Monday, November 18, 2024
Breaking News

कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को संकल्प सेवा समिति के द्वारा आर्थिक मदद

लखनऊ, जन सामना संवाददाता। संकल्प सेवा समिति के द्वारा आज संस्था ने सभी के सहयोग से ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल लखनऊ जाकर आयुष की माता पिता को 51000/- रुपये की आर्थिक मदद दी। बता दे की आयुष को वर्ष 2011 में ब्लड कैंसर हुआ था। 2015 तक आयुष का इलाज हुआ और वो पूरी तरह ठीक हो गया। लेकिन दुर्भाग्यवश मार्च 2018 में आयुष को फिर से ब्लड कैंसर हो गया और आयुष के पिता की आर्थिक स्थित बहुत ही खराब है, आयुष का इलाज करा पाना बहुत मुश्किल था। इस स्थित में उन्होंने लोगों से दानी सज्जनों व संस्थाओं से सहायता करने की अपील की है। आज संकल्प सेवा समिति के द्वारा 51000/रूपये की मदद की गई है, और आगे भी अभी आयुष की मदद संस्था के द्वारा की जाएगी।
आयुष की मदद करने वालो में मुख्य रूप से बबिता, रिंकू राठौर, पुनीत द्विवेदी, इशरत, सज्जाद, प्रकाश नारायण द्विवेदी, अनुपम श्रीवास्तव, सन्दीप ठाकुर, संतोष प्रजापति, पवन चंदेल, परवेज, इंदर सिंह, संतोष सिंह चैहान आदि लोगों ने मदद की है। मद्द करने वाले सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि जल्द ही आयुष पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस पहुंचे।

Read More »

कहानी- जरूरत………

टूटी खाट पर पड़े 60 साल के मलकू चचा जिन्हें पूरा गांव चचा कहकर ही सम्बोधित करता था और चिढ़ाता भी था क्योंकि मलकू चचा को चाय से बहुत चिढ़ थी। इसी कारण जो चचा के घर के सामने से गुजरता तो चाय गरम टन्न गिलास कहकर गुजरता तो मलकू चचा उस व्यक्ति पर गालियों की बौछार कर देते और सब हंसते हुये भाग जाते। कुछ भले लोग अपने बच्चों को डांटते कि मलकू चचा बूढ़े और कमजोर हो गये है चाय गरम टन्न गिलास कहकर चिढ़ाया मत करो। दस मिनट तक लगातार गालियाँ बुलवाकर तुम सब क्यों उनका खून जलाते हो? यह सुन चचा चिल्लाते भाग जाओ सब। अब हम लोग मजदूरी के लिये दिल्ली जा रहे हैं फिर सताते रहना इन दीवारों को। यह बात सुन पड़ोस की चाची बोली काहे दिल्ली काहे चचा? चचा बिना कुछ बोले अपने कच्चे कमरे के कच्चे फर्श पर पानी छिड़क कर वहीं चुपचाप लेट गये और पंखा डुलाने लगे।

Read More »

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में लगे वाहन स्वामी प्राप्त करें भुगतान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में लगे वाहन स्वामियों को यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने देते हुए बताया किन गरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में लगे वाहन स्वामी अपने वाहनों के किराये का भुगतान निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। वह अपने वाहन के किराये की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट किसी भी कार्य दिवस में सक्षम प्रमाण (आरसी/कार्ययुक्त आदेश) दिखाकर निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

 

Read More »

मास रेड अभियान में विद्युत चोरी करते डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्यवाही

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आज सुबह अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के नेतृत्व में लाइन लॉस बचाने एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल, अवर अभियंता रमेश कटियार, घनश्याम दुबे, मेराज अहमद लाइनमैन स्टाफ एवं दो गार्डों के साथ कस्बे में मास रेड अभियान चलाया गया। जिसमें स्टेशन रोड स्थित होंडा एजेंसी में कटा कनेक्शन बिना बिल जमा किए पुनः चलता पाया गया। तकिया मुहाल में असलम की बेवा राबिया, शास्त्री नगर निवासी रज्जाक पुत्र मोनू ,नौबस्ता निवासी देव नारायण पांडे पुत्र रामकुमार पांडे एवं मोहल्ला कजियाना निवासी अतहर हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने बताया कि यह रूटीन मासिक अभियान है जो पूरे माह चलता रहेगा। शिवराढ़ी फीडर के अवर अभियंता मेराज अहमद ने सहकर्मियों के साथ एसडीओ अंकुश पाल के निर्देशन में ग्राम तेजपुर में मास रेड अभियान चलाकर शंकर लाल कुशवाहा, रामू सविता, लक्ष्मीनारायण गोरेलाल गुलाब सिंह रोहित सिंह पुत्र अनिल कुमार सुरेश रामविलास, लाल बहादुर व फूल सिंह को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

अधिकारियों ने बैठक कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में आज जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर पंचायत भवन में अधिकारियों व प्रधान द्वारा बैठक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और उनके निदान का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में समस्याओं को एडीओ पंचायत अमरपाल, पतारा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से परिचित करवाया तथा शौचालय बनवाने पर उसके लाभ बताएं, खुले में शौच ना करके बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। वातावरण शुद्ध रहता है। तथा अनेक प्रकार के लाभ होते हैं बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म भरवाए गए गांव में कीचड़ युक्त पानी दे रहे हैंडपंपो के रिबोर कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रधान डा० उदय नारायन, जे०ई० अशोक कुमार, अखिलेश त्रिपाठी सचिव, देवेंद्र, सुभाष सचान, आगापुर प्रधान वीरेंद्र कुमार, खेमपुर प्रधान कल्लू, विनय मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

14 साल की उम्र में आशिफ के दोनों गुर्दे खराब, मोदी जी योगी जी से मद्द की गुहार

कानपुर, रवि कुमार राठौर। बीमार भतीजे के इलाज के लिए दर-दर भटक रही बुआ के लिए हर जगह के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। विजय नगर का रहने वाला 14 वर्ष का आशिफ पुत्र मो0 सलीम अपनी बुआ रेशमा के यहाॅ रहता है। आशिफ के पिता मो0 सलीम कबाड़ की फेरी लगाकर अपनी गुजर बसर करते है। आशिफ को गंभीर बीमारी ने जकड़ रखा है और उसके दोनों गुर्दे खराब चुके हैं। जिसका उपचार प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर और लाला लाजपत राय अस्पताल, कानपुर में चलने के बाद संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ में रेफर करके भेजा गया जहां चार दिन उपचार होने के दौरान रूपये खत्म हो गये तो वहां के डाक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर 15 से 20 दिन का समय रूपये का इंतजाम करने के लिए दिया है।
जिसके पश्चात आज बर्रा शास्त्री चौक चौराहे पर बच्चे और बच्चे के परिवार वालों ने कटोरा लेकर आम जनता से भीख मांगी जिसकी मद्द के लिए ’’दि फ्रेन्डस एसोसिएशन’’ के अध्यक्ष अमित सिंह यादव के नेतृत्व में की जा रही है। इसमें मुख्यरूप से उपस्थित शिवकुमार बाल्मीकि, रामखिलावन, अनुराग वर्मा, अनस, मधु, मन्नत आदि लोग रहे बच्चे ने मोदी जी एवं योगी जी से मद्द की गुहार लगाई। बच्चे की बुआ रेशमा ने वहीं दानी सज्जनों व संस्थाओं से सहायता करने की अपील की है। बच्चे के इलाज में लगभग 15 से 20 लाख रूपये का खर्च डाक्टर के द्वारा बताया गया है।

Read More »

क्यों नहीं थम रहा हादसों का दौर?

वाराणसी में निर्माणाधीन पुल ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली और उन्हें कभी ना भूलने वाला गम दे दिया। साथ ही उन लोगों के दिलो दिमाग पर उन तसवीरों ने अपनी अमिट छाप छोड़ दी होगी जो उस हादसे के दौरान काल के गाल में समाने से बच गए। हादसा जो हुआ उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि उस पर गहनता से विचार-विमर्श होना चाहिए कि जो दुर्घटना हुई उसके लिए आखिरकार कौन जिम्मेदार है ? साथ ही वाराणसी के अलावा लखनऊ, कानपुर महानगर सहित अन्य तमाम जगहों में भी ऐसे निर्माणाधीन अनेक पुलों से लोग आज भी गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं हर कहीं खुले में निर्माणकार्य चल रहा है। इस दौरान धूल व गर्द सबओर उड़ती देखी जा सकती है। साथ ही उनके नीचे से लोग चल रहे देखे जा सकते हैं और ऊपर काम चल रहा होता है। इससे सवाल यह उठता है कि निर्माणाधीन स्थानों पर किसी प्रकार की सुरक्षा क्यों नहीं होती? आखिर इन जिम्मेदार लोगो को दुर्घटना से पहले क्यों नहीं दिखता कुछ? इतना बड़ा हादसा घटित होने के बावजूद अभी भी तमाम निर्माणाधीन स्थलों पर न तो सुरक्षा के मानकों का पालन हो रहा है, न ही आम आदमी की जान की परवाह। यह कहना कदापि अनुचित नहीं होगा कि रिश्वत और भ्रष्टाचार ने सभी को किनारे लगा दिया है।
यह सवाल भी जेहन में आता है कि जिस एमडी को अखिलेश यादव की सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया था, उसी एमडी को भाजपा की सरकार में फिर एमडी क्यों बनाया गया? घटित हादसों पर हो हल्ला तो बहुत मचता है लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि जब दुर्घटनायें घटित होती हैं तो निचले स्तर के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो जाती है लेकिन उच्च स्तर वाले अधिकारी मलाई खाते रहते हैं। वहीं यह भी देखने को मिला है कि शायद ही कोई हादसा ऐसा रहा हो जिसमे कोई बड़ी कार्रवाई हुई हो और कभी किसी को कोई बड़ी सजा दी गई हो।

Read More »

अनुप्रिया पटेल ने किया सोलर चरखा का शुभारम्भ

लालगंज, मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सोलर चरखा ग्रामीण इलाके के लिए बहुउपयोगी है। प्रत्येक मौसम में रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा है। कहा कि गाँव स्तर पर इस तरह के प्रशिक्षण केन्द्र से जागरूकता भी आएगी। उन्होंने यह विचार सोलर चरखा शुभारंभ के अवसर पर फीता काटने के बाद रामपुर मड़वा गांव में सोमवार कही।
उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र जिले का पहला केन्द्र है। इससे ग्रामीण अंचल में रोजगार मिलेगा। गांव की महिलाएँ अपने गाँव में सूत की कताई करके आत्म निर्भर बनेगी। कहा कि इस तरह की योजना के क्रियाशील होने से अन्य गांव में भी योजना को चलाया जा सकता है। कहा कि भारत सरकार ने गाँव के विकास के लिए ऐसी योजना लागू किया है। कहा इस केंद्र से प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध हो जाएगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि 142 महिलाओं को उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस का मुफ्त कनेक्शन मिलेगा।

Read More »

 जांच पूर्ण न होने की स्थिति में जांच अधिकारी के विरूद्ध भी हो सकती है कार्यवाहीः देवेन्द्र

विभागीय प्रमुख सचिव प्रत्येक माह स्वयं सम्बन्धित विभागों की अपने स्तर से समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों में जांच कार्यवाहियों में प्रगति लाना करें सुनिश्चितः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र चैधरी ने लम्बित अनुशासनिक कार्यवाही एवं सतर्कता जांचों के पुराने प्रकरणों की आख्या अप्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि आगामी 03 माह में जांच की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार समय से जांच पूर्ण न होने की स्थिति में जांच अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में लम्बित अनुशासनिक कार्यवाही एवं सतर्कता सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रमुख सचिव प्रत्येक माह स्वयं सम्बन्धित विभागों की अपने स्तर से समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों में जांच कार्यवाही में प्रगति लाना सुनिश्चित कराएं।

Read More »

गंभीर बीमारी की शिकार पत्नी को ठुकराया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सरकारों व सामाजिक संगठनों राजनीतिक संगठनों के दावों की पोल उस वक्त खुल जाती है। जब समाज में पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटकती है और उसे कहीं न्याय नसीब नहीं होता है। ऐसे किस्से आए दिन दिखलाई पढ़ रहे हैं। जिसके चलते पीड़ित महिलाएं दर-दर भटक रही हैं और उनकी आवाज दब कर रह जाती है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम नौरंगा निवासी सतीश की पत्नी पिंकी ने बताया कि उसका विवाह 27 नवंबर 2015 को सतीश के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। जिससे उसके 9 माह की पुत्री रजनी भी है। लेकिन कुछ दिन पूर्व पेट में हुए भीषण दर्द की जांच कराने पर पता चला कि वह गंभीर बीमारी की शिकार हो गई और पेट में ट्यूमर हो गया है। जिसके भीषण दर्द से वह परेशान रहती है। उक्त बीमारी का पता चलते ही पति व ससुरालीजनों ने उससे किनारा कर लिया। पति ने साफ इलाज से इनकार करते हुए खर्च के नाम पर उसे घर से निकाल दिया है। पीड़ित महिला पिंकी का कहना है कि उसके पिता ईट भट्टे में मजदूरी करते हैं। 6 बहनों वा दो छोटे छोटे भाइयों का घर पर बोझ है। जिससे वह भी इलाज कराने में अक्षम है। महिला का आरोप है कि पति का अन्य महिला से संबंध है। जिसके चलते वह उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। पीड़ित महिला न्याय के लिए और ससुराल द्वारा व पति द्वारा सताए जाने के प्रति न्याय की मांग लेकर अधिकारियों के दरवाजे दर-दर भटक कर थक चुकी है। उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रहा है। जिससे उसके अंदर मायूसी व्याप्त है। पीड़िता का आरोप है कि वह अधिकारियों के दरवाजे पर जाती है और फरियाद की गुहार लगाती है। लेकिन उसकी फरियाद को अनसुना कर के उसे टरका दिया जाता है।

Read More »