Saturday, November 16, 2024
Breaking News

उन्नाव में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद की सर्विलांस, एसओजी टीम व थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव में पंजीकृत लूट के मामले से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया गया कि पकड़े गये आरोपियों ने जनपद उन्नाव में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सतनाम उर्फ बट्टा पुत्र सुखराज वर्मा निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम निवासी गढ़ी का पुरवा थाना गुसाईगंज लखनऊ, लवकुश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव निवासी जोराबर खेड़ा बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली के रूप में हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला, 10 अदद झाल तम्बाकू, एक पिकप, महेन्द्रा लोगान कार बरामद हुई है।
यह भी बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो माल लदी गाड़ियों को टारगेट करता था, उसके बाद कम्पनी के ही मुंशी से सेटिंग करके जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेशन प्राप्त करते थे। आरोपियों के पास एक अपनी गाड़ी भी रहती है, जिससे माल लदी हुई गाड़ी का पीछा कर सूनसान जगह पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

Read More »

अमन का यूनेस्को में चयन, एमजीआईईपी कार्यक्रम में होंगे शामिल

जन सामना संवाददाता: बागपत। यूनेस्को के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ़ एजुकेशन फार पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा स्वयंसेवक अमन कुमार का चयन हुआ है। वे 5 से 8 दिसंबर को नई दिल्ली में यूनेस्को एमजीआईईपी की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अमन कुमार ने बताया, जहां रूस यूक्रेन युद्ध से विश्वभर के देश अपनी रक्षा नीतियों में बदलाव एवं अपने रक्षा संसाधनों में वृद्धि कर रहे है, वहीं यूनेस्को द्वारा महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ़ एजुकेशन फार पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के माध्यम से देशभर के युवाओं को शांति का राजदूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसमें अमन भी यूनेस्को के इन प्रयासों से जुड़कर शांति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा एवं जन जागरूकता के जरिए अहिंसा के संदेशवाहक बनेंगे।
अमन ने वार्ता में बताया, ‘यह मेरे लिए गौरव का क्षण है जब विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन मुझे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर एक नए बदलाव का वाहक बनने को प्रोत्साहित कर रहे है। मैं अपने जैसे युवाओं के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य कर युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता हूं।’

Read More »

कार और लोडर की भिड़ंत में एक महिला की मौत दो घायल

जन सामना संवाददाता: महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हैदरगढ़ मार्ग पर पाली गांव के निकट बने फायर स्टेशन के पास एक लोडर और कार में भीषण टक्कर हुई। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि खेत की रखवाली करने जा रही 80 वर्षीय बुधना पत्नी रामकिशन निवासी पाली की इस दुर्घटना में गाड़ी के नीचे दब गई थी, जिसको अस्पताल में डॉक्टरों ने भी मृत घोषित किया, जबकि कार चालक कृष्ण कुमार अवस्थी जो कि बेलवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात हैं, वह इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक की हालत को नाजुक बताया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं लोडर चालक अनस मोहम्मद निवासी लालगंज भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जिसका इलाज जारी है।

Read More »

मोबाइल प्रयोग की अधिकता से पड़ता है आंखों पर दुष्प्रभावः अभिमन्यु गुप्ता

जन सामना संवाददाता : बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के मंडल अध्यक्ष एमजेएफ लायन रजनीश गोयल के आह्वान पर सरस्वती शिशु मंदिर अग्रवाल मंडी टटीरी में 298 छात्र-छात्राओं की जादुई आई सपोर्ट मशीन से लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी के डॉ दीपक शर्मा ने गहनता से जांच की, जिसमें 60 छात्र छात्राओं की आंखों को अभिभावकों के माध्यम से विशेष जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दी गई।
उनको सलाह दी गई कि अभिभावक चाहे तो लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र में प्रत्येक दिन 4 बजे के बाद निःशुल्क जांच एवं इलाज करा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दृष्टि दूत लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यक होने पर ही करें। मोबाइल के अधिक प्रयोग से आंखों में विकार बन रहा है। डॉ दीपक शर्मा ने भोजन में हरी सब्जियां एवं फल प्रयोग करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य उपेंद्र दत्त शर्मा ने लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की निःशुल्क सेवाओं की सराहना की।

Read More »

जिलाधिकारी ने गौवंशों को ठण्ड से बचाव के दिये निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विकास खण्ड बिसण्डा के (गौतम पुरवा) ग्राम पुनाहुर में गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 188 गौवंश संरक्षित पाये गये। उन्होंने गौवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था शीघ्र कराये जाने तथा गौवंशों को भूसा के साथ हरा चारा की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। गौशाला में पेयजल हेतु समरसेबल संचालित पाया गया। उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में गौशाला के केयर टेकर से जानकारी करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए तथा उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी अतर्रा को निर्देश दिये कि आस-पास के गॉवों में चारागाह की भूमि को सचिव व लेखपाल द्वारा चिन्हित कर खाली भूमि पर हरे चारे की शीघ्र व्यवस्था की जाए।

Read More »

जिलाधिकारी ने इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड बिसण्डा के सभागार में विकास खण्ड के पिछडेपन के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याेें की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के गॉवों में स्वास्थ्य एवं कुपोषण, शिक्षा, वित्तीय एवं कौशल विकास, कृषि एवं पशु पालन आदि के निर्धारित मानकों के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष रूचि लेकर ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर विभागीय कार्यों को पूर्ण कराकर विकास खण्ड को प्रगति की ओर ले जायें।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि इन कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए लोंगो को जागरूक करें तथा स्वास्थ्य के अन्तर्गत अपने-अपने गॉवों की सभी गर्भवती महिलाओं की जांच कराने हेतु तथा बच्चों का टीकाकरण हेतु सब सेन्टर में भेजने की व्यवस्था करायें एवं कुपोषित बच्चों को इलाज हेतु एन0आर0सी0 केन्द्रों में भर्ती कर सुुपोशित करायेे जानेे में सहयोग करें। उन्होंने प्र0 चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों की सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के जन्म के एक घण्टे बाद से लेकर छःमाह तक स्तनपान कराने हेतु जागरूकता लायी जाए, इससे बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से बचाव हेतु पौष्टिक आहार, प्रोटीन, आयरन तथा कैल्शियम दियेे जाने से मातृ एवं नवजात शिशु को बीमारियों से बचाव होगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माणाधीन कार्य का लिया जायजा

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने चकेरी स्थित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग एवं इलाहाबाद एनएच 91 से न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तक जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान टर्मिनल को जाने वाले मार्ग में मिट्टी अर्थ फीलिंग का कार्य होता पाया गया। मिट्टी फीलिंग के साथ साथ मिट्टी के कम्प्रेसिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारी ने बताया कि जैसी ही मिट्टी कम्प्रेस का कार्य पूर्ण हो जाता है वैसी ही गिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। एनएच-91 इलाहाबाद से टर्मिनल को जाने वाले रास्ते मे जीएसबी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Read More »

जनसंपर्क अभियानः घर घर जाकर नगर वासियों से मुखातिब हो रहे समाजसेवी प्रवीण गुप्ता

ऊंचाहार, रायबरेली। समाजसेवी एवं भाजपा नेता प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा लगातार नगर की जनता के सुख-दुख का हाल जाना जा रहा है। नगर में जनसंपर्क के दौरान नगर वासियों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करा रहे हैं। समाजसेवी एवं भाजपा नेता प्रवीण कुमार गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके इस जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बीते दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी बनी और उनके साथ साथ नगर वासियों के घर जाकर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और लोगों का हाल जाना। इसी क्रम में प्रवीण गुप्ता के द्वारा नगर में चलाए जा रहे इस जनसंपर्क अभियान में सहयोग करने के लिए डी ब्लॉक अध्यक्ष एवं विधानसभा ऊंचाहार के पूर्व प्रत्याशी विवेक विक्रम सिंह भी उनके साथ मैदान में उतरे। जनसंपर्क अभियान के तहत नगर में वार्ड न.10 भीतरी गाँव में भाजपा संपर्क अभियान एवं लाभार्थी से मिल कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी के कार्यों को एवं सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।

Read More »

पर्यटन स्थल के रूप में पुनः विकसित होगा मुंशीगंज शहीद स्मारक

रायबरेली। कलेक्ट्रेट के अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में अमित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, ईओ नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रायबरेली विकास प्राधिकरण से शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं वहां पर नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के आने जाने वाले रास्ते तथा स्मारक के अन्दर पार्क आदि की व्यवस्था को अत्याधुनिक पर्यटन सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रस्ताव में विशेष प्रावधान किए जाएं।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कंप

जन सामना संवाददाताः बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चिरचिटा गांव व बड़ौत में पनीर प्लांट पर छापा मारा, जिसका संचालक मोहित कुमार द्वारा किया जा रहा था। मौके पर रिफाइंड पाम ऑयल से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम ने पनीर, दूध, रिफाइंड ऑयल, क्रीम आदि के 4 नमूने लिए। सभी लिए गये नमूने राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पनीर बनाने वालों का खाद्य पंजीकरण निरस्त किया जायेगा जिससे मिलावटी पर तत्काल रोक लग सके। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह, रमेश चंद और नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »