Tuesday, October 1, 2024

बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की गई जान

कौशांबी, मिथलेश कुमार वर्मा। आज गुरुवार को ग्राम कुसवाँ थाना पुरामुफ्ती जिला कौशांबी का बिजली विभाग का प्राईवेट कर्मचारी कुसवाँ गांव मे मिठाई लाल के ट्यूबवेल पर मंदर पावर हाउस से सिट डाउन लेकर खम्बे पर चढ कर कार्य कर रहा था जिसका नाम हमजान जो हुसैन पुर पावन जिला कौशांबी का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली चालू होने के कारण करेन्ट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। जब इसकी सूचना घरवालों को हुई तो वो सब रोते बिलखते मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि मंदर पावर हाउस में कोई जिम्मेदार अधिकारी जैसे जेई एवं एसडीओ जल्दी नही आते प्राईवेट लोग यह पावर हाउस चलाते है। इनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत से एक परिवार बर्बाद हो गया। लोग इस पावर हाउस के क्रिया कलाप से त्रस्त है जिससे लोगों में भारी अक्रोश है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Read More »

जन-जन को मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ

कैबिनेट मंत्री ने चौपाल में सुनीं जन समस्याएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को नगर के रामलीला मैदान में जन समस्याएं सुनीं। कैबिनेट मंत्री देर शाम करीब आठ बजे रामलीला मैदान में पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के अलावा अन्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसलिए रात्रि चैपाल और बैठकें की जा रही हैं। इन चौपालों में मंत्री, सांसद और विधायकों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने समस्याएं सुन उनका निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।

Read More »

जून के अंत में शुरू होगी पहली केन्द्रीय ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली

ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली को लेकर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने दी जानकारी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने उत्तर मध्य रेलवे परियोजना इकाई के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक ली। जिसमें उन्होंने टूंडला में भारतीय रेल की अपने प्रकार की पहली केन्द्रिय ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली जून के अंत तक संचालित होने लगेगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय से टूंडला में निर्माणाधीन केंद्रीकृत यातायात नियंत्रण (सीटीसी) प्रणाली का संचालन सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है। सीटीसी द्वारा कवर 44 स्टेशनों में से, मौजूदा नियंत्रण बोर्ड एक और दो को कवर करने वाले 29 स्टेशनों को जून 2018 मे ही इसका क्रियान्वयन किया जाएगा।

Read More »

भाजपा और कांग्रेस ने दिया ओबीसी वर्ग को धोखा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बहुजन मजदूर पार्टी की बैठक गांव पचोखरा पर हुुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है। चुनाव आते ही इन्हें ओबीसी वर्ग की याद आने लगती है। लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी ओबीसी वर्ग के लोग दिखाई देने लगे हैं। भाजपा ने सरकार बनने के बाद अभी तक किसी ओबीसी वाले का भला नहीं किया। बहुजन मजदूर पार्टी सर्व धर्म के मान सम्मान को बनाए रखने वाली पार्टी है। बैठक में पंकज कुमार, हरेन्द्र कुमार, महावीर सिंह, रामप्रकाश, अशोक कुमार, गीतम सिंह, भूदेव सिंह, रामसनेही लाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

योग दिवस से पहले शुरू हुआ प्रशिक्षण

टूंडला, जन सामना संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इससे पूर्व शिवप्रसाद मैमोरियल बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा योग प्रशिक्षण शुरू किया गया। छात्रा निशाली, प्रिंसी, दिशा, मनोरमा आदि ने प्रशिक्षण लेकर गांव-गांव जाकर योग के लिए जागरूक अभियान चलाने का संकल्प लिया। योग प्रशिक्षिका प्रमिला यादव एवं पूनम ने छात्राओं को योग क्रियाओं के बारे में बताया। विद्यालय अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रशिक्षण टीम का आभार व्यक्त किया।

Read More »

कार्यकर्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष का नगर में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने हिन्दुत्व के लिए काम करने और कार्यकर्ताओं का शोषण बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
फीरोजाबाद रोड स्थित हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यालय पर पहुंचे भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. रामकैलाश यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर ही काम करती है। हिन्दू युवा वाहिनी का भी सरकार बनाने में बडा योगदान रहता है। युवा वाहिनी हिन्दुत्व के लिए काम करती है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया। हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों से मिशन 2019 की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व ही भाजपा की पहचान है। विरोधी पार्टियों को रोकने के लिए समस्त हिन्दू वर्ग के लोगों को एकजुट होना होगा। स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह एडवोकेट, नगर अध्यक्ष डाॅ. मोहन सिंह, प्रवीन कुमार राना, प्रिंस जादौन, नरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, चंदू, विजय तोमर, योगेन्द्र, अनुज, जयकिशन, सचिन, सौम्य प्रताप, अनिकेत आदि हैं।

Read More »

स्ंकुल प्रभारियों ने किया खंडशिक्षाधिकारी का स्वागत

सासनी, जन सामना संवाददाता। बीआरसी परिसर में विकास खंड सासनी के समस्त संकुल प्रभारियों ने नवागत खंड शिक्षाधिकारी पोप सिंह का पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया।  बुधवार को स्वागत समारोह के दौरान खंडशिक्षाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी शिक्षकए संकुल प्रभारी, प्रधानाचार्य का उत्तर दायित्व है कि बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाएं। इस दौरान संतोष शर्मा, राजेन्द्र लवानियां, तेजवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, रजनी देवी, अरविंद शर्मा, सुभाष सिंह, अमित गुप्ता, कौशल, राजेश शर्मा, हबीब, महेश, शिवकुमार आदि मौजूद थे।

Read More »

दरगाह शाह बिलाली में कराया रोजा इफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। बुधवार को अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया। जिसमें सज्जादा गद्दी नशीन हजरत इरशाद हसन शाह बिलाली ने रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया। इस दौरान सैकडों रोजादारों ने शिरकत की। रोजा इफ्तार के दौरान सज्जादा गद्दी नशीन हजरत इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि अल्लाह रोजेदारों की दुआ के लिए लिए 70 हजार फरिश्तों को जमीन पर भेजते हैं ! रोजेदार को जहन्नम की आग में नहीं जलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब तारीफे अल्लाह के लिए है जो तमाम जहाँ का पालनेवाला है, हम उसीकी तारीफ करते है और उसी का शुक्र अदा करते है. अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है। जब रमजान आता है तो आसमान के दरवाजे खोल दिए जाते है, जहन्नम के दरवाजे बन्द कर दिए जाते है और शयातीन को जंजीरों से जकड दीये जाते है। जिसने रोजेदार का रोजा इफ्तार करवाया से भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना सवाब रोजेदार के लिए होगा और रोजेदार के सवाब से कोई चीज कम ना होगी। अगर कोई अल्लाह कि सारी बाते और खूबियां  बताना या लिखना चाहे तो ऐसा नहीं कर सकता इसलिए कि “अगर सारे समंदर श्याही बन जाये और दुनिया के सारे पेड कलम तो भी अल्लाह कि बाते पूरी नहीं लिखी जा सकती। करीब सौ से भी अधिक रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया गया। इस दौरान सैकडों रोजेदार मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व सीएम पर रिपोर्ट को दी तहरीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगले खाली कराये जाने के बाद सपा के पूर्व मुख्यमंत्री पर बंगले में तोड़फोड़ करने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि के आरोप लगाकर भाजपा नेता अनिल कूलवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की गई लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया गया।

Read More »

विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जो अन्न दे वह अन्नदाता, जो धन दे वह धनदाता, जो विद्या दे वह विद्यादाता, पर जो रक्त दे वह जीवन दाता।
14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में लगने वाले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने बताया कि कल का रक्तदान शिविर भव्य और विशाल होगा। रक्तदान शिविर का भव्य उद्घाटन जनपद के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। रक्तदान शिविर की जागरूकता के लिए पिछले एक महीने से लगातार जनसंपर्क व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों और छात्र-छात्राओं को जागरुक करने का कार्य किया गया। उसका परिणाम है कि लोगों व छात्र छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं में भी इस रक्तदान शिविर के लिए काफी उत्साह और उमंग है। इस शिविर में बहुत बड़ी संख्या में रक्तदाता उमडेंगे। रक्तदान शिविर के लिए पूरे जिला अस्पताल को गुब्बारों से सजाया जाएगा और रक्तदान शिविर को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

Read More »