Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एसएसपी ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी/एसएसपी फूल बाग रैन बसेरा मतदान केंद्र पहुचे जहां दो केंद्र बनाया गया है। जिसमें कोई कमी नहीं मिली रैन बसेरे में वर्तमान समय में 4 लोग रह रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पहले तथा मतदान वाले दिन इनको कही अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाये। ततपश्चात जिलाधिकारी चाचा नेहरू अस्पताल कोपर गंज पहुचे वहां के रैन बसेरे को देखा जो मतदान केंद्र के लिए पूरी तरह से ठीक मिला इन दोनों केन्द्रो में कोई कमी नहीं मिली। चाचा नेहरू मतदान केंद के रैन बसेरे में बीएलओ मिली जो समस्त दस्तावेज के साथ बूथ पर थी जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा उसके क्षेत्र के विषय में मतदान सूची के विषय में एक मतदाता जिसका श्याम लाल पुत्र प्यारे लाल का पता पूछा तो उपस्थित बीएमओ द्वारा सही जानकारी दी इस पर जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान पर्ची भी समस्त मतदाताओं को समय से आप को ही पहुंचानी है ताकि मतदाता को अपने बूथ तथा की केंद्र के विषय में पहले से जानकारी रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय तथा मतदाताओं के लिए केन्द्रो में आवश्यकतानुसार सेड की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाये।

Read More »

भारतीय साहित्यिक विकास मंच द्वारा “काव्य संध्या” का आयोजन संपन्न

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय साहित्यिक विकास मंच के तत्वावधान में एक काव्य संध्या का शानदार आयोजन कहरोड़ पक्का महासभा(रजि.) के सानिध्य में डीडीए (के.पी.एम.) समुदाय भवन, विक्रम विहार एक्सटेंशन, लाजपत नगर-4, नई दिल्ली – 24 हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुई। सरस्वती वन्दना अनहद गुंजन अग्रवाल ने मधुर स्वर में की। गीत, ग़ज़ल, और छंदों की इस खूबसूरत महफ़िल में कार्यक्रम अध्यक्ष रहे देश के वरिष्ठ एवं सुविख्यात ग़ज़लकार जनाब दीक्षित दनकौरी, वहीं मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ शायर जनाब क़मर बदरपुरी। अपनी ग़ज़ल एवं अशआर के द्वारा जहां दनकौरी ने महफ़िल में चार चाँद लगाए वहीं उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला, चाहे ग़ज़ल के प्रस्तुतिकरण की बात हो या शिल्प एवं सौन्दर्य की। जनाब क़मर बदरपुरी साहब के अशआर बहुत लाजवाब रहे, महफ़िल को कैसे लूटा जाता है उनसे सीखने को मिलता है।

Read More »

मूर्ति कला केंद्र का उद्घाटन संपन्न

नगर में सुंदर एवं सस्ती मूर्तियां उपलब्ध होने से ग्राहकों में खुशी
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ऐतिहासिक कुष्मांडा देवी मंदिर के सामने मूर्ति निर्माण शाला का घाटमपुर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ, यहां सुंदर व सस्ती मूर्तियां उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर ग्राहकों को सुंदर व सस्ते उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए कस्बे के कानपुर रोड स्थित ऐतिहासिक मां कुष्मांडा देवी मंदिर के सामने बाबा मूर्ति कारखाना के नाम से नरेंद्र प्रजापति व शीलू प्रजापति द्वारा मूर्ति निर्माण कारखाना खोला गया है। आज दोपहर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष,”शिराजी” द्वारा फीता काटकर बाबा मूर्ति कारखाना का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कारखाना मालिक नरेंद्र कुमार व शीलू प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में कोई मूर्ति निर्माण शाला ना होने से भक्तों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। अब उन्हें अच्छी व सुंदर मूर्तियां कस्बे में ही उपलब्ध कराई जाएंगी, गमले व अन्य उत्पाद की बिक्री एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। कस्बे में पेरिस आफ प्लास्टर से बने उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध होगें। इस मौके पर अधिवक्ता विक्रम सिंह यादव ने कहा कि यह कला से जुड़ा अच्छा प्रयास है। जिसके कारण लोग टूट-फूट से बचते हुए सुंदर व सस्ते प्रोडक्ट अपने घर ले जा सकेंगे। उद्घाटन में आए अतिथियों को मिष्ठान वितरण किया गया है।

Read More »

राजनीतिक रूप से शक्तिशाली बनने के लिये दिखाना होगा एकजुट: डॉ0 अनिल कटियार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वाधान में सरदार पटेल सेवा संस्थान परिसर में होलीमिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने अपने उदबोधन में उपस्थित जनों को कहा कि कुर्मिक्षत्रिय समाज के उत्थान के लिये हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे गरीब से गरीब व्यक्ति को शिक्षा मिले, स्वस्थ्य रहने के लिये अच्छी मेडिकल सेवाएं मिले इसके साथ ही किसी प्रकार के विवाद मुकदमे आदि होने पर आदालतों में अधिवक्ता की सेवा भी कम से कम खर्चे में मिल सके ऐसी सोच को विकसित करने की जरूरत है। तभी हमारे समाज को उन्नति की ओर बढ़ने में आसानी होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री डॉ0 वीना आर्या ने कहा कि समाज की महिलाओं को भी शिक्षित होने के साथ ही सार्वजनिक जीवन में भी कार्य करना चाहिए जिससे समाज को सही दिशा मिले और आने वाली पीढ़ी भी जागरूक हो राजनीतिक शक्ति हासिल करने के लिये हम सभी को हर प्रकार की एकजुटता दिखाने की महती आवश्यकता है।

Read More »

14128 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही व 2800 शस्त्रों को जमा कराया गया

आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के परिपेक्ष्य में व आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में की गयी कार्यवाही
मीरजापुर, संदीप कुमार। जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अतिरिक्त आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को सकुशल समपन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराने जाने के कार्यवाही के क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से अबतक कुल 14128 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। जनपद में अब तक 2800 शस्त्रो को जमा कराया गया है। एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से अबतक 137 वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी है। इसके साथ ही सार्वजनिक व व्यक्तिगत स्थानों से वालपेन्टिग, पोस्टर, बैनर,चुनाव संबंधी विज्ञापनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही कर के नष्ट कराया गया। साथ ही लोगो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन के लिए हिदायत दी गयी।

Read More »

सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय 31 को रहेेगा खुला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 एवं राजस्व हित में दिनांक 31 मार्च 2019 (रविवार) को कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन खुला रहेगा एवं कार्यालय के समस्त कार्य (लाइसेंस को छोडकर) सम्पादित किये जायेंगे। सभी कार्यालय लिपिक अन्य दिनों की भांति सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा सामान्य दिनों की भांति कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशाासन) ने दी है।

Read More »

स्टेडियम में तैराकी का प्रशिक्षण 1 अप्रैल से शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में तरणताल के तैराकी सत्र वर्ष 2019 का शुभारंभ दिनांक 1 अप्रैल 2019 से किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में तैराकी का आनन्द एवं प्र्रशिक्षण शिविर के सत्र में भाग लेना चाहेते है व जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 अप्रैल 2019 से सायं 4 बजे तरणताल का आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्पोस्र्ट्स स्टेडियम में आकर तरणताल के तैराकी का आनन्द ले सकते है।

Read More »

खीरों ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे में जिला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बैठक में खीरों ब्लॉक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से अलग अलग पार्टी के संबंध में चर्चा करते कहा कि आप लोग पूरी मजबूती के साथ पार्टी के लिए लग जाएं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ जीत हासिल हो वहीं सोनिया गांधी प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोग गांधी वादी लोग हैं। हम किसी की हत्या नहीं कराते है और जिस शख्स ने आरोप लगाया है उसको पहले उसकी हत्या ना हो जाए तो कांग्रेस उसको स्कॉरटी दिलवाई थी हम तो उनको स्कॉरटी दिलाते थे उनकी हत्या ना हो जाए ऐसे लोग किसी की हत्या नहीं कराते। हम लोग गांधी वादी विचार धारा के लोग हैं। हम उनको बुलेट से जवाब नहीं देंगे बैलट का जवाब देंगे वही किशोरी लाल शर्मा ने कहा इस बार रायबरेली में बीजेपी की जमानत जप्त हो जाएगी इस मौके पर सत्य प्रकाश पांडे, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, किशोरी लाल शर्मा, शैलजा सिंह, गणेश शंकर पांडेय, रमेश शुक्ला, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष सुबराती, नीरज मिश्रा विधानसभा कांग्रेस यूथ अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पंकज सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Read More »

अध्यक्ष आशुतोष व महामंत्री बने वैभव

चकिया/चन्दौली, जन सामना, ब्यूरो। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को 2019-2020 के लिए चकिया तहसील उपजा के पदाधिकारियों का चयन निर्वाचन अधिकारी अशोक द्विवेदी के देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें तहसील अध्यक्ष पद के लिए आशुतोष मिश्र व विजय विश्वकर्मा ने मौखिक आवेदन किया लेकिन विजय विश्वकर्मा ने अपना आवेदन वापस ले लिया।बाद में सबके सहमति से आशुतोष मिश्र को तहसील का नया अध्यक्ष घोषित किया गया जिसका सभी सदस्यों ने तालियां बजा कर समर्थन किया। तदुपरांत नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें महामंत्री वैभव मिश्र, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, राकेश केशरी, गोविन्द केशरी कोषाध्यक्ष अमित द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, संगठन मोहन पाण्डेय, मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, सूचना मंत्री जितेन्द्र जायसवाल को चुना गया वही जिला कार्य समिति के लिए अशोक द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिपाठी, विजय विश्वकर्मा, दीपनारायण यादव, गौरव श्रीवास्तव, अजय जायसवाल, लोकेश पाण्डेय, लक्ष्मण जायसवाल का नाम चुना गया।

Read More »

मीना कुमारी: पहली फिल्म फेयर एवार्ड पाने वाली अभिनेत्री

मायानगरी मुम्बई, प्रमोद दीक्षित। यह युवाओं के सपनों का शहर है। यहां रातें भी सितारों की झिलमिलाहट से रोशन रहती हैं। यहां गिरने वालों को कोई उठाने वाला नहीं होता उसे स्वयं ही उठकर अपनी धूल झाड खड़ा होना पड़ता है। यह उगते सूरज को वंदन करने वालों की जगह है। यहां उल्लास है, उमंग है, जिजीविषा और आनन्द भी तो वहीं पीड़ा है, बेबसी है और हताशा भी। बेशुमार धन-दौलत है और धन से बने नीरस एवं बेजान सम्बंध भी। सफलता का अट्टहास करती अट्टालिकाएं हैं तो असफलता का रुदन करती चाल-झोंपड़ी भी। फलक पर खुशियों की धारा का सरस प्रवाह है तो तल पर जीवन की विकृति और विषाद का जमाव एवं ठहराव भी। सफलता के भोजपत्र में इंद्रधनुषी रंग और हास-परिहास की मधुर ध्वनि है तो असफलता के स्याह पृष्ठ पर कराहता मूक स्वर और हताश मन की इबारत भी। हंसते-मुस्काते चेहरों के पीछे दर्द से तड़पते मन हैं और सूखे आंसू भी। पर कलाकार अपने दुःखों और पीड़ा को सीने में दफन किए दर्शकों के लिए अभिनय करते हैं ताकि उन्हें रसानुभूति करा सकें। ऐसे सिने कलाकरों की एक लम्बी सूची है जो निजी जीवन के कष्टों को भूल बस कला के लिए जीये। मीना कुमारी निजी जीवन के दर्द और पीड़ा के घूंट को पल-पल पीने वाली भावप्रवण एवं संवेदनशील अदाकरा हैं जिन्हें 1954 में ‘बैजू बावरा’ के लिए पहला फिल्म फेयर एवार्ड प्रदान किया गया था। 38 वर्ष की अल्पायु में ही दुनिया छोड़ देने वाली मीना कुमारी कभी सुख-संतुष्टि का जीवन नहीं जी पायीं। दर्द एवं पीड़ा के अनुभव नज्मों के शेर बन ढलते रहे। उनकी गजलों का संग्रह गुलजार के संपादन में मृत्यु के बाद ‘तन्हां चांद’ के नाम से छपा।

Read More »