Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सोलर लाइट की बैटरी चोरी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित नवज्योति नर्सिंग होम के निकट से अज्ञात चोर सोलर लाइट की बैटरी चोरी कर ले गये। जिससे गली में अंधेरा छा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व नगर पंचायत द्वारा शहर में सोलर लाइट लगाई गई थी। जिससे बिजली चली जाने के बाद शहर मंे रोशनी कायम रहे। मगर चोरों की नजर जब इन सोलर लाइटों पर पडी तो उनकी बाछें खिल गई। चोरों ने आगरा अलीगढ रोड स्थित ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त के सामने नवज्योति नर्सिंग होम के बाहर सडक पर लगी सोलर लाईट से उसकी बैटरी चोरी कर ली। हालांकि लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत करा दिया है। मगर नगर पंचायत की ओर से अभी तक अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Read More »

दूसरे दिन भी चला आचार संहिता का डंडा

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में दूसरे दिन भी आदर्श आचार संहिता का डंडा चला। जिसमें पुलिस ने शहर में बचे हुए बैनर और होडिंग्स को उतरवाया।इतवार की शाम आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने शहर में कई जगहों पर लगे नेताओं के बैनर व होडिंग्स को हटवा दिया। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी लगे होडिंग्स को हटवाया। एसडीएम हरीशंरक यादव व एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप् से बताया कि जिन ग्रामीण इलाकों में नेताओं से संबधित प्रचार प्रसार सामिग्री सहित बैनर या होडिंग्स लगा रखे हैं उन्हें फौरन उतरवा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारी व पुलिस जवान मौजूद थे।

Read More »

स्कूल हाॅस्टल में छात्रों से मारपीट का आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय जाट एकता संगठन ने कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कस्बा मुरसान में संचालित एक विद्यालय के होस्टल में दो छात्रों को खाने की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत होस्टल संचालकों से करने पर दोनों छात्रों से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है और स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर कडी कार्यवाही की मांग की गई है।
जनपद अलीगढ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव सुखरावली निवासी एवं राष्ट्रीय जाट एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चैधरी ने आज जिलाधिकारी के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनके दो पुत्र 9 वर्षीय बादल चैधरी व 14 वर्षीय बबलू चैधरी कस्बा मुरसान स्थित एक विद्यालय में रहकर पढते हैं और स्कूल के होस्टल में ही रहते हैं।

Read More »

एक और शिक्षामित्र की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुरसान ब्लाक क्षेत्र के गांव टिमरली निवासी एक शिक्षामित्र की आज तडके सुबह सदमे में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा शिक्षामित्र की मौत से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा है।
मुरसान ब्लाक के गांव टिमरली निवासी शिक्षामित्र संजय कुमार पुत्र गौरीशंकर समायोजन न हो पाने से भारी अवसाद में चल रहे थे और मानसिक रूप से काफी त्रस्त थे और इसी के चलते आज तडके सुबह करीब 4 बजे उन्हें हार्ट अटैक पड जाने से उनकी मौत हो गई तथा शिक्षामित्र की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया तथा सूचना पाकर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ व अन्य तमाम शिक्षामित्र वहां पहुंच गये और भारी शोक जताया तथा साथी शिक्षामित्र, शिक्षामित्र की मौत से काफी आक्रोशित दिखे और प्रदेश सरकार को कोसते हुए नजर आये। मृतक शिक्षामित्र अपने पीछे पत्नी, 3 पुत्र व 2 पुत्रियों को रोता बिलखता छोड गये हैं।

Read More »

सैनिकों के सम्मान में अनूठी पहल

1 रू. में गुलाल के साथ अभिनन्दन का चन्दन फ्री
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला कालेज मार्ग गांधी पार्क तिराहे पर आज सैनिकों के नाम 1 रूपये में 100 ग्राम गुलाल दिया गया। यह कार्यक्रम स्टाल लगाकर समाजसेवी विनोद चैधरी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर समाजसेवी विनोद चैधरी ने बताया कि इस गुलाल के साथ अभिनन्दन नाम का नाम चन्दन फ्री दिया गया है। यह अभिनन्दन का चन्दन छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर खरीदा तथा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रानी और मंजू, मुकेश, गंगाराम रहे जिनको पेन्ट शर्ट और साड़ी महिलाओं को दी गयी। 101 व 102 पर लक्ष्मन सिंह व सुरेश रहे। 103 से 107 तक पुष्पा, जुगनी, रीना, कमलेश, राखी को त्योहार का कच्चा सामान दिया गया।
कार्यक्रम का लाभ 245 लोगों ने लिया। कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल राया वाले, राकेश कुमार शर्मा, नरेन्द्र बंसल, राजीव कौशिक, नन्दकुमार निमेश, राजू राजकुमार, मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read More »

कुरैशी बने बसपा जिला प्रभारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी के मण्डल जोन इंचार्ज रणवीर सिंह कश्यप, गजराज विमल एवं बिजेन्द्र सिंह विक्रम के निर्देश पर सभासद शहीद कुरैशी को बसपा का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है।
उक्त जानकारी बसपा जिलाध्यक्ष महेशबाबू कुशवाहा ने दी है। कुरैशी के जिला प्रभारी बनने पर तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों ने भारी हर्ष व्यक्त किया है।

Read More »

संसदीय क्षेत्र हाथरस में 1831216 मतदाता करेंगे मतदान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता वर्तमान में प्रचलित हैं। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु समस्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्त संसदीय परिक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रर्वतन एवं स्थैतिक दस्तो को भी सक्रिय किया गया है। जिनकी की अद्यतन संख्या 34 है। कन्ट्रोल रूम नम्बर 1950 भी निरन्तर रूप से सक्रिय है। मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी टीम को भी सक्रिय किया जा रहा है।

Read More »

प्रभु को पाने का रास्ता प्रेम का रास्ता है-संत राजिन्दर सिंह

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग पर आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें ऑडियो-वीडियो के माध्यम से मिशन के प्रमुख एवं विश्व आध्यात्मिक सतगुरु परम संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने सच्चे शिष्य के रूहानी अनुभव नामक शीर्षक पर सत्संग फरमाया। महाराज जी ने कहा कि प्रभु को पाने का रास्ता प्रेम का रास्ता है। प्रेम का रास्ता वो रास्ता है, जिस पर सभी महापुरुष चलते आए हैं। महाराज जी ने परमसंत कृपाल सिंह जी महाराज जी की गजल के माध्यम से सत्संग फरमाया और कहा कि एक शिष्य के जीवन में अपने सतगुरु के प्रति कैसी कशिश होनी चाहिए, वह कृपाल सिंह महाराज जी ने अपनी गजल के माध्यम से अपने सतगुरु के लिए कही है। ‘उल्फत में किसी बात की परवाह न करेंगे, जाँ अपनी सूरते परवाह न करेंगे।’

Read More »

निर्माणोपरान्त 12 वाँ वर्षगांठ पर विशाल भण्डारा व कन्याभोज का आयोजन

खीरों/रायबरेली,जन सामना ब्यूरो। खीरों कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत नरवीर बाबा में कन्या भोज कराया गया और भंडारे का आयोजन लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से शुरू हुए भंडारे देर शाम तक चलते रहे। वही नटवीर बाबा के कथाओ का भी समापन हो गया। 38 कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिण सहित क्षेत्र के भक्तगणो का ताता लगा रहा वही भक्तगणो में बाबा के जय करो से गूँजता रहा बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »

35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

चन्दौली, दीपनारायण यादव। अलीनगर पुलिस को जी.टी रोड़ से रात में तस्करों द्वारा बिहार बेचने के लिए ले जायी जा रही 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को पकडने में सफलता मिली है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग वाराणसी से बोलेरो द्वारा अंग्रेजी शराब लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे है जिस पर हरकत में आयी पुलिस ने गाड़ियों की जांच पड़ताल शुरु कर दी तभी एक बिना नम्बर की बोलेरो आती दिखाई दी जिस पर सवार पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर अंधेरे में पैदल ही भाग निकले।जब पुलिस ने उक्त बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें 35 पेटी अंग्रेजी शराब मिली जिसको अलीनगर थाना अपने कब्जे में ले लिया तथा थाने आने पर इस सम्बन्ध में मु०अ०सं०93/19 धारा 63EX एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।पकड़ी गयी शराब की की अनुमानित कीमत 1लाख 75 हजार आंकी गयी है।

Read More »