फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्रुत सेवा निधि न्यास का अठारहवां अक्षराभिषेकोत्सव कार्यक्रम फिरोजाबाद क्लब में सम्पन्न हुआ। जिसमें अक्षर साधक साहित्यिकारों, समाजसेवियों व समाज की विविध प्रतिभाओं को संस्था द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। न्यास के महामंत्री अमित कुमार जैन ने न्यास की स्थापना के उद्देश्य तथा वर्तमान प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत दिव्यांशी जैन, अदिती जैन तथा शिवम अग्रवाल को सी.ए. की परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण करने हेतु सम्मानित किया गया। साहित्य साधना सम्मान के अंतर्गत महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. तुलसी देवी की पुस्तक संस्कृति के आध्यात्मिक सूत्र तथा नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष स्व. चंद्रवीर जैन की पुस्तक का लोकार्पण किया गया। पुस्तक लेखकों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अशोक कुमार जैन लाले भैया को उनकी सामाजिक सेवा तथा साधना हेतु ग्यारह हजार रुपए का संयम साधना सम्मान प्रदान किया गया। इस राशि को उन्होने अपनी ओर से ग्यारह सौ रुपए जोड़कर पुनः न्यास को वापस कर दिया। न्यामती देवी जैन आरोग्य भारती सम्मान प्राप्त करने हेतु अजमेर, राजस्थान से पधारे डॉ. आर. के. गोखरू ने हृदय रोग के लक्षण, सावधानियां तथा उपचार आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में राहुल इलेवन, कैफेटेरिया इलेवन और आरती इलेवन ने जीते मैंच
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रविवार को गांधी पार्क मैदान पर चल रहें टी-10 टेनिस क्रिकेट का शुभारम्भ युवा उद्योगपति किशोर अग्रवाल बंटी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें राहुल इलेवन, कैफेटेरिया इलेवन और आरती इलेवन की टीम विजयी रही।
टूर्नामेंट में पहला मैंच नगर निगम फिरोजाबाद एवं राहुल इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें नगर निगम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नगर निगम के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 98 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राहुल इलेवन की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए निशांत खरे 32, पावन शर्मा ने नाबाद 23, अतुल यादव ने नाबाद 17 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। राहुल इलेवन ने यह मैंच छह विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी उमेश तुली एवं रोहित शर्मा ने संयुक्त रूप से अतुल यादव को प्रदान किया।
स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा कागज के नाव के समान है, जो अकेले ही तैरती है-निर्भय सागर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प. पू. वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर महाराज एवं मुनि अमित सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर नसिया जी में निर्भमसागर दिगम्बर जैन पाठशाला परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त पाठशालाओं का परीक्षाफल एवं पुस्तकालय वितरण का आयोजन किया गया।
आचार्य निर्भय सागर महाराज ने कहा कि जो पाठशाला पढ़ता है, वह भगवान, मुनि, आर्यिका, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बडे-बडे अधिकारी बनते हैं। एक बेटा अपने पिता की उम्मीद, मां का स्वप्न होता है। स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा कागज के नाव के समान है, जो अकेले ही तैरती है, विदेशी शिक्षा पत्थर की नाव के समान है जो खुद भी डूबती है और दूसरो को भी डुबो देती है। जो पाठशाला में शिक्षा मिलती है वो लकड़ी की नाव के समान है, जो स्वयं भी तैरती है और दूसरो को भी तैरा देती है। पाठशाला, भक्त और भगवान को मिलाने का एक कुल है। पाठशाला एक बच्चों के लिए आदर्श क्लव है।
अवध में आये राम की प्रस्तुति ने जीता दर्शको का दिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित फिरोजाबाद महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन सम्पन्न हुए। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। वहीं शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुती से पूरा प्रांगण भक्तिमय के साथ हर-हर महादेव के जयकारों से गुजायमान होने लगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संतोष वर्मा, राजेश जैन, पूनम जैन, साधना मोडवेल, शिल्पी, सोनम सेठ, असलम भोला, चेतेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने सहयोगी विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के कार्यों की सराहना एवं सम्मानित करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का आगाज एमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, घर मेरो परदेशिया से किया। इसके बाद अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज के बच्चों ने स्वागत गान, महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुति दी। डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज की छात्रा पावनी जैन ने शंकर तांडव नृत्य पर दर्शकों का मन मोह लिया।
2024 में अपना ही रिकार्ड तोड़ इतिहास रचेगी भाजपा: डौली माहौर
हाथरस। भारत गांव में बसता है और गांव से ही तरक्की की राह निकलती है। गांव का गौरव बढ़ाना है तो चलो गांव की ओर। 2024 के लिए कमर कस सरकार की कार्य योजना को सामने रखना होगा।
उक्त उद्गार गांव चलो अभियान के तहत आज हाथरस जंक्शन के पंचायत घर हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र मंत्री व मंडल प्रभारी डौली माहौर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत में सनातन के संस्कार निवास करते हैं,जो ग्रामीण अंचल से निकली वह सोच और सभ्यता है जो मानवीय दृष्टिकोण को विश्व पटल पर रखती है। पूर्व चेयरमैन श्रीमती माहौर ने कहा कि देश की आजादी से लेकर 2014 तक की राजनीति सत्ता लोलुप हाथों में रही और उसने देश समाज और हमारी ग्रामीण संस्कृति से जमकर खिलवाड किया, लेकिन वर्तमान में राजनीति को साइड कर राष्ट्र नीति पर काम चल रहा है। सेवा और संस्कृति पर कार्य चल रहा है, रोजगार को लेकर आत्मनिर्भरता पर कार्य चल रहा है, किसान और खलियानों को विश्व पटल से जोड़ने का कार्य चल रहा है।
कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला को जिला अध्यक्ष ने किया संबोधित
सिकंदराराऊ, हाथरस। जनपद में चल रहे ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम के तहत सिकंद्राराऊ ब्लॉक के गांव अगसौली में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला संवाद कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक प्रभारी नवेद खान के संचालन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सर्वप्रथम गांव में स्थित इंदिरा पार्क पर इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर एवं अंबेडकर पार्क पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज वर्तमान परिवेश में बाबा साहब के बनाये संविधान को कोई खत्म करने का काम कर रहा है तो वह वर्तमान सरकार कर रही है। इंदिरा गांधी जैसी महान नेता जो इस देश के लिए शहीद हुई। आज इस देश को धर्म और जाति के नाम पर खंडित करने का काम देश की सरकार कर रही है और हम सबको मिलकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है क्योंकि वह अकेले आज देश को जोड़ने निकले हैं और और जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हाथरस में प्रवेश करें तो उनके कारवां को अभूतपूर्व बनाना है। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह अपनी ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों को न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत पर प्रभारी बनाएं और सभी न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत पदाधिकारी के साथ मिलकर बूथ स्तर पर मजबूत गठन करें ।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल और मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक, रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, मेयर कामिनी राठौर और विद्यालय संस्थापक विद्याराम शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत से प्रारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कायर्क्रम के दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले तथा खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिंह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर का निःशुल्क वितरण अब 15 तक
हाथरसः जन सामना संवाददाता। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चरण के अन्तर्गत एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क वितरण हेतु निर्धारित की गयी अवधि 1 नबम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 को अब 15 फरवरी तक विस्तारित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिनके द्वारा किसी कारणवश प्रथम चरण में गैस रिफिल का लाभ निःशुल्क प्राप्त नहीं किया गया है। वे सभी लाभार्थी 15 फरवरी तक गैस बुकिंग करके अपना प्रथम चरण का गैस रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि माह जनवरी से मार्च तक चलने वाला निःशुल्क गैस रिफिल का द्वितीय चरण भी यथावत् चलता रहेगा।
भाजपा में है सभी वर्गो का सम्मानः ब्रजेश पाठक
♦ उप मुख्यमंत्री ने प्रादेशिक अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन में भरी हुंकार
♦ कहा, विपक्षी पार्टियों ने अति पिछड़ा समाज को सिर्फ वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल
लखनऊ: जन सामना डेस्क। वे विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले प्रादेशिक अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर उप्र के उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी में सभी का सम्मान है। हम सबका साथ और सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हैं। भाजपा ने पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग का हमेशा ध्यान रखा। समाज को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। विपक्षी पार्टियों ने समाज को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया।’’
बताते चलें कि रविवार को वे विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले आयोजित प्रादेशिक अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन में ब्रजेश पाठक प्रतिभाग करने पहुंचे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सदैव ही पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज का ध्यान रखा है। पार्टी देश व प्रदेश के हर वर्ग को लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों ने तो समाज को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। कभी भी उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों की अस्मिता का सम्मान और उनका उत्थान भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है।
समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
रायबरेली: जन सामना संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ तहसील सलोन सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और समय से उसका निस्तारण किया जाए। समस्याओं के निस्तारण में यदि किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उसे शीघ्र निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी, पेंशन, राजस्व और विकास से संबंधित कुल 117 मामले आए। जिनमें से मौके पर सात का निस्तारण कर दिया गया। इनमें राजस्व के 53, पुलिस विभाग के बीस, विकास के तेरह, विद्युत से चार, चकबंदी के दो, समाज कल्याण के तीन, पशु विभाग के ग्यारह, एलडीएम के एक और जल विभाग के तीन मामले थे। उन्होंने कहा की समस्याओं का निस्तारण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि संबंधित व्यक्ति प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो।
Read More »