Monday, November 18, 2024
Breaking News

अधिकारियों के दबाव में कोटेदार से वितरित कर रहे घुना व घटिया चना

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बिहार विधानसभा चुनाव तक पूरे भारतवर्ष मे देश के गरीबो को केन्द्रीय सरकार द्वारा 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज के साथ एक किलो चना भी खैरात मे दिया जा रहा है। जाहिर है कि यह वही चना है जिसे चने की एमएसपी के चलते भारी कमीशन वसूलकर खरीद केन्द्रो से खरीदा गया और वह भी बिना किसी मानक के वहीं कीडा लगा एवं मिटटी मिला तथा छन्ने के नीचे का छोटा छोटा चना जिसे जानवर भी न खाये। सरकार द्वारा गरीबो पर विशेष दया करते हुये एक किलो के बजाय 2 किलो चना पूरे जिले मे प्रति कार्ड बटवाये जा रहे है। जिसपर डाक्टरो का कहना है कि इसको खाने से एलर्जी जैसी बीमारी होने की पूरी सम्भावना है। वहीं कोटेदारो को आपूर्ति करने वाली सस्था आरएफसी द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि चना खराब होने के कारण मार्केटिंग इस्पेक्टर ने चना आपूर्ति की बेहद खराब स्थिति से उच्चाधिकारियो को अवगत कराया था। जिसके चलते दो दिन ट्रकों से माल नही उतराया। किन्तु विभाग के ही उच्चाधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर ट्रकों से माल उतराया गया। अब यहां प्रश्न यह उठता है कि क्या ऐसा ही चना बिहार मे भी बांटा जा रहा है।

Read More »

शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक को किया लहूलुहान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक युवक को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित को लगी गंभीर चैंटो को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पीडित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर मामले की पडताल शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी इंद्र कुमार पुत्र रामबाबू ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर वह शराब पीने के लिए शराब ठेका मे पडोसी गांव सिलौली गया हुआ था।तभी वहां पहले से ही मौजूद जगमोहन व जगदीश पुत्रगण बाबू राम निवासी कम्हरिया व राकेश पुत्र बच्चू निवासी कम्हरिया ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।जिससे मेरे गंभीर चोंटे आईं हैं और उक्त लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं।पीडित को लगी गंभीर चोंटो को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पीडित का मेडिकल परीक्षण करा मामले की पडताल शुरू कर दी है।

Read More »

शांतिभंग करने की धारा में चार का चालान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सिसोलर थाना पुलिस ने गाली-गलौज और लडाई झगड़े में चार लोगों का शांतिभंग करने की धारा में चालान किया है। बताते चलें कि सिसोलर के सुनेश कुमार और राजेश कुमार के बीच शराब पीकर गाली-गलौज करने के आरोप में चालान किया गया है जबकि सिसोलर थाना क्षेत्र के परेहटा निवासी ज्ञान प्रकाश और उसके पुत्र परशुराम का शराब पीने के कारण विवाद हो गया। जिसके बाद सिसोलर थाना पुलिस ने चारों का चालान कर दिया है।

Read More »

छत से गिरकर मासूम गंभीर, रेफर

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। खेलते समय मासूम छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मासूम बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी बीरू का डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज खेलते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे बताई जा रही है।

Read More »

क्षयरोग पीडितों को गोद लेकर बांटे फल और दवाएं

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुनरीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण के तहत 18 साल से कम आयु के क्षयरोग ग्रसितों को लेकर उनके अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के तहत गोद लेकर उन्हें अतिरिक्त पोषण, फल तथा दवाएं वितरण की गई। साथ ही नाबालिग क्षय रोग ग्रसितों के घर जाकर उनका हाल जाना तथा उनके परिजनों से बातचीत की। इस कार्यक्रम के तहत एसडीएम मौदहा अजीत परेश ने कस्बे की कांशीराम कालोनी निवासी को गोद लिया तो वहीं हरिओम मिश्रा सहायक अभियंता हमीरपुर ने सतीश (17) पुत्र रामचंद्र निवासी पढोरी को तो कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी नैंसी (17) पुत्री शीतल प्रसाद को परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह ने और खण्डेह निवासी योगेंद्र (15) पुत्र दीनदयाल को एलपी निरंजन सहायक अभियंता हमीरपुर ने गोद लिया। उक्त अधिकारियों ने इन क्षयरोग ग्रसितों के इलाज सहित दवाओं और खान पान की जिम्मेदारी ली है। और इसी कार्यक्रम के तहत आज सभी को कस्बे के सीएचसी बुलाकर फल तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान और क्षय रोग चिकित्सक डा.संतोष कुमार शिवहरे मौजूद रहे।

Read More »

विवाहिता ने ससुरालीजनों पर लगाया मारपीट और दहेज का आरोप

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना।  विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ससुर तथा देवर पर घर आकर मारपीट करने तथा दहेज की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंकराव निवासी सीमा पुत्री राजू ने कोतवाली मौदहा में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह लगभग नौ बजे उसके ससुराली जन पति भूपेन्द्र पुत्र महिपाल, ससुर महिपाल पुत्र हुलासी, सास ललिया पत्नी महिपाल व देवर प्रमोद पुत्र महिपाल निवासी परसाहा थाना कबरई जिला महोबा से आये और मेरे पिता से सोने की जंजीर, फ्रीज और पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। मेरे पिता राजू द्वारा मांग पूरी करने में असमर्थता जताई गई तो उक्त सभी लोग गाली-गलौज करने लगे। जबकि मेरे पति ने मेरे बाल पकड़ कर पटक दिया और मारपीट करने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आकर हमें बचाया गया। जबकि उक्त लोग धमकी देकर गए हैं कि बिना मांग पूरी करे हम लिवा कर नहीं जायेंगे। साथ ही पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2019 में जब से शादी हुई थी तभी से उक्त लोगों की मांग चल रही है। जबकि मेरे पिता द्वारा हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। साथ ही विवाहिता ने अपने ससुर महिपाल पर भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जबकि कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

विधवा की जमीन कब्जाने की एसडीएम से की शिकायत

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बारात घर में कब्जा करने के बाद अब बेवा के आशियाने पर नजर गणाय बैठे हैं। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी सुरतिया बेवा किशोरीलाल ने एसडीएम मौदहा को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि वह मेहनत मजदूरी करने के उद्देश्य से दिल्ली गई हुई थी। और अब आगामी त्योहार के सिलसिले में जब वापस आई तो देखा कि मोहल्ले के ही रामरतन पुत्र दिबिया, रामसहाय पुत्र शिवचन्ना व बल्लू पुत्र बिंदा ने मेरी दीवार और खिडकी पर कब्जा कर रखा है। उक्त मामले में जब उन लोगों से बातचीत की तो कहने लगे कि अब जब तुम दिल्ली जाओगे तो तुम्हारे घर पर भी कब्जा कर लेंगे। और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। जब हमने नगरपालिका के बारात घर में कब्जा कर लिया है और कोई कुछ नहीं कर सका तो तुम क्या कर लोगी।

Read More »

बीस लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस के एसआई जुबैर अहमद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कस्बे के स्टेशन रोड अम्बेडकर तिराहे पर खडा है। पुलिस ने घेराबंदी करना चाहा तो संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने दौडाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। तो पूछने पर युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ अब्दुल हसीब पुत्र कल्लू निवासी सूफीनगर इलाही तालाब बताया। और पुलिस ने उक्त युवक के पास से एक प्लास्टिक की कट्टी मै बीस लीटर देशी शराब बरामद की। और पुलिस ने युवक को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Read More »

महिला से पड़ोसियों ने की मारपीट

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना।  महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खण्डेह निवासी राजकली पत्नी विजय ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर बताया कि कल जब वह अपने काम से जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही कुसमा पत्नी अनुसुईया दीन, रोशनी पुत्री अनुसुइया दीन व दिलीप पुत्र कमतू ने गालीगलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Read More »

मामूली विवाद में व्यक्ति को काटा

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे को डस लिया, जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहाँ पर व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदुही निवासी खेमचंद (65) पुत्र रामचरन का गांव में किसी से विवाद हो गया। जिसके चलते व्यक्ति ने खेमचंद को कई जगह काट लिया। गंभीर हालत में व्यक्ति को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

Read More »