गुरुजी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। खंड शिक्षाधिकारी लालगंज सुरेश कुमार ने नौ प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों का शनिवार को निरीक्षण किया। एक विद्यालय में ताला लटकता मिला तो अन्य से एक दो अध्यापक नदारद मिले। बिना सूचना दिए व अवकाश लिए गायब मिलने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने व एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए बीएसए को लिखा गया है। खंड शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षण व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खजुरगांव का सुबह 9.10 पर निरीक्षण किया। विद्यालय में ताला लटका हुआ था। जूनियर विद्यालय खजुरगांव में अनुदेशक ज्ञानेंद्र बहादुर एवं दिलीप कुमार अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय खजुरगांव द्वितीय का निरीक्षण करने पर सहायक अध्यापिका प्रीती यादव एवं प्रियंका शुक्ला बिना अवकाश लिए गायब मिलीं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता में शिक्षक देवी बख्श, प्राथमिक विद्यालय मीठापुर के निरीक्षण में शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव व अनीता, जूनियर विद्यालय मीठापुर में शिक्षक दयाशंकर भी गैर हाजिर मिले।

Read More »

रक्तदान शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आकांक्षा समिति के आव्हान पर दूसरा रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसमें 35 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया।
अस्पताल में आंकाक्षा समिति द्वारा प्रथम शिविर लगाया गया था। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया था। शिवरि में डीएम नेहा शर्मा, सीएमओ एके दीक्षित सहित तीन लोगों ने रक्तदान किया था। दूसरे शिविर का शुभारम्भ सीएमएस डा. आरके पाण्डेय ने दीप प्रज्जवल कर किया। शिविर भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के द्वारा लगाया गया था। अध्यक्ष गोविन्द्र प्रसाद मित्तल, सचिव देवव्रत पांडे, राकेश अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, नेहा सिंह सहित 35 लोगों ने अपना रक्तदान किया।

Read More »

शास्त्रीय नृत्य के जरिए बच्चों ने दिखाई नृत्य संस्कृति

इटावा, राहुल तिवारी। देश भर की नृत्य कलाओं को देखने व समझने के लिए इटावा महोत्सव के मंच पर स्थानीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य की विभिन्न विधाओं से सजी इस प्रतियोगिता की प्रथम पाली में सुगम नृत्य व शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया गया। देर शाम महोत्सव पंडाल में प्रदर्शनी समिति के सदस्य राजकिशोर बाजपेई ने दीप प्रज्जवलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी मनभावन प्रस्तुतियों के बल पर महोत्सव के मंच को शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया। बच्चों के प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पंडाल में डटे रहे।
शनिवार की देर शाम शुरू हुए शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कत्थक, मणिपुरी, ओडिसी, कुचिपुड़ी जैसे शास्त्रीय नृत्यों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया।

Read More »

आने वाली पीढ़ी को देना है बेहतर पर्यावरणः संजीव

इटावाः राहुल तिवारी। जिस देश की संसद का हर सत्र हंगामे की भेंट चढ़ रहा हो वहां पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों की एकजुटता और पर्यावरण संसद के साथ कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो तो माहौल कुछ अलग ही होता है। ऐसा ही कुछ नजारा इटावा महोत्सव के पंडाल में देखने को मिला। शनिवार को छात्र पर्यावरण संसद के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन व सतत विकास पर चर्चा करने के लिए जुटे। रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे देश का एक मात्र पर्यावरण चेतना संबंधी कार्यक्रम बताया।
शनिवार को जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से आए पांच सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने छात्र पर्यावरण संसद में अपनी प्रतिभागिता की। सेविन हिल्स की छात्रा साक्षी राठौर को बाल संसद का स्पीकर बनाया गया। बिना किसी हंगामे के चुने हुए छात्र व छात्रों ने अपने प्रश्न सभा में उठाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के 70 सालों में हमने पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक जंगल, नदी, मिट्टी व हवा को खो दिया है। पर्यावरण चेतना के लिए हो रहा यह प्रयास सराहनीय है। जिस देश को पर्यावरण का वरदान मिला है। वह आज अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर ह्यूमन डवलपमेंट इंडेक्स में 140 वे स्थान पर आ चुका है। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें जापान, इजराइल जैसे देशों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश सीखना चाहिए। दिल्ली जैसे हालात पूरे देश में हो सकते हैं। इसलिए समय रहते इस चेतावनी को समझकर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की ओर हमें काम करना होगा।

Read More »

भाजपाः आईटी सेल के कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिला इकाई ने जिला आई0 टी0 प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता बैठक बर्रा के एक कोचिंग केन्द्र में आयोजित की। इस मौके पर स्थानीय निकाय चुनावों में आई0 टी0 प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही अहम भूमिका अदा की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा एक समय था जब आई0 टी0 और सोशल मीडिया की ताकत का किसी को अंदाजा भी नही था। इसकी ताकत को नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा में सबसे पहले समझा था और उसकी शक्ति का प्रयोग करते हुए ही देश में प्रसिद्धि प्राप्त की और देश के प्रधानमंत्री बने। वहीं जिलामंत्री भाजपा दक्षिण संजय कटियार ने कहा आई0 टी0 क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वह अपने संगठन और सरकार की प्रत्येक उपलब्धियों को देश की जनता तक पहुँचाने के साथ ही सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता तक त्वरित गति से पहुंचाने का कार्य करें ताकि समय आने पर हम जनता को विरोधी दलों के दुष्प्रचार में न फंसने दे। कार्यक्रम में आई0 टी0 प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी मनोज मिश्रा और संजय कटियार द्वारा किया गया।

Read More »

पुस्तक पिन ड्राॅप साइलेंस लगातार बदल रहे समाज का मन्थन

⇒पुस्तक आकर्षक होने के साथ ही पुस्तक निश्चित ही समाज के लिए लाभप्रद
कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। पिन ड्राॅप साइलेंस भारत के महानगरों आदि शहरों के भॅंवर में धंसी एक महिला के अस्तित्व की तलाश हैं अपनी ही रूह की यह तलाश को महानगर से खींच कर पहाड़ों की वादियों से लाकर मैदान में लाना है। उच्च शहरों से छोटे शहरों या देहात क्षेत्रों में आने पर शुरू होता है टकराव अस्मिता और परम्पराओं में जकडे प्रवृत्ति तथा उच्च शहरों के समाज की मानसिकता का लेखिका द्वारा क्या खोज रही है किसे मालूम है यह सारे सवाल पिन ड्राॅप साइलेंस में 9 कहानियों के मामध्यम से बाखूबी से उबेरा गया है। कहानियां स्त्री और पुरूष के स्वच्छन्द, प्रेम, परंपराओं और सामाजिक ढोंग में कैद भारतीय समाज के सतत द्वन्द की अभिव्यक्तियां भी आकर्षण तरीके से प्रस्तुत किया है। पिन ड्राॅप साइलेंस लगातार बदल रहे समाज का मन्थन है। संवेदनशील कहानीकार कवियत्री व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ की सहायक निदेशक एम. जोशी हिमानी ने अपनी पुस्तक पिन ड्राप साइलेंस में बताया है कि किस प्रकार उनकी माता ने शिक्षा व अधिकारो के प्रति आमजन को जागरूकता व एकजुटता का संदेश दिया परिणाम स्वरूप जीवन संघर्षो की पाठशाला, सरलता तथा सात्विकता से परिपूर्ण आचरण ने सांसारिक वस्तुओं के कमी के बावजूद जीवन की नींव को मजबूती दी।

Read More »

प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनरों को किया सम्मानित

कानपुर, प्रियंका तिवारी। कानपुर सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस में आईएनआईएफडी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश का नाम रौशन करने वाली कानपुर की प्रतिभाओं का एमएलसी अरूण पाठक ने सम्मान व उत्साहवर्धन किया। इण्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन आईएनआईएफडी के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय फैशन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक एवं विलक्षण उपलिब्ध हासिल की गयी है जिसमें कानपुर की संस्था से चार फैशन डिजाइन स्नेहा पुरी, चांदनी जायसवाल, सरगम मक्कर एवं अनम फातिमा जिनका चयन लंदर फैशन वीक में अपने ड्रेस डिजाइन का कलेक्षन प्रस्तुत करने के लिए किया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टर विनय बहल ने अरूण पाठका का अभिनन्द किया तथा चारो फैशन डिजाइनर एवं उनके माता-पिता का स्वागत व सम्मान किया। उन्होने बताया कि संस्था में 22 वर्ष के अन्तराल में डिजाइन खेत्र में असीमित वृद्धि की है और अनतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रभुत्व स्थापित कर लिया है। बताया लंदन फैशन वीक स्प्रिंग समर 2018 के लिए चयिनित किया गया जो हमारे महानगर प्रदेश व देश के लिए गौरव का विषय है। सभी डिजाइनरों ने अपने कलेक्शन को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। अन्त में अरूण पाठक ने सभी डिजाइनरों एव उनके माता पिता का स्वागत किया और डिजाइनरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे यह सभी डिजाइनर नगर एव प्रदेश का गौरव है। हम सब को इनपर गर्व होना चाहिये।

Read More »

बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई गई

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत बारा स्थित परिषदीय विद्यालय में फीता काटकर तथा आधा दर्जन से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। 9 दिसम्बर से 10 जनवरी तक चलने वाले विटामिन ए खुराक बच्चों के लिए लाभप्रद है इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी जिससे बच्चों में प्रतिरोधात्मक क्षमता की वृद्धि के साथ ही उन्हें कई रोगों से मुक्ति मिलेगी साथ ही विटामिन ए की खुराक से बच्चों का त्वचा की सुन्दरता में भी इजाफा होगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत, एसीएमओ डा. बीपी सिंह तथा महेन्द्र जटारिया सहित कई चिकित्सक आशायें, शिक्षक व आंगनबाड़ी कायकत्री भी मौजूद थी। जिलाधिकारी ने बारा गांव के विद्यालय के कक्षा के बच्चों से बौद्धिक विकास संबंधी कई प्रश्न पूछे जिससे बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया।

Read More »