Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

ऊंचाहार, रायबरेली । महीनों से चल रहे सुल्तान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज ऊंचाहार में समापन हुआ, जिसमें निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने विजेता टीम को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया। आज का फ़ाइनल मुक़ाबला ग़ाज़ी स्पोर्टिंग क्लब ऊँचाहार और ताज स्पोर्टिंग बहेरवा के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर बहेरवा ने पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया। जिसमें निर्धारित 16 ओवरों में बहरेवा के ग़ाज़ी स्पोर्टिंग को 105 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे ग़ाज़ी स्पोर्टिंग के महेंद्र की धुवाँधार बल्लेबाज़ी से मैच को 10 ओवरों में जीत लिया गया। जिसमें महेंद्र ने 54 रनों का योगदान दिया। इस पूरे टूर्नामेंट में अदनान मैन आफ़ द टूर्नामेंट चुने गए। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, मो. फारूक, अरशद सुल्तान के साथ – साथ हज़ारों की संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Read More »

ब्लड डोनेशन कैंप के पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल के अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत द्वारा युवान चाइल्ड एंड जनरल हास्पिटल, कालवाड़ रोड में आगामी 26 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस‌ अवसर पर डॉ शक्ति सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, कुलदीप सिंह शेखावत, बलदेव सिंह पाखर, राजपाल सिंह, विजय जैन, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More »

25,000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ, रायबरेली । थाना डलमऊ पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित 25,000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र बाबूलाल निवासी रसूलपुर गहरवारी थाना डलमऊ रायबरेली को 01 अदद तमन्चा 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना डलमऊ पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्त पर करीब आधा दर्जन मुक़दमे पंजीकृत हैं, अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम डलमऊ थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी, उप-निरीक्षक महेश कुमार, आरक्षी गजेन्द्र तोमर, आरक्षी गौरव परिहार, आरक्षी संजीव कुमार थाना डलमऊ जनपद रायबरेली से शामिल रहे।

Read More »

सांसद निधि से शवदाह गृह का होगा निर्माण

रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। इस घाट पर केवल आसपास के क्षेत्र के ही नहीं अपितु सलोन, नसीराबाद, डीह, परशदेपुर , छतोह और अमेठी तक से लोग अंतिम संस्कार के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां पर अंतिम संस्कार स्थल की जगह पर काफी अतिक्रमण भी है। अब सांसद निधि द्वारा यहां शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जिले की सांसद सोनिया गांधी ने अपनी निधि से दस लाख रुपए स्वीकृत किया है। सांसद निधि से धन स्वीकृत किए जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने एसडीएम आशीष मिश्रा को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर शवदाह गृह निर्माण के लिए स्थल का चयन करके तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

Read More »

स्कूली बच्चों को लेकर आ रही पिकअप गाड़ी को डंपर ने रौंदा, चालक एवं एक शिक्षिका की मौत

पुरदिलनगर, हाथरस। जलेसर रोड स्थित गांव असोई के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही मैक्स पिकअप गाड़ी में कोहरे के चलते एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मैक्स चालक एवं एक शिक्षिका की मौत हो गई और 10 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कस्बा पुरदिलनगर स्थित एचकेजीएन स्कूल के बच्चे बुधवार की सुबह मैक्स पिकअप गाड़ी से स्कूल आ रहे थे। 8रू00 बजे करीब गाड़ी जैसे ही जलेसर रोड स्थित गांव असोई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मैक्स चालक की मौत हो गई। मैक्स गाड़ी में कुल 10 बच्चे एवं एक शिक्षिका सवार थी । शिक्षिका हनी पुत्री राजकुमार निवासी गांव बाड़ी एवं बच्चे दिव्या, अंशुल, लकी, काव्या, राहुल ,उत्सव, रुकमणी, कौशल एवं एक अन्य घायल हो गए।

Read More »

क्षतिग्रस्त खंभों के सड़क पर लटकते तारों से हादसे की आशंका

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली । विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उस समय उजागर हुई, जब ग्रामीणों ने सड़क के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन के लटकते तारो से हादसे की आशंका जताई ।
बता दें कि ऊंचाहार क्षेत्र के सलोन रोड पर मनीरामपुर शारदा सहायक की छोटी नहर के पुल की सड़क के ऊपर से एक 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर है, जिन खंभों से यह विद्युत लाइन होकर गुजर रही वह सभी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसके साथ ही वह काफी ज्यादा सड़क की तरफ को झुक चुके हैं जिनकी वजह से इस संपर्क मार्ग से निकलने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, टैंकर इत्यादि इसके नीचे से होकर गुजरते हैं। आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि इस विद्युत लाइन से लगातार हादसे की आशंका बनी हुई है जब भी कोई भरी वाहन इन लटकते विद्युत तारों के नीचे से होकर गुजरता है तो अन्य खंभों एवं पास में लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलती है और ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि दुकानदार और ग्रामीण कहते हैं कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया ,यहां तक कि दिनभर संविदाकर्मी भी इस मार्ग से गुजरते हैं उन्हें इन लटकते तारों को दिखाकर चिन्हित कराया गया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।

Read More »

प्राइवेट बस अलीगढ़ रोड पर पलटी, 3 दर्जन सवारियां घायल

सिकंदराराऊ, हाथरस। शादी समारोह से लौट रही एक प्राइवेट बस अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास कोहरे के दौरान वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार तीन दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह दमकल एवं पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। बस को सीधा करने के लिए क्रेन को भी मंगा लिया गया। आनन-फानन में कई एंबुलेंस लगाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस सिकंदराबाद जा रही थी।
जानकारी के अनुसार पूरन चंद गुप्ता निवासी गांव जाहिदपुर बड़ौदा थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर की पुत्री निशा गुप्ता की शादी हाथरस जनपद के गांव महौ में मंगलवार को हुई थी। बुधवार की सुबह शादी समारोह में आए लड़की पक्ष के लोग प्राइवेट बस द्वारा अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही उनकी बस सुबह 8रू00 बजे करीब अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास पहुंची तो कोहरे में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार 3 दर्जन लोग घायल हो गए। जिससे बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई ।

Read More »

युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । 14 फरवरी 2023 को मथुरा प्रसाद यादव निवासी ग्राम खेरवा पोस्ट सराय रावत तहसील हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी द्वारा थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ (पूर्वी कमिश्नरेट ) में अपने पुत्र भगवान दास उर्फ बबलू की गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी, जिस पर गोमती नगर लखनऊ पुलिस द्वारा उक्त युवक की तलाश की जा रही थी। युवक की तलाश के दौरान उसके मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर से यह ज्ञात हुआ कि वह जनपद रायबरेली के थाना महराजगंज के ग्राम कैड़ावा की एक युवती जिससे उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, युवती से मिलने आया हुआ था । जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चिन्हित करते हुय़े उसकी मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी । इसी क्रम में 21 फरवरी 2023 को दोपहर करीब 1 बजे मृतक भगवान दास उर्फ बबलू पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम खेरवा पोस्ट सराय रावत तहसील हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी का जनपद अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पूरे बिन्दादीन नहर पुलिया के पास शव मिला, जिस संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस टीम द्वारा संबंधित को सूचित कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »

मकानों के आगे बनी सीढ़ी व चबूतरे तोडे

मथुरा। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 53 बालाजीपुरम में तंतुरा रोड पर मकानों के सामने रेम्प, सीढ़ी, चबूतरा बनाकर सड़क को अवरुद्ध करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। कई अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए लगभग 850 मीटर लंबी सड़क पर लगभग 50 मकानों के सामने बने हुए रेम्प, सीढ़ी, चबूतरों को ध्वस्त कराकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

Read More »

कमिश्नर आगरा ने डीएम, नगर आयुक्त, एसएसपी के साथ किया निरीक्षण

मथुरा। होली से पहले मथुरा वृंदावन सहित सम्पूर्ण जनपद में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है। बुधवार को कमिश्नर आगरा ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ रिक्शा में बैठकर कृष्णा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय कारोबारियों तथा लोगों से बातचीत भी की। भ्रमण के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया कि स्थानीय स्तर पर किस तरह की परेशानियों का यहां लोगों को सामना करना पडा रहा है, जिससे उनका समाधान किया जा सके। होली पर आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव हो और मथुरा साफ सुथरा दिखे इसके लिए किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर तक रिक्शा में बैठकर शासन के अनुरूप क्षेत्र को विकसित करने हेतु निरीक्षण किया। मथुरा के कृष्णा नगर में सौंदर्यीकरण कराया जाना है। जहां जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्षेत्र के सभी व्यापारी एवं प्रतिष्ठित लोगों के साथ सहयोग करने की अपील की एवं विचारों का आदान प्रदान किया। सभी ने सहमति बनाते हुए कार्य की प्रशंसा की। गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहा तक रिक्शे में बैठकर निरीक्षण किया।

Read More »