Friday, November 15, 2024
Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वाधान में जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा

इटावा, राहुल तिवारी। जन्माष्टमी महामहोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित होगें। यहां पर भगवान का महाअभिषेक रंगारंग आतिशबाजी के बीच होगा वहीं भव्य फूल बंगला भी सजाया जाएगा। महामहोत्सव में जिले के अलावा मथुरा, वृंदावन व अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होने के लिए आयेगें। शुक्रवार को इस्कॉन भक्त विनय, सोमेश व रामू प्रभू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस्कॉन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि तीन सितम्बर को शाम 6 बजे से साढे छह बजे तक तुलसी आरती, शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक वृंदावन के भक्तों द्वारा कीर्तन, शाम साढ़े सात बजे से नौ बजे तक स्कूली बच्चों के द्वारा भगवान की लीलाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंनें बताया कि रात 9 बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रवचन तथा साढ़े नौ बजे से रात 12 बजे तक गोपाल जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात 12.15 बजे भगवान की महाआरती होगी और इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी भी चलाई जाएगी। इस्कॉन भक्तों ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य फूल बंगला होगा। उन्होंनें नगरवासियों से होने वाले सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

Read More »

युवक की हरकतों से परेशान युवती का पिता पुलिस शरण में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गांव के ही युवक की नाजायज हरकतों से परेशान युवती के पिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर निवासी एक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव का ही युवक अंकित सचान उसकी पुत्री को मोबाइल फोन व मैसेज करके अक्सर परेशान करता रहताहै। बताया जाता है की ग्राम धौकलपुर निवासी ओमप्रकाश सचान का पुत्र अंकित सचान ने कई वर्ष पूर्व भी युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद विरोध पर मारपीट की थी। जिसका स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जांच के बाद मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को बताया की युवक अक्सर फोन करके युवती को धमकाता है व जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मैसेज भेजकर मानसिक रूप से पुत्री का उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। पीड़ित पक्ष आरोपी युवक द्वारा लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकी व ऊटपटांग बातों से दहशत में है।

 

Read More »

शौच का बहाना बनाकर निकला छात्र लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम बगरिया निवासी चंद्रभान ने स्थानीय पुलिस से पुत्र के लापता हो जाने की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार चंद्रभान का पुत्र राजकुमार 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है बीती 30 अगस्त को राजकुमार स्कूल में शौच जाने की बात कहकर स्कूल से बाहर निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो स्कूल प्रबंधन ने उसकी तलाश शुरू की पता न चलने पर छात्र के घरवालों को घटना से अवगत कराया गया। घरवालों ने भी छात्र की सब जगह तलाश की पता ना चलने पर आज परिवार के लोगों ने छात्र के गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है जिसमें बताया गया है कि राजकुमार सफेद इनर हाफ पेंट, नीली चप्पल पहने है। पुलिस लापता छात्र की तलाश कर रही है।

Read More »

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लखपेड़ा गांव स्थित विद्यासागर कुशवाहा के खेतों में लगे ट्यूबवेल से बीती 12 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा निजी नलकूप में रखे ट्रांसफार्मर को गिराकर तेल व उसके बेशकीमती उपकरण चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा विद्युत विभाग व थाना सजेती में की गई थी। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर अभी तक ना रख वाए जाने से खेतों में लगी धान, बैगन, मकाई जुंडी बाजरा की फसल खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। पीड़ित किसान विद्यासागर का कहना है इस संबंध में कई बार अवर अभियंता हरिश्चंद्र से ट्रांसफार्मर रखवाने की प्रार्थना की लेकिन विभाग द्वारा कोई तवज्जो ना देने से खेती में पानी की समस्या पैदा हो गई है।

Read More »

पेंशन के लिए गर्जे शिक्षक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस, प्रदेश में चल रहे राज्य कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन में आज हाथरस के सभी राज्य कर्मचारी संघठनो के साथ शिक्षक संघ के सभी गुटों ने एक बाइक रैली निकाली और जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की, वही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने मांग की विधायक,सांसदों की भी पेंशन बंद करने की माँग की है या उनकी भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, अगर सरकार ने जल्दी ही उनकी माँग नही मानी गई तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे।

Read More »

वाहन संबंधी सेवाओं में अनिवार्य रूप से आनलाइन की सुविधा उपलब्ध शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संभागीय परिवहन अधिकारी संजय नाथ झा ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन तथा ड्राइविंग लाइसेन्स के संबंधित पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति, स्वामित्व हस्तांतरण, पता परिवर्तन, अनापत्ति प्रमाण पत्र, हाइपोथिकेशन पृष्ठकिन, हापोथिकेशन जारी रखना, नया परिमिट, परमिट की द्वितीय प्रति, नेशनल परमिट आल इण्डिया परमिट के आथराइजेशन का नवीनीकरण आदि वाहन संबंधी है तथा ड्राइविंग लाइसेन्स संबंधी में नया शिक्षार्थी लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की द्वितीय प्रति, पता परिर्तन, अन्य वाहन वर्ग का पृष्ठाकन, ड्राइविंग लाइसेन्स प्रतिस्थापन, परिचालक लाइसेंस, परिचालक लाइसेंस की द्वितीय प्रति आदि है। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेन्स व परमिट की सेवाओं में अनवार्य रूप से आनलाइन आवेदन व फीस पेमेन्ट की सुविधा उपलब्ध कर दी गयी है।

Read More »

अनुसूचित जाति के युवक व युवतियां कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए चार माह की अवधि का 45 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कार्यालय रनियां कानपुर देहात द्वारा कम्प्यूटर परीक्षण ट्रेड में चलाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रत्सोहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त करते हुए अन्तिम तिथि 17 सितंबर तक कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार दिनांक 25 सितंबर को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमंे समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

Read More »

वाहन स्वामी अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण की कार्यवाही करायें 30 दिनों के भीतर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सहदेव पाल ने बताया कि ऐसे निजी यान दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान के स्वामी जिनके यान पंजीकरण की तिथि से 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और ऐसे यान के पंजीयन का नवीनीकरण नही कराया गया के स्वामियों को बताया है कि इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि के 30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रियानुसार कराये। उन्होंने कहा कि यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थायी रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है तो पंजीयन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन का नियमानुसार निरस्तीकरण करा ले।

Read More »

हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों के पकड़ने के लिए बैदपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मोटर साइकिल, बरामद हुआ है। पुलिस ने अपराधी को उस समय पकड़ा जब पुलिस रायनगर तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी पुलिस को देख अपराधी सौरभ मोटर साइकिल से भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से एक मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा था पकड़े गए आरोपी पर विभिन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Read More »

हरियाणवी अलबम शूट पटियाला की शूटिंग सम्पन्न

अलीगढ, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा अलीगढ की अलग-अलग लोकेशन पर हरियाणवी अलबम – शूट पटियाला का फिल्मांकन किया गया। अभिनेत्री जिया कोर के दमदार अभिनय से सजी इस अलबम में मानू चौधरी, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), तेज वर्मा, रवि चौधरी, विपिन चौधरी, कपिल यादव, ध्रुव चौधरी, रवि कुमार (वीडियो), मोहित जाट, अजय चौधरी आदि नजर आयेंगे।
अनिकेत चौधरी के सफल निर्देशन में बनी यह अलबम जल्द फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी सोनोटेक कैसेट व मैना कैसेट के माध्यम से रिलीज किया जायेगा। अलबम के सिंगर हैं राहुल व अंकित, प्रोड्यूसर हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप के सदस्य, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाली है। बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी (आगरा) ने।
गौरतलब है कि हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप ने अब तक तमाम अलबमों व शॉर्ट फिल्मों का सफल निर्माण किया है और हमेशा नये चेहरों को प्राथमिकता दी जाती रही है। इसबार भी आगरा, इलाहाबाद, हापुड सहित देशभर से नये चेहरों को फिल्म जगत में अलबम के माध्यम से उतारा गया है।

Read More »