Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भाजपा कार्यालय पर चेतना वोटर अभियान को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की संयुक्त जिला कार्यशाला मोड़ा कनेटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। कार्यशाला में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथों एवं शक्ति केन्द्रों पर जाकर नए मतदाता बनाने के लिए जागरूक किया। बुधवार को भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वोटर चेतना महाअभियान के निमित्त मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला व महानगर फिरोजाबाद के प्रभारी ब्रज बहादुर ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला व महानगर पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक ली। उन्होंनें जनप्रतिनिधि व पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ बूथों व अपने अपने शक्ति केन्द्रों पर जाकर नए मतदाता बनाने का कार्य सक्रिय रूप से करें।

Read More »

मथुरा रिफाइनरी ने हर कदम पर दिया ब्रजवासियों का साथः हेमा मालिनी

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी ने हर कदम पर ब्रजवासियों का साथ दिया है और सदैव ही जिले के विकास कार्यों के लिए रिफाइनरी अग्रणी रही है यह उदगार आज मथुरा की लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी ने व्यक्त किए उन्होंने आज यहां बाद गांव में मथुरा रिफाइनरी की सी एस आर निधि से निर्मित किए जा रहे प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन की नींव रखी। मथुरा रिफाइनरी ने अपनी शुरुआत से ही पर्यावरण प्रबंधन और सामाजिक कल्याण के प्रति संकल्पित है। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत मथुरा रिफाइनरी ने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन मथुरा सांसद और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया। बाद ग्राम, मथुरा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने प्राथमिक विद्यालय बाद के नवीन भवन निर्माण की नींव रखी और किशोरी रमन स्नातकोत्तर विद्यालय और राजकीय उच्च महाविद्यालय नरहौली के जीर्णाेद्धार एवं स्मार्ट क्लास के निर्माण कार्य का वर्चुअल उद्घाटन किया।

Read More »

मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

मथुरा। ब्रज रज उत्सव में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525 वें जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा में करीब साढे तीन घंटे रहेंगे। बुधवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थिति साफ हो गई। इस बीच प्रधानमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के लगाये जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया। इस तरह की चर्चाएं जोरों पर थीं कि नरेन्द्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान को जाने वाले संभावित रास्तों को सजाया संवारा गया था। जिला प्रशासन ने तैयारियों में पूरा दम लगा दिया था। जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रख कर यातायात को लेकर रूट डायवर्जन भी तय किया था। बुधवार को जारी हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने का कार्यक्रम नहीं है। गुरुवार को देवोथान एकादशी भी है बडी संख्या में श्रद्धालु दिन और रात भर मथुरा की परिक्रमा करते हैं। माना जा रहा है प्रधानमंत्री के श्रीकृष्ण जन्मस्थान नहीं जाने की एक वजह यह भी हो सकती है। पीएम की आगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। हो सकता है राज्यपाल भी मथुरा आये।

Read More »

महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

फतेहपुर। प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ‘सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालनः व्यवहारिक चुनौतियाँ’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तथा ‘सड़क सुरक्षा एक आन्दोलनः युवाओं की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी देवी बी0ए0 पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, सान्या शुक्ला एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं सेजल देवी बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

सेंट्रल बार एसोसिएशन में चयन हेतु अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन पत्र

रायबरेली। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चयन के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई। अधिवक्ताओं की महापंचायत सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया व महामंत्री पद के प्रत्याशी योगेन्द्र कुमार दीक्षित के नामांकन में अधिवक्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया ने करीब 1ः30 बजे नामांकन किया। इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता नामांकन कक्ष के साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रांगण में मौजूद रहे। इसके बाद लगभग 2ः20 बजे महामंत्री पद के प्रत्याशी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे। महामंत्री पद के प्रत्याशी संजय सिंह कछवाह ने भी तमाम अधिवक्ताओं के साथ नामांकन किया।

Read More »

NTPC : प्रोजेक्ट निर्माण को निर्धारित समयावधि में पूरा करके ऊंचाहार परियोजना ने दिए बेहतर परिणामः उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में देश की अग्रणी विद्युत संस्था एनटीपीसी अपने उद्देश्यों और सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार ने कार्य-निष्पादन, विद्युत उत्पादन तथा प्रोजेक्ट निर्माण के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए जिस तरह का परिणाम दिया है उससे एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन की इस आशा को और भी बल मिला है। निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों को हासिल करना ऊंचाहार परियोजना की संस्कृति में समाहित है। बता दें कि उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने ऊंचाहार परियोजना में अपने भ्रमण के दौरान व्यक्त किए।

Read More »

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

खखरेरू/फतेहपुर। खखरेडू कस्बे में व्यापार करने वाले एक व्यापारी संदीप कुमार कैथल ठगी का शिकार हो गये। पीड़ित के अमेजॉन पे लेटर खाते को साइबर अपराधियों ने हैक करके इनके क्रेडिट से लगभग 44000 रूपये निकाल कर ऑनलाइन परचेजिंग/इस्तेमाल कर लिया। पीड़ित संदीप कुमार पिछले कई वर्षों से जनपद फतेहपुर के ही हथगांव थाना क्षेत्र के अकबर गांव के स्थाई मूल निवासी हैं। इस तरह की साइबर ठगी की घटना हो जाने से खखरेडू क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि उनके साथ 19 नवंबर को दुकान में बैठे हुए यह घटना घटी, उसके पास 9928324243 नंबर से कॉल आई और उक्त खाते को हैक करके उक्त धनराशि की निकासी कर ली गई।

Read More »

निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

अयोध्या। कार्तिक मेले में रामनगरी में चौदहकोसी/पंचकोसी परिक्रमा व सरयू स्नान का अपना एक विशेष महत्व है। दूर-दूर से श्रद्धालुगण धर्मनगरी में आकर अपनी आस्थानुसार परिक्रमा व सरयू स्नान कर पुण्य प्राप्ति की लालसा रखते हैं। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण अयोध्या पधारते हैं। लेकिन राम मंदिर निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कई गुना वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में धर्मनगरी में पधारे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तुलसी उद्यान में निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष होमियोपैथी विभाग के सौजन्य से किया गया। जिसमें अयोध्या मंडल के सभी जनपदों से चिकित्सा अधिकारियों ने पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Read More »

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसंधान एवं विकास समिति प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय शोध पद्धति रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आरबीएस कॉलेज आगरा तथा प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने शोध पद्धति के मूलभूत चरणों की व्याख्या करते हुए स्नातक परास्नातक तथा शोध स्तर पर शोध कार्य हेतु किस प्रकार शोध पद्धति का अलग-अलग प्रकार से प्रयोग करते हैं, प्रभावपूर्ण ढंग से वर्णन किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रोफेसर विनोद कुमार ने कला एवं सामाजिक अध्ययन क्षेत्र’ के विभिन्न विषयों में शोध का किस प्रकार क्रियान्वयन करते हैं, क्या-क्या सावधानियां ध्यान में रखते हैं। बहुत ही सरल तथा संक्षिप्त शब्दों में प्रस्तुत किया।

Read More »

कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी में लगी भीषण आग

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक कोल्डड्रिंक की एजेंसी के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जलाकर बर्बाद हो गया। मामला थाना रामगढ़ के सैलई-बंबा चौराहा के निकट का है। यहां पर अली ब्रदर्स नाम से कोल्डड्रिंक की एजेंसी है। इसमें कई कंपनियों की कोल्डड्रिंक, पानी की बोतलें रखी जाती है। जिसे जनपद भर में सप्लाई की जाती है। परिवार में शादी के चलते शुक्रवार से एजेंसी बंद थी। रात में एजेंसी के अंदर आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग सोए हुए थे। पता चलने पर हड़कंप मच गया। आग की सूचना दुकान मालिक मोहम्मद आविद अली पुत्र शमीम अहमद को दी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

Read More »