Saturday, November 16, 2024
Breaking News

खेतों से महिला का अधजला शव बरामद

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चारा लेने गई लापता महिला का शव ग्रामीणों ने दूसरे दिन गेहूॅं के खेत से बरामद किया, पारिवारिक जनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम देवमनपुर निवासी प्रमोद उर्फ कल्लू कोरी की पत्नी सविता उर्फ चिन्की(38) मंगलवार दोपहर चारा लेने खेतों की ओर गई थी। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, सुबह ग्रामीणों को महिला का शव सोहनलाल सचान के गेहूॅं के खेत में पड़ा मिला। बगल के दीपचन्द्र के खेत में महिला को जलाने के निशान मिले हैं। परिवार के लोगों का अनुमान है कि महिला के साथ बुरा काम करने के बाद पहिचान छुपाने के लिये महिला को मारने के बाद जलाने का प्रयास किया गया है।

Read More »

मलबे से गली में निकलना मुश्किल

सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में मोहल्ला जैनपुरी में स्थित पद्मप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का पुननिर्माण कार्य जारी होने के कारण मंदिर का मलबा गली में ही डालने से लोगों को गली से निकले में काफी परेशानी हो रही है। बाजार के लोगों के कहने पर भी कमेटी के लोगों ने मलबे को गली से नहीं हटवाया है। बाजार के कुछ लोग गली में पड़े मलबे को हटाने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की जुगत लगा रहे हैं।
बता दें कि करीब एक पखबाड़े से जैन मंदिर परिसर का पुनरूनिर्माण कार्य जारी है। जिसकी टूट-फूट का मलबा मंदिर के बाहर गली में डाल दिया गया है। इससे गली से निकलने वाले लोगों का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। साथ ही नजदीकी मकानों में धूल उड़कर पहुंच रही है। जिससे अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे लोगों के परिजन अपने मरीजों की दवाएं लाकर अधिक खर्च वहन कर रहे हैं। मलबे को हटवाने के लिए नगर पंचायत ने भी कोई कदम नहीं उठाए हैं।

Read More »

मतदाता जागरूकता जागरूकता एक्सप्रेस 9 फरवरी को जनपद में

10 फरवरी को सभी विधानसभाओं में एक्सप्रेस बस घूमेंगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अवसर पर स्वीप योजना के तहत मतदाता एक्सप्रेस जागरूकता की कई बसे आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम हेतु चल रही है जो 26 फरवरी तक चलेगी। कानपुर देहात में मतदाता जागरूकता बस 100 फरवरी को चारों विधानसभाओं में भ्रमण कर जागरूकता मतदाता जागरूकता करेंगी। बस नियत तिथि से एक दिन पूर्व 9 फरवरी को सांय आकर शकर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी। मतदाता एक्सप्रेस भ्रमण के साथ ही गीत सांस्कृति कार्यक्रम, नाटक आदि कार्यक्रम आदि भी होगे। एक्सप्रेस बस का अधिकारी स्वागत करेंगे। वही बस के प्रस्थान भी वरिष्ठ अधिकारी झंडी दिखाकर करेंगे।

Read More »

चोरी की बाइक सहित दबोचा, भेजा जेल

2017.02.08.7 ssp hathrasहाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान सासनी बस स्टेंड से एक युवक को चोरी की बाइक सहित दबोचकर जेल भेजा है।
एसआई संजय सिंह, प्रवीन कुमार व कांस्टेबिल पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान सासनी बस स्टेंड पर चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जो रोकने का इशारा करने पर भागने लगा। भाग रहे युवक को एसआई ने दबोच लिया और उससे बाइक के कागजात मांगे। जो वह नहीं दिखा सका, फिर एसआई युवक को कोतवाली ले आए। जहां पूछताछ में युवक ने बाइक को चोरी का होना स्वीकार किया एसआई ने युवक के खिलाफ बाइक चोरी का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »

मतदान अधिकारी निर्भीक होकर मतदान को सम्पन्न कराये: डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक आरबी प्रजापति व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अकबरपुर महाविद्यालय में चल रहे 8 से 13 फरवरी द्वितीय ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये विधानसभा सामान्य निर्वाचन को भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करे। मतदान में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को तथा उनके कानूनी प्रक्रियाओ को ठीक प्रकार से पढ़/समझ ले। प्रशिक्षण में कोई दिक्कत हो तो उस बिन्दु पर स्पष्ट जानकारी कर ले। उन्होने कहा कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Read More »

विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में निकला फ्लैग मार्च

2017.02.08.6 ssp firozabadडीएम राजेश प्रकाश-एसएसपी हिमांशु कुमार ने संभाली कमान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद फिरोजाबाद में आगामी विधानसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा जनपद फिरोजाबाद में जिलाधिकारी राजेश प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के नेतृत्व में नगर सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक, स्थानीय पुलिस बल एवं केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ नगर सर्किेल क्षेत्र के थाना रसूलपुर के शहीद चैक पुराना रसूलपुर से प्रारंभ होकर नालबंद चैराहा, सदर बाजार, इमामबाड़ा, बौहरान गली, राधा मंदिर, घंटाघर, सदर बाजार, थाना उत्तर, सेंट्रल चैराहा, गांधी पार्क चैराहा, नगर निगम, बस अड्डा व जैन मंदिर थाना दक्षिण क्षेत्र में चुनाव की दृष्टि से फ्लैग मार्च किया गया।
इसी क्रम में चैकी राजा का ताल क्षेत्र में चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम राजा का ताल, जरौली खुर्द, हिरनगांव, गुला़ऊ, अलीनगर कैंजरा आदि ग्रामों में जनता का भय आतंक को पूर्ण तरह खत्म करने के उद्देश्य से चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मय पुलिसबल व एक कम्पनी आरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया।

Read More »

मतगणना स्थल का लिया जायजा, दिए निर्देश

2017.02.08.5 ssp dio knpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के मतगणना जो की 10 मार्च को पालीटेक्निक में सम्पन्न होनी है इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन, डीआईजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पालीटेक्निक पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में यहां की सुरक्षा व्यवस्था में कोई अव्यवस्था न हो पाये इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था करायी जाये तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि डियूटी कार्ड से ही प्रत्येक व्यक्ति की परिसर में इंट्री होगी। किसी भी दशा में अव्यवस्था न बिगड़ने न पाये इस बात का विशेष ख्याल रखा जाये तथा किसी भी जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न हो तथा जो कर्मचारी व अधिकरी डियूटी में लगे हो उनके खाने की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली जाए। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा में मतगणना स्थल तक लाया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बिजली के लटकते तारों को कसवा दिया जाये।

Read More »

दुकानदार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पीटा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कसबा पाढ़म में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ही एक दुकानदार की पिटाई लगा दी। भाई एवं अन्य समर्थकों के साथ पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जान से मारने के लिए फायरिंग कर दी। बाद में अन्य दुकानदारों के आने से चार लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
कस्बा पाढ़म के व्यापारी नाजिम पुत्र रियाज हुसैन ने पाढ़म के व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पालीवाल पुत्र महेंद्र मुदगल, आशीष पुत्र महेंद्र मुदगल, फईम अख्तर पुत्र रियाज हुसैन एवं इकरार हुसैन पुत्र रियाज हुसैन के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज कराए अभियोग में कहा है कि 7 फरवरी को वो दुकान पर बैठा था कि तभी देवेंद्र एवं आशीष आए और उनकी दुकान में घुस आए।

Read More »

शौच को गये व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर में शौच को गये एक युवक कीे संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र बाबूराम बुधवार की तडके अपने घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गया था। उसी दौरान उसकी संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। काफी समय तक वह घर नही लोटा तो परिजनों ने उसको खोजा तो पता चला के खेत पर जाने वाले रास्ते में उसका शव पडा हुआ है।

Read More »

चुनाव सम्पन्न कराने सम्बन्धी बैठक कर मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

2017.02.08.4 ssp dio knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। यह सुनिश्चित किया जाये कि विधान सभा चुनाव अवश्य ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं आदर्श चुनाव आचार सहिता का पालन कड़ाई से किया जाये और किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति द्वारा इसके आदेश की अवेहलना ना की जाये। ईवीएम मशीन जमा होने के बाद भी अधिकारी की डियूटी समाप्त नही होती हैं। बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स जैसे सीपीएफ आदि के साथ अच्छा समन्वय रखा जाये ताकि उनके उपयोग से भरपूर सहयोग लिया जाये। जिन मतदेय स्थलों का विधुतिकरण नही हो पाया है तो वहां पर उचित विधुत हेतु जनरेटर की व्यवस्था की जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक जिसमे पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे, को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि हेल्प लाइन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उस में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये जो भी सम्पर्क करता है उनकी शिकायतो का निस्तारण कर कृत कार्यवाही से उसको भी सूचित किया जाये जिससे प्रशासन के सम्बध में एक अच्छा वातावरण बने। कानपुर नगर का हेल्प लाइन नम्बर 0512 2303165 है इस पर चुनाव से सम्बन्धी समस्याओ को निस्तारित कराया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पुलिस बल के आगमन से पूर्व ही उनके प्रदर्शन का कार्य सुचारू रूप से कर लिया जाये ताकि उनका भरपूर लाभ प्रशासन उठा सकें अतः सबसे पहले इनका रूट चार्ट स्थानीय स्तर जैसे थानाअध्यक्ष एवं उपजिलाधिकरी के सहयोग से तैयार करा लिया जाये ताकि उनके आते ही कार्य प्रारम्भ हो जाये।

Read More »