Saturday, November 16, 2024
Breaking News

एमएलडीबी की बी टीम ने जीती श्रृंखला

2017.02.07.4 ssp niraj chakrapaniहाथरस, नीरज चक्रपाणि। डीआरबी इण्टर कालेज के क्रीडास्थल पर टी-20 के रोमांचक क्रिकेट मैच में एमएलडीवी की बी टीम ने डीआरबी की बी टीम को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रंखला में 3-0 से शानदार विजय प्राप्त कर श्रृंखला जीत ली है।
मैच में टाॅस डीआरबी के कप्तान तरूण ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। डीआरबी की टीम ने 4 विकेट पर 90 रन का स्कोर खडा किया। डीआरबी की ओर से तरूण ने 28, रामलखन ने 20 एवं शाहिल ने 13 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। एमएलडीवी के मयंक ने 2 विकेट लिये एवं 2 खिलाडी रनआउट हुए। इस प्रकार डीआरबी ने एमएलडीवी को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया। जिसे एमएलडीवी के खब्बू बल्लेबाज विश्वजीत ने शानदार चैका लगाते हुए मैच 6 विकेट से जीता। एमएलडीवी की ओर से संतोष ने 23, अंकित जादौन ने 16 तथा शरद ने 11 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। डीआरबी के तरूण ने 2 एवं शाहिल, बौबी, सनी ने 1-1 विकेट लिया। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार राज्य अध्यापक से पुरस्कार से पुरस्कृत डीआरबी के प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने एमएलडीवी के संतोष को दिया। मैच की अंपायरिंग पुनीत गुप्ता एवं रविप्रकाश द्वारा की गई। मैच की कमेन्ट्री वीरेन्द्र सिंह एवं भगवती प्रसाद गुप्ता द्वारा की गई। मैच के स्कोरिंग अंकित तिवारी, मोहक गुप्ता, देवांश भारद्वाज एवं हर्ष गुप्ता द्वारा की गई।

Read More »

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो से छह फरवरी पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर कांच उधोग विकास केन्द्र जलेसर रोड फिरोजाबाद पर आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों के 45 युवाओं को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशन श्री एस0के0 माथुर नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तर प्रदेश ने युवाओ के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं में अपने उद्धवोधन से प्रतिभागी युवाओं में जोस पैदा किया तथा शिविर से जाने वाले युवा प्रतिभागियों से कहा कि वे यहां से जाकर अपने अपने गांव में लोगों को मतदान, गांव की समस्याओं तथा समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया तथा सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे स्टेडियम में अपने गांव के बच्चों जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम हो एवं जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम हो उनका पंजीयन करा सकते है तथा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके अपना एवं अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से 5 दिन में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण शिविर में क्या सीखा इसके बारे में प्रतिभागियों से जानकारी भी ली ।

Read More »

बसपा सुप्रीमो धन की देवी है: स्वामी प्रसाद मौर्य

सपा पर कहा-उप्र में किया गुण्डाराज कायम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाजपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनपद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में खैरगढ़ के एसजीएम इंटर काॅलेज के समीप आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये सपा और बसपा पर निशाना साधा। वे हेलीकाप्टर से यहां आये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया।
उन्होंने मंच को संबोधित करते हुये कहा कि हाथी को तो उन्होंने पहले ही मार दिया। बअ वह बेहोशी की हालत में चल रहा है। बसपा सुप्रीमो को धन की देवी बताते हुये टिकट बेचने का आरोप लगाया। कहा उनकी नजर में कार्यकर्ताओं की नहीं धन की महत्ता है।

Read More »

धन्वन्तरि औषधालय में 155वां कवि दरबार आयोजित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में 155 वां मासिक कवि दरबार बसंत के रंग में रंगा हुआ था और कविता, साहित्य, संगीत, कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना को समर्पित था। कवि दरबार का शुभारंभ वीणा पाणि मां सरस्वतीजी के आराधना अर्चन, आयुर्वेद प्रर्वत्तक भगवान धन्वन्तरिजी के वंदन तथा राष्ट्रहित कुछ गीत गा लें मां नयी झंकार दे, मोहतम को दूर करदे देवी सुख दे शारदे की वंदना से हुआ। वाणी वंदना करते हुये पं. मनोज द्विवेदी ने कविता सुनाई-वृन्दावन बसंत मनौ, बृजराज चंदन भयौ, राधाकृष्ण वंदन भयौ।
प्रदीप पंडित-आयौ बसंत, हम सभी आये यहां मां सरस्वती जी के सम्मान में। बासुदेव उपाध्याय-होली के रंग घोलें फागुन बसंत है, आऔ री सखी डालें मिलकर रंग, फागुन बसंत है।

Read More »

डीएम ने मतदाताओ की सहायता के लिए की बैठक

2017.02.07.3 ssp niraj chakrapaniहाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड और प्रशिक्षु लेखपालों से कहा है कि वे 11 फरवरी को पोलिंग बूथ पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं को सहायता देकर कर वोटर फै्रन्डली इलैक्शन कराने में महति भूमिका निभायें। उन्होंने फार्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले तीन युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस में मतदान के लिये नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड तथा प्रशिक्षु लेखपालों के साथ बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित 141 ऐसे पोलिंग बूथ को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है जहाॅ पिछले चुनावों में जिले के औसत मतदान से भी कम मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये हैं।

Read More »

डीएम ने अधिकारियों व फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व आज बीएसएफ तथा सशस्त्र पुलिस फोर्स ने सादाबाद नगर में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को प्रभावित करने की चेष्ठा करने वाले लोगों से सेन्ट्रल पैरा मिलिटरी फोर्स के जवान सख्ती से पेश आयेंगे।
मंगलवार को दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देशन में सादाबाद में बीएसएफ की एक कंपनी के जवानों तथा सशस्त्र पुलिस बल ने सादाबाद में मुरसान चैराहा से जवाहर बाजार तक फ्लैग मार्च किया। अधिकारीद्वय ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यहाॅ सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त सहित सभी पोलिंग बूथ पर सेन्ट्रल पैरा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की जा रही है।

Read More »

सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में अलग अलग स्थानों पर हुये सडक हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जवकि अन्य हादसों में चार लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला फर्रूखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव राजेपुर निवासी 50 वर्षीय रामनरेश पुत्र मुरलीधर शिकोहाबाद किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह मंगलवार की प्रातः अपने घर वापस लौटने के लिये मैनपुरी चैराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया।

Read More »

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिया पांचों विस का जायजा

2017.02.07.2 ssp sk chittodiकहा-हरीशंकर तिवारी दिन रात प्रत्याशी संग जुटे
बोले-कार्यकर्ताओं के सम्मान का रखा जायेगा ख्याल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं आगरा मंडल प्रभारी सूरज सिंह यादव ने आयोजित वार्ता के दौरान बताया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने आये थे। पांचों विस क्षेत्र में उनके पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी मेहनत से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिये जुटे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि वे प्रत्याशियों के जनसंपर्क में भी गये थे। वहां भी स्थिति ठीक मिली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी फिरोजाबाद सदर सीट प्रत्याशी के साथ दिन रात सभाओं में साथ रहते हैं। हाईकमान के निर्देशों का अच्छे से पालन हो रहा है। जब पूछा गया कि गठबंधन से कई मायूस कांग्रेसियों ने पार्टी को छोड़ा तो कुछ निर्दलीय मैदान में हैं, ऐसे में पार्टी किस तरह कांग्रेसियों को एकजुट करेगी। साथ ही जिन जिलों में प्रत्याशी नहीं उतारे गये उनके लिये क्या योजना है। इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान रखा जायेगा।

Read More »

छात्राओं ने भ्रमण कर ली मैट्रो के बारे में जानकारी

2017.02.07.1 ssp metri lucknoलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आज लखनऊ मेट्रो डिपो में अस्मा हुसैन इंस्टिट्यूट की लगभग 40 छात्राओं ने भ्रमण किया। इस मौके पर छात्राओं ने मेट्रो रेल के साथ साथ डिपो कण्ट्रोल सेंटर का भ्रमण किया तथा मेट्रो के चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में पूरी जानकारी ली।
इस दौरान, मेट्रो डिपो के इंचार्ज व अन्य मेट्रो अधिकारियों ने उत्कृष्टता व अभ्यास केंद्र और डीसीसी (डिपो कण्ट्रोल सेंटर) भवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मेट्रो के रोलिंग स्टॉक एंड सिस्टम के डायरेक्टर ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अभी तक के चले आ रहे कार्यो के बारे में एक विधिवत जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर छात्राओं ने भी कई प्रश्न किये जिसमे मेट्रो रेल में महिलाओ की सुरक्षा वयवस्था को लेकर भी प्रश्न पूछे गए। इसके जवाब में मेट्रो के अधिकारियो ने उन्हें बताया कि मेट्रो रेल के हर डब्बे में एक ऐसा आधुनिक बजर लगाया गया है जिसको दबाते ही उस व्यक्ति की सीधे बात चल रहे मेट्रो रेल के ऑपरेटर व लखनऊ मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो पर स्थित डीसीसी (डिपो कण्ट्रोल सेंटर) के पास देखी व सुनी जाएगी।

Read More »

सरकारें कर रहीं नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़

2017.07.01.1 ssp schoolअधिकारियों पर चढ़ा है कुर्सी का नशा
प्राईमरी स्कूलों की हो रही दुर्दशा
कुत्तों और सुअरों के बीच बैठाकर तैयार किया जा रहा है नौनिहालों का भविष्य
शहर के कई स्कूल परिसरों में चट्टे व अवैध कब्जे
प्रधानाध्यापिका बोली कई बार कर चुके शिकायत
कानपुर, अर्पण कश्यप । लोग कहते हैं जिन्हें अपने बच्चों का भविष्य खराब करना हो तो सरकारी प्राईमरी स्कूल में दाखिला करा दो। वास्तव में बात गलत नहीं बल्कि सही है। चाहे केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार, दोनों ही सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी प्राईमरी स्कूलों के प्रति उदासीन हैं। हां, यह तो जरूर है कि प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को भरपूर वेतन जरूर दिया जा रहा है लेकिन उनसे शिक्षा का कार्य नहीं बल्कि अन्य कार्य जैसे चुनावी ड्यूटियां, वोटर कार्ड बनवाने आदि का कार्य ले लिया जाता है। शायद ही कोई शहर हो जहां प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण कार्य समुचित तरीके से किया जा रहा हो। जब सभी जगह खराब हालात हों तो फिर शहर के प्राईमरी स्कूलांे की दशा कैसे ठीक रह सकती है। हालांकि कानपुर महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने पर पूरा जोर है लेकिन बिना सही शिक्षा के स्मार्ट सिटी कैसे बन सकता है हमारा शहर, यह एक सोचनीय तथ्य है। एक कटु सच्चाई है कि शहर के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के प्रपाथमिक स्कूलों की दशा बहुत ही दयनीय है। वहीं अब ऐसे नजारे दिखने लगे है कि सरकारी स्कूलों का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं होता है बल्कि शहर के कई स्कूल ऐसे हैं जहां स्थानीय लोग अपनी सुविधा के लिए उनका उपयोग कर रहे हैं। कई स्कूल में तो अराजकतत्वों ने भी अपना ठिकाना बना लिया हैं।

Read More »