Sunday, September 22, 2024
Breaking News

तनाव रहित जीवन जीने का नुस्खा- एम. अफसर खान ‘सागर’

पुस्तक – जीवन के अनसुलझे रहस्य की खोज
लेखक – मनीष
प्रकाशक – नोशन प्रेस, चेन्नई
कीमत – 199 रुपए
जिन्दगी की भाग दौड़ में इंसान भौतिक संसाधन जरूर हासिल कर रहा है मगर उसके जीवन से सकून गायब सा होने लगा है। तनाव रहित जीवन जीने के लिए लोग न जाने कितने तदबीर कर रहे हैं। ‘जीवन के अनसुलझे रहस्य की खोज’ पुस्तक के माध्यम से मनीष ने मेडिटेशन और योग को अपना कर तनाव रहित जीवन जीने की कला को बहुत फलसफाने अंदाज में बयान किया है। लेखक ने बतलाया है कि योग सही तरह से जीवन जीने का विज्ञान है। यह व्यक्ति के सभी पहलुओं पर काम करता है – भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक। पुस्तक के माध्यम से लेखक ने लोगों को योग के गूढ़ रहस्यांे से परिचय कराया है। भारतीय रेल सेवा के अधिकारी मनीष ने अति दुरूह ध्यान प्रयोगों के माध्यम से उस रहस्य को जानने का कामयाब कोशिश किया है। लेखक ने तकरीबन पन्द्रह सालों तक विश्व के तमाम धर्मों के विभिन्न शाखओं का अध्ययन एवं समकालीन विचारकों के ग्रंथों का गहन अध्ययन एवं विशलेषण करने के पश्चात यह पुस्तक लिखा है। लेखक ने बतलाया है कि भारतीय दर्शन की नींव सत्य, प्रेम, अहिंसा एंव सर्व कल्याण को ध्यान में रखते हुए रखी गयी है। इस संस्कृति में सत्य को प्रतिपादित करते हुए मानव कल्याण की खातिर मनसा, वाचा, कर्मणा की अवधारणा को महत्व दिया गया है। लेखक बतलाता है कि हमारा सबका सुख सामूहिक सुख है, और दुःख है। भारतीय दर्शन में अध्यात्म मनुष्य के वास्तविक स्वरूप को जानने के साथ-साथ भौतिक जगत के सम्बंध को भी पहचाना है।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को जारी किये निर्देश

प्रेक्षक द्वारा किसी प्रकार की शिकायत संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ होगी कार्यवाही -जिला निर्वाचन अधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की बैठक की। बैठक के दौरान निदेर्शित करते हुये कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया का पूरा अध्ययन कर रूट चार्ट के अनुसार अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय व रैम सहित अन्य व्यवस्थाओ का एक सप्ताह मे पूरी रिपोर्ट से अवगत कराये ताकि समय से सारी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जाय। कहा कि मतदान कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने सेक्टर के क्षेत्राधिकारी के साथ बूथों का भ्रमण कर पूरी तैयारियों का जायजा ले लें यदि इसके बावजूद भी प्रेक्षक द्वारा किसी प्रकार की शिकायत संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

Read More »

अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयला 638.46 मिलियन टन उत्पादन हुआ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 638.46 मिलियन टन (एमटी) रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 591.42 एमटी कोयले का उत्‍पादन हुआ था। इस प्रकार वर्ष दर आधार पर 8.0% की वृद्धि दर्ज हुई।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का वर्ष 2018-19 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 610.00 एमटी निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 527.70 एमटी रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्‍पादन 495.08 एमटी रहा था। इस प्रकार वर्ष दर वर्ष आधार पर वृद्धि दर 6.6% रही।
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का वर्ष 2018-19 के लिए कोयले का उत्पादन लक्ष्य 65.00 एमटी निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 57.94 एमटी रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्‍पादन 54.64 एमटी रहा था। इस प्रकार वर्ष दर वर्ष आधार पर 6.0% की वृद्धि दर दर्ज हुई।

Read More »

राष्ट्रपति ने वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्‍च कमांडर श्री राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अद्भुत वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता का प्रदर्शन करने के वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को 3 कीर्ति चक्र, 15 शौर्य चक्र प्रदान किए। इनमें 2 कीर्ति चक्र और एक शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किए गए हैं।
राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवाओं के लिए सशस्‍त्र बलों के वरिष्‍ठ अधिकारियों को 15 परम विशिष्‍ट सेवा पदक, एक उत्तम युद्ध सेवा पदक और 25 अति विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए।

Read More »

पुलिस को मिली कामयाबी, 17 लाख की शराब बरामद

चन्दौली, दीप नारायण यादव। चन्दौली अलीनगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ कर उसके निशानदेही पर तस्करी के लिए छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मादक पदार्थ व अबैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये अभियान के क्रम में रात में मुखबिर की सूचना पर वाराणसी की तरफ से आ रही एक कार को अलीनगर पुलिस द्वारा चेक करने के लिये रोका गया तो चालक ने कार की स्पीड और बड़ा दी अलीनगर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जिसको पचफेड़वा पुल के पास पकड़ लिया गया, पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि पंचफेडवा नेशनल हाईवे के किनारे बंद पड़े रॉय ढ़ाबे पर अबैध शराब रखी हुई है जब पुलिस टीम द्वारा ढाबे पर पहुंच कर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। तथा गिरफ्तार व्यक्ति के ही बताने पर पुलिस ने सिर गोबर्धन वाराणसी स्थित एक मकान से शराब की एक और खेप बरामद की। पकडी गयी शराब की कीमत लगभग 17 लाख 34 हजार आंकी गयी।
पकडा गया व्यक्ति चन्दौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है जिसका नाम अरविन्द बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति के उपर पहले से ही कई अपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।

Read More »

ईवीएम व वीवीपैड के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दक्षता के साथ ले जानकारी: डीएम

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में पारदर्शिता के साथ ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट मशीन के माध्यम से होगा मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मास्टर ट्रेनरो को निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2019 को सकुशल निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए दिये जा रहे कार्मिक प्रशिक्षण आदि को भली भांति ले क्योकि उन्हे पीठासीन अधिकारी, मतदान प्रथम व द्वितीय अधिकारी को प्रशिक्षण देना है। उन्होने कहा मास्टर टेªनर कार्मिक भलीभांति यह जान ले कि उन्हे मतदान पूर्व और बाद में क्या करना है। उन्होने कहा कि निर्वाचन में मतदान कार्मिक प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण है। मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी तथा सभी मतदान अधिकारी पूर्व में ही मतदान की सकुशल तैयारी कर ले। मास्टर ट्रेनर निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण में पूरी तरह पारंगत हो जाये।

Read More »

गर्म मौसम में भी अच्छा होता है मोतियाबिन्द का आपरेशन – डा.आर. के ओझा

चन्दौली, दीप नारायण यादव। चन्दौली-नौगढ़,शहाबगंज और आर.के.नेत्रालय वाराणसी में एक साथ पूर्व की भाँति आज भी निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ आर. के. नेत्रालय वाराणसी, परिसर में आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें आर. के. नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी के चिकित्सकों द्वारा नौगढ़ (चन्दौली) क्षेत्र के 12 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया। शिविर में कुल 272 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें कुल 65 मरीजों को मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित किया गया। ध्यातव्य हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पिछले एक वर्ष से जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है, जिसमें अब तक नौगढ़ (चन्दौली) क्षेत्र के लगभग 16000 (सोलह हजार) से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है।

Read More »

नाबालिग को बेहोश कर तीन दिन तक गैंगरेप

बेहोशी की हालत में घर के बाहर चैराहे पर छोड़ गए आरोपी
जांच के नाम पर एक पखवाड़े तक टहलाती रही पुलिस
टूंडला। नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश होने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। बेहोशी की हालत में आगरा ले जाने के बाद तीन दिन तक गैंगरेप करने के बाद नाबालिग को उसके घर के चैराहे पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस जांच के नाम पर मामले को टरकाती रही। आखिर में पुलिस ने एक पखवाड़े के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मौहल्ले की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत 27 फरवरी को वह अपनी 15 वर्षीय पुत्री को घर पर छोड़कर बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी। पुत्री घर पर अकेली थी। पति नौकरी पर चले जा चुके थे। तभी पड़ोस में रहने वाले प्रमोद कुमार पुत्र विनोद कुमार उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर आॅटो में बिठाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता की पुत्री को टूंडला से बाहर ले जाने के बाद कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद उसकी पुत्री बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में ही उसकी पुत्री को आरोपी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आगरा ले गया। जहां उसके साथ तीन दिन तक गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़ित परिवार अपनी पुत्री की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाता रहा। तीन दिन बाद अचानक ही उनकी पुत्री घर के बाहर चैराहे पर पड़ी मिली। पीड़िता ने घटना से परिवारीजनों को अवगत कराया। यह मामला सुनने के बाद परिजनों के भी होश उड़ गए।

Read More »

एनपीएस स्कीम के विरोध में यूनियन ने किया प्रदर्शन

टूंडला। केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में रेलवे यूनियन ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने टूंडला गार्ड-ड्राइवर लाॅबी पर एनपीएस स्कीम और रनिंग अलाउंस का जमकर विरोध किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
बुधवार को टूंडला में एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने गार्ड-ड्राइवर लाॅबी के सामने केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में मोर्चा खोला। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम को रदद करने की मांग उठाई। साथ ही साथ रनिंग अलाउंस का भी विरोध किया। एनसीआरएमयू के सहायक शाखा मंत्री जयकिशन आजवानी का कहना था कि केन्द्र सरकार द्वारा एनपीएस स्कीम रेलकर्मियों पर सिर्फ लादी गई है। जिसका बोझ रेलकर्मी सहन नहीं कर सकते हैं। सरकार द्वारा एनपीएस स्कीम के तहत रेल में लगने वाले नए रेलकर्मियों को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन देने का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। जिसके विरोध में हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Read More »

पानी के कनेक्शन टूटे होने पर लोगों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा देर रात्रि पानी की पाइप लाइन वार्ड नंबर 49 क्षेत्र से आसपास डालने के लिये शुरू किया गया कार्य अल सुबह तक चला। कार्य के चलते कई लोगों के पेयजल कनेक्शन टूट गये। लोगों के कनैक्शन टूटे होने पर लोगों ने विरोध प्रकट किया। वहीं क्षेत्रीय पार्षद को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी।
बताते चलें कि नगर निगम के वार्ड नंबर 49 हनुमान रोड पर देर रात अचानक दूसरे मौहल्ले में पानी की पाइप लाइन डालने को सड़क को खोद दिया गया। खोदने के कार्य अल सुबह तक चलता रहा। आज सुबह आसपास के लोगों के जागने पर पता चला वहीं यह देख कि उनकी जो पेयजल लाइन थी वह कनेक्शन भी टूट गया और उनका पारा हाई हो गया। कहना था कि इस बारे में क्षेत्रीय पार्षदों को भी अवगत कराया, काफी देर तक वह भी नहीं आये। अब सुबह सुबह ही पानी आता है पेयजल कनेक्शन टूटने से पानी न आने की समस्या उत्पन्न हो गयी। लोगों में काफी आक्रोश था कहना था एक तो नगर निगम ने पूर्व में बिना किसी सूचना के रात को कार्य शुरू कर दिया दूसरा हमारे पेयजल कनेक्शन कट गये, इसके बाद जोड़ने पर भी अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने पेयजल कनेक्शन कटने पर विरोध जताया।

Read More »