हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगे आर्य समाज मुरसान द्वार के प्रचार शिविर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में श्रीमती अंजली अग्रवाल, डा. मीनाक्षी मिश्रा, शैलजाकान्त गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कन्या गुरूकुल एवं गार्गी कन्या गुरूकुल से आयीं बच्चियों ने योग प्रदर्शन करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया। चार सूत एवं छह सूत की सरिया को मोड़ कर सबको हैरत में डाल दिया। गुरूकुल से आयीं ब्रह्मचारणियों ने देश में महिलाओं के योगदान की चर्चा करते हुये कहा कि महिलाओं ने देश के लिये जो बलिदान किया वह पुरूषों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है।
जीवन ही जीव व वन को मिलाकर बना है-एएसपी सिद्धार्थ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में आयोजित वन्य जीव-जंतु व पर्यावरण सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जीवन ही जीव व वन को मिलाकर बना है। इसीलिए मानव अस्तित्व की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण की उदासीनता को त्यागकर इस मुहिम को जनआंदोलन के रूप में बदलना होगा। सम्मेलन संयोजक व पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र की मुहिम की प्रशंसा करते हुए पूरा सहयोग देने का वायदा किया। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व वृक्षों की रक्षा करने तथा जल की बर्बादी रोकने का आव्हान किया।
Read More »जरूरतमंदों को सामान उपलब्ध कराया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गांधी जयन्ती के अवसर पर इंडियन रोटी बैंक की हाथरस शाखा के तत्वावधान में जन बाजार का आयोजन इमली वाली धर्मशाला निकट जामा मस्जिद पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने जरूरतमंदों को उनका उपयोगी सामान देकर किया। इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय, संरक्षक इंजी. शिवकुमार शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा (बंटी भैया) का माला एवं दुपट्टा पहना कर इंडियन रोटी बैंक की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में कोआर्डिनेटर अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि जन बाजार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वह सामान उपलब्ध कराना है जिनसे वह लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। कार्यक्रम में सौरभ जैन, योगेन्द्र उपाध्याय, अरूण उपाध्याय, प्रशान्त विकल, नितिन अग्रवाल, पीयूष मित्तल, शरद लोहिया, शिवम विकल, योगेश दीक्षित, सचिन गौड़, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, विवेक गर्ग, सोमेन्द्र शर्मा, ललित सिसौदिया, भरत वर्मा, गौरव तिवारी, प्रवीन अग्रवाल, आयोग दीपक, आर्यान उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, नरेन्द्र अग्निहोत्री, राम वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।
Read More »शमशान व पार्क की बाउंड्रीवाल की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि सेना के जिलाध्यक्ष बबलू हंसमुख के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नगला बेलनशाह के बाल्मीकि समाज की शमशान भूमि नगला चैबे में माता शक्ति के सामने स्थित है उसकी बाउन्ड्रीवाल कराई जाये तथा मधूगढ़ी स्थित गांधी पार्क की भी बाउन्ड्रीवाल कराकर सौन्दर्यीकरण कराया जाये।
मांग करने वालों में प्रेमबिहरी चटर्जी, लाला बाबू फौजी, मनोज कल्याण, सतीश चंचल, श्रीकुमार राज, जितेन्द्र चैहान, विजय कुमार, बौबी चैहान, रत्नेश चटर्जी, सुनील शास्त्री, संजय कप्तान, रिंकू चैधरी, देवेश पारस, सुनील पाजी, सौरभ बाल्मीकि, राजेश कुमार, रोहित कुमार, बृजलाल चैहान आदि थे।
मंडलीय कवि सम्मेलन में कवितायें छाईं
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में आयोजित मंडलीय कवि सम्मेलन में मंडल के 5 दर्जन कवियों ने समां बांध दिया। सम्मेलन का शुभारंभ ब्रजकला केन्द्र के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष अजय गौड़ एड. से सम्मेलन संयोजक व संस्कार भरती के जिला संयोजक श्याम बाबू चिन्तन ने दीप प्रज्वलित करवा कर किया।
कवयित्री गीता गीत ने सरस्वती वन्दना की। अमृतसिंह पोनियां द्वारा सुकवि कुंवरपाल भंवर विजयगढ़, गाफिल स्वामी इगलास, वेदप्रकाश मणि अलीगढ़, जयप्रकाश पचौरी सादबाद को चौ. प्रताप सिंह कलवारी वाले स्मृति सम्मान, विवेकशील राघव सिकन्द्राराऊ को पं. गयाप्रसाद स्मृति सम्मान श्याम बाबू चिन्तन द्वारा, भुवनेश चौहान चिन्तन खैर को डा. वीरेन्द्र तरूण स्मृति सम्मान बालकवि विष्णु द्वारा, कवयित्री अनमोल चौहान अलीगढ़ को बौहरे जवाहरलाल शर्मा स्मृति सम्मान आशुकवि अनिल बौहरे द्वारा तथा हरीश अरोरा मुरब्बा वाले चैन्नई स्मृति सम्मान अखिलेश सक्सैना कासगंज को बी.बी.जी. चैन्नई तमिलनाडु द्वारा प्रदान किये गये।
महिला मोर्चा घर-घर वोटर पर्ची बांटेंगी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता के अनुसार पूरे हाथरस जिले में महिला मोर्चा घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांटेंगी और घर-घर जाकर ही भाजपा के नये सदस्य बनाने का कार्य कल 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही बूथों पर वोट बढ़वाने और फर्जी वोटों को कटवाने का काम महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगी।
जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक रविवार को बूथों पर वोट बढ़वाने का काम करें तथा 5, 6, 7 अक्टूबर को घर-घर जाकर वोट पर्ची बांटें।
इटावा में फिर वर्दी की गुंडागर्दी
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में पुलिस की आये दिन गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। जनता जिन पुलिस वालों को अपना रक्षक समझ रहे रही वही उनके लिए भक्षक बनते जा रहे रहे है। जनता का पुलिस वालो से विश्वास उठता जा रहा है। पूरा मामला इटावा जनपद के बसरेहर थाने के याशीपुर का मामला है। जहाँ प्रधान के द्वारा काम में देरी होने की वजह से गाँव का जायजा लेने पहुंचे प्रधान और वकील से गाँव वालों का झगड़ा हो गया झगड़ा बढते देख पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की बिना जाँच पड़ताल किये बिना प्रधान और पूर्व वकील को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि पूरा मामला एसडीएम और लेखपाल का था
Read More »
डीएम ने की शादी अनुदान की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के तहत अनुनसूचित जाति जनजाति शादी अनुदान योजना के तहत कुल 2176 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मात्र 906 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जबकि 1000 आवेदन अभी लम्बित हैं और कुल 270 आवेदन निरस्त किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग में कुल आवेदन 549 प्राप्त हुए जिसमें 215 स्वीकृत हुए व 98 निरस्त हुए, इसी प्रकार अल्पसंख्यक वर्ग में 416 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 208 स्वीकृत किये गये जिसमें 58 निरस्त हुए है।
Read More »मुख्य सचिव द्वारा कुम्भ मेला-2019 के कार्यों की समीक्षा की गई
विगत बैठकों में विभागों के 21 कार्यों हेतु 26430.18 लाख रूपये दी गई सैद्धांतिक स्वीकृति के शासनादेश निर्गत न करने पर व्यक्त की नाराजगी, आगामी एक सप्ताह में सम्बंधित विभागों को नियमानुसार औपचारिकतायें पूरी करते हुए शासनादेश निर्गत कराना अनिवार्य: मुख्य सचिव
कुम्भ मेला क्षेत्र में गंगा नदी में निर्मित शास्त्री ब्रिज में लगभग 16.73 लाख रूपये की लागत से ग्रीनबेल्ट विकसित किये जाने हेतु दी गई सैद्धान्तिक स्वीकृति के अनुसार यथाशीघ्र शासनादेश निर्गत करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
कुम्भ के दौरान विदेशी पर्यटकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इंटरप्रिटेशन सेंटर (Interpretation Centre) की कराई जाये स्थापना: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने विगत बैठकों में विभागों के 21 कार्यों हेतु 26430.18 लाख रूपये दी गई सैद्धांतिक स्वीकृति के बावजूद सम्बंधित विभागों ने शासनादेश निर्गत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी एक सप्ताह के अंदर सम्बंधित विभागों को नियमानुसार औपचारिकतायें पूरी करते हुए शासनादेश निर्गत कराना सुनिश्चित करायें। लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं स्वास्थ्य विभाग-एलोपैथ के दो-दो कार्यों, नगर निगम, इलाहाबाद के छः कार्यों, पुलिस विभाग एवं इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के तीन-तीन कार्यों तथा उत्तर प्रदेश पाॅवर कार्पोंरेशन, उद्यान एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक-एक कार्यों की कुल 26430.18 लाख रू0 की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिनके शासनादेश सम्बंधित विभागों को निर्गत किया जाना था।
विशेष पुनरीक्षण 13 अक्टूबर को चलाया जाये विशेष अभियान के रूप में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आलेख्य प्रकाशन अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। आयोग ने सभी पात्र महिला/दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत कराये जाने का लक्ष्य रखा है। पंजीकरण हेतु शेष रह गये महिला मतदाताओं को अपने आवेदन पत्र जमा करने हेतु विशेष सुविधायें दिये जाने के प्रयोजन से यह निर्णय लिया गया है। वर्तमान में चल रहे विशेष पुनरीक्षण 2019 में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 13 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान के रूप में चलाया जाये।
Read More »