Sunday, November 3, 2024
Breaking News

फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत एक घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी बलना में शनिवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे अलीगढ रैफर कर दिया गया। अस्पताल पर लाये गए घायल राजकुमार ने बताया कि उन पर सात आठ लोगों ने हमला किया है जिसमे उसके दो भाइयों की मौत हो गयी है और वह घायल हुआ है। गोली लगने से मरे सगे भाइयों के नाम नेत्रपाल और प्रताप है। बताते है कि रात्रि में खाना खाते समय इन लोगों पर हमला किया गया। डीएसपी ने बताया है कि अभी तो यह पता चला है कि प्रधानी की रंजिश में पीड़ित पक्ष पर हमला बोला गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल और हमलावरों की तलाश में जुट गयी है।

Read More »

सपा महिला सभा ने किया रोज अफ्तार पार्टी का आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा प्रदेश सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में जॉर्जमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थिति आवास पर रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए महिला सभा प्रदेश सचिव उज्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन डिफेंस कॉलोनी आवास पर किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने रोजा अफ्तार पार्टी में शिरकत की रोजेदारों ने रोजा खोलने के बाद परवरदिगार से मुल्क की अमन चैन की दुआ की और कहा कि हमारे कानपुर को बुरी निगाहों से दूर रखना। हमारे कानपुर वासियों पर अल्लाह पाक अपनी रहमत रखना। रोजा अफ्तार पार्टी का विगत कई वर्षों से इसी प्रकार आयोजन किया जाता है। रोजा अफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने, व्यापारी भाइयों ने, एक साथ बैठकर रोजा खोल। मुख्य रूप से उपस्थित उज्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, विजेता सक्सेना, अबरार आलम खान, एजाज, इमरान, जीदान, शिप्रा श्रीवास्तव, आकाश, एकलव्य ओमर, प्रदीप सिंह, अखिलेश सिंह, मोहम्मद अकरम, फैज, बिलाल, नादिर, शानू आदि लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

गरीबों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ लगेगा नि:शुल्क जांच शिविर

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर डायमंड, आईएमए, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कानपुर एवं कानपुर जिला बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को बालभवन फूलबाग में किया जाएगा। जानकारी देते हुए अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिसकी शुरुआत सुबह साढ़े 9 बजे से होगी वहीं इसके रजिस्ट्रेशन 8 बजे से शुरू हो जाएंगे इस खास मौके पर डीएम सुरेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। यह जानकारी इन संस्थाओं के सदस्यों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताई। डॉ वीसी रस्तोगी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 35 डॉक्टर्स विशेषज्ञ के रूप में मरीजों को निशुल्क देखेंगे। जिसमें फिजिशियन, हड्डी रोग, बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह रोग, नेत्र रोग, स्वांस रोग, ईएनटी रोग, लेप्रोस्कोपिक सर्जन समेत विशेषज्ञ मौजुद रहेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि ह्रदय रोग से पीड़ित रोगियों के लिए निशुल्क ईसीजी और लिपिड प्रोफाइल की भी सुविधा मेले स्थल पर उपलब्ध रहेगी शुगर की जांच भी निशुल्क मेले के पर्चे पर पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोरों पर विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया है। इस प्रेसवार्ता में डॉक्टर वीसी रस्तोगी के साथ मेला प्रभारी गौरव अग्रवाल जैन, अंकित अग्रवाल, सन्दीप जैन, विकास जैन, सुशील जैन मौजूद रहे।

Read More »

चौकी से चन्द कदम दूरी पर महिला से छीन लिए बाले

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुलिस चौकी से मात्र चन्द कदम की दूरी पर एक महिला के कानों से बाले उतार कर एक झपटमार भाग गया और आसपास के दुकानदार देखते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से जानकारी की, उचित जानकारी ना मिलने पर पुलिस को अतिक्रमण नजर आने लगा और दुकानदारों को जमकर हड़काया।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र की जनता नगर का है जहां गुजैनी पुलिस चौकी से चन्द कदम दूरी पर स्थित हाइवे अन्डरपास के नीचे से शाम लगभग 6 बजे बर्रा-7 की तरफ मुन्नी नामकी महिला गुजरी उसी दौरान पहले से घात लगाए एक झपटमार ने महिला के दोनों कानों के बाले उतरवा लिए और पैदल ही भाग गया। यह घटना आसपास के दुकानदार देखते रहे, किसी ने लुटेरे को पकड़न की हिम्मत नहीं जुटाई। महिला के साथ हुई वारदात की सूचना पर बर्रा थाना प्रभारी संतोष सिंह, चौकी प्रभारी जनता नगर संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुजैनी रजनीश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से जानकारी जुटानी चाही लेकिन किसी दुकानदार ने पुलिस का सहयोग नहीं किया। इस पर जनता नगर चौकी प्रभारी को आसपास के दुकानदारों द्वारा सड़क तक किया गया अतिक्रमण याद आ गया और उन्होंने कई दुकानदारो को जमकर हड़काया। साथ ही वारदात करने वाले का पता लगाने में पुलिसकर्मी लग गए।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि वारदात होने के बाद ही अतिक्रमण दिखा इसके पहले अतिक्रमण क्यों नहीं दिखा?
जबकि हालात यह है कि गुजैनी पुलिस चौकी और जनता नगर पुलिस चौकी क्षेत्र की ज्यादातर सड़कों पर अतिक्रमण की भरमार है लेकिन पुलिस को नहीं दिखता?

Read More »

यातायात शपथ सप्ताह अभियान की शुरुआत एसएसपी कानपुर के द्वारा की गयी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शनिवार को नरोना चौराहे पर यातायात शपथ सप्ताह अभियान की शुरुआत एसएसपी कानपुर के द्वारा की गयी। इस अनोखी मुहिम में कानपुर एसएसपी अखिलेश कुमार ने यातायात नियमों को तोड़ने पर चालान की बजाय उन्हें शर्बत दिया और उनसे शपथ पत्र भी भरवाया। इस दौरान सभी लोगों ने यातायात नियमो का पालन करने को लेकर शपथ भी ली।
आपको बता दें कि इस यातायात शपथ सप्ताह अभियान की शुरुआत नरोना चौराहे से करने के बाद शहर के 50 चौराहों पर इसी तरह से यातायात शपथ सप्ताह का अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।

Read More »

मानव सेवा में रक्तदान है उत्तम सेवा-प्रवीन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। प्यार से बच्चे खुश, आदर से बड़े खुश, दया से पशु खुश, पर रक्तदान से स्वयं प्रभु खुश। यदि करनी हो मानव सेवा, रक्तदान है उत्तम सेवा।
14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल के तत्वावधान में लगने वाले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की जागरूकता के लिए कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित प्रदीप फिजिक्स क्लासेस पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि ईश्वर को वही लोग प्यारे लगते हैं जो मानव सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मानव की सेवा ही सच्चा मानवाधिकार है, दुनिया को वरदान देने के कारण ही भगवान महान कहलाते हैं ,रक्तदान करना अपने आप में ही मानवता के लिए वरदान है, जो रक्तदान करते हैं वह भगवान भले ही ना हो पर महान तो जरूर होते हैं, इस सच्ची मानव सेवा में रक्तदान महान सेवा है।
जिला अध्यक्ष संजीव कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि सभी योनियों में मानव योनि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है क्योंकि मानव को अच्छे बुरे की पहचान होती है उसे मालूम है कि रक्तदान करने से दूसरे व्यक्ति की जान की रक्षा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया ने कहा कि ईश्वर ने हमें मानव के रूप में धरती पर भेजा है तो इस जन्म में क्यों ना हम मानवीय कार्य कर उस ईश्वर का धन्यवाद करें।

Read More »

भाजपा ने चलाया सम्पर्क फाॅर समर्थन अभियान

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में समपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत शहर के बुद्धिजीवी वर्ग वकील, कालेज प्रधानाचार्य, डाक्टर, टीचर को सरकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों से अवगत कराया तथा केन्द्र की मोदी सरकार की 4 वर्ष की योजनाओं तथा प्रदेश की योगी सरकार की एक वर्ष की योजनाओं की किताब भेंट की तथा आगामी लोकसभा 2019 चुनावों के लिये सभी से समर्थन मांगा।
नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने बताया कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिये भाजपा द्वारा बुद्धिजीवी वर्ग के बीच सम्पर्क फाॅर समर्थन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी को मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ योजनाओं की किताब दी जा रही है जिसमें सरकार की सभी योजनायें पूर्ण विवरण के साथ हैं तथा कितने लोगों को उनका लाभ मिला है। इन्हीं विकास कार्यो तथा योजनाओं के द्वारा सभी का 2019 चुनावों में जीत निश्चित करने के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकारों द्वारा सैकडों जनहित की योजनायें संचालित हैं जिनको आमजन तक पहुंचना पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व है जिससे आमजन योजनाओं का लाभ उठा सके।

Read More »

आग से झुलसी महिला की मौत

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढी बलना में कल खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस कर घायल हुई एक गर्भवती महिला ने अलीगढ मेडीकल में उपचार के दौरान दम तोड दिये जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी ससुरालीजन फरार हैं। उक्त महिला को बचाने के प्रयास में उसका पति भी झुलस गया था।
बताया जाता है गांव गढी बलना निवासी करीब 21 वर्षीय महिला श्रीमती माया पत्नी राहुल कल अपने घर पर गैस पर खाना बना रही थी तभी अचानक वह आग की चपेट में आ गई और उसकी चीखें सुनकर उसका करीब 25 वर्षीय पति राहुल पुत्र बसन्तलाल उसे बचाने को दौडा और आग बुझाने के प्रयास में वह भी बुरी तरह से झुलस गया। दोनों को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया है। महिला 7 माह की गर्भवती बतायी जाती है।
बताया जाता है उक्त महिला को नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया था जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है महिला की मौत के बाद से ससुरालीजन फरार हैं।

Read More »

श्री गौशाला गौ-सेवा धाम का शिलान्यास सम्पन्न

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। हिन्दू धर्म में गौ-सेवा को देव सेवा का रूप मानकर सर्वोपरि पूर्ण कार्य माना गया है। इसी भावना के साथ शनिवार को सोफीपुर यमुना घाट पर श्री गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में गौ-सेवकों द्वारा तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया गया। हवन गौ-पूजन और शिला पट्टिका के अनावरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
श्री गौशाला फिरोजाबाद के द्वारा पुरूषोत्तम मास के पुण्य अवसर पर यमुना घाट सोफीपुर पर सदर गौशाला की भूमि पर एक नई श्री गौशाला सेवा धाम का शिलान्यास मेयर नूतन राठौर आदि अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ-सेवा को सर्वोपरि मानकर माता के रूप में पूज्य माना जाता है। सनातन संस्कृति में गाय देवतुल्य है। हम सभी को गायों को श्रृद्वा भावना से पूजना चाहिये। गायों की सेवा के लिये नगर निगम द्वारा पूरा सहयोग दिये जाने का भी आश्वासन मेयर द्वारा दिया गया।
गौ-सम्वर्धन प्रान्त प्रमख रामाकान्त उपाध्याय ने गौ-सेवा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गौ-सेवा महान पुण्य का कार्य है। गौ में सभी देवताओं का वास है साथ ही गौवर और गौ मूत्र की उपयोगिता पर भी उनके द्वारा प्रकाश डाला गया। एसडीएम सदर चन्द्रभान सिंह ने भी नई गौशाला गौ-सेवा धाम के शिलान्यास की सराहना करते हुये कहा कि फिरोजाबाद में एक बडी गौ-शाला की आवश्यकता है जो भविष्य मेें इस प्रयास से पूरी हो सकेगी। उन्होंने जिलाधिकारी की ओर से भी इस पुण्य कार्य के लिये श्री-गौशाला परिवार को बधाई दी और जिला प्रशासन के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रभंजन शुक्ला ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि श्री गौशाला समित द्वारा जो यमुना घाट पर श्री गौशाला की नई शाखा का शिलान्यास सम्पन्न हुआ है वह गौशाला की ही भूमि है। राजस्व अभिलेखों की सत्यता प्रमाणित करने के बाद ही किसी भी गौशाला का पंजीकरण किया जाता है। किसी भी प्रकार से भूमि के सम्बंध में गुमराह होने की आवश्यकता नही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर विभाग द्वारा इस गौशाला को आधुनिक बनाने के लिये पूरा सहयोग दिया जायेगा। सीओ संजय वर्मा ने कहा कि गौ-सेवा से बढकर कोई भी कार्य पुनीत नही होता। निर्जीव को भोजन दान महान कार्य है। उन्होेंने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भी गौ-सेवा के इस पुनीत कार्य के लिये समिति की सराहना की और सभी लोगों से कहा कि वह इस धर्म कार्य मेें अपना सहयोग प्रदान करें। प्रबंधक राजनरायन गुप्ता ने कहा कि नई गौशाला की आवश्यकता को देखते हुये श्री गौशाला द्वारा अपना नया उपक्रम यमुना घाट सोफीपुर पर गौ-सेवा धाम के नाम से शुरू किया जा रहा है। यहां जन सहयोग से आधुनिक गौशाला का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें जैबिक खाद एवं गौमूत्र शोधन का भी भविष्य में प्रोजेक्ट लगाया जायेगा साथ ही इस क्षेत्र के विकास के इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी योजना है। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने भी गौ-सेवा कार्य के लिये गौशाला समिति की सराहना करते हुये हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद गर्ग ने गौशाला की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गौ-सेवा करना हम सभी का धर्म है। इस पुण्य कार्य में सभी को आगे आना चाहिये।

Read More »

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पत्नी उसके प्रेमी पर संदेह

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला जलुआ में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी पर संदेह होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की माने तो उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला जलुआ निवासी 32 वर्षीय सुनील पुत्र मेवाराम की विगत रात्रि में उसके घर में अज्ञात लोगो ने बेरहमी के चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी को पुलिस ने परिजनों के कहने पर गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया है। मृतक के साथ जिला अस्पताल आये लोगों में चर्चा थी कि मृतक की पत्नी अंशुमा दिल्ली में किसी राजा नामक युवक से प्रेम करती थी।

Read More »