Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कई दिनों से तालाब में घुसे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर कचैरा में दो दिन पूर्व तालाब मंे निकले मगरमच्छ से ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त था। मगरमच्छ को पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची थी। किन्तु टीम तालाब में पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ नहीं सकी और बैरंग लौट आई और मंगलवार को टीम गांव में नहीं पहुंची। ग्रामीण दिनभर तालाब पर निगरानी करते रहे। ग्रामीण तालाब से मगरमच्छ के निकलने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कल देर शाम 8 बजे करीब मगरमच्छ तालाब से निकल कर आ गया। तालाब पर निगरानी कर रहे ग्रामीणों की निगाह उस मगरमच्छ पर पड़ गई और ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसकी घेराबन्दी कर ली और उसको लाठी डण्डों से पीट-पीटकर मगरमच्छ को मौत के घाट उतार दिया। आज सुबह ग्रामीणों ने मृत मगरमच्छ को एक पेड़ पर लटका दिया जिसको देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ लग गई और बाद में ग्रामीणों ने गड्डा खोदकर मगरमच्छ को जमीन में गाड़ दिया। मगरमच्छ को मौत के घाट उतारने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Read More »

लाखों के आभूषण चोरी

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मौहल्ला कृष्णाबिहार कालौनी निवासी पिंकी (भूरी) पुत्री राधेश्याम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कहा है कि बीती 12 अक्टूबर को मौहल्ले के ही रहने वाली चंचल कुमारी, विपिन कुमारी पुत्री रानू व अरून पुत्र कामेश्वर, सचिन पुत्र रामकुमार, घर में घुसकर 51 ग्राम सोने के आभूषणों को चुरा कर ले गये जिनकी कीमत लाखों रूपये बताई गई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों का उसके घर पर आना जाना पहले से ही था। मौका पाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया।

Read More »

प्यारे नवी के जन्म दिवस पर जुलूस 25 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर साल की तरह इस साल भी बारावफात के अवसर पर अल्लाह के प्यारे नवी हजरत मौहम्मद सलल्लहा अलैह बसलल्लम की यौमे पैदाइश (जन्म दिवस) के मौके पर जुलूस 25 नवम्बर को सुबह 9 बजे किला गेट से पूर्व सभासद डा. रईस अीमद अब्बासी के नेतृत्व में निकाला जायेगा।
मुस्लिम समाज ने पालिकाध्यक्ष को पत्र सौंपकर मांग की है कि जुलूस के मार्गों पर सफाई कराकर चूने का छिड़काव करायें। जुलूस जामा मस्जिद, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउन्ड, पंजाबी मार्केट, तालाब चौराहा, मथुरा रोड, मधूगढ़ी, मौलवी अल्ला बक्स रोड, रानी मिल, बांस मंडी चौराहा, घास मंडी, सादाबाद गेट पुलिस चौकी, बस स्टैण्ड, बिल्डिंग अल्लादीन, चूना वाला डण्डा, लोहट बाजार, मोती बाजार, नयागंज, सब्जी मंडी, चामड़ गेट पुलिस चौकी होता हुआ जामा मस्जिद किला गेट पर 2 बजे समाप्त होगा। मांग करने वालों में डा. रईस अहमद अब्बासी, हाजी नबाव अब्बासी, साबिर हुसैन, इस्लाम अब्बासी, वाहिद जमां, वारिस अंसारी, अब्दुल सईद, बाबूद्दीन, अजीम खान, फिरोज खान, मिर्जा अजहर बेग आदि हैं।

Read More »

सांसद व विधायक ने बंधाया ढांढस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर व सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर विगत दिनों विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा सरकार द्वारा पूर्ण सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
जनप्रतिनिधियों ने सिकन्द्राराऊ के ग्राम रजापुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मृत हुये प्रमोद कुमार पुत्र किशन स्वरूप तथा भगवान सिंह पुत्र बनवारीलाल के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सरकार द्वारा सहायता प्रदान कराये जाने का आश्वासन दिया एवं विद्युत विभाग के किसी अधिकारी के मौक पर ना पहुॅचने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा सांसद से की गई, जिस पर सांसद ने अधीक्षण अभियन्ता से फोन पर बात कर शीघ्र ही किसी अधिकारी को भेजने तथा विभागीय कार्यवाही कर मृतकों तथा दुर्घटना में घायलों को मुआवजा दिलाये जाने हेतु निदेर्शित किया। विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने लेखपाल के मौके पर न पहुॅचने की शिकायत पर तहसीलदार से वार्ता कर लेखपाल से 2 दिन में कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।

Read More »

टीवी मरीजों को पोषाहार एवं आर्थिक सहायता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाज कल्याण एवं शांति संगठन द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र पर टीवी के गंभीर मरीजों को एक माह का पोषाहार वितरित किया गया। हर माह की भांति इस माह भी जिला क्षय रोग केंद्र पर एमडीआर के निर्धन मरीजों को स्वापो के संस्थापक कपिल अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, संदीप सेकसरिया, विष्णु मोहन वाष्र्णेय द्वारा पोषाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर सीएमएस डॉ इंद्रवीर सिंह ने कहा कि पोषाहार से एमडीआर मरीजों को बीमारी से लड़ने में मदद मिल रही है और जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि मोदी सरकार टीवी मरीजों को मुफ्त उपचार और दवा के अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दे रही है। स्वापो के संस्थापक कपिल अग्रवाल ने कहा कि एमडीआर मरीजों को ये पोषाहार वितरण लगातार 30 वीं बार हो रहा है। संगठन के पदाधिकारियों और सहयोगियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है, इसके लिए सभी का आभार है।
इस अवसर पर प्रेमवीर सिंह कुशवाहा, विशाल गुप्ता, मनोज उपाध्याय, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोर्डिनेटर विशाल पाठक, एसडीपीटीसी टीबी एचआईवी कोर्डिनेटर अशफाक एसटीएस आदि उपस्थित थे।

Read More »

जाहरवीर बाबा की कथा का समापन

मुरसान हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गाँव जटोई में जाहरवीर बाबा की कथा का समापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व आरती उतार कर किया।
आयोजक रघुवीर सिंह, कालीचरन व मोहनलाल ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला, पगड़ी पहिनाकर व पीताम्बर उढ़ाकर स्वागत किया। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जाहरवीर बाबा भोलेनाथ के अवतार हैं। गोरखनाथ जाहरवीर बाबा की कथा का अनुशरण करने से हमारे सारे कष्ट मिट जाते हैं।
इस अवसर पर लालाराम, भोला सिंह, गिरीश कुमार, धर्मपाल सिंह, नवल सिंह, विपिन कुमार, उमेश कुमार, रमेश चंद्र, हरचरन सिंह, तेजपाल सिंह, चेतन कुमार, व रिंकूदास आदि उपस्थित थे।

Read More »

कथा श्रवण से दुखों से छुटकारा मिलता है

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गॉव चिरावली (मई) में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचे विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यास पीठ को प्रणाम किया। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य गोपाल कृष्ण जी महाराज (वृन्दावन धाम) एवं आयोजक श्रीमती केला देवी, धर्मेन्द्र सारस्वत व ग्रामवासियों ने उपाध्याय का ढेर सारी फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि कथा के श्रवण से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है तथा जो मनुष्य श्रीमद् भागवत् कथा को ध्यान पूर्वक श्रवण करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। हमें समय-समय पर आयोजित होने वाले धर्म के कार्यों में सम्मलित होना चाहिए।
इस अवसर पर रामेश्वर सारस्वत प्रधान, मनोज सारस्वत, रामबाबू चैधरी, सर्वेश सारस्वत, जगदीश प्रसाद, विजय शंकर, सुभाष शर्मा, आर.पी. शर्मा, भरत सिंह, रघुवीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Read More »

बारावफात पर्व धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मुस्लिम आबादी वाले मुहल्लों में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद मिलाद उन नबी बारावफात का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आशिकाने रसूल ने यौमे पैदाइश के अवसर पर जश्न चिरागां कर अपने अपने घरों में बेहतरीन सजावट व रोशनी कर अपनी मोहब्बत का नजराना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कस्बा स्थित नगर पालिका रोड में राइन बिरादरी की ओर से राइन कमेटी ने बाजीगर मुहाल, बगिया मैदान, काजी बाबा मैदान में खाना काबा का बेहतरीन मॉडल बनाया गया। मंसूरी मोहाल, बगिया मैदान में मस्जिद का शानदार मॉडल अकीदतमन्दो द्वारा पेश किया गया। जामा मस्जिद, मस्जिद अक्सा हुसैनगंज आदि मस्जिदों में रोशनी सजावट की गई। तथा नातिया कलाम की आमद के गीत प्रातः काल तक पेश किए जाते रहे। दिन में नमाज जोहर के बाद जामा मस्जिद के पास से जुलूस ए मोहम्मदी परंपरागत हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की जुलूस में दर्जनों अंजुमनों द्वारा अपने.अपने परचम के साथ अकीदत मन्द शामिल रहे। जुलूस का जगह जगह पर कैंप लगाकर लोगों ने फूल बरसाकर इस्तकबाल किया। तथा जगह.जगह चाय पानी बिस्कुट पकोड़े मिठाई बिरयानी आदि खाने पीने की चीजों का वितरण किया गया। जुलूस शाम 6ः00 बजे अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ। वापस जामा मस्जिद में दुआओं के साथ संपन्न हुआ। जुलूस का नेतृत्व मौलाना लियाकत हुसैन साबू कुरेशी नदीम कुरैशी आदि द्वारा किया गया। तमाम लोग व्यवस्था संभालते रहे।

Read More »

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा पर सुनियोजित हमला/नगर विधायक की सराहनीय पहल

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज शाम 7ः00 बजे के करीब राष्ट्रीय स्तर पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रभु श्री राम शोभा यात्रा मिर्जापुर में निकाला गया। बीएलजी इंटर कॉलेज के पास शोभा यात्रा पहुंची उसी दौरान वर्ग विशेष द्वारा शोभा यात्रा पर हमला कर दिया जाता है। जिसमे कई लोग घायल हो जाते हैं। इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को होती है। समय गवाएं अधिकारियों से पहले नगर विधायक मौके पर पहुंच गए अमन चैन के लिए तत्पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने घायल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को धैर्य और संयम बरतने की सलाह के साथ ही समाज विरोधी तथ्यों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही पर अड़े रहे, नतीजा हुआ कि पुलिस प्रशासन हरकत में आया और समाज विरोधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई वहीं एक दारोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई नगर विधायक की पहल पर मिर्जापुर नगर में अमन चैन का वातावरण बना।

Read More »

अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे हूटरों और ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

इटावा, राहुल तिवारी/एस.बी.एस. चौहान। इटावा चकरनगर, तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जो कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं उन पर भी नकेल कसी जाएगी। वैधानिक कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का हौसला रखने वाले आईएएस इंद्रजीत सिंह ने कई अवैधानिक चल रही व्यवस्थाओं पर लिया गहरा संज्ञान। बता दें कि उपजिलाधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह को संज्ञान में आया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ बोलेरो गाड़ियां जिन पर हूटर/सायरन बजते हुए सुनाई देते हैं। जबकि वह व्यक्ति बिल्कुल साधारण होते हैं। उसके बाद भी हूटर का इस्तेमाल करना जिसका समाज में गलत संदेश जाता है। ऐसी गाड़ियों को तत्काल चिन्हित किया जाएगा और उन पर सख्त कड़ी कार्यवाही विधि अनुकूल की जाएगी। दूसरा कानूनी मुद्दा यह है की जो महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनी गई है कहीं उनके पति, तो कहीं उनके देवर, कहीं उनका पुत्र, तो कहीं दीगर संबंध रखने वाले लोग प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों के समक्ष अपना मूल्यांकन कराते हुए अपनी बाहें फुलाते हैं। वह भी अब होश में आ जाएं, वैसे कानूनी व्यवस्था भी है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उनको जागरुक करना, कानूनी स्वतंत्रता प्राप्त कराना यह शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। आमतौर पर यह देखने में आया है कि जो जनप्रतिनिधि चुना जाता है।

Read More »