Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कर लें पानी का इंतजाम, नहीं आएगी बिजली

विद्युत उपकेन्द्र मौहम्मदाबाद पर चलेगा टेस्टिंग एवं मैन्टिनैंस का कार्य
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी नगर की विद्युत आपूर्ति
टूंडला, हाथरसः संवाददाता। गर्मी में पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। बिजली न हो तो पानी की किल्लत बढना स्वभाविक है। आज नगर में दिन भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए लोग सुबह ही पानी का इंतजाम कर लें।
उपखंड अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र मौहम्मदाबाद पर टेस्टिंग एवं मैन्टिनैंस का कार्य किया जाएगा। इसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगरवासी 10 बजे से पहले ही घरों में पानी का इंतजाम कर लें। दिन भर बिजली नहीं आएगी तो लोग पानी के लिए परेशान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकसर जानकारी के अभाव में लोग बिजली आने के इंतजार में बैठे रहते हैं। पानी न होने पर विरोध प्रदर्शन और हंगामा करते हैं। नगर में ऐसी कोई नौबत न आए इसलिए लोगों को पहले से सूचना दी जा रही है। लंबे समय से उप केन्द्र पर मरम्मत का कार्य नहीं हो सका था। इसकी वजह से विद्युत आपूर्ति करने में परेशानियों का सामना करना पड रहा था।

Read More »

24 घण्टे का अलर्ट तूफान आने वाला है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा-मथुरा जिलाधिरियों के हाई अलर्ट के बाद हाथरस जिलाधिकारी ने एक प्रेसवार्ता कर जनपद में हाई अलर्ट जारी किया है, जिलाधिकारी रमा शंकर मौर्य का कहना है कि एक अखबार में प्रकाशित समाचार में प्रिंट संभल जाईये शहर में फिर तूफान आने वाला है, को ध्यान में रखते हुये 17 अप्रैल को तूफान आने की संभावना व्यक्त है। विगत दिनों जनपद में आये अचानक तूफान व आकाशीय बिजली से पशुहानी, यातायात समस्या, पानी आदि पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा पुनः चालू कराया जा रहा है। आगामी 24 घण्टे में संभावित आंधी, तूफान से जनसामान्य को अगाह किया जाना आवश्यक है कि इन 24 घण्टे वो अधिक सुरक्षा के साथ घर से निकले व पानी खाद्य सामग्री आदि स्टोर कर रखे।

Read More »

अग्नि सुरक्षा के साथ लू प्रबंधन पर भी प्रशिक्षण

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एचएएल विद्यालय तथा मॉल रोड स्थित एसएनसेन बालिका इंटर कालेज में अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन, मनु बाजपेई सदस्य रेडक्रास ने दिया। लखन शुक्ला ने बताया अपर जिलाधिकारी वित्त महोदय के निर्देश के क्रम में विधालय स्तर पर फैक्ट्री स्तर पर वार्ड स्तर पर लोगों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है। आज लगभग 1200 बच्चों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें फायर सिलेंडर चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में किसी घटना के 3 कारण लापरवाही, अज्ञानता, जल्दबाजी बताया गया। हमे अपने आस-पास, साफ-सफाई रखनी चाहिए आग के लगने के तत्व ऑक्सीजन ईंधन ताप है। आग बुझाने के दृष्टि से 5 भागों में बाटा गया है। इसके साथ ही एलपीजी गैस का डेमो प्रस्तुत किया गया, गर्मी लू से बचाव के बारे में बताया खाली पेट धूप में न निकले पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करें धूप में सिर पर टोपी गमछा आदि का प्रयोग करे। ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का प्रयोग न करे चक्कर आदि के आने पर नीबू पानी ओआरएस का प्रयोग करे, चाय-काफी जैसे पेय-पदार्थो का प्रयोग न करे, ज्यादा गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचे ठंडे स्थान से गर्म में एकदम से न निकले या धूप से एकदम से एसी कमरे में न जाये।

Read More »

हैण्डपम्प की करवाई गई मरम्मत, नये हैण्डपम्प लगवाने का दिया आश्वासन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। आज वार्ड 66 नौबस्ता के धरीपुरवा में खराब हैंडपम्प की रिपेयरिंग पार्षद यशोदा देवी के पति लक्ष्मी शंकर राजपूत ने अपनी देखरेख में करवाई। उन्होंने बताया कि लोग इतनी धूप में काम करने निकलते हैं। इस दौरान प्यास के कारण उनका बुरा हाल होता है। इसलिए वार्ड 66 में खराब पड़े सभी हैंडपम्पों की मरम्मत जल्द से जल्द करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार नये हैण्डपम्पों को भी लगवाया जायेगा।

Read More »

डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत डाक विभाग बनेगा पेपरलेस सरकारी विभाग

जोधपुर के डाकघर व रेल डाक सेवा कार्यालय होंगे हाईटेक और डिजिटल, कोर सिस्टम इंटीग्रेटर का हुआ शुभारम्भ
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया अभियान से अब डाकघर भी जुड़ेंगे। डाकघरों में कोर बैंकिंग और कोर इंश्योरेंस के बाद आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के भाग के रूप में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआई) आरम्भ किया है। जोधपुर प्रधान डाकघर और रेल डाक सेवा कार्यालय में आज मंगलवार को इसका शुभारम्भ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल वीसी राय और निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग की सीएसआई जनरेटेड रसीद देकर किया। इसी के साथ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन सभी 13 जिलों के डाकघरों व इनके प्रशासनिक कार्यालयों में यह प्रोजेक्ट लागू हो गया है। पोस्टमास्टर जनरल वीसी राय ने इस अवसर पर कहा कि डाकघरों में बुकिंग, वितरण, बचत व बीमा सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के लिए अभी भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयरों का इस्तेमाल किया जाता है।

Read More »

निजी स्कूल प्रबन्धन बने परेशानी का सबब

⇒परेशान अभिभावकों में व्याप्त है रोष
⇒स्कूलों से ही पाठ्य सामग्री खरीदने का दबाव
कानपुरः राजीव रुहेला। निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर शहर के लगभग सभी अभिभावक चिन्तित व परेशान दिखने लगे हैं। इसका मुख्य कारण है कि शहर के ज्यादातर निजी स्कूलों से ही पाठ्य सामग्री बेची जा रही है। पाठ्य सामग्री को स्कूल से खरीदने के लिए ही बाध्य किया जा रहा है जबकि स्कूलों से बेंची जा रही कापियां व किताबों सहित अन्य वस्तुएं बाजार में कम दाम पर उपलब्ध हैं फिर भी अभिभावकों की जेब ढीली करने के लिए प्रबन्धतन्त्र सिकंजा कसे हुए है।
नाम ना छापने की शर्त पर शहर के एक बड़े स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक ने बताया कि स्कूल से काॅपी व किताबें ना खरीदने के कारण बच्चों को अन्य तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस बावत जब मैंने मुख्यमन्त्री जी से शिकायत की तो उसके जवाब में स्कूल प्रबन्धन ने कहा कि आप जहां से चाहो अपने बेटे के लिए पुस्तकें खरीद लो और यह दबाव बनाया कि आप अपने बच्चे को किसी अन्य स्कूल में दाखिला दिलवा लो क्योंकि मेरे यहां जो नियम नियत हैं उनके अनुसार ही आपको चलना पड़ेगा।
ऐसे मामलों से साफ जाहिर होता है कि सरकार के आदेशों व निर्देशों का असर नहीं हो रहा है। निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में सरकारें घुटने टेकती दिखती हैं।
निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए शहर में कई बार स्वयं सेवी संस्थाएं प्रदर्शन कर चुकी हैं और निजी स्कूलो की मनमानी रोकने के लिए सरकार से मांग कर चुकी हैं। वहीं अभिभावक संघ की मांगों पर भी जरा सा ध्यान नहीं दिया जा रहा है नतीजन निजी स्कूलों के प्रबन्धन का हौंसला बुलन्दी पर है।
खास बात यह है कि कमीशन खोरी के चलते किताबों व कापियों का मूल्य अधिक प्रिंट किया जाता है और अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है और प्रदर्शनों के बावजूद जन प्रतिनिधियों के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं।
निजी स्कूलों में कोचिंग का चलन भी अभिभावकों को परेशान किए है क्योंकि स्कूलों में ही कार्यरत शिक्षकगण कक्षाओं में उचित शिक्षा नहीं देते है इससे भी कोचिंग व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही अभिभावकों को शिक्षकगण अपनी कोचिंग में बच्चों को भेजने के लिए दबाव बनाते रहते हैं। अगर बच्चा अपने स्कूल के शिक्षक से कोचिंग नहीं पढ़ता है तो समझिए कि बच्चे का भविष्य सवालों के घेरे में है।

Read More »

कभी चंद रूपयों की नौकरी करने वाला युवक बना राजनीति का धुरंधर, पत्नी हैं मोदी सरकार में कद्दावर मंत्री अब खुद बनेगा विधायक

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर इंजीनियर की नौकरी छोड़ राजनीति में आए अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल आज अपनी सक्रिय राजनीति पारी का आगाज करने जा रहे हैं। सोमवार को भाजपा गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार के तौर पर विधान परिषद के ग्यारहवीं सीट के लिए उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान परिषद के 13 सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा गठबंधन 11 सीटे जीत हासिल कर सकती है। मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले आशीष पटेल जल निगम में इंजीनियर थे। कानपुर में तैनाती के दौरान 2014 में उनकी शादी अपना दल अध्यक्ष सोने लाल पटेल कि दूसरी बेटी अनुप्रिया पटेल के साथ हुई।
अनुप्रिया पटेल राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के कारण शुरू से ही पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाती रही। प्रखर वक्ता और पार्टी में सक्रिय भूमिका के कारण उन्हें कार्यकर्ता सोनेलाल पटेल के उत्तराधिकारी के रूप में देखते थे। हालांकि पेशे से इंजीनियर आशीष पटेल के साथ 2009 मे शादी के बाद अनुप्रिया पटेल के राजनीतिक कैरियर पर विराम लगने कि संभावना जताई जाने लगी थी। मगर यह आशंका गलत साबित हुई और आशीष पटेल ने सरकारी कामकाज की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी समय निकाल कर अनुप्रिया पटेल को पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान वह अपरोक्ष रूप से अनुप्रिया को राजनीति में मदद भी करते रहे।

Read More »

नेशनल प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल का नाम छात्रों ने किया रोशन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में स्कूल को सम्मान दिलाने पर आज विद्यालय में कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्कूल डायरेक्टर एम के माथुर व प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। टीम प्रशिक्षक भूपेंद्र सचान ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 14 व 15 अप्रैल को कानपुर के वृंदावन लॉन में दो दिवसीय 7 ब्लॉकों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल के बच्चे राज्य स्तरीय ट्रायल में चुने गए। अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता यू 14 में बालक वर्ग में प्रथम मैच दिल्ली से जीता तथा दूसरे मैच में उत्तराखंड को 11ः02 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में टीम का मैच एनसीआर के मध्य खेला गया प्रतियोगिता में बालक वर्ग चैथा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम मैच में जम्मू कश्मीर को 16 -7 के स्कोर के साथ हराया। दूसरे मैच में उत्तराखंड को 9-4 के अंतर से हराया अगले राउंड में झारखंड को 7-6 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए खेलते हुए टीम ने मध्य भारत को 7-5 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में अपना तीसरा स्थान पक्का कर लिया. बच्चों द्वारा अपने स्कूल शहर व प्रदेश का मान बढ़ाने पर आज कार्यक्रम कर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीम प्रशिक्षक भूपेंद्र सचान, नृपेन्द्र सचान, फरीदा बेगम, प्रलभ पटेल, ऋषि पटेल हिमांशु पटेल,व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा जिन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनको जीवन में बहुत आगे तक जाने का आशीर्वाद दिया।

 

Read More »

शराब ठेके में दबंगों ने की तोड़फोड़

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में नशेबाजों ने शराब ठेके में तोड़फोड़ के बाद गोलक में रखे पैसे लूट लिए। मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर बरुई देसी शराब ठेके के सेल्समैन जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर गांव के ही रामबाबू, समर सिंह रमाशंकर व मुन्ना मिश्रा दुकान में आए और शराब पीते रहे कुछ देर बाद इन लोगों द्वारा नमक मांगा गया नमक ना होने की बात पर चारों भड़क गए और गाली गलौज के बाद पटरा उठाकर दुकान में तोड़फोड़ करने लगे तथा गोलक में रखे रूपये 13,000 व एक पेटी शराब लेकर भाग गए सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। शिकायत पर पुलिस जांच कर मामले को समझने का प्रयास कर रही है।

Read More »

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं दी गई नसीहत

कनपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कानपुर (दक्षिण) की जिलापदाधिकारियों की बैठक किदवई नगर के एक गेस्ट हाऊस में आयोजित की गई जिसमे चित्रकूट के जिलाध्यक्ष जय विजय सिंह ने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार दोनों ने ही समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुये जनकल्याण की सभी योजनाओं को बनाने का काम किया है। सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को अवश्य मिले यह काम भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को करना होगा जिससे विपक्षी पार्टियों को किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का मौका न मिले। आगामी 18 से 30 अप्रैल तक और 2 से 5 मई तक विभिन्न विभागों से सम्बंधित योजनाओं की चर्चा हेतु दिवस घोषित करते हुये जिला प्रभारी पूर्व विधायक अशोक दुबे ने बताया 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल उज्जवला पंचायत के माध्यम से पात्रों को गैस कनेक्शन दिलाने का काम किया जायेगा। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत के अंतर्गत जनता को रु0 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी प्रकार की बीमारी का बीमा करके किया जायेगा। जिला बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, शिवराम सिंह, अर्चना आर्या, प्रबोध मिश्रा, रघुराज सरन गुप्ता, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, दिनेश यादव, सरन तिवारी, मनीष मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, गिरीश बाजपेयी, मनोज पंत आदि मौजूद रहे।

Read More »