Sunday, November 17, 2024
Breaking News

ओवरलोड ट्रकों को किया सीज

इटावाः जन सामना ब्यूरो। योगी सरकार का चाबुक कहीं न कहीं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान से कहीं न कही सफल होता दिख रहा है। खनन माफियाओं के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार का कड़ा रुख आज एस एस पी इटवा की देख रेख में देखने को मिला। एस एस पी वैभव कृष्ण के आदेशानुसार आज अवैध खनन मौरंग ओवर लोड चैकिंग अभियान के तहत उदी चैकी इंचार्ज नीतेंद्र कुमार वशिष्ठ व एआरटीओ इटावा द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन ओबर लोड में मौरम भरे आठ ट्रक व एक ट्रैक्टर को किया सीज किया गया।

Read More »

पत्रकारों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर मंगलवार अपराहन पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के आवाहन पर स्थानीय पत्रकारों ने बिलहौर में पत्रकार नवीन गुप्ता की निर्मलता पूर्वक की गई। हत्या के विरोध में एवं हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर तथा हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी घाटमपुर को सौंपा। इसके पूर्व समस्त स्थानी पत्रकारों ने बैठक कर शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय नवीन गुप्ता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय ना मिलने तक उन पर हुए जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष सिराजी ने कहा कि पत्रकारों पर होने वाले जुल्म जोर जबरदस्ती और संगठित उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम हक और इंसाफ और पत्रकारों के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे वहीं महामंत्री सुफियान द्वारा घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ ना लगने को रेखांकित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका जाहिर की उपरोक्त हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई।

Read More »

सर्दी में याद आये स्व0 समाजसेवी रामचन्द्र भारती

⇒कुली के साथ वैंडरों ने याद कर अलाव के लिए उनको पुकारा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सेवा का कार्य कर किसी के दिल को जीतने का कार्य करता है। समाज सेवी को मरने के बाद भी लोग तहेदिल से याद किया करते है। मरने के बाद समाज सेवी की कमी कहीं न कहीं खलती नजर आती है।
ऐसा ही मंजर आज रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद पर देखने को मिला। जब स्टेशन पर 40 वर्ष से कुली का कार्य कर रहे 60 वर्षीय शंकर लाल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी गांव पीपल खेरिया थाना रिजौर जनपद एटा, विगत कई वर्षो से रेलवे वैंडर के रूप में कार्य कर रहे लाइनपार के रेलवे कालौनी निवासी 35 वर्षीय अशोक पुत्र सोवरन सिंह अपने साथियों के साथ समाजसेवी स्व0 रामचन्द्र भारती को याद करते देखे गये। उक्त लोगो ने बताया कि आज रामचन्द्र भारती की हम लोगो को काफी याद आ रही है। क्यो कि कडाके की सर्दी में वर्षो से रेलवे स्टेशन पर लोगो से सहायता मांग कर सर्वप्रथम दूर दराज से आये यात्रियों की सर्दी से राहत दिलाने के लिए वह स्टेशन परिसर में सबसे पहले अलाव जलवाने का कार्य करते थें। उनके न होने से आज कडाके की सर्दी में अलाव की कोई व्यवस्था स्टेशन पर नही है। रात्रि में तो येसा लगता है कि मानो सर्दी के चलते सब कुछ सूना हो गया है।

Read More »

सेल्फ डिफेंस के लिए किया गया हमला अपराध की श्रेणी में नहीं आता- पुलिस अधिकारी

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। नारी सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में क्षेत्रीय पुलिस के साथ -साथ आलाधिकारियों ने महिला विद्यालयों में पहुच कर छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया।
इसी क्रम में नगर महात्मागाॅंधी बालिका इण्टर कालेज में थाना दक्षिण पुलिस के उ0नि0 ओमपाल सिंह, ए0नि0 गंगासरन, का0 1188 मानिक चन्द्र द्वारा दर्जनों छात्राओं को एकत्रित करते हुए तीन शिक्षको के साथ एक कमरे में बैठकर डायल100, 1090 के साथ नारी सुरक्षा के लिए जगरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स बताये, साथ ही बताया कि महिलाओं द्वारा अपनी या अपने महिला सहयोगी की सहायता करते समय अपराधी के चोट लगती है तो यह घटना अपराध रहित मानी जाती है। कानून कहता है कि अपनी सुरक्षा के लिए महिला अपराधी पर हमला कर सकती है। जब महिला का लगे की मेरी जान या आबरू भंयकर खतरे में है। अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के उपर हमला करता है तो महिला को तत्काल ललकारते हुए जोर-जोर से शोर करते हुए सामने वाले अपराधी का हौसला तोडना होगा।

Read More »

रोडवेज बस में मारी ट्रक ने टक्कर

⇒बस में सवार थे स्कूली बच्चे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर के समीप रोडवेज बस में ट्रक द्वारा सामने से टक्कर मारने से भीषण हादसा होने से बच गया। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार करते हुये ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
केन्द्रीय विधालय एटा से स्काउड गाइड के 43 बच्चे केन्द्रीय विधालय हजरतपुर फिरोजाबाद आये थे।

Read More »

एसपी सिटी को दिखाई दिया गरीब का अतिक्रमण

⇒यातायात दरोगा से कहकर हटवाया-बेचारा फफक फफक कर रोया
⇒आड़े तिरछे टैम्पो-डग्गेमार वाहन आखिर क्यों नहीं देते दिखाई?
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के कई प्रमुख चैराहों पर अतिक्रमण की स्थिति रहती है वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं लेकिन इस ओर यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं रहता है। सुभाष तिराहे का भी यही हाल है जैन मंदिर के सामने खड़े उल्टे सीधे वाहन, आड़े तिरछे टैम्पो व अन्य यातायात अव्यवस्था पर यहां की यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं है लेकिन एक गरीब हथठेले वाले का अतिक्रमण दिखाई दे गया। हालांकि उसे हटवाया गया, सही मायने में यह गलत है, चूंकि जिला अस्पताल के सामने बनी दवा मार्केट में टू व्हीलर, फाॅर व्हीलर का अतिक्रमण रहता है वह किसी को नहीं दिखाई देता, अब इस एक ठेल वाले से क्या फर्क पड़ता है, दरोगा का कहना था एसपी सिटी के कहने पर उसने यह कदम उठाया।
बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर गली नंबर नौ निवासी कमल कुमार जैन एक गरीब व्यक्ति हैं वह किराये के मकान में रहकर सुभाष तिराहे के पास दवा मार्केट के सामने ठेल पर गुटखा, तम्बाकू व अन्य परचून का सामान बेच अपनी गुजर कर रहे हैं। बीते दिनों एसपी सिटी का वाहन गुजरा तो ठेल को देख उन्होंने यातायात सिपाही से उसे हटाने की बात कही, जिस पर यातायात दारोगा जितेंद्र सिंह ने उसे सुबह हटाया, जबकि आज वह साइकिल लेकर अपना सामान बेचने आया था, इस पर कुछ लोगों की शिकायत पर मीडिया वहां पहुंच गयी, गरीब ठेल वाला फफक फफक कर रोने लगा।

Read More »

बिजली चोरी पकड़ने पर विद्युत टीम के साथ मारपीट

सिकंद्राराऊः जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में बिजली चैंकिंग करने गई विद्युत की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्रता व मारपीट किये जाने से भारी हडकम्प मच गया। घटना की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विद्युत विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र पाल सिंह जो की विद्युत सबस्टेशन बाजिदपुर पर ही तैनात है ने रिपोर्ट में कहा है कि वह आज अपनी टीम के साथ गांव बाजिदपुर पहुँचे जहाँ टीम ने गांव के कुँवरपाल पुत्र फतेह सिंह के घर पर चोरी से चलती बिजली को पकड लिया और टीम ने जब बिजली चोरी की कार्यवाही की तो आरोपी आक्रोशित हो गया।

Read More »

धरना पर बैठीं महिलायें उतरीं सड़कों पर

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला मशाल जुलूस
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अपनी विभिन्न मांगों व वेतन वृद्धि को लेकर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठीं उ. प्र. महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धैर्य अब जबाव देने लग गया है और महिलाओं ने आज सड़कों पर उतर कर जहां मशाल जुलूस निकाला वहीं उन्होंने अब सरकार के गौर नहीं करने पर क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।
ज्ञात रहे महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों व वेतन वृद्धि को लेकर पिछले 45 दिनों से कलेक्टेªट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धैर्य अब जबाव देने लगा है और आज आंगनबाड़ी महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मशाल जुलूस शहर के विभिन्न बाजारों से निकाल तालाब चैराहा पर समापन हुआ और महिलाओं के जुलूस से वहां पर जाम सा लग गया।

Read More »

जाम लगाने वालों के पुलिस ने काटे चालान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर में जाम की विकराल होती समस्या और पल-पल पर लगते जाम को लेकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों, फड वाले व ठेल ढकेल वालों आदि के आज पुलिस ने अभियान चलाकर अतिक्रमणों को हटवाया और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत धडाधड चालान भी काटे गये।
शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है और इस जाम का गम्भीर प्रभाव शहर के व्यापार व व्यापारियों पर पड रहा है तथा पल-पल पर जाम लगना आम बात हो गई है और जाम में शहर की जनता के साथ शहर से गुजरने वाले बाहरी लोगों को घण्टों जूझना पडता है और कभी-कभी तो मरीजों की एम्बूलेंस भी फस जाती हैं।

Read More »

युवा साहित्यकार कृष्ण कुमार यादव को मिला सृजन साहित्य सम्मान

श्री गंगानगर, राजस्थानः जन सामना ब्यूरो। साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, समर्पण भाव एवं निरंतर साधना द्वारा समाज को अविरल योगदान देने हेतु चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार एवं सम्प्रति राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव को 3 दिसंबर को सृजन सेवा संस्थान, श्री गंगानगर, राजस्थान द्वारा सृजन साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र एवं साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ साहित्य सृजन और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में श्री कृष्ण कुमार यादव का योगदान महत्वपूर्ण है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनवरत प्रकाशित होने के साथ-साथ, अब तक आपकी 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। देश-दुनिया में शताधिक सम्मानों से विभूषित श्री यादव एक लंबे समय से ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से भी हिंदी साहित्य एवं विविध विधाओं में अपनी रचनाधर्मिता को प्रस्फुटित करते हुये अपनी व्यापक पहचान बना चुके हैं।
इस अवसर पर लेखक से मिलिए कार्यक्रम में श्री यादव ने अपनी सृजन यात्रा की चर्चा करते हुए विभिन्न विधाओं में रचना पाठ भी किया। श्री यादव ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच साहित्य ऑक्सीजन का कार्य करता है। साहित्य न सिर्फ लोगों को संवेदनशील बनाता है बल्कि यह जन सरोकारों से जुड़ने का प्रबल माध्यम भी है। क्लिष्ट भाषा और रूपकों में बँधी रचनात्मकता की बजाय उन्होंने सहज भाषा पर जोर दिया, ताकि आम आदमी भी उसमें निहित सरोकारों को समझ सके। श्री यादव ने अपनी रचना प्रक्रिया के बारे में कहा कि उनकी रचनाओं के पात्र हमारे आस-पास ही मौजूद हैं। सोशल मीडिया और हिंदी साहित्य के अंतर्संबंधों पर उन्होंने कहा कि यहाँ भी हिंदी साहित्य तेजी से विस्तार पा रहा है, पर कई बार इसमें तात्कालिकता का पुट और गंभीरता का अभाव दिखता है। बिना पढ़े रचनाओं को लाइक करने और कमेंट करने की प्रवृत्ति पर भी उन्होंने सचेत किया।

Read More »