Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पुलिस व मीडियाकर्मियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, लोकेश गुप्ता के साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया कर्मियों-पुलिसकर्मियों को माला पहना कर स्वागत किया।
भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन का लाॅक डाउन किया गया है। जिससे देश की जनता को घरों में रखकर सुरक्षित रखा जा सके। लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मियी लगे हुए है। लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए रात-दिन जागकर लोगों को जागरूक करने एवं लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहें है।

Read More »

जमातियों के सम्पर्क में आए तीन लोगों की रिपार्ट आई कोरोना पॉजीटिव

⇒सुहागनगरी में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या हुई सात
फिरोजाबाद। कोरोना के मामले का ग्राफ जनपद में तेज होता जा रहा है। हाल ही में दिल्ली के मरकज से आए सात लोगों में से चार लोगों में कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रशासन ने उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर जांच के लिए सैम्पिलिंग कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया। उन्हीं में से मंगलवार को तीन लोगों में कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई। अब जनपद में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या सात हो गई है। जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है।
सुहागनगरी में बिहार के सात जमातियों में से चार जमाती पहले पॉजीटिव पाए गए थे। इनको अलग से मेडिकल काॅलेज लाकर आईसोलेट किया है। इसके बाद उनके संपर्क में आए करीब 135 लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनकी जांच रिपोर्ट पर प्रशासन नजर रखे हुए था। मंगलवार को प्रशासन को मिली रिपोर्ट में तीन लोगों के पाॅजीटिव होने की पुष्टि हुई है। ये वे लोग हैं जो जमातियों के संपर्क में रहे हैं।

Read More »

एसडीएम के आवश्वासन पर सफाई कर्मचारियों की हडताल हुई खत्म

शिकोहाबाद। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मारपीट कर दी गई थी जिसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियो ने सोमवार से हडताल कर दी थी। जिससे नगर मे कूडे के ढेर लगना शुरू हो गया था। हडताल को देखते हुये एसडीएम से देर सायं हुई वार्ता के बाद कारवाई का आश्वासन देने के बाद हडताल को समाप्त कर दिया गया। जिसके चलते बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर की सफाई व्यवस्था को शुचारू कर दिया।
एसडीएम एकता सिह के नेतृत्व में मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ मगंलवार देर सांय तहसील परिसर मे बैठक की। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने पुलिस के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मुद्दा भी उठाया। डिप्टीसिह बाल्मीकि ने कहा कि अब तक एक दर्जन सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस ने मारपीट की है। जबकि सभी के पास पालिका द्वारा जारी पास है। रविवार को सुबह पालिका मे काम करने जा रहे सफाई कर्मचारी सुरेन्द्र को बोलेरो सवार कुछ लोगो ने बेरहमी से पीटा था जिससे उसको गम्भीर चोटे आई थी। पास दिखाने के बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती है। जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जा सकता है। एसडीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते नगर में साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। अभी अपनी जो भी मांगे है वह देश हित में अलग रखकर देश हित के लिए काम करें।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मीट की दुकान पर मारा छापा, कराई एफआईआ

फिरोजाबाद। मंगलवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मोहल्ला शीतल खां रोड पर बगैर लाइसेंस लॉक डाउन में मीट की बिक्री कर रहे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। हनुमान रोड स्थित एक दालवाटी की बिक्री करने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई है।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा की टीम ने थाना रसूलपुर पुलिस के साथ मौहल्ला शीतल खां रोड स्थित एक मीट शॉप पर छापामार कार्यवाही की गई। टीम को मौके पर बगैर लाइसेंस लॉक डाउन में मीट बिक्री होते मिली। टीम ने दुकान को सीज कर दिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मीट विक्रेता पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Read More »

नगर पालिका नहीं करा रही दवा का छिड़काव

मच्छरों को प्रकोप से नगरवासियों ने निजात दिलाने की मांग
टूंडला। एक तरफ जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लोग तरह-तरह से बचने का प्रयास कर रहे हैं। सेनेटाइजेशन किया जा रहा है, वहीं मच्छरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नगर में मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। नगरवासियों ने मच्छरों से निजात दिलाने की मांग की है।
मौसम के बदलते ही मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात हो मच्छरों का प्रकोप हर समय बना रहता है। लोग न दिन में चैन से रह पा रहे हैं और न ही रात में चैन से सो पा रहे हैं। मच्छरों से बचाव के लिए कोई छिड़काव आदि न कराए जाने से मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि कोरोना जब आएगा तब आएगा परंतु मच्छरों के प्रकोप से पहले ही बेहाल हो जाएंगे।

Read More »

नगर निगम के रैन बसेरा में नौ लोगो को किया क्वारेंटाइन

फिरोजाबाद। जहाॅ कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए लाॅक डाउन के साथ लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बना कर रहने का संदेश दिया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन नगर निगम के लोग इस कार्य में लगे हुए है।
मंगलवार को नगर निगम द्वारा नौ लोगो को क्वारेंटाइन हेतु एक कमरे में ताले में बंद कर रखा है। उनको सुबह-सांय जीने के लिए खाना तो दिया जा रहा है। लेकिन अन्य सुविधाओं से काफी परेशान नजर आ रहे है। कोरोना वायरस से बचने के लिए जेलों में बंद बंदियों को न्यायालय के आदेश पर छोड गया है। उनको भी तालों में नगर निगम के अधिकारियों ने बंद कर रहा है। बताते चले कि विगत कुछ दिन पूर्व न्यायालय से आदेश आने पर पांच वर्ष से कम सजा वालों को जेल से रिहा करने के आदेश किये गये थे। जिसमें जेल से थाना दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर निवासी राजपाल के दो पुत्र जितेन्द्र, राजू को छोडा गया था।

Read More »

समाजसेवियों ने बंदरों को खिलाए लड्डू, केले, चीकू

टूंडला। एक तरफ जहां विभिन्न सामाजिक संगठन गरीब, असहाय और बेघरों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को नगर के वरिष्ठ समाजसेवी लायंस क्लब सचिव पंकज जैन ने रेलवे स्टेशन पर रहने वाले सैकड़ों बंदरों के लिए 31 किलो केले, लडड़ू और चीकू का वितरण किया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन के बंद होने से इन बंदरों के सामने भोजन की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। इसको देखते हुए उन्होंने बंदरों के लिए प्रतिदिन व्यवस्था करने का प्रण लिया। इस दौरान लाल सिंह दिवाकर, मनीष श्रीवास्तव, राजीव गौतम विकास जैन चंद्रेश जैन ममता जैन कल्पना जैन प्रीति जैन रूपल जैन आदि मौजूद रहे।

Read More »

दबंगों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को धारदार हथियार से किया लहूलुहान

फिरोजाबाद। मंगलवार को थाना मटसेना क्षेत्र में खेत के विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। मारपीट की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
मटामई निवासी भगवान देवी पत्नी फतेह सिंह उसकी पुत्री सुमित्रा देवी व रतन श्री पत्नी राजकुमार खेत पर काम कर रही थी। उसी दौरान दबंगों ने धावा बोल दिया। उन लोगों ने तीनो महिलाओं को दौड़ाकर पीटा। धारदार हथियारों से उनको लहूलुहान कर दिया। उनकी आवाज सुन खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित होकर वहां पहुंचे। काफी प्रयासों के साथ ही उनको बचाया। लोगों के आने पर दबंग वहां से भाग गए। पता चलते ही उनके परिवारीजन आ गए। तीनो की हालत देख वह घबरा गए। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस उनका मेडिकल कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Read More »

हर मुश्किल के समय वनवासियों की सेवा के लिए तैयार रहेंगे-मातृभूमि सेवा ट्रस्ट

नौगढ़, चन्दौली। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवम् आर. के. नेत्रालय वाराणसी की ओर से मंगलवार को लगातार 12वें दिन तहसील नौगढ़ के सुदूर वन क्षेत्र के ग्राम सेमरिया खुटहड़ तथा हिनौत घाट बनवासी बस्ती के लगभग 118 परिवारों के जनजाति एवम् आदिवासी बस्ती में गरीब परिवारों को इस त्रासदी के समय में खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने वनवासी समाज के लोगों की लॉक डाउन के दौरान कोरोना जैसी अति संक्रमण वाली बीमारी से उनको सावधान तथा बचाव के उपाय को समझाया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल 1ध्2 किलो अरहर दाल 2पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी धनिया मसाला, 1ध्2 किलो नमक पैकेट और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क का वितरण किया गया और ग्रामीणो से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय। साथ ही मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के समन्वयक बबलू कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को इस मुश्किल घड़ी में हर जरूरत के वक्त साथ देने और किसी को भूखे ना सोने देने का आश्वासन दिया।

Read More »

एसडीएम और सीओ ने गरीबों में बांटे 200 लंच पैकेट

चन्दौली चहनियां। देश में घोषित लॉकडाउन के कारण कामगार तबके के सामने भोजन की उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और उपजा द्वारा चलाए जा रहे श्नर सेवा, नारायण सेवाश् अभियान के तहत आज उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार और सीओ जगत कन्नौजिया के द्वारा क्षेत्र के भूसौला मल्लाह बस्ती में रोल मॉडल अवार्डी समाजसेवी राकेश रौशन के सहयोग से 200 लोगों के बीच लंच पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन को लागू किया गया है। यह लॉकडाउन जनता के हित में है। कोरोना एक छुआछूत की बीमारी है, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। अतः लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। समाजसेवी संस्थाएं और सम्पन्न लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। सीओ जगत कन्नौजिया ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जिनके घर चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचना है तो अपने घरों से न निकलें।

Read More »