Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या पर जिला अस्पताल में पहुंचेआईजी, डीएम, एसएसपी

हिन्दू संगठन के साथ भाजपा आरएसएस के लोगों से भरा रहा जिला अस्पताल
पुलिस की देखरेख में किया गया अन्तिम संस्कार नगर विधायक के साथ भाजपा के नेताओं को लगा जमावाड़ा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत रात्रि में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की जानकारी होते ही आज सुबह आरएसएस के साथा भाजपा हिन्दू संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता का जिला अस्पताल में जमावाडा लग गया। जिसको देख भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीएसी के जवान भी तैनात किये गये। पोस्टमार्टम के साथ शव को पुलिस अभिरक्षा में अन्तिम संस्कार कराया गया। आक्रोशित लोगो ने पुलिस कार्यवाही को ढ़ीला बताते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की माॅग गई है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव नगला प्रेमसुख निवासी 17 वर्षीय रश्मी पुत्री गौतम सिंह को मामूली बात को लेकर गांव के ही लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल किशोरी के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के रानीपुरा निवासी वन्दना पत्नी राजाबाबू को भी परिवारिक कलह के चलते परिवार के ही लोगो द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। जिसने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। अन्य घटना में नारखी क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय अनीशा पत्नी हरीओम को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

किशोरी सहित दो लोग आग से झुलसे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर दो लोग आग से झुलस गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के गालिबनगर निवासी 16 वर्षीय शना पुत्री जकीउल्ला विगत रात्रि में अपने घर पर संदिग्ध हालत में उसके कपडों में आग लगने से झुलस गयी। जिसको झुलसी हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र के ही गुलाब नगर निवासी 45 वर्षीय नतीशा पत्नी गुड्डू भी विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में खाना बनाते समय आग के घेरे में आ गयी। जिससे वह भी बुरी तरह से झुलस गयी। जिसको भी रात्रि में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनो लोगो को उपचार किया गया।

Read More »

नाबालिग लड़की-लड़कों को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा

क्षेत्रीय लोगों ने दोनो लोगों को किया पुलिस के हवाले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट स्थित एक खाली प्लाट में नाबालिक बालक को बच्ची के साथ अपत्तिजनक स्थित में देख लोगो में हडकम्प मच गया। दोनो लोगो को क्षेत्रीय लोगों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनो नाबालिग बच्चो को थाने ले गयी। परिजन भी मौके पर पहुच गये।
थाना दक्षिण क्षेत्र के छोटी छपैटी निवासी एक महिला अपने पति के दोस्त के घर मौहल्ला टीला में गयी हुई थी। जो कि अपनी सात- आठ वर्ष की बच्ची को भी अपने साथ ले गयी। टीला मोहल्ला निवासी टैम्पो चालक का पुत्र 14 वर्षीय बालक उसकी मासूम बच्ची को बहलाकर पैमेश्वरगेट स्थित सूनसान स्थान पर एक खाली प्लाट में ले गया।

Read More »

रीढ़ की हड्डी का अब नई विधी से अत्यन्त लाभदायक उपचार- डा. एस.पी. सिंह

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। रीढ़ की हड्डी के मरीजों का अब होगा नई विधी से उपचार कानपुर के रिहैबिलेशन और फिजियोथिरैपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर डा० एस. पी. सिंह फिजियोथिरैपी की नई विधि जो कि एंक्यलोसिंग, स्पॉन्डिलाइटिस, स्कोलियोसिस, कैफोसिस, लॉर्डोसिस, या रीढ़ की हड्डी या किसी अंग के संरचनाओं को सीधा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती और मरीजों को लम्बे समय तक फिजियोथिरैपी उपचार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
डा0 सिंह ने बताया रीढ़ की हड्डी के मिस प्रलाइनमेंट अब ऑस्टियोपैथी मैन्युलेशन से अत्यन्त लाभदायक उपचार होगा। यह विधि संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बहुत प्रचलित के साथ अत्यन्त लाभदायक है।

Read More »

लेखपालों ने कलमबंद हड़ताल कर किया धरना प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय तहसील कैंपस स्थित महादेव मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया और कलमबंद हड़ताल करके तहसीलदार अश्विनी कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश के लेखपालों की विभिन्न समस्याओं और समाधान की मांग की गई है। लेखपालों ने बताया की वेतन उच्चीकरण, वेतन विसंगति पेंशन विसंगति भत्तों में वृद्धि राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित कराना लैपटॉप स्मार्टफोन प्रोन्नति एवं आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन की मांग की गई है। लेखपालों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी वह कलम बंद हड़ताल जारी रखेंगे और अपनी बात मनवा कर ही रहेंगे। इस मौके पर प्रमुख रुप से आर के श्रीवास्तव कमलेश वर्मा, अनिल पांडे, अनुज तिवारी, उमाकांत, पुत्तन वर्मा, धीरज, राकेश कुमार, शैलेंद्र आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

कुछ समय की तेज बारिश ने कस्बे में किया जलभराव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर करीब ढाई घंटा हुई तेज बारिश ने कस्बे में नागरिकों के लिए मुसीबत पैदा कर दी ।भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को जहां तेज बारिश ने राहत पहुंचाई वही चोक नालों व नालियों के कारण कस्बे के विभिन्न मार्गो गलियों मुख्य मार्गों में जलभराव हो गया। सड़कों में भरा पानी घरों और दुकानों के अंदर समा गया ।जिससे घर गृहस्थी व दुकानों में रखा सामान भीगने से खराब हो गया। जलभराव से रास्तों में कीचड़ की वजह से स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों के लिए मुसीबत बनी उनके जूते मोजे ड्रेस बस्ते खराब हो गए। रोडवेज बस स्टैंड बाजीगर मोहल्ला दलित बस्ती आदि कई स्थानों पर नागरिकों को जलभराव व कीचड़ के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा कस्बा वासियों का कहना है कि अभी ढाई घंटे की बारिश में जब यह हाल है तो अगर ज्यादा समय के लिए बारिश हो गई तो आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो जाएगा। कई वर्षों से लगातार ठेकेदारों द्वारा नाले नालियों की सफाई ठीक से ना करवाने के कारण थोड़ी सी बारिश भी स्थानीय नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है। लोग भीषण गर्मी से राहत के लिए बरसात की दुआ करते हैं और बारिश होने पर जलभराव से बचने के लिए बारिश बंद होने की दुआ करते हैं।

Read More »

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा चैराहे से साइकिल द्वारा गांव लौट रहे साइकिल सवार के घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने तिलसढ़ा मोड़ पर टक्कर मार दी दुर्घटना में साइकिल सवार हरिराम कुरील 32 वर्ष पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर के पैर में गंभीर चोट आ गई ।एंबुलेंस सेवा द्वारा उसे पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट रेफर किया गया है।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतें निस्तारित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम के चलते डीएम एसडीएम सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे। तहसील दिवस में राजस्व की 50 पुलिस की 34 विकास की 26 विद्युत की 14 नगर पालिका की 9 सप्लाई की तीन कृषि की तीन चकबंदी की दो जलनिगम मंडी सचिव वन विभाग की एक-एक शिकायतें आई कुल 144 प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिए गए जिनमें 7 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। क्षेत्र के ग्राम निविया खेड़ा से आए दलित बस्ती के ग्रामीणों ने विद्युतीकरण ना होने का आरोप लगाकर तहसील दिवस कैंपस में धरना प्रदर्शन किया और अपनी शिकायत अधिकारियों को दी। तहसीलदार अश्विनी कुमार ने विद्युत विभाग की टीम को मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश विद्युत विभाग अधिकारियों को दिया। तेज बारिश के चलते फरियादी अपनी शिकायतें लेकर तहसील दिवस में पहुंचने में बाधा महसूस करते रहे।

Read More »

टैम्पो ड्राइवर की दिनदहाड़े गोलीमार हत्या

कानपुर, नीरज राजपूत। नौबस्ता इलाके दासु कुआं के पास दिनदहाड़े टैम्पौ चालक को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। दिनदहाड़े हुए मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी जाँच में जुट गये।
जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र रमईपुर निवासी हरिकिशन तिवारी 45 वर्ष बारादेवी से कठेरुआ के बीच विक्रम चलाता था आज सुबह तकरीबन 9.30 वो बारादेवी से विक्रम में सवारियां बैठाकर बिधनू जा रहा था जैसे ही वो नौबस्ता के दासु कुआं चैराहे के सामने पहुंचा इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हरिकिशन के उपर फायर झोंक दिया। गोली लगने के बाद हरिकिशन ने विक्रम नही रोकी और घटनास्थल से तकरीबन 1.5 किलोमीटर दूर हाइवे किनारे बनी नौबस्ता चैकी के सामने विक्रम खड़ी करते ही विक्रम से उतरते ही जमीन पर जा गिरा।
पुलिस चैकी में जब घायल चालक पहुंचा तो वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नही था जिसके चलते आस पास के लोगों ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायल चालक को निजी अस्पताल में पहुंचाया जहाँ पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
दिनदहाड़े मर्डर की सूचना पर एसपी साउथ समेत सीओ सर्किल मौके पर पहुंचकर आस पास के दुकानदारों से पूछतांछ में जुट गये। फिलहाल अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Read More »