Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भारत रत्न वाजपेयी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय जनता पार्टी के पुष्पांजलि स्थित कार्यालय में भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं…के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है।

Read More »

24 घंटे में भाग निकला मुठभेड़ में पकडा गया अंतरराज्यीय चोर

⇒एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को किया निलंबित
⇒जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती था शातिर लुटेरा
मथुरा। जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन अंतरराज्यीय चोर पुलसकर्मियों को चकमा देकर सोमवार की सुबह अस्पताल से भाग निकला। असरू पुत्र खुर्शीद निवासी जंघावली थाना शेरगढ़ को पुलिस ने एक दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान असरू के पैर में गोली लगी थी। घायल अवस्था में पुलिस ने अरूफ को शनिवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। अस्पताल के बच्चा वार्ड दो नम्बर बैड पर घायल का उपचार चल रहा था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद बंसल ने बताया कि आज सुबह तडके सुबह यहां से निकल कर गया है। शनिवार की शाम को भर्ती किया गया था। छाता सीएचसी से रेफर होकर आया था। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था।

Read More »

एसजेएस पब्लिक स्कूल ने 200 क्षय रोगियों को लिया गोद,वितरित की पोषण किट

रायबरेली। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वामी जानकी शरण ग्रुप ऑफ स्कूल्स (एसजेएस) के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने सोमवार को 200 क्षय रोगियों को गोद लिया । इन मरीजों को एसजेएस की ओर से पोषण किट प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि पोषण किट में चना, सत्तू, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर आदि शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लिया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है, क्योंकि सभी के सहयोग से ही जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षय मुक्त देश के सपने को साकार करने के लिए सभी को अपनी-अपनी सहभागिता निभानी जरूरी है। इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आने, बुखार बना रहने, बलगम में खून आने, रात में पसीना आने, भूख न लगने और वजन में कमी आने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जाँच जरूर कराएँ । सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 500 रुपए बैंक खाते में भेजे जाते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से क्षय रोगियों को गोद लेने की भी अपील की। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लिए जाने का उद्देश्य यह है कि उन्हें प्रतिमाह पोषण पोटली देकर पोषणात्मक और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाये।

Read More »

गैंग से कौन खरीदता था चंदन, पुलिस नहीं उठा पायी पर्दा

⇒धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन लगाने का है चलन
मथुरा। ब्रज में कहावत है मुफत का चंदन घिस बेटा नंदन। चंदन की तस्करी का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन इस चंदन को स्थानीय स्तर पर कौन लोग खरीदते थे और बेहद कम कीमत पर मिलने वाले चंदन से मोटा लाभ कमाते रहे इन लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है। इसे लेकर धर्म नगरी में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अभी तक अवैध शराब, गांजा, हथियार आदि की तस्करी से मथुरा के तार जुडते रहे हैं। पुलिस इन मामलों में कार्यवाही भी करती रही है। हाल ही में जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने कई कार्यवाही की हैं और इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकडा है। हालांकि पहली बार चंदन की लडकी की तस्करी के तार भी मथुरा से जुडे हैं। एसटीएम आगरा और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तस्करी कर लाई जा रही करीब साढे पांच सौ किलो लाल चंदन की लकडी को जब्त किया है। धार्मिक स्थलों पर चंदन का विशेष महत्व है।

Read More »

वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया हैः मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में योजना भवन में बाजरा उत्पादन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मिलेट्स को बढ़ावा दिया जाये। समेकित बाल विकास एवं पुष्टाहार योजनान्तर्गत, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं सार्वजनिक प्रणाली अन्तर्गत मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों को सम्मिलित किया जाये। मिलेट सम्बन्धी अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित किया जाये।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्वार, बाजरा, सावां, कोदो, काकुन, रागी, कुटकी, चेना, कुट्टू और चौलाई की फसलों को कैसे और बढ़ाया जाए, इस पर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। मिलेट्स की खेती को बढ़ाने के लिए सभी जनपदों में सामान्य बीज एवं निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किया जाए। इसके साथ ही वर्षा आधारित क्षेत्रों में पोषक अनाजों की खेती को बढ़ाया जाए। मिलेट्स के खेती एवं उत्पादन निर्माण के लिए जागरूकता एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किया जाए।

Read More »

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन करने का निर्देश

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित एग्रीस्टैक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाये। कमियां प्रकाश में आने पर उनका तत्काल निवारण कराया जाये, ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना से लाभान्वित कराया जा सके। इस कार्य को मिशन मोड पर पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि खसरा व खतौनी के डिजिटाइजेशन का कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण होना है, अधिकारी नियमित समीक्षा कर इस कार्य को तेजी से पूरा करायें।
उन्होंने एग्रीस्टैक को प्रदेश में लागू करने की स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि इस कार्य में तेजी लायी जाये। कृषि सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्य पूरा होने से सभी भूस्वामियों को जमीन की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी। इसके अलावा स्कूल, कार्यालय, धार्मिक स्थल आदि की सही लोकेशन भी मिलेगी। साथ ही किसानों की जमीन का रिकॉर्ड भी उपलब्ध हो जाएगा।

Read More »

बिना फिटनेस के नही हो स्कूल वाहन का संचालनः जिलाधिकारी

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, स्कूल संचालकों, प्रधानाचार्य के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन सड़क पर न उतरे।
उन्होंने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा यातायात नियमों का पालन किया जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके राजपूत ने बताया जनपद में 431 स्कूल वाहन पंजीकृत है, जिनमें 141 वाहन बिना फिटनेस के संचालित हैं। सभी को अपने वाहन की फिटनेस कराए जाने के निर्देश स्कूल संचालकों को दिए। उन्होंने कहा, विद्यालय में विद्यालय प्रबंधक सुरक्षा समिति की बैठक वर्ष में चार बार होनी चाहिए। सभी विद्यालयों में कमेटी का गठन हो।
जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत कोई भी विद्यालय जनपद में 9 बजे से पहले ना खोला जाए, अगर ऐसी किसी विद्यालय की सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Read More »

5 लाख की टप्पेबाजी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, प्रेसवार्ता में एसपी ने किया खुलासा

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को 25000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया

रायबरेली। थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाला शातिर अपराधी बृजकुमार बाघवानी पुत्र स्व0 संतोष कुमार बाघवानी निवासी 4157 सी नगर-2 भोपाल मध्य प्रदेश को आज थाना क्षेत्र के जहानाबाद तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 09 दिसंबर 2022 को समय करीब 13:30 बजे थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भंवर सिंह निवासी 9/579 तिलक नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की सुपर मार्केट शाखा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताकर टप्पेबाजी की गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में राजेंद्र कुमार उपरोक्त से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करने एवं आवश्यक विधिक, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। ह्यूमन एवं टैक्नीकल इंटेलीजेंस (सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस) की सहायता से उपरोक्त शातिर अपराधी को कोतवाली नगर पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की।

Read More »

प्यार, इश्क, मोहब्बत जैसे सुंदर एहसास अब हवस मिटाने का ज़रिया बन गया है

समय के चलते स्वतंत्रता को अपना नैतिक हक समझने वाली आजकल की पीढ़ी स्वच्छंदता का अंचला ओढ़े मनमानी कर रही है। या यूँ कहे कि, माँ-बाप के बनाए हुए दायरे को तोड़ कर आज़ाद ज़िंदगी जीने की होड़ में बर्बादी के पथ पर चल पड़ी है। खासकर लड़कियाँ अपने आप को बहुत एडवांस और होशियार समझते माँ-बाप के संस्कारों को निलाम करने पर तुली है। लड़कियों को जवानी के एक पड़ाव पर ठहरकर सोचने की जरूरत है कि वह क्या चाहती है। अपना लक्ष्य तय करते करियर बनाने की उम्र में प्रेम, प्यार के चक्कर में समय बर्बाद करते कहीं की नहीं रहती। एक उम्र के बाद जायज़ है शारीरिक विकास के साथ विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण होना; पर उस उन्माद को प्यार का नाम देकर मनचले लड़कों के हाथों की कठपुतली बनकर खुद के साथ-साथ माँ-बाप की इज़्जत की धज्जियां उड़ाने का हक आपको हरगिज़ नहीं। दर असल पारिवारिक संस्था की व्यवस्था ही डावाँडोल होने लगी है। पहले के ज़माने में घर में पिता का एक रुतबा हुआ करता था, जो परिवार के हर सदस्यों को अनुसाशन में रखता था। दिनभर कितने भी उछल कूद कर लेते थे शाम को पिता जी के ऑफ़िस से आने का वक्त होते ही बच्चें सावधान होकर एकदम शांत होकर अपने काम में व्यस्त हो जाते थे। डर कहो, या सम्मान कहो पर पिता का वो रोबिला अंदाज़ बच्चों को अनुसाशन में जरूर रखता था। आजकल तो माँ-बाप का कुछ भी कहना बच्चों को बंदीशें लादना और शोषण लगने लगता है। माँ-बाप भी अपने आप को खुले विचारों वाले आधुनिक समझते बेटियों को कुछ ज़्यादा ही छूट देने लगे है, जिसका कुछ ना समझ लड़कियाँ गलत फ़ायदा उठाते, मनमर्ज़ी करते ऐसे रास्ते पर चल पड़ती है जहाँ से उनकी लाशें ही वापस आती है। ऐसे किस्सों में कहीं पैसों की भूख, तो कहीं शारीरिक भूख ही मुख्य कारण होती है। वेब सीरिज़ों में लड़कियाँ जिस तरह बिंदास गालियाँ बक रही है, कपड़े उतारने लगी है क्या उसके परिवार वाले वो सब नहीं देखते होंगे? या पैसों के लिए सब नज़र अंदाज़ करते होंगे? बड़ी-बड़ी शादीशुदा हीरोइनें भी पैसों की ख़ातिर अंग प्रदर्शन करने से नहीं शर्माती। वही बिंदास अंदाज़ जब आम लड़की अपनाती है तब उसको लूटने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है।
ज़िंदगी में कितना कुछ करने के लिए होता है, अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु पढ़ लिखकर कुछ बनकर दिखाओ। अगर आप में कोई हुनर है तो उसे विकसित करो और आगे बढ़कर अपने माँ-बाप का नाम रोशन करो। लड़कियों संभल जाओ… खाने, खेलने और करियर बनाने की उम्र में शारीरिक आकर्षण को प्यार समझकर ऐसे लड़कों के बहकावे में आकर ज़िंदगी तबाह मत करो; जिनको प्यार, इश्क, मोहब्बत की परिभाषा ही पता नहीं।

Read More »

मासूम चेहरे, कम उम्र और बड़े अपराध

⇒नाबालिग काट रहे एटीएम, किशोर कर रहे लाखों की लूट
⇒किसी ने पुष्पा फिल्म देख कर शुरू कर दी चंदन की तस्करी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अपराधों पर पूर्ण अंकुश संभव नहीं है। हाल फिलहाल जिस तरह के अपराध हो रहे हैं और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में पुलिस जिन अपराधियों और आरोपितों को गिरफ्तार कर रही है उनकी उम्र को देखना किसी भी सभ्य समाज को परेशान करने वाली बात हो सकती है। 20 दिसम्बर यानी पुलिस द्वारा जिन तीन बडी आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया उनमें एक एटीएम को काटने का प्रयास, दूसरा एक लाख से अधिक की कलेक्शन एजेंट से लूट और तीसरी एक करोड़ से अधिक की चंदन की लकडी की तस्करी की घटना थीं। कोसीकला में एटीएम काटने की घटना पुलिस ने 24 घंटे मंे खुलासा कर दिया, जिसे दो नाबालिग सहित तीन लोगों ने आंजाम दिया था। वहीं 16 दिसम्बर को कलेक्शन एजेंट से बरसाना क्षेत्र में हुई हथियारों के बल पर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी आयु भी बेहद कम और नाजुक मोड वाली है।

Read More »