Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डीएम एवं एसपी ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस

चकिया/ चन्दौली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों से लोहा लेते शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव निवासी सीआरपीएफ कोबरा बटालियन में तैनात जवान धर्मदेव कुमार 34 शहीद हो गए। परिजनों को इसकी जानकारी रविवार के शाम को मिलीएजिससे घर में कोहराम मच गया। शहीद के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। वही देर रात को डीएम संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया गया कि रामआसरे गुप्ता के तीन पुत्रों में धर्मदेव ज्येष्ठ थे। दूसरे पुत्र आनंद कुमार गुप्ता की गांव में किराने की दुकान है। जबकि तीसरे पुत्र धनंजय गुप्ता भी सीआरपीएफ में तैनात हैं।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में कोविड.19 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई आयोजित

कानपुर नगर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड.19 के संक्रमण से बचाव किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड.19 के संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। इसलिये लोगों में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जागरुकता लाये जाने के लिये लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा संदेश प्रसारित किया जाये। उन्होंने मोहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुये शहरी क्षेत्रों में पार्षद की निगरानी में संचालित किये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी समितियों को संचालित कराये जाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित निगरानी समितियाॅ बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना देंगे। और समाजिक दूरी बनाये रखने तथा खासी जुकाम व बुखार आदि के लक्षण वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी सर्विंलास टीम को देंगे तथा सभी कार्यो का एक रजिस्टर बनाकर पूरी जानकारी रखेंगे।

Read More »

अग्निकाण्ड से होने वाली क्षति को रोकने के लिये विशेष निगरानी की आवश्यकताःअपर जिलाधिकारी

कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि राहत आयुक्त, उ0प्र0, शासन के निर्देशों के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद में अग्निकाण्ड से प्रत्येक वर्ष अत्यधिक जन.धन की हानि होती है। अग्निकाण्ड से होने वाली क्षति को रोकने के लिये जनपद में विशेष निगरानी किये जाने की आवश्यकता है। जिससे अग्निकाण्ड से होने वाले प्रभाव को न्यूनीकृत किया जा सके। उन्होंने बताया है कि जनपद में आग की दुर्घटनाओं को रोकने तथा अग्निकाण्ड से होने वाले नुकसान में कमी लाये जाने हेतु जनपद स्तर पर जनपद में विगत 5 वर्षों में अग्निकाण्ड से हुई क्षति का विश्लेषण करते हुये अग्निकाण्ड के लिये अति संवदेनशील एवं संवदेनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन किया जाये तथा इन क्षेत्रों में अग्निकाण्ड बचाव हेतु विशेष निगरानी रखी जाये। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन करते हुये जनपद एवं तहसील स्तर पर एक.एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये। उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक का साप्ताहिक अनुश्रवण किया जायेगा। अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने हेतुए क्या करें.क्या न करें एवं दिशा.निर्देश जारी किये जायें। रिहायशी क्षेत्रों में अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाये व बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाये।

Read More »

जिला पंचायत चुनाव में अन्तिम दिन दिग्गजों ने किये नामांकन,क्षमा शर्मा ने भरा निर्दलीय पर्चा

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है और जिला पंचायत के 24 वाडों में भी हर वार्ड में चुनाव रोचक एवं कांटे का होता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि चुनाव मैदान में एक से बढ़कर एक प्रत्याशी उतरे हुए हैं तथा सबसे ज्यादा सुर्खियों में मुरसान क्षेत्र का वार्ड 14 है और यह वार्ड आज सबसे ज्यादा हॉट सीट बना हुआ है। वार्ड 14 में और ज्यादा रोमांच कल उस वक्त पैदा हो गया, जब वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की पत्नी  क्षमा शर्मा द्वारा भी अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल कर दिया गया है और वार्ड 14 में अब मुकाबला बेहद रोचक एवं रोमांचक हो गया है।

Read More »

बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन देर रात्रि को बसपा नेतृत्व द्वारा बसपा के संगठन में फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से बसपा जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव को हटाए जाने के बाद बसपा की पूर्व में जिला अध्यक्ष पद पर कमान संभाल चुके दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंत्रणा से जिला पंचायत सदस्य पद के बसपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ. पहल सिंह, अर्जुन स्वामी एडवोकेट, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल केसी निराला एडवोकेट तथा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी सूची में अभी 16 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।

Read More »

पालिकाध्यक्ष ने किया वीर एकलव्य मार्ग का लोकार्पण

हाथरस। पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा आज मोहल्ला काहरान का नाम प्रसिद्ध धर्नुधारी वीर एकलव्य के नाम पर ‘‘वीर एकलव्य मार्ग‘‘ का नामकरण किया गया है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एकलव्य महाभारत का एक पात्र है। वह राजा हिरण्य धनु नामक निषाद के पुत्र थे। एकलव्य को अप्रतिम लगन के साथ स्वयं सीखी गई धनुर्विद्या और गुरुभक्ति के लिए जाने जाते हैं। पिता की मृत्यु के बाद वह श्रृंगबेर राज्य के शासक बने। अमात्य परिषद की मंत्रणा से उन्होंने न केवल अपने राज्य का संचालन किया, बल्कि निषादों की एक सशक्त सेना गठित कर के अपने राज्य की सीमाओं का विस्तार किया।

Read More »

कार में शराब की तस्करी कर ले जाते 3 दबोचे

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर चुनावों में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो एवं पूरी सतर्कता के साथ शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु जनपद की पुलिस द्वारा विशेष अभियान अपराधियों खिलाफ चलाया जा रहा है|  इसी अभियान के तहत आज थाना पुलिस द्वारा एक कार के साथ तीन शराब तस्करों को दबोचा है। अन्य स्थानों से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस द्वारा पंचायत चुनावों के चलते वाहन चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार संख्या एचआर 51 एक्स/6211 में छुपा कर ले जाई जा रही 5 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है और इस शराब के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

अधेड़ ने फांसी लगाकर चूमी मौत

हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी रामप्रकाश (50वर्ष) पुत्र मूलचंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद इलाका पुलिस भी यहां पर पहुंच गई।

Read More »

डीएम व एसपी ने शान्तिपूर्ण चुनाव के लिये कीं चौपालें

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अतिसंवेदनशील, संवेदनशील ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा संवेदनशील ग्राम गढी बलना व ग्राम नगला इमलिया थाना हाथरस जंक्शन व ग्राम सीधामई थाना हसायन में पूर्व ग्राम प्रधान, प्रधान प्रत्याशी, ग्राम के संभ्रान्त व्यक्तियों आदि के साथ चैपालों का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी इच्छा के अनुसार करें। पंचायत चुनाव में यदि कोई व्यक्ति आपकी मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे अथवा आपको मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने का किसी प्रकार का उपक्रम करता है तो उसके विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखे एवं अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दें।

Read More »

बिसावर व सासनी में निकले कोरोना पाॅजिटिव

हाथरस। कोरोना संक्रमण धीमे धीमे फिर से शुरू होता जा रहा है और जनपद में भी इसका असर दिखाई देने लग गया है। आज एक युवती व एक वृद्ध कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं और दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में सेंपलिंग व कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मरीजों के फिर से निकलने के क्रम में आज दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें सादाबाद तहसील क्षेत्र के कस्बा बिसावर निवासी एक 18 वर्षीय युवती एवं सासनी तहसील क्षेत्र के गांव बांधनू निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है तथा उक्त दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिसावर में सैंपलिंग हेतु स्वास्थ्य टीम को भेज दिया गया है |

Read More »