Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हत्या की खबर पर दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ चौकी क्षेत्र के जसरा गांव में बीती 17 मई को छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों द्वारा मारपीट के चलते 100 न. डायल पी आर वी के द्वारा राजेलाल को घाटमपुर थाने लाई थी, लेकिन आज तक उसके घर न पहुचने से परिजनों ने जब इस बात की जानकारी पुलिस से की तो घाटमपुर पुलिस के द्वारा उसे चौकी से छोड़ दिया गया था। बावजूद इसके उसके आज तक घर न पहुँचने के चलते परिजनो व ग्रामीणों ने आरोप लगाने वाली महिला के घर पर धावा बोलकर हंगामा व मारपीट की जिसके चलते दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए हालात बिगड़ने की सूचना पर कई पुलिस चौकी व थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेलाल कानपुर में रहता है।और बीती 17 तारीख को अपने गांव नशे की हालत में आ रहा था। तभी नशे की हालत में उसने एक महिला से छेड़खानी भी की, जिसके चलते स्थानीय लोगो व ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की,साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Read More »

पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पूर्व विधायक मोहन देव शंखवार ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार ने गांव एलई, गढ़ीथानी, ठार गंगाराम, गुदलपुरा, रसूलाबाद, अनवारा, बालमपुर, टूंडला आदि क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि गांव गदलपुरा में हुए भीषण अग्निकांड में लगभग तीस हजार रूपए एवं करीब साठ हजार रूपए की भैंस आग में जलकर मृत्यु हो गई तथा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। तहसीलदार-एसडीएम से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अबिलंब अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाये। वहीं गांव गदंगी एवं उबड़-खाबड़ सड़कों को भी ठीक कराने की मांग की। इस मौके पर महीपाल निषाद, रोहित शंखवार, वीरेश चैहान, प्रहलाद शंखवार, अतुल यादव, विनोद बघेल, आशीष राठौर आदि के अलावा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सूचना न देने पर एसडीएम को किया तलब

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की बैठक शिवपुरी कालौनी एटा रोड टूंडला पर हुई। जिसमें तीन बिन्दुओं पर उप जिलाधिकारी से सूचनाएं मांगी थी सूचनाएं न देने पर आयोग ने 30 मई को सूचनाएं सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला चेयर मैन डॉ. बीएस गौतम ने बताया कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व मनमानी को रोकने को टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआँ ने जनहित में कुल तीन बिंदु पर सूचनाऐं मांगने हेतु आवेदन उप जिलाधिकारी तहसील टूंडला से सूचनाऐं मांगी थी जो निर्धारित समयवधि मैं उपलब्ध न कराने पर राज्य सूचना आयोग ने समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 30 मई को अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बीएस गौतम, रनवीर सिंह ठैनुआँ, डॉ. मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, दिनेश जादौन आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

नगर निगम की टीम ने चलाया पाॅलीथिन प्रतिबंधित अभियान

टीम ने ने दुकान स्वामी पर ठोंका पांच हजार का जुर्माना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को प्लास्टिक, प्रतिबंधित पाॅलीथिन एवं थर्माकोल से बनी सामग्री की बिक्री कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 800 ग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर संबंधित पर हजारों रूपए का जुर्माना ठोंका गया।
नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जैन नगर सर्विस रोड एवं सुहाग नगर सर्विस रोड से जैन मंदिर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शराब के ठेका के पास महावीर नगर सर्विस रोड पर विनोद जैन पुत्र अभय कुमार के पास से 800 ग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथिन से बनी डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई। मौके पर ही दुकानदार से पांच हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया। टीम ने जेएचओ दलवीर सिंह, संदीप भागर्व एवं खाद्य निरीक्षक अरविंद भारती के अलावा प्रर्वतन दल संजय त्यागी आदि शामिल रहे।

Read More »

महताब नगर में चले रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर, देखी गुणवत्ता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा महताब नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो का मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जायजा लिया। उन्होंने सड़क निमार्ण कार्य में हो रही सामग्री की गुणवत्ता भी चैक की।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जेई राकेश यादव, परियोजना अधिकारी डूडा अनुपम गर्ग के साथ जिला नगरीय विकास अभियकरण विभाग द्वारा महताब नगर मे कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रिय पार्षद संतोषी राठौर, पार्षद पति संजय राठौर, आशीष यादव, केशवफौजी, उमेश राठौर, मीरा सविता, सरस्वती राठौर, अमन मिश्रा, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू की द्वितीय पुण्य तिथि 31 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू की द्वितीय पुण्य तिथि 31 मई को दोपहर तीन बजे नगर निगम के रामचन्द्र पालीवाल हाॅल में मनायी जायेगी।
नगर विधायम मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, महापौर नूतन राठौर एवं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र बौहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे शहर के पूर्व विधायक स्व. रामकिशन ददाजू का द्वितीय पुण्य तिथि 31 मई को मनाई जायेगी। जो कि वह एक सरल स्वभाव के नेता थे। जिन्होने जनसंघ से लेकर भाजपा की स्थापना से अन्तिम समय तक पार्टी की सेवा की थी। उनकी याद में 31 मई को नगर निगम के रामचन्द्र पाॅलीवाल हाॅल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर की जनता के साथ जनपद के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में समय से पहुचने की अपील की है। वार्ता के दौरान हरिओम शर्मा आचार्य, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा पूर्व अध्यक्ष, शिवमोहन श्रोति, सुनील गुप्ता, सतीश ददाजू, विजेन्द्र गुप्ता, आशीष यादव, अरविन्द बघेल, किशोर अग्रवाल बन्टी, देवेन्द्र राजपूत, रमन प्रकाश जैन आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

Read More »

बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ बनाया जाये उन्हें स्वावलम्बी: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 का 2298.78 करोड़ रुपये के बजट अनुमोदित कर भारत सरकार को स्वीकृति हेतु यथाशीघ्र भेजने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
छात्र संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के मध्य भाईचारे की भावना विकसित करने हेतु उठाये जायें कारगर कदम: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 का 2298.78 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन देते हुये निर्देश दिये कि भारत सरकार को यथाशीघ्र वार्षिक कार्य योजना स्वीकृति हेतु भेज दी जाये। उन्होंने कहा कि किचन शेड निर्माण सम्बन्धी 7725.15350 लाख रुपये की विगत वर्षों की अवशेष धनराशि को यथाशीघ्र भारत सरकार को समर्पित कर दी जाये।

Read More »

अम्बरीश को गोल्ड तो, कोच को मिला गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित आर्यन हेल्थ क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव निवासी अम्बरीश द्विवेदी ने पड़ोसी देश नेपाल में आयोजित द्वितीय अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। वहीं साथ में गये कोच नीरज गुप्ता को नेपाल के पूर्व गृहमंत्री बुद्धिमान संगम ने गेस्ट ऑफ आनर से सम्मानित किया।बताया गया कि यह प्रतियोगिता काठमांडू के बैक्टेव हाल में आयोजित थी, जिसमें पाकिस्तान, बंग्लादेश, भूटान,श्रीलंका सहित कई देश के खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाये। प्रतियोगिता जीत कर कोच सहित वापस आये अम्बरीश ने बताया कि मैं सेकेंड इण्टरनेशनल ओपन कराटें में भाग लिया था, जिसमें हमारा फाइनल नेपाल के विशाल से हुआ था। गोल्ड जीत कर हमें काफी अच्छा लगा,अम्बरीश ने इसका श्रेय कोच नीरज गुप्ता व अपने गार्जियन तथा दोस्तों को दिया,उसने कहा कि हमको यहां तक पहुंचाने में इन लोगों ने मदद की है। वहीं अम्बरीश द्विवेदी के कोच नीरज गुप्ता ने कहा कि मैं लगा हूं कि बच्चों में खेल के प्रति रुची लाये,नक्सल क्षेत्र में बच्चों के गार्जियन ध्यान नहीं दे पाते,मैं लगा हूं कि बच्चे आगे तक निकलते रहे, मेडल लाये व जिले का नाम रोशन करें,उन्होंने कहा कि अभी मैं नेपाल गया था जहां वहां के लोगों को चन्दौली जिले के विषय में पता ही नहीं है की यह कहां पड़ता है। कोच नीरज गुप्ता से इसके प्रति उनका उद्देश्य पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों का फिटनेस ठीक रहे, रोग व नशा मुक्त रहे।

Read More »

महिलाओं के स्वास्थ्य उल्लंघन पर लामबन्द होना आवश्यक-बिन्दु सिंह

पन्द्रह दिवसीय अभियान का आगाज
चन्दौली, दीपनारायण यादव। 28 मई को विकास खण्ड़ चकिया के हाल में ग्राम्या संस्थान द्वारा महिला स्वस्थ्य पर अन्तराष्ट्रीय कार्य दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि पिछले 30से अधिक वर्षों से प्रजनन व यौन स्वास्थ्य एवं अधिकार के आन्दोलन से जुड़ी महिलाओं के अधिकारों की पैरोकारी करने वालों और सहयोगी दलों ने विश्व स्तर पर विभिन्न तरीकों से इसे मनाया है। साल दर साल, महिलाओं, लड़कियों और सहयोगियों ने प्रजनन और यौन स्वास्थ्य अधिकारों के लिए कार्य जारी रखा है, और इन अधिकारों के मूल मायनों, जो मानव अधिकारों का एक अंग है,के लिए खड़े रहे हैं।
उन्होंने कहाकि आज ऐसे समय में जब महिलाओं के मानवाधिकारों और विशेष रूप से यौन और प्रजनन अधिकारों का दुनिया भर में व्यवस्थित रूप से उल्लंघन जारी है, तो हमारे समुदायों के सभी लोगों का भी लामबंद होना आवश्यक है, ताकि हमारे अधिकारों को वापस लिए जाने की स्थिति में संम्वाद किया जा सके।

Read More »

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभ हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, लोहार, टोकरी बुनकर, दर्जी, सुनार, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जाॅब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा।

Read More »