Saturday, November 16, 2024
Breaking News

डीजीपी ने सीसीटीएनएस पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सत्येन्द्र सिंह को किया सम्मानित

कानपुर नगर। लखनऊ स्थिति डीजीपी कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए जनपद के बर्रा थाना में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ओपी सिंह के करकमलों द्वारा 31 मई को उन्हें भी सम्मानित किया गया और उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
बताते चलें कि तकनीकी सेवाओं से सम्बन्धित सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रचलित कार्यवाही के क्रम में 1 जनवरी 2019 से 30 अप्रैल 2019 तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपद के बर्रा थाना में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सत्येन्द्र सिंह हैं।

Read More »

जल भराव की समस्या इस बार उत्पन्न न होः डीएम

कानपुर नगर। विगत वर्ष में भारी बारिश के चलते जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसके चलते काफी लोग प्रभावित हुए थे और जल भराव के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति उतपन्न हुई थी। समस्त सम्बन्धित जोनल अधिकारी नाला सफाई कार्य कराकर उसकी रिपोर्ट दें कि उनके क्षेत्र में नाला सफाई कार्य करा दिया गया है और समस्त कराए जाने वाले नाला सफाई की सूची फोटोयक्त सूची, नाला भरे हुए की फोटो, सफाई कराते हुए फोटो व सफाई कराने की बात की फोटो समस्त सूचना तैयार कर प्रस्तुत करें। विगत वर्ष में पाण्डु नदी में अवैध कब्जे की वजह से जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अवैध कब्जेदारों पर कोई कार्यवाही नही की गई। जिस पर सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही व्यतीत हो रही है सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व उनके सहयोगी अधिकारियों के खिलाफ प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के लिए कहा।
युक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में नाला सफाई कराने के सम्बंध में समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा दिया जाए और समस्त जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी की और सफाई का जोनल अधिकारी सर्टिफिकेट दे कि जो नाला सफाई कार्य करा गया वह सही की किया गया और जल भराव की समस्या नही होगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी नालों की सफाई कराई जाए उसकी फोटो युक्त डिजिटल सूचना तैयार की जाए कि पहले की स्थिति, सफाई कराते हुए व सफाई के बाद की फोटो उसमे रहे।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्षो में जहां जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी इस समय न रहे इस बात का भी विशेष ध्यान रहे।
उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध एक वर्ष में कोई कार्यवाही नही की जिसकी वजह से पाण्डु नदी में जल भराव की समस्या हुई थी उन अवैध कब्जेदारों को नोटिश देते हुए कब्जे खाली कराए जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के विरुद्ध अपने कार्य मे लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव को सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता व उनकी टीम के खिलाफ पत्र लिखने के निर्देश दिए।

Read More »

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डीएम ने चर्चा कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। शहर की यातायात को सुगम बनाने के लिए चौराहे से 50 मीटर दूरी पर ऑटो, टेम्पो, बस स्टैण्ड बनाए जाए और उन्हीं स्टैण्डों पर यात्री के लिए शौचालय, पेयजल, सेड की व्यवस्था करा दिया जाए और नगर निगम उन स्टैण्डों को विकसित कर अभी से टेंडर कराते हुए यूजर चार्ज वसूल कराएं। प्रथम चरण में नगर निगम 10 स्टैण्ड का निर्माण कराकर उन्हें संचालित कराए उसके लिए एसपी ट्रैफिक, नगर निगम के अधिकारी मौका मुआयना कर आवश्यकतानुसार प्रथम फेस में 10 चौराहो के स्टैण्ड का निर्माण तेजी से कराएं। जितने भी अवैध स्टेण्ड संचालित है उनमें वसूली न हो इसके लिए एसपी ट्रैफिक प्रभावी कार्यवाही करें।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टैण्ड स्थापित कराते हुए संचालन कराने की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने एसपी ट्रैफिक नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के चलने वाले स्टैंडों के लिए सर्वे कर उनमें यात्रियों के लिए पेयजल, सेड तथा शौचालय की व्यवस्था कराएं और उसके सफल संचालन हेतु उसका टेंडर भी अभी से करा ताकि पूर्ण होने पर तत्काल चालू हो सके ।

Read More »

कानपुर महानगर के विकास कार्यों कर समीक्षा की गई

कानपुर नगर। जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी समन्वय करके यह सुनिश्चित करें कि सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर किसी के घर एवं सड़क पर नहीं भरने पायें, यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जल संस्थान की जल आपूर्ति सप्लाई पाइप लाइन के बार-बार फटने के संबंध में कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जाये। सी0ओ0डी0 पुल का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2019 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाये तथा सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा कैन्ट पुल जनवरी,2020 तक पूर्ण करें। शहर के नालों की सफाई का कार्य बरसात से पहले सिल्ट को हटाने के साथ नगर निगम पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने पायें।केडीए की क्रिस्टल मार्केट को संचालित कराये जाने की कार्यवाही की जाये। नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की कार्यवाही की जाये। शहर को बेहतर बनाने के लिये सौन्दरीकरण हेतु कार्य योजना तैयार की जाये। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने आज सर्किट हाउस सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान के महाप्रबन्धक को स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवर लाइन का पानी ओवर फ्लो नहीं हो तथा जहाॅं पर सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो गया है तत्काल मार्ग को दुरूस्त किया जायें। उन्होंने नगर आयुक्त को नालों की सफाई का कार्य अतिक्रमण हटवाकर बारिश से पहले पूर्ण कराये जाने तथा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य प्रत्येकदशा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियेे, जिससे कि शहर स्मार्ट सिटी लग सकें। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में जिन सड़कों का निर्माण अन्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, उनके किनारे नाली का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाने के निर्देश दिये। 

Read More »

नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम प्रधान गोष्ठी 3 व 6 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशों के क्रम में जनपद में नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम प्रधान गोष्ठी का आयोजन कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब अधिकारी धर्मेश कुमार द्विवेदी ने देते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के संयोजकत्व में 3 जून को प्रातः 10 बजे हिन्दी भवन अकबरपुर एवं 6 जून को प्रातः 10 बजे स्नेहलता महाविद्यालय रसूलाबाद कानपुर देहात गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि नवप्रवर्तन जन जागरूकता अन्तर्गत ग्राम प्रधान गोष्ठी में सम्मलित होकर गोष्ठी में अपने विशिष्ट अनुभव के आधार पर सम्मलित ग्राम प्रधानों को नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देकर गोष्ठी को सफल बनाने में अपना योगदान देने का अनुरोध किया है।

Read More »

विक्षिप्त महिला ने केरोसिन उड़ेल लगायी आग, हालत गम्भीर

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक विक्षिप्त महिला ने शनिवार को अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। मौके पर पहुचीं पुलिस ने गम्भीर रूप से जलकर झुलसी महिला को आनन फानन में घर से उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ भुनेल की पत्नी तेतरी उम्र 48 वर्ष पिछले कई वर्षों से विक्षिप्त हो गयी हैं। वह आज करीब 9 बजे किसी तरह से जलती हुई घर से बाहर निकल कर सड़क पर दौड़ने लगी। उस समय काफी भयावह स्थिति हो गयी थी। इसको देखकर काफी भीड़ जमा हो गयी। इस बीच राम नारायण जायसवाल ने आग से जल रही महिला के ऊपर मौके पर मिला बोरा फेककर आग बुझाई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निरीक्षक स्वामी नाथ प्रसाद के निर्देश में उप निरीक्षक काशी नाथ सदलबल मौके पर पहुच गये। पुलिस ने इस दौरान गम्भीर रूप से झुलसी महिला को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को रेफर किया वही मौके पर पहुचीं एम्बुलेंस 108 नम्बर ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

Read More »

शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें चिकित्साधिकारी: जिलाधिकारी

सीएमओ को सख्त निर्देश, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों को बंद करने हेतु गठित करें टीम: डीएम
आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को अधिक से अधिक करें लाभाविंत: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, विभिन्न योजनाओें की कार्ययोजना ठीक प्रकार से न बनाने तथा उनकी खराब प्रगति पर जिलाधिकारी हुयी नाराज, आयुष्मान भारत योजना व सघन दस्त नियंत्रण पखवाडा अभियान में लचर प्रदर्शन पर प्रभारी डाक्टर व आयुष्मान भारत योजना में लगे चिकित्सको को चेतावनी निर्गत करने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान 10 जून से 25 जून 2019 तक संचालित करने सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये कि बेहतर परिणाम के लिये अच्छी प्लानिंग अत्यंत आवश्यक है। विभिन्न योजनाओं में अभी तक की खराब प्रगति पर उन्होने कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की और प्रगति में तत्काल सुधार किये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

इच्छुक शिक्षक स्थानान्तरण हेतु करें आनलाइन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय इण्टर कालेजों में प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत आनलाइन स्थानान्तरण के तहत जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि इच्छुक शिक्षक आनलाइन स्थानान्तरण आवेदन प्रणाली के तहत स्थानान्तरण हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिए वेवसाइ यूपीएसइसीजीटीटी.जीओवी.इन पर कर सके। उन्होंने बताया कि आनलाइन स्थानान्तण हेतु आवेदन करने की संशोधित तिथि 29 मई 2019 से 07 जून 2019 तक की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर की जा सकती है।

Read More »

लूट में असफल लुटेरे ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला

आरोपी इलेक्ट्रीशियन ने पीड़ित के घर पहले किया था काम
आरोपी को इलाकाई लोगों ने दबोचा
कानपुर, धमेन्द्र रावत। कानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी दिनदहाड़े घर में घुस कर चाकू मारने की सूचना पर पुलिस भी सकते में आ गयी व तत्काल मौके पर पहुंची उससे पहले ही इलाकाई लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा कड़ी मशक्कत से पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।
मामले की जानकारी करने पर लोगों ने बताया कि बर्रा 5 में रहने वाले बुजुर्ग विनोद कुमार एक इण्टर कालेज से प्रधान अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे परिवार में पत्नी बिना द्विवेदी, बेटा राहूल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग है जो कि बंगलौर में रहता है एवं बेटी शिल्पी कुछ ही दूरी पर अपने ससुराल में रहती है।

Read More »

अलविदा जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़, गुनाहों से की तौबा

खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। रमजान-ए-माह में खीरों कस्बे की मस्जिदों में अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई हजारों लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन के लिए दुआ की शुक्रवार अलफतह मस्जिद के इमाम मौलाना कैसर रजा नूरी ने सिताब करते हुए कहा कि रमजान उल मुबारक का अक्सर वक्त और जुमा भी आज अलविदा कह चुका है।रमजान के दौरान एक फरिश्ते बुराई से बचाने और नेकी के काम करने को आवाज देता है। और उन्होंने कहा भाईचारे की के साथ रहे और मुल्क की तरक्की के हिस्सेदार हो। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में खासे इंतजाम किए गए थे। नमाजियों ने कड़ी धूप के बीच अलविदा जुमा की नमाज अदा की अलविदा जुमा पर मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा नमाज में भी काफी भीड़ रही नमाज के बाद देश में अमन और शांति के लिए लोगों के हाथ दुआ के लिए उठे और अल्लाह ताला से उसे कुबूल करने की साथ साथ देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे।थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Read More »