लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रदेश में कृषि एवं सहवर्ती सेक्टर के विकास के लिए संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं की अम्ब्रेला स्कीम कृषोन्नति योजना की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।
कृषोन्नति योजनार्न्तगत सम्मिलित योजनाओं के गत वर्ष की प्रगति समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इन योजनाओं का सामयिक रूप से मूल्यांकन अध्ययन कराया जाये। हार्टिकल्चर मिशन के अर्न्तगत ऐसे मॉडल विकसित किये जायें, जिसकी तकनीकी को अपनाकर किसान आय में वृद्धि कर सके। नेशनल मिशन ऑन सीड एण्ड प्लान्टिंग मैटेरियल के अर्न्तगत् दलहन, तिलहन के अधिकतम उत्पादकता वाले बीज जहां भी देश में उपलब्ध हों, किसानों को उपलब्ध कराये जायें।
तनाव मुक्त रहने के लिये प्रवचन व योग जरूरी
हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वसुन्धरा एन्वलेव वरदानी भवन द्वारा तनाव मुक्त के लिये प्रवचन व योग का प्रोगाम रखा गया।
दिल्ली से आये वर्ल्ड मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार पीयूष ने प्रवचनों से सभी का मन एक दम शान्त कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन मे खुश व शान्त रहना चाहिये। हमें क्रोध नहीं करना चाहिये। क्रोध से हमारे बने हुऐ काम भी बिगड़ जाते हैं। क्रोध से देश और घर तबाह हो जाते हैं। फिर क्रोध की शुरूआत मूर्खता से होती है। फिर अन्त पश्चाताप से होता है। जेल तक जाना पड़ जाता है। इसलिये हमें बहुत ही शान्ति और शीतलता से रहना है। ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आकर मडिटेशन से आपका दिमाग आइस फैक्टी बन जायेगा। जिससे क्रोध भाग जायेगा। मुख को शुगर फ्रैक्ट्री बना दूं। मुख से मीठा बोल ही निकलेगा।
ध्यान महोत्सव कार्यक्रम में छात्र को किया गया सम्मानित
रायबरेली। हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट, श्री रामचंद्र मिशन और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सौम्य कुमार ग्राम बाला हरदोई महराजगंज रायबरेली के निवासी ने पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैै। सौम्य कुमार जो वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय गया में स्नातक विधि के छात्र हैं उनको हार्टफुलनेस व यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ट्रॉफी व द हेटफुलनेस वे पुस्तक विजय रस्तोगी व रवि शंकर श्रीवास्तव ने भेंट कर सम्मानित किया। मीरा रस्तोगी व सरला श्रीवास्तव ने भगवद्गीता पुस्तक भेंट की।
Read More »एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव की संपत्ति को मथुरा प्रशासन ने किया कुर्क
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। दूसरे जनपदों के गैंगस्टर ने मथुरा जनपद में अकूत संपित्त अर्जित की है। इसका एक के बाद एक हो रहीं कार्यवाही से इसका खुलासा हो रहा है। एटा के अलीजंग से पूर्व सपा विधायक रामेश्वर यादव की मथुरा के छटीकरा में स्थित 15 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन के द्वारा कुर्क किया गया है। अलीगंज के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर यादव के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कार्यवाही का सिलसिला जारी है। मथुरा के छटीकरा में पूर्व विधायक के बेटे सुबोध यादव के नाम से संपत्ति को कुर्क किया गया है। 2022 में पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हुई थी। प्रशासन के द्वारा रामेश्वर यादव और जोगेंद्र यादव के स्वजनों की संपत्ति को खंगाल कर कुर्क करने में जुटा हुआ है।
Read More »आईपीएस बनने पर नविता का किया गया जोरदार स्वागत।
मथुरा। मांट थाना क्षेत्र के छोटे से गांव की बहू नविता चौधरी का आईपीएस में चयन होने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया। गांव नगला सीरिया की नविता पेशे से इंजीनियर हैं उनके पति योगेश कुमार भी इंजीनियर हैं,और वर्तमान में बठिंडा रिफाइनरी में कार्यरत हैं। हाल ही में घोषित यूपीएससी के परिणाम में नविता ने 251 वीं रेंक पाकर आईपीएस पद हासिल किया है। आईपीएस बनने और प्रशिक्षण पर जाने से पहले नविता व उनके पति मंगलवार को गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में पहुंचे विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि आज दुनिया में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सफलता के झंडे गाड़ रही रही हैं,जिसका जीता जागता उदाहरण नविता हैं। विधायक व ग्राम प्रधान सुंदर सिंह ने संयुक्त रूप से नविता को चांदी का मुकुट पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
Read More »सभी औद्योगिक इकाईयों का होगा फायर ऑडिट
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उद्योग बंधुओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने सभी औद्योगिक इकाईयों में फायर ऑडिट किये जाने के निर्देश दिये। सभी औद्योगिक इकाई अपने अपने कारखानों में फायर ऑडिट करवायें तथा सीएफओ को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर फायर के प्रति जागरूक किया जाये तथा विभिन्न मानकों से लोगों को अवगत कराते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में निरंतर निरीक्षण करते रहें और सभी मानकों का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें।
Read More »बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सबूतों की कमी वाली खबरें पुलिस ने वापस ली
राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों में अपनी गिरफ्तारी की बढ़ती मांग के बीच, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को एक अपमानजनक बयान जारी किया, एक बार फिर सभी का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी लगा लूंगा।
श्री सिंह की घोषणा उस दिन आई जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ मामले की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन फिर जल्दी से अपडेट वापस ले लिया। इस आशय की खबरें प्रसारित होने के बाद गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अफरा-तफरी देखी गई।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई न्यूज चैनलों पर दावा किया जा रहा है कि पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नहीं है, ये सभी खबरें झूठी और निराधार हैं। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसे WFI प्रमुख सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
बाद में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘ कई टीवी चैनलों पर यह खबर प्रसारित की जा रही है कि दिल्ली पुलिस को बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों में पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं और इस संबंध में एक अंतिम रिपोर्ट संबद्ध अदालत में दाखिल की जानी बाकी है।’ दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर ‘गलत’ है और इस संवेदनशील मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच जारी है।’
एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस
पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार के जीवन ज्योति चिकित्सालय में ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ समारोह मनाया गया। परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियों तथा चिकित्सालय के स्टाफ को शपथ दिलाते हुए श्री समैयार ने यह संकल्प दोहराया कि हम सब अपने जीवन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और इसके लिए अपने परिजनों व परिचितों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यकारी निदेशक समैयार ने यह भी कहा कि तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से शरीर और मन दोनों प्रदूषित होते हैं।
Read More »मथुरा के द्वितीय प्रवेश द्वार को अजमेरी गेट की तर्ज़ पर विकसित करने की मांग
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। उ म रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति ( ज़रूसीसी ) के मथुरा से सदस्य श्री देबू लाल शाह ने उ म रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार का उनके आगरा आगमन पर उनका स्वागत किया एवं उनको एक ज्ञापन देकर बिभिन्न गाड़ियों के विस्तार एवं उनके सप्ताह के दिनों में विस्तार के साथ साथ मथुरा जंक्शन के स्वरूप में बदलाव हेतु भी बिभिन्न सुझाव दिये हैं।
उसमें उन्होंने आगरा – लखनऊ इंटरसिटी को मथुरा से चलाने गवालियर बरोनी गाड़ी क़ो मथुरा से चलाने। मथुरा जंक्शन से नवदीप धाम के लिये गंगा सागर एक्सप्रेस के नाम से नई गाड़ी चलाने।
आक्रोशित किसानों ने बरौली बिजली घर का किया घेराव
⇒देहात में चरमराई विद्युत व्यवस्था, ग्रामीण लगातार जता रहे नाराजगी
मथुरा। बिजली की समस्या से आजिज किसानों ने मंगलवार को फिर बिजली घर पर प्रदर्शन किया। देहात में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। इसे लेकर आये दिन बिजली घर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को आक्रोशित किसानों ने बलदेव क्षेत्र के बरौली बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि ग्रामीण पेयजल के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर के बरौली बिजलीघर पर किसानों ने प्रदर्शन किया है।