कानपुर। उत्तर प्रदेश में स्थित 18 अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय से किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अटल आवासीय विद्यालय रामपुर नरूआ, कानपुर नगर में किया गया। जिसमें कक्षा 6 एवं कक्षा-9 के नवप्रवेशित कुल 272 एवं पूर्व में अध्ययनरत 76 छात्र/छात्राओं सहित कुल 348 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
सजीव प्रसारण के उपरान्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा अन्य अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर आरम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला द्वारा छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुये छात्र/छात्राओं से भविष्य में क्या बनेंगे पूछा तो जिस पर कु0 प्रांशी ने आर्मी आफीसर व कुछ अन्य छात्रा/छात्राओं द्वारा पुलिस आफीसर, डॉक्टर एंव इंजीनियर बनने की बात कही है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मजदूर वर्ग के लोगों के लिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना एक सपना था।
विद्युत शवदाह गृह हेतु चिन्हित की गई जमीन
सुल्तानपुर। जिले में पहली बार बेजुबान आवारा मवेशियों व पशुपालक के मवेशियों की मौत के बाद शव को जलाने के लिए श्मशान घाट बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके बन जाने से आवारा पशुओं से लेकर पशुपालकों (किसानों) के लिए भी यह उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही प्रदूषण रहित तरीके से पशुओं का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। इस बात की जानकारी जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस. सुधाकरन द्वारा दी गई। सुधाकरन ने बताया कि जमीन नगर पालिका द्वारा चिन्हित कर ली गई है और इको फ्रेंडली शव दाह गृह में मवेशियों की मौतों पर उनका अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। अपर जिलाधिकारी ने आगे पर्यावरण की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है सड़क पर या शहर में अन्य खुले स्थानों पर पशुओं के मृत्यु होने के बाद खुले में छोड़ देते हैं, जिससे वातावरण दूषित होता है। इस प्रदूषण को कम करने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए यह शवदाह गृह उपयोगी होगा। एडीएम सुधाकरन ने कहा कि ईओ नगरपालिका से मिल कर इसके बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चंद ने कहा कि पशुओं के शवदाह गृह की जमीन चिन्हित कर ली गई है। बिजली से चलने वाले उपकरण व एक लौ के उपकरण में ऑयल होगा। जिसके लौ से पशुओं का अंतिम संस्कार हो सकेगा।
जम्मू-कश्मीर में भाजपा का नया दांव, इंजीनियर राशिद की रिहाई से चुनाव गरमाया
जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और राजनीति के नये दांव पेंच ने इसे दिलचस्प बना दिया है। बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर जेल से बाहर आ गए हैं। राशिद को जमानत मिलते ही राजनीतिक पारा गरमा गया है।
आतंकवाद के लिए धन जुटाने के आरोपी सांसद इंजीनियर राशिद के चुनाव प्रचार से किसे फायदा और किसे नुकसान होगा, यह सवाल घाटी में गहराता जा रहा है। नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस में खलबली मच गई है। नया सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी से बीजेपी को क्या फायदा होने वाला है।
राशिद के जेल से बाहर आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की चुनौतियां सबसे अधिक बढ़ गई हैं। राशिद वही शख्स है जिसने जेल में बंद रहने के बावजूद 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बारामूला लोकसभा सीट से हरा दिया था। अब उमर अब्दुल्ला दलील दे रहे हैं कि राशिद को चुनाव के लिए जमानत मिली है। राशिद और उनके लोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। नेशनल कांफ्रेस के बाद पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने राशिद की पार्टी पर जमकर निशाना साधा है, उनका कहना है कि राशिद की पार्टी आईपी भाजपा की नई अघोषित पार्टी है।
दरअसल राशिद लंबे समय से सलाखों के पीछे रहे हैं, यही वजह है कि जनता की सहानुभूति वे लोकसभा में भी बटोरने में कामयाब रहे, इस बार वह विधानसभा चुनाव में इसी भावना के साथ और मतदाताओं से जुड़ सकते हैं जिससे विपक्षी दलों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राशिद की पार्टी ने पूरे घाटी में पैर पसार लिए है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक रशीद के 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राशिद के छोटे भाई शेख ख़ुर्शीद ने लैंगेट से नामांकन भरने के बाद कहा था कि राशिद के जमानत से बाहर आने पर सैलाब आएगा। राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख सरकारी अध्यापक थे जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए नौकरी छोड़ दी है।
घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी का अपना वोट बैंक है। राशिद की पार्टी इन्हीं वोटरों को अपने पाले में ला सकती है, इससे जहां मामला त्रिकोणीय होगा तो भाजपा को एक तरह से फायदा मिल सकता है।
Ration Card : सत्यापन के नाम पर इस महीने गरीबों को नहीं दिया जा रहा फ्री राशन, प्रत्येक गांव से दर्जनों लोगों के काट दिए गए नाम
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अवैध राशन कार्डों को लेकर निरस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अवैध राशन कार्डों के निरस्तीकरण के क्रम में प्रत्येक ग्राम सभा से करीब आधा सैकड़ा लोगों के गरीबी रेखा वाले राशन कार्डों को निरस्त कर दिया गया। राशन कार्ड के निरस्त होते ही वह सभी राशन कार्ड धारक अब फ्री राशन प्राप्त करने के लिए अपात्र ठहरा दिए गए हैं। जिसके बाद से ही कोटेदारों ने राशन कार्ड धारकों के निरस्त हुए कार्ड पर राशन देने से मना कर दिया है। जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
बता दंे कि प्रत्येक गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक माह बंटने वाले गरीबों के हिस्से का मुफ्त अनाज सैकड़ों अपात्र भी डकार रहे हैं। जबकि गांव में पात्रों का राशनकार्ड ही नहीं बन पा रहा है और अपात्रों को राशन बराबर मिल रहा है। गौरतलब हो कि हाल ही में कुछ लोगो के राशन कार्ड कट गए। उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है। वहीं आज अपात्रों को राशन दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, ढाई लाख वाद निस्तारण का लक्ष्य
फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधीश हरवीर सिंह की अध्यक्षता में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लगभग ढाई लाख वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।
राजीव सिंह नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन द्वारा अब तक राजस्व के 38047 वाद, अन्य विभागों द्वारा 55071 वाद और बैंक ऋण संबंधी 36792 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। टेलीफोन के बकाया मामलों में बीएसएनएल द्वारा 1641 वाद चिन्हित किये हैं, पक्षकारों को नोटिस प्रेषित किये गये हैं। पक्षकार बिल को अदा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में छूट का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे ही विद्युत सम्बन्धी वादों में 543 वाद चिन्हित किये गये हैं। जिनके विद्युत चोरी सम्बन्धी वाद विचाराधीन हैं, वे इस लोक अदालत में विद्युत बिल का भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। गेल गैस लिमिटेड द्वारा गैस के बकाया बिलों के निस्तारण हेतु कुल 264 वाद लगाये गये हैं।
आज से घर-घर चलेगा भाजपा का महासम्पर्क अभियान
फिरोजाबाद। भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक भाजपा कार्यालय मोढ़ा कनेटा पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर रहे।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर ने जिला सदस्यता टोली, जिला पदाधिकारीगण एवं मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने, समाज के हर वर्ग तक विचारधारा पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित भाव से आगे बढ़ रहा है। बुधवार से पार्टी का महासम्पर्क अभियान 11 से 17 सितम्बर तक घर-घर सम्पर्क अभियान में सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता, शक्तिकेंद्र पर प्रवास के साथ-साथ जनसम्पर्क के दौरान घरों में जाकर पार्टी की विचारधारा, मोदी सरकार एवं योगी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे और परिवारजनों को मिस्ड कॉल के जरिए पार्टी से जोड़गे। अपनी सक्रियता से प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने की कार्ययोजना पर कार्य करेंगे।
श्रीकृष्ण की लीला के श्रेष्ठ चित्र के लिए 51 हजार के पुरस्कार की घोषणा
मथुरा/वृंदावन। श्री कृष्ण जन्मोत्सव-2024 के आयोजनों के क्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तीन दिवसीय ’श्रीकृष्ण राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर-2024’ का शुभारंभ प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने वृंदावन के गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में किया।
चित्रांकन शिविर के मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के सुझाव पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस बी सिंह ने घोषणा की कि जो चित्रकार कैनवास पर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सबसे सुंदर चित्र बनाएगा, उसे परिषद द्वारा 51 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार को देने की परंपरा हर वर्ष के लिए है।
शिविर के मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि इंसान को चित्रों के माध्यम से ही भगवान का आभास होता है। इसलिए चित्रकार अपने आप में महान होता है उसका चित्रांकन एक अमूल्य विधा होती है।
गन्ना मंत्री चौधरी ने 11 राज्यों से आये 24 महिला व पुरुष चित्रकारों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश भर से वृंदावन पधारे ये चित्रकार धन्य हैं जो भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के चित्र बनाने यहां ब्रज में पधारे हैं।
जिले में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस, निकाली जन जागरूकता रैली
चंदौली। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल त्रिभुवनपुर में आत्महत्या रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया। इसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आत्महत्या रोकथाम के बारे में बताया गया एवं जागरूकता रैली निकाली गयी। मनोचिकित्सक डॉ नीतेश सिंह ने बताया कि जीवन में जल्द से जल्द सब कुछ हासिल कर लेने की तमन्ना और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है जिस वजह से घरेलू झगड़े कर्ज गरीबी बेरोजगारी, प्रेम संबंध, तलाक आजकल लोग इन कारणों से बेवजह मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसमें जरा सी नाकामयाबी अखरने लगती है और लोग अपनी जिन्दगी तक को दांव पर लगा देते हैं। इसी को देखते हुए हर साल 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद आत्महत्या को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इसके जरिये यह सन्देश देने की कोशिश की जाती है कि आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है।
Read More »डॉ० यशवीर सिंह होंगे रायबरेली के नए पुलिस अधीक्षक, पहले बने पशु चिकित्सक फिर आईपीएस
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सोनभद्र जिले में तैनात रहे 2013 बैच के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी डॉ० यशवीर सिंह को रायबरेली जिले का चार्ज मिला।
उत्तराखंड हरिद्वार जिले के रायसी गांव के रहने वाले एसपी डॉ० यशवीर सिंह 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हरिद्वार जिले के रायसी गांव निवासी श्री विजय पाल सिंह पत्नी श्रीमती सुदेश देवी के घर 1 जुलाई सन् 1985 को यशवीर सिंह का जन्म हुआ। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इनकी प्रारंभिक शिक्षा जिले के ही विद्यालय में हुई। साथ पंतनगर से बीएससी बायो पास करके डॉ. यशवीर सिंह एक कुशल पशुचिकित्सक भी बने। एक जगह छपी रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा में उन्होंने कुछ दिन पशुचिकित्साधिकारी के पद पर भी सेवारत रहे। आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सहारनपुर में एडिशनल एसपी के पद पर ट्रेनिंग ली। इसके पश्चात मुरादाबाद में एएसपी और फिर अलीगढ देहात में एसपी के पद पर तैनात हुए। सन् 2018 में गाजीपुर में एसपी पद पर तैनात रहे।
पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने पायलट योगेश बैरागी को चुनाव में उतारा
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 उम्मीदवारों आज जारी दूसरी लिस्ट में पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने जुलाना से बीजेपी ने एरो पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा है।
दरअसल, पिछले हफ्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामा था। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जुलाना विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है। भगवा पार्टी ने नेताओं के वंशजों को टिकट देने से इस बार भी परहेज नहीं किया है।
कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?
विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। अपने क्षेत्र में कई तरह की समस्याओं खासतौर पर बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए योगेश बैरागी ने राजनीति में कदम रखा। योगेश हरियाणा बीजेपी के युवा मोर्चा इकाई के उपाध्यक्ष हैं।