जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था की साझा बाल पुस्तक ‘फुहार’ का ऑनलाइन लोकार्पण
कोलकाता| देश की अग्रणी साहित्यिक संस्थाओं में से एक जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था(पंजीकृत) के द्वारा दिनांक २२ मार्च २०२१सोमवार को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जल संरक्षण,नदी हित,गंगा हित,प्रकृति,जल प्रदूषण रोकथाम एवं पर्यावरण हित से सम्बंधित विषयों के प्रति साहित्यिक सजगता व जागरूकता हेतु ऑनलाइन लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक पत्रकार व संपादक मुकेश तिवारी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नेहा जोशी मराठे के करकमलों द्वारा संस्था की साझा बाल पुस्तक ‘फुहार’ का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। बाल हिंदी साहित्य के विकास उद्देश्य से संस्था ने फुहार पुस्तक में बाल कविता एवं बाल कहानियों के माध्यम से बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति रोचकता बढ़ाने का प्रयास किया है। ‘फुहार’ पुस्तक ऑनलाइन अमेज़न में भी उपलब्ध है।
Read More »