Monday, November 18, 2024
Breaking News

ट्रेन से आये 1205 श्रमिक 18 घण्टे से ज्यादा खाना पानी तक नहीं मिला, भूख से बेहाल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज गुजरात से मजदूरों को लेकर ट्रेन इटावा पहुंची जिसके बाद आरपीएफ व जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने पूरी ट्रेन को अपने घेरे में ले लिया है। एक एक करके ट्रेन से सभी 1205 मजदूरों को उतारा गया है। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ विभाग ने अपने काउंटर लगाए है इन काउंटरों पर स्वास्थ विभाग की टीमें गुजरात से आये मजदूरों का परीक्षण कर उनकी जांच के नमूने ले रहीं है।
इटावा रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों को एक मीटर के शोसल डिस्टेन्स के गोले पर खड़ा किया है सभी की जांच जारी है। गुजरात से भारी संख्या में आये मजदूरों के उनके परिवार की महिलाएं व बच्चे भी हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर वाले परिसर इटावा व फर्रुखाबाद के तहसील वाइज काउंटर लगाये गए हैं, जिन पर इन मजदूरों के नाम व पता नोट करने का काम किया जा रहा है।

Read More »

मीनू के तहत ही बनाया जाये खाना, खाना बनाने व पैक करने वालों का हो प्रापर स्वास्थ्य जांच: डीएम  

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते डेरापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित कम्युनिटी किचन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि मीनू के तहत ही भोजन बनाया जाये। खाना बनाने व पैक करने वाले मास्क व ग्लब्स का अवश्यक ही उपयोग करे।
जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि खाना बनाने में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सब्जियों को लाने के बाद अच्छे से धोकर खाना बनाया जाये । खाना बनाने व पैक करने के दौरान मास्क व ग्लब्स अवश्य लगाये तथा हाथों को सैनेटाइज करते रहे। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि खाना की पैकिंग सब्जी व पूडी कुछ ज्यादा मात्रा में की जाये जिससे कि खाना खाने वाले का पेट अच्छे से भर जाये व भूखा न रहे। निरीक्षण के दौरान खाना मीनू के हिसाब से आज कद्दू की सब्जी व पूडी बनायी गयी थी। उन्होंने कहा कि खाना मीनू के तहत ही बनाया जाये। खाना बनाने व पैक करने वालों का बीच बीच में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहे तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर का किया निरीक्षण

बाहर से आने वाले लोग प्रशासन को दे सूचना: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने डेरापुर तहसील के अन्तर्गत गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय में कोरोना वायरस महामारी के चलते बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर रेड जोन से आ रहे है उन्हें अलग रखने की व्यवस्था करे तथा एक दूसरे से आपस में न मिलने दे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्यक कराया जाये तथा सभी मास्क भी लगाये रहे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की प्रापर तरीके से जांच भी करायी जाये तथा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनको छोडा जाये तथा क्वारंटाइन सेन्टर को सैनेटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना बताये ही गांव में पहुंच रहे है तथा उन पर निगरानी रखी जाये तथा गांव के लोगों को सचेत कर दिया जाये कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे तथा जो लोग बाहर से आ रहे है वह भी अपनी सूचना प्रशासन को दे जिससे कि इस महामारी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे है उनको खाना भी समय से उपलब्ध कराये तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम-एसपी ने नेरा कृपालपुर गांव की सील कि गई सीमा का किया निरीक्षण

बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग रखने की हो व्यवस्था, लापरवाही नहीं की जायेगी क्षम्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मलासा के अन्तर्गत ग्राम नेरा कृपालपुर में विगत दिवस निकले एक कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस के अन्तर्गत गांव की सील किये गये सीमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित एसडीएम, बीडीओ, एमओआईसी, क्षेत्राधिकारी आदि से क्षेत्र का के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि गांव के जितने भी लोग पाॅजिटिव केस के सम्पर्क में आये हुए है। उनकी प्रापर जांच करायी जाये तथा उन्हें अलग क्वारंटाइन में रखा जाये। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गांव को सैनेटाइज करते रहे तथा जो सब्जी आदि बाहर से गांव में वाहन द्वारा भेजी जाती है।

Read More »

मुख्यमंत्री ने कानपुर की कमान IAS अनिल गर्ग और IPS दीपक रतन को सौंपी

मुख्यमंत्री योगी को सीधे करेंगे रिपोर्ट
दोनों अधिकारियो के निर्देशन में जिलाधिकारी और डीआईजी करेंगे काम
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से प्रभावित वाले जिलों की कमान सीनियर आईएएस और और आईपीएस को सौपी है। सीएम ने कानपुर, मेरठ और आगरा में विशेष जांच टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने वहां लॉकडाउन में विशेष सख्ती बरतने को कहा है। इन जिलों में विशेष टीम के रूप में वरिष्ठ आईएएस, पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टीमें वहीं कैंप करें और रोज उन्हें रिपोर्ट भेजें।

Read More »

गृह मंत्रालय और रेलवे ने राज्यों के प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की

गृह मंत्रालय और रेलवे ने ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों के परिचालन की समीक्षा के लिए राज्यों के प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की
इस दौरान विभिन्‍न स्‍थानों पर फंसे श्रमिकों को तेजी से अपने-अपने घर पहुंचाने पर गहन चर्चा की गई
कई लाख प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्‍य की ओर ले जाने वाली 450 से भी अधिक ट्रेनें चलाई गईं
घर जाने के इच्छुक प्रत्येक प्रवासी को अपने गंतव्‍य की ओर ले जाने के लिए प्रतिदिन 100 से भी अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) और रेल मंत्रालय ने श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर आज सुबह एक वीडियो कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रमुख (नोडल) अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
इसकी सराहना की गई कि कल की 101 ट्रेनों सहित 450 से भी अधिक ट्रेनें कई लाख प्रवासी श्रमिकों को लेकर बाकायदा प्रस्थान कर चुकी हैं।

Read More »

गृह मंत्रालय ने विनिर्माण उद्योगों को दोबारा शुरू करने के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए

दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र अधिकारी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि के बाद विनिर्माण उद्योगों को दोबारा शुरू करने के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोविड-19 की शुरूआत में 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया था। चूंकि लॉकडाउन में धीरे-धीरे कुछ क्षेत्रों में ढील दी जा रही है, इसलिए एनडीएमए की आदेश संख्‍या 1-29/2020-पीपी दिनांक 1 मई 2020 और एमएचए क्रम संख्या 40-3/2020-डीएम-आई(ए) दिनांक 1 मई 2020 के अनुसार कुछ आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है।

Read More »

सभी निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम और प्रयोगशालाओं को खुला रखना सुनिश्चित करें

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मंत्रिमंडल सचिव ने 10 मई 2020 को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिये एक बैठक की, जिसमें कुछ राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा डॉक्‍टरों और अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मियों की गतिविधियों पर कुछ राज्यों /संघ शासित प्रदेशों द्वारा लागू प्रतिबंधों का मुद्दा उठा।
इस बैठक के परिणामस्‍वरूप, गृह मंत्रालयने सभी राज्यों /संघ शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने और बहुमूल्‍य मनुष्‍य जीवन को बचाने के लिए सभी डॉक्‍टरों गतिविधियां बेरोकटोक जारी रहना आवश्यक है। इसमें कहा गया कि डॉक्‍टरों और अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मियों की गतिविधियों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध कोविड और गैर-कोविडचिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में गंभीर बाधाएं पैदा कर सकता है।

Read More »

गृह मंत्रालय की राज्‍यों को हिदायत: ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनें चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करें

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मंत्रिमंडल सचिव ने बसों और ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनों से जाने वाले श्रमिकों को सभी राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा प्रदान की गई सहायता की समीक्षा करने के लिए 10 मई 2020 को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिये एक बैठक की अध्‍यक्षता की।
इस बैठक के परिणामस्‍वरूप, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों /संघ शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि वे पलायन करके आए श्रमिकों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचने के लिए सड़क और रेलवे पटरियों पर चलने से रोकें। इस बात पर जोर दिया गया कि ‘श्रमिक स्‍पेशल’ट्रेनों और बसों को चलने की अनुमति दी जा चुकी है। इसलिए, उन्‍हें अपने घर जाने के लिए ‘श्रमिक स्‍पेशल’ट्रेनों या बसों की सुविधा दी जा सकती है और तब तक पलायन करके आए श्रमिकों को परामर्श दिया जा सकता है और उन्हें पास के आश्रयों में ले जाया जा सकता है।
इस बात पर भी जोर दिया गया कि सभी राज्य / संघ शासित प्रदेशों की सरकारों को बिना किसी बाधा के और ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनें चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि फंसे हुए श्रमिक तेजी से अपने घर तक पहुंच सकें।

Read More »

भारतीय रेलवे ने देश भर में 468 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाईं

यात्रियों को दिया जा रहा है मुफ्त भोजन और पानी
यात्रियों को भेजने वाले राज्‍य और यात्रियों का आगमन स्‍वीकार करने वाले राज्‍य दोनों की ही सहमति के बाद ही रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं स्‍पेशल ट्रेनें
सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देश का किया जा रहा है सख्‍ती से पालन
इनमें से प्रत्येक ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन से तकरीबन 1200 यात्री करते हैं सफर
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही विशेष रेलगाड़ियों से सुनिश्चित करने के बारे में गृह मंत्रालय का आदेश (ऑर्डर) प्राप्‍त होने के बाद भारतीय रेलवे ने ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था।
11 मई 2020 (10 बजे) तक देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 468 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाई गई हैं, जिनमें से 363 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच भी चुकी हैं और 105 ट्रेनें फि‍लहाल अपने-अपने गंतव्यों की ओर अग्रसर हैं।

Read More »