Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंची पीड़िता की गूंज

दबंग प्रधान व उसके साथी पर अवैध कब्जे का आरोप
कहा-एसडीएम व एसओ शिकोहाबाद की भी है मिलीभगत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ में अवैध कब्जे का मामले में पीड़िता ने एसडीएम शिकोहाबाद व एसओ शिकोहाबाद की मिलीभगत से दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुडों के द्धारा उसके परिजन के साथ मारपीट, अत्याचार, उत्पीड़न कर बाउन्ड्री तोड़कर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ निवासी आशा देवी जिसका यहां मायका है ससुराल फिरोजाबाद के मुहल्ला सरजीवन नगर में हैं के माता पिता के कोई संतान न होने पर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति उसके नाम कर दी। माता पिता के स्वर्गवास के बाद पीड़िता ने अपनी संपत्ति की नींव भरवाना जब दो अक्टूबर 2016 को शुरू किया तो उसका कहना है कि इसी दौरान गांव प्रधान प्रशांत कुमार उर्फ बबलू व उसका भाई निशांत कुमार उर्फ मननी अचानक आकर उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।

Read More »

अविन शर्मा रालोद छोड़ भाजपा में शामिल

2016-10-08-2-sspjsहाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान आर.पी.एम. महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं रालोद नेता डा. अविन शर्मा ने रालोद छोड अब भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा में शामिल होने पर भाजपाईयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। राजनीति के क्षेत्र में अभी कुछ समय पूर्व प्रवेश करने वाले आरपीएम के डायरेक्टर डा. अविन शर्मा रालोद में शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने रालोद में पार्टी का सीमित स्थान देख वह भाजपा में शामिल हो गये हैं। डा. अविन शर्मा ने दिल्ली के सांसद एवं उ.प्र. भाजपा के सह प्रभारी रमेश बिधूडी के हाथरस आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर उनके भाजपा में शामिल होकर सदस्यता ली। इस दौरान जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे।

Read More »

डा. मोहित गर्ग हुये सम्मानित

हाथरस। शहर के युवा उभरते दन्त चिकित्सक डा. मोहित गर्ग की सेवाओं व सहयोग को देखते हुये अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आयोजित महाराजा अग्रसैन जी की जयंती शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव में सम्मानित किया गया। डा. मोहित गर्ग को अग्र चिकित्सक की उपाधि से सम्मानित किया गया।
युवा उभरते दंत चिकित्सक डा. मोहित गर्ग को इतनी कम उम्र में उनकी प्रतिभा जहां काबिल-ए-तारीफ है वहीं उनके द्वारा दंत चिकित्सा क्षेत्र में दिये जा रहे सहयोग व आम गरीब लोगों की मदद प्रशंसनीय है और उनको यह सम्मान उसी का फल है।

Read More »

पुतला ऐसे फूंका जैसे खानापूरी करना जरूरी था…?

2016-10-08-1-sspjs⇒राहुल गांधी के बयानों से नाराज भाजपाईयों ने पुतला फूंक खानापूरी कर दी।
⇒अधिकतर भाजपा पदाधिकारी नदारद रहे
⇒भाजपा कानपुर दक्षिण टीम में सब कुछ ठीक नहीं,
⇒अन्दर ही अन्दर चल रही कुछ खींच-तान
कानपुर। भाजपा के कानपुर दक्षिण जिले की कार्यकारिणी में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं दिखता। शनिवार को भाजपा के कानपुर दक्षिण ईकाई के भाजपाईयों ने कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताई और राहुल गांधी का पुतला फूंका।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में आधे से अधिक पदाधिकारी गायब थे। मानों राहुल गांधी का पुतला फूंकना उनको राश न आया हो।
शहर के दक्षिण क्षेत्र हरजेन्दरनगर में भाजपा के कानपुर दक्षिण जिले की इकाई द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर रोष प्रकट करने के लिए उनका पुतला फूंका गया। यह विरोध उस बयान के खिलाफ था जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय सेना के सिपाहियों के खून का दलाल कहा था ।इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा दक्षिण इकाई के अधिकतर पदाधिकारी नदारद रहे। वहीं प्रदर्शन कम बल्कि सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते दिखे कार्यकर्ता। 

Read More »

सुरक्षित मातृत्व सप्ताह को सफल बनाने के निर्देश

2016-10-06-1-sspjsकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने 14 से 21 अक्टूबर 2016 तक सुरक्षित मातृत्व सप्ताह के द्वितीय चरण के मनाए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह से कहा कि इस कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगे कर्मी किसी भी दशा में लापरवाही न करें। जो आशा बहुएं काम में हीलाहवाली का रवैया अपना रही हैं उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई में जटिलता वाली गर्भवती माताओं को चिन्हीकरण, ग्राम पोषण दिवसों में गर्भावस्था के दौरान उचित देखरेख तथा सभी गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव हेतु पे्ररित करना, सभी आवश्यक जांच एवं इलाज करवाना आदि कार्यों पर विशेष ध्यान दें। प्रत्येक विकासखण्ड पर 102 एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है जो हाईरिस्क गर्भवती माताओं को नजदीकी स्वास्थ्य इकाईयों तक पहुंचाएंगे। मातृत्व सप्ताह को सफलता पूर्वक मनाए जाने की सभी तैयारियाॅं पूरी कर ली जाएं साथ ही यह भी पूरी तरह सुनिश्चित हो कि मातृ-शिशु को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। वीएचएनडी के तहत जो भी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है सीएमओ उसकी भी समीक्षा कर लें।

Read More »

वेजीटेबल्स परियोजना के लिए करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषिविकास योजना नर्सरी सीडिंग रेंजिंग इन लोटनल पाॅलीनेट एण्ड प्रोडक्शन आॅफ हाई वैल्यू वेजीटेबल्स परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में रवी मौसम हेतु 20 हेक्टेअर संकर पातगोभी, 20 हेक्टेअर संकर टमाटर कार्यक्रम के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उक्त कार्यक्रमों लागत का 40 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान नियमानुसार पात्र कृषकों को डीवीटी के माध्यम से दिया जाएगा। कृषकों का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर दिनांक 15 अक्टूबर 2016 तक आॅनलाइन पंजीकरण व आॅफलाइन आवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते हैं।

Read More »

नमामि गंगे परियोजना के कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश

2016-10-05-1-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। नमामि गंगे बड़ी परियोजना हैं और इसे निर्धारित समय में पूरा करना है। राष्ट्रीय गंगा मिशन को चाहिए कि वह स्थानीय कार्यदाई संस्था को भी सम्मिलित करें जैसे नगर निगम एवं केडीए। इसमें होने वाले कार्यो के समस्त टेण्डर 20 नवम्बर तक पूरे करा लिए जायें। इस योजना में नगर के समस्त घाटों के निर्माण, मरम्मत, सफाई का कार्य पूरा कराकर शहर को नया स्वरूप भी दिया जाये, उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सीसामऊ स्थित 5 नालों का डायवर्जन कार्य शीघ्र पूरा कराया जाये। यह कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस पर 63-80 लाख रूपये खर्च होने अनुमान है।

Read More »

मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का किया शुभारम्भ

2016-10-04-2-ssp-jsकानपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मेट्रो रेल परियोजनाएं    समाजवादियों के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं थीं। फिर भी जनहित को ध्यान में रखकर ऐसे विकास कार्यों के लिए समाजवादी सरकार ने तत्परता से काम किया, जिनके दूरगामी लाभ मिलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कानपुर में मेट्रो रेल के निर्माण में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा यहां पर भी मेट्रो रेल परियोजना उसी रफ्तार से आगे बढ़ेगी, जिस रफ्तार से लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में प्रदेश सरकार द्वारा मेट्रो रेल परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहर में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ रुपए की लागत से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 14,920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अतिरिक्त विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी के अन्तर्गत बहुमंजिले आवासीय व व्यावसायिक भवन तथा बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य, फूलबाग से अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग का कार्य, नवीन मार्केट सौन्दर्यीकरण का कार्य, तात्याटोपे नगर पार्क का विकास कार्य, चकेरी में पार्क एवं कम्युनिटी सेण्टर का निर्माण कार्य, माती मुख्यालय में इको पार्क का निर्माण एवं विकास कार्य, पनकी भाऊ सिंह के निकट कालपी नगर योजना में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य तथा ग्राम बारासिरोही में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल है।

Read More »

आजाद पीजियन फ्लाइंग कलब की ओर से कबूतरबाजों को मिले पुरस्कार

2016-10-04-1-ravi-aldआज भी जीवित है, नवाबी शौक….
इलाहाबाद, रवि कुमार राठौर। पहले कबूतरबाजी या कबूतर उड़ान मनोरंजन का मुख्य माध्यम हुआ करता था। परंतु जबसे मनोरंजन के आधुनिक साधन आए हैं तब से कबूतरबाजी की परंपरा खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। ऐसे दौर में यह प्राचीन परंपरा शहर में आज भी जीवित है। कबूतरबाजी इलाहाबाद का कदीमी शौक है। हालांकि इसकी शुरूआत के बारे में ठीक तौर पर कुछ कहना मुश्किल है लेकिन बुजुर्ग कबूतरों की मानें तो शाहजहां के जमाने में हिन्दुस्तान में कबूतरबाजी का शौक पला, बढ़ा। उन्होंने ईरान से बैलगाड़ी से कबूतर मंगवाए थे। प्रतियोगिता में शामिल ऊंची उड़ान वाले बुलंद परवाज के कबूतरों में गिरहबाज यानी कलाबाजी वाले कबूतर ही खास रहते है। रंगों के आधार पर ही इनके नाम रखे जाते हैं। इसमें सिर पर फूल वाले को फुलसिरा, काले रंग वाले को कलसिरा, लाल रंग वाले को ललसिरा, काली दुम वाले को कलदुमा, हरे को सब्ज और सफेद को नेखा कहते हैं।

Read More »

मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग

2016-10-02-5-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में कानपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों के हितों में मांग की गयी। इस मौके पर मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए धरना दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। अपने अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि हम पत्रकारों के हितों के लिए आजीवन लड़ाई करेंगे, वहीं श्याम तिवारी ने आयोग की सिफारिशों की विस्तृत जानकारी दी। राजीव मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की भी पारिवारिक जिम्मेवारी है, अतः जीवकोपार्जन के लिए उचित हक मिलना ही चाहिए।

Read More »