लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उद्योग बन्धु की बैठक अब प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। इस बैठक में प्रदेश के उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
प्रत्येक माह आयोजित होने वाली इस बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण, कर एवं निबन्धन, श्रम, संस्थागत वित्त, औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव/सचिव सहित उ0 प्र0 औद्योगिक विकास निगम तथा उद्योग बन्धु के अधिशासी निदेशक भाग लेंगे।
प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर रोशनी के गुब्बारे उड़ा कर मनाया प्रकाश पर्व
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी रसूलाबाद द्वारा धर्मगढ़ बाबा परिसर स्थित मैदान में प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर रोशनी के गुब्बारे उड़ा कर प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों ने सभी क्षेत्र वासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।
इस मौके पर विधायक निर्मला संखवार ने कहा दीपावली पर रोशनी करें, खुशियां मनाएं, किन्तु अपने आस पास के लोगों का ध्यान भी रखें। विधायक ने सभी को बधाई देते हुए अपने अंदर की सफाई अर्थात अपनी बुराइयों को समाप्त करने की बात कही।
दबंगों ने किशोरी को बुरी तरह पीटा
सिकन्द्राराऊ, हाथरस, ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव नकटपुरा में आज दबंगों की गाली गलौज का विरोध करना एक किशोरी को भारी पड़ गया और दबंगों ने किशोरी को बुरी तरह से पीटकर गम्भीर घायल कर दिया।
बताया जाता है कि गांव नकटपुरा निवासी शंकर सिंह पुत्र लाल सिंह की पुत्री माला आज अपने घर के बाहर बैठी थी तभी वहां गांव के दो दबंग लोग आये और वहां पर गालियां देने लगे। जिसकी किशोरी ने मना किया तो दबंगों ने किशोरी को पकड़ लिया।
नये बस्ते मिलने से छोटे-छोटे छात्र- छात्राओं के खिले चेहरे
पशुपालन मत्सय विभाग मन्त्री ने प्राथमिक स्कूल के बच्चो को बंाटे बस्ते
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पढे -बेटियों बढे -बेटियों अभियान के चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहतः सरकारी विद्यायलों में किताबों के साथ यूनीफार्म बांटी गयी। इसी के चलते आज नारखी ब्लाक में प्राथमिक विद्यालयों के सैकडों बच्चो को स्कूल के बैग भी वितरण किये गये।
नारखी ब्लाक के रैपुरा प्राथमिक विद्यालय में ब्लाक के सभी प्राथमिक स्कूलों के बच्चो को भाजपा सरकार में आये स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पशुपालन मत्सय विभाग मन्त्री प्रो0 एस0पी सिंह बघेल ने कहा कि बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ बच्चो को साफ-सफाई अच्छे कलर की ट्रेस व बैग मिलने से उनके अन्दर एक अच्छी खुशी देखने को मिल रही है। पूर्व में जो स्कूल के बच्चो की ड्रेस का कलर स्टार, बैच लगने पर अच्छा लगता है। बिना स्टार, बैच के खाकी पहने से बच्चे अपने को अलग से महसूस करते थे। वर्तमान ड्रेस को पहन कर बच्चा एक अजीव से खुशी दिख रही है। आज नारखी ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के बस्ते वितरण किये गये।
दीवाली पर्व पर जमकर हुई खरीददारी
खरीददारी करने वालों को दिन भर जाम से जुझना पडा- पुलिस दिखी परेशान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दीपावली पूजन के की पूर्व संध्या पर बाजार में जमकर लोगो ने खरीददारी की, वही जाम की समस्या से लोगो को काफी देर तक जूझना पडा।
दीपावली पर्व के दूसरे दिन बाजार में लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की जमकर खरीददारी की गयी। बाजारों में लोगो ने खील बतासों के साथ अन्य सामान भी खरीदा। सुबह से देर सांय तक बाजार में खरीददारी करने वालों की भीड देखी गयी। भीड के कारण बार-बार जाम की समस्या से लोगो को जूझना पडा। सदर बाजार के साथ, रामलीला चैराहा, सुहाग नगर चैराहा, जलेसर रोड कोटला रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। बाजार में दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों का फड काफी बाहर निकाल रखा था। जिससे भी जाम की समस्या खरीददारी करने वालों को उठानी पडी। पुलिस प्रशासन भी जाम लगने पर काफी परेशान नजर आया।
जहरखुरानी कर युवक को सड़क के किनारे फेंका
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र एफएस मैडिकल कालेज के समीप एक युवक अचेत हालत में मिला। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि संभवतः उसको जहरखुरानी का शिकार बनाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र रेलवे ब्रज से उतरते एफ0एस मैडिकल कालेज पर एक व्यक्ति लोगो को अचेत हालत में पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। लेकिन किसी ने उसको उपचार के लिए मैडिकल कालेज में भर्ती नही कराया। न ही कालेज के किसी स्टाप, चिकित्सक की नजर नही पडीं किसी ने सहास कर इलाका पुलिस को जानकारी दी।
नगर निकाय चुनाव में जीत तय करने में जुटे भाजपाई
कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने नगर निगम चुनाव की दृष्टि से संपूर्ण जिला कार्यसमिति की बृहद बैठक हमीरपुर रोड नौबस्ता स्थित एक हाऊस में बुलाई। बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह प्रभारी स्थानीय निकाय चुनाव और सह प्रभारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कार्यसमिति में आये लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही लड़े जायेंगे एक ही लक्ष्य होगा 110 वार्डों में से पहले की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा जीतना होगा कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि अबकी दिवाली को केवल घर पर नही बल्कि वार्डो की गलियों और मोहल्लों में 250 – 250 से अधिक लोग एकत्र होकर एक साथ मनाने का कार्य करें। सह प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब वो पहले वाली पार्टी नही है कि जब कोई कार्यकर्ता दल से बगावत करता था तब भी उसे चुनावों के बाद पार्टी माफ करदेती थी अब ऐसा करने वालों को कतई माफ नही किया जायेगा।
Read More »प्यार के बीच दीवार बने पति की गला दबाकर की पत्नी ने प्रेमी संग हत्या
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गालिव के खेतों में हुए एक हत्या का अनावरण करते हुए क्षेत्राधिकारी टूण्डला घर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पत्नी ने ही पति की प्रेमी के सहयोग से हत्या की थी।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी भूपाल निवासी सूरजपाल पुत्र गंगाराम की विगत 13 अक्टूबर को गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गांव गालिव के खेतों में फैक दिया था। पुलिस ने मौके पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने हत्या का अभियोग दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी गुड्डी देवी के पडोस के ही युवक सतेन्द्र पुत्र अंगद सिंह ने विगत आठ माह से अवैध सम्बन्ध चल रहे थे। बताया गया कि कुछ समय पूर्व सूरज ने अपनी पत्नी को सतेन्द्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में भी देख लिया था। सतेन्द्र को उसके परिजनों ने घर से निकाल दिया। सतेन्द्र आगरा में टेडी बगिया में किराये पर रहने लगा। पांच दिन पूर्व गुड्डी देवी प्रेमी से मिलने उसके पास आगरा गयी। जहां पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। उसके बाद गुड्डी ने अपने पति से भैस लेने के लिए सतेन्द्र से 30 हजार रूपये उधार लेने की बात कही।
युवक का शव गांव के बाहर मिलने से हडकम्प
हत्या की आशंका के चलते परिजनों ने थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव ईखू में एक युवक का शव गांव के बाहर मिलने से हडकम्प मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव ईखू निवासी 25 वर्षीय राजेश उर्फ राजू पुत्र वेदराम विगत रात्रि में अपने घर से निकला था। रात्रि में घर वापस नही पहुचा तो परिजनों को उसको तलाशा जिसको कही भी पता नही चला। सुबह होते ही परिजनों ने युवक को तलाशा शुरू किया तो गांव से बाहर सड़क के किनारे एक गड्डे में राजू को शव लोगो को पडा दिखायी दिया।
नहर में कूदे युवक का शव जायमई के समीप मिला
युवक के जीवित होने की आश में दो दिन से खोज रहे थे परिजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत दो दिन पूर्व शिकोहाबाद स्थित भूडा नहर में छलांग लगाने वाले युवक का शव आज थाना सिरसागंज क्षेत्र के जयमई के समीप नहर के किनारे मिला। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पहुचे परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ दिन बाद युवक की शादी होनी थी।
थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी 23 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र अशोक यादव ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर से रविवार की सुबह निकला गया था। दोपहर के समय उसने अपने फोन पर बुआ के लडके से बात करते हुए नहर में कूद कर आत्म हत्या की बात कही। उसके बाद फोन को काट लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन शिकोहाबाद नहर की ओर दौड लिये। मौके पर जाकर देखा कि बालाजी के समीप नहर के किनारे उसका मोबाइल, चप्पल कमीज आदि सामान रखा था। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कही भी पता नही चला।
अन्त में हार कर परिजन घर पर लौट आये। परिजनों को आश थी कि नाराज होकर कही चला गया होगा, वापस आ जायेगा। लेकिन परिजनों का मन नही माना तो उसकी तलाश में नहर के किनारे -किनारे दो दिन से तलाश कर रहे थे। आज सुबह सिरसागंज क्षेत्र के गांव जायमई स्थित नहर के किनारे लगभग 25 वर्षीय युवक का शव मिलने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुच गये। जहां शव को देखने के बाद उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी।