Saturday, November 16, 2024
Breaking News

ब्रेक-अप के बाद मैं डिप्रेशन में थी : सोनल वेंगुरलेकर

ब्रेक-अप्स कभी आसान नहीं होते. ‘साम दाम दंड भेद’ में लीड भूमिका निभा रहीं सोनल वेंगुरलेकर को कुछ महीने पहले खत्म हुए अपने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद डिप्रेशन से जूझना पड़ा.सोनल ‘शास्त्री सिस्टर्स’ के अपने को-स्टार सुमित भारद्वाज के साथ डेटिंग कर रहीं थीं.
अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए वे कहती हैं, “ पिछले कुछ समय से मैं महसूस कर रही थी कि उनकी तरफ से रिश्ते के लिए कोई लगाव या मूल्य नहीं था. हालांकि मुझे एहसास हुआ कि ये रिश्ता नहीं चल पाएगा लेकिन मैंने इसे बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. लेकिन सब बेकार. ब्रेक-अप के बाद मैं अवसाद में चली गई और बहुत दुखी थी. और उन्होंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया. जब आप प्यार में होते हैं तो आपका सब कुछ उस व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है. मेरे लिए तो जैसे दुनिया ही खत्म हो गई थी. मैंने अपने दोस्तों और यहां तक कि परिवार के साथ मिलना बंद कर दिया. हालांकिमैं अपने काम पर बहुत फ़ोकस्ड हूँ इसलिए अपना काम प्रभावित नहीं होने दिया. मेरी मां को एहसास हुआ कि मैं डिप्रेशन में हूँ और उन्होंने इससे बाहर आने में मेरी मदद की.इसमें समय लगा लेकिन मुझे खुशी है कि अब मैं इससे बाहर आ चुकी हूँ.”

Read More »

भगवान महावीर का 2617 वां जनकल्याणक महोत्सव 29 से

तीन दिवसीय मेले का आयोजन 29 से 31 मार्च तक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा एक वार्ता का आयोजन नगर के चन्द्रा प्रभू मन्दिर खिडकिया में किया गया। जिसमें जयन्ती अध्यक्ष ने 29 मार्च से 31 मार्च 2018 तक होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समाज के बन्धुओं से कार्यक्रम सफल बनाने का अनुरोध भी किया।
हर वर्ष की भाॅति भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्यता का स्वरूप् प्रदान करने के लिए समाज का सहयोग रहा है। इस वर्ष भी 1008 भगवान महावीर का 2617 वां जन्मकल्याणक महोत्सव 29 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिन 29 मार्च को दिगम्बरजैन पाठशाला सुहाग नगर से छदामीलाल जैन मन्दिर तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। 11 बजे भव्य रथयात्रा रसूलपुर स्थित जैन मन्दिर से मेला प्रांगण तक निकाली जायेगी, सांय पांच बजे 108 कलशों में श्रीजी का अभिषेक, रात्रि में बाल तीर्थकर 1008 भगवान महावीर का पालना, रात्रि में संास्कृतिक कार्यक्रम, 30 मार्च को 108 कलशों का अभिषेक महावीर विधान, महिला सम्मेलन सगोष्टी महिला जैन मिलन, 2617 दीपकों से महा आरती, समाज के वृद्धजनों का सम्मान, युवा संघर्ष समिति द्वारा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 31 मार्च 2018 की सुबह से कलशों द्वारा अभिषेक शान्तिनाथ विधान, रथ यात्रा की वापसी, कार्यकर्ता सम्मान एव आभार, रात्रि में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

क्षत्रिय होली मिलन समारोह में मेधावियों का किया गया सम्मान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय जागरण समिति, उप्र के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन बर्रा 8 स्थित आजाद पार्क में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में मेधावी छात्र एवम छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में सबसे अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को एक एक साइकिल सम्मान के रूप में प्रदान की गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से क्षत्रिय जागरण समित के संरक्षक के पी सिंह कछवाह, अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर, महामंत्री संतोष सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सेंगर उर्फ बबलू ठाकुर, अमरजीत सिंह जनसेवक, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, श्याम सिंह पंवार, जितेंद्र सिंह कछवाह, जंगबहादुर सिंह चंदेल, पी के सिंह परिहार, सुधीर सिंह सेंगर, जय कुमार सिंह परमार, कुलदीप सिंह चौहान, ओपी सिंह विसेन, राजेन्द्र सिंह कछवाह, संजय भदौरिया, भूपेंद्र सिंह, लल्लन सिंह सेंगर, डाॅ यूएस सिंह, भीम सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

पंजाबी गीत संगीत प्रतियोगिता संपन्न

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा पंजाबी महासभा के सहयोग से रविवार को पंजाबी छात्र कविता गीत का आयोजन खालसा ब्वायज इंटर कॉलेज गोविंद नगर में संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड, कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह सिद्धू तथा विशिष्ट अतिथि सरदार प्रितपाल सिंह एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के प्रतिनिधि अरविंद नारायण मिश्र एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कुमार गेरा द्वारा मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सम्मानित अतिथियों श्रोताओं तथा बच्चों का स्वागत किया गया।
पंजाबी कविता गीत एवं निबंध प्रतियोगिता को दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद साहबजादो के नाम पर क्रमशारू अजीत सिंह कविता वर्ग (4 से 9 साल ) फतेह सिंह गीत वर्ग (10 से 14 वर्ष) तथा जोरावरसिंह निबंध वर्ग (15 से 19 वर्ष) मैं विभाजित किया गया।
निर्णायक मंडल मे शोभना मुकेश एवं पूजा आर्या, अंजू आनंद एवं प्रियंका छाबड़ा तथा संतोष अरोड़ा एवं कमलेश कालरा आदि रही। इन्होंने छात्र छात्राओं की प्रतिभा का आंकलन करके सबको अंक प्रदान किए विजेता छात्र-छात्राओं के नाम अजीत सिंह वर्ग प्रथम इशप्रीत कौर द्वितीय तगमवीर को तृतीय अंशप्रीत सिंह ने प्राप्त किया। जोरावर सिंह वर्ग में प्रथम जसविंदर सिंह द्वितीय अमित कुमार झा तृतीय खुशमीत कौर ने प्राप्त किया।
उक्त विजयी प्रतिभागियों को प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार रू. 1000 द्वितीय पुरस्कार रु. 500 तृतीय पुरस्कार रु. 300 तथा सांत्वना के रूप में उपहार वितरित किए गए।

Read More »

नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पैदल पथ मार्च

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ के मौके पर स्थानीय नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में सभा के बाद कस्बे में पैदल पथ मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया पैदल पथ मार्च मुख्य मार्गो से होता हुआ मूसा. नगर रोड स्थित जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया जहां संघ प्रचारक कैलाश नारायण, आचार्य सुरेंद्र त्रिपाठी, पुनीत जी, शिवाकांत त्रिवेदी आदि वक्ताओं द्वारा राष्ट्रगान सलामी व पी टी के बाद स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि हिंदू नव वर्ष आज रविवार चैत्र प्रथम तिथि से शुरू हुआ है हमें अंग्रेजी नववर्ष 1 जनवरी से मनाने के बजाय आज शुरू हो रहे नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, भारत सांस्कृतिक राष्ट्र है यहां सभी मजहब के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहारों में सहयोग करते हैं ।आज हिंदुस्तान महा शक्तिशाली देश के रूप में विश्व में उभर रहा है ।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन लोग घायल

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। जाम के झाम के कारण दो मार्ग दुर्घटनाओं में महिला किशोरी व एक छात्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह कुष्मांडा देवी मंदिर से दर्शन कर महिलाएं ई रिक्शा द्वारा वापस अपने घर लौट रही थी मूसा नगर रोड स्थित नगर पालिका तिराहे पर जाम के कारण ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे महिलाओं में चीख पुकार मच गई घायल प्रिया 14 वर्ष पुत्री संतोष कुमार कुशवाहा व गीता देवी 45 वर्ष पत्नी रमाकांत बाजपेई निवासीगण मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया दूसरी घटना में जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बीएससी की परीक्षा देकर वापस लौट रहे मोहित सिंह 25 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी बरनाव की मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी घायल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Read More »

आरएसएस द्वारा मनाया गया प्रथम उत्सव चन्दन लगाकर दी शुभकामनायें

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में विभिन्न स्थानों पर आरएसएस द्वारा मनाया गया। नवसम्वत्सर कार्यक्रम पूर्णगण भेष में दस स्थानों पर हुए स्वयंसेवक एकत्रित। चंदन लगाकर एक दूसरे को दी हिन्दू नववर्ष की शुभकामनायें।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वर्ष में होने वाले छः उत्सवों में से प्रथम उत्सव का आयोजन नूतन नववर्ष विक्रम सम्पत्सर 2075 के मौके पर महानगर के दस स्थानों पर मनाया गया। जिसमें वीरसावरकर नगर का उत्सव गोपीनाथ इण्टर कालेज में मनाया गया। जहां नगर संघचालक वेदप्रकाश की अध्यक्षता में मुख्य वाक्ता के रूप में अरविन्द बंसल द्वारा संघ के संस्थापक पूरम् पूज्य केशवराव बलिराम हेडगेवर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संघ की स्थापना के बारे में जानकारी दी। आज का दिन उनके लिए बडा ही सौभग्य का दिन था क्यो कि जिस दिन वृह्रमा जी द्वारा श्रृष्टी की रचना की उसी दिन 1887 में डाक्टर सहाब का जन्म हुआ। डाक्टर की उपाधी के बाद उन्होने 1925 में विजय दशमी के दिन संघ की स्थापना नागपुर के मौहते के बाडे में की। आज वह बटवृक्ष दुनिया के हर कौने में देखने का मिलता है। आज से ही हमारी नव वर्ष होती है झूलेलाल का जन्म दिसव के साथ भगवान राम का राज्यभिषेक, युगान्ध आदि कार्यक्रम आज के दिन से ही होते है। कार्यक्रम के दौरान आधसंघचालक प्रणाम भी किया गया। जो वर्ष में एक बार किया जाता है।

Read More »

नशेबाज चालक व सवारियों में मारपीट

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। पतारा से सवारियां लेकर तरगांव जा रहे डग्गामार जे एस ए टेंपो चालक व सवारियो के बीच नशेबाजी को लेकर गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। बताया जाता है कि टेंपो चालक गुल्लू सिंह सेंगर उसका साथी अमर सिंह नशे में धुत होकर टेंपो चला रहे थे। सवारियों के विरोध पर दोनों पक्षों में जमकर लात जूता व मारपीट हुई 100 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों नशेबाजों को पकड़कर घाटमपुर थाने ले गई और शांति भंग में दोनों को हवालात में बंद कर दिया है।

Read More »

चोरनी ने मंदिर में मंगलसूत्र तोड़ा

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय कुष्मांडा देवी मंदिर में रविवार दोपहर दर्शन करने आए ग्राम प्रतापपुर निवासी महेश बंजारा की पत्नी आशा देवी का एक महिला ने पीछे से मंगलसूत्र तोड़ दिया। साथी महिलाओं द्वारा देख लिए जाने पर आरोपी महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी महिला के पास से मंगलसूत्र बरामद हो गया है। पकड़ी गई महिला को निवासी ग्राम सरकंडी फतेहपुर बताया जा रहा है।

Read More »

नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर में हुई शैलपुत्री की पूजा अर्चना

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नूतन नववर्ष के आते ही नत्ररात्रि का पर्व प्रारम्भ हो जाता है। आज नवरात्रि के पहले दिन से ही मंगला दर्शन के लिए मन्दिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। सुबह के चार बजते ही जैसे ही राजराजेश्वारी कैला देवी के कपाट खुले उसी समय जोरदार जयकारों के साथ भक्तों का रैला मन्दिर की ओर बढ़ने लगा। हर कोई जय माता की बोलते हुए पहले दर्शन करने की होड कर रहा था। नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर में प्रथम देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही थी।
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से माता रानी के नवरात्रि शुरू हो जाते है। आज प्रथम दिन मन्दिरों में भक्तों ने जाकर प्रथम देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना करते हुए दर्शन किया। वही कैला देवी मन्दिर में भक्तों का सैलाब पहले दिन से ही दिखने लागा। गली मोहल्ला में तडके से ही माता रानी के भक्त जयकारा बोलते हुए मन्दिरों की ओर निकल पडे, मन्दिर परिसर में पहुच कर माता रानी के मंगला दर्शन करने के बाद अपने -अपने घरों में पहुच कर पूजा अर्चना करते हुए माता के नत्ररात्रि उपवास भी रखा गया। महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चो ने भी पहले दिन माता रानी का उपवास किया। पूजा अर्चना करने वालें घरों में सांय के समय आरती करने के बाद कुछ लोगो ने अपने उपवास को खोला।

Read More »